मुजफ्फरनगर । पुलिस ने पतंजलि के बिस्कुटों में छिपाकर लाइ गयी 10 लाख की अवैध शराब सहित 02 शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं।
थाना नई मंडी पुलिस ने पतंजलि बिस्किट के कार्टूनों के बीच अवैध शराब को छिपाकर ले जाई जा रही तस्करी की शराब पकड़ी है। पुलिस द्वारा 02 अवैध शराब तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा कैंटर में भरे पतंजलि बिस्किट के कार्टूनों के बीच में छिपाकर अवैध शराब को तस्करी करके हरियाणा राज्य से बिहार राज्य ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1.* मरगूव पुत्र बुन्दु हसन निवासी ग्राम निराना थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर
2.* सलमान पुत्र आलम निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 140 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब- हरियाणा मार्का (कीमत करीब 10 लाख रुपये)
*2.* 01 कैन्टर ट्रक
*3.* पतंजलि बिस्किट के कुल 765 कार्टून।
एक अन्य मामले में थाना बुढाना पुलिस द्वारा 02 अवैध शराब तस्कर अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड के दौरान FCI गौदाम के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण चोरी के आयशर कैंटर में फर्जी भारतीय डाक विभाग लिखवाकर अवैध शराब की तस्करी करते थे।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* वारिश पुत्र छोटे निवासी ग्राम देहरा गुसाई थाना बिलसी जनपद बदायुं।
*2.* सालिम पुत्र अमजद निवासी उपरोक्त।
*बरामदगी-*
*1.* 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर।
*2.* 05 पेटी (240 पव्वे) हरियाणा मार्का अवैध शराब।
*3.* 01 आयशर कैंटर चोरी का(फर्जी नम्बर प्लेट)।
अभियुक्तगण हरियाणा राज्य से सस्ते दाम में शराब को खरीदते थे तथा तस्करी कर अधिक मूल्य पर बेचने का कार्य करते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें