मंगलवार, 25 अगस्त 2020

बागपत के पूर्व जिला अध्यक्ष की हत्या के मामले में मुजफ्फरनगर निवासी 25000 का इनामी युवक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l


बागपत l गत 11 अगस्त को पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी इसी दौरान कल शाम पुलिस ने मुठभेड़ में 25 - 25 हज़ार के इनामी बदमाश गिरफ्तार किए है l इनमें से एक मुजफ्फरनगर के दुलहरा निवासी बताया जा रहा है जबकि दूसरा बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र का बताया निवासी बताया जा रहा है बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दो आरोपितों को एक मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया।


पुलिस की गोली लगने से घायल हुए 25-25 हजार रुपये के दो इनामी की पहचान सागर बालियान व सागर गोस्वामी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या की वारदात में वांछित थे। बदमाशों के पास से बाइक व दो मस्कट बरामद किया गया है।


छपरौली थाना पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 25-25 हजार के इनामी दो बदमाश इस मामले मे वांछित आरोपित हैं। पुलिस ने दबिश डालकर आरोपितों को घेर लिया। इस बीच आरोपितों की तरफ से गोलीबारी की गई। पुलिस ने मुठभेड़ में इन दोनों के पैर में गोली मारी। इन आरोपितों को बड़ौत के सीएचसी में भर्ती करा दिया है। पुलिस इनकी हिस्‍ट्री खंगाल रही है।


एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या की वारदात में वांछित 25-25 हजार के इनामी सागर बालियान व सागर गोस्वामी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।


बता दें कि 11 अगस्त को बागपत से पूर्व भाजपा अध्‍यक्ष रहे संजय खोखर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने सुबह के समय गोली मारकर हत्‍या कर दी थी। जिसके बाद से प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने आनन-फानन में दो को गिरफ्तार कर लिया था। हालंकि इसके बाद से बागपत पुलिस की कार्रवाई धीमी हो गई थी। इस बीच पुलिस की तहकीकात चलती रही। एसआईटी को भी जांच दी गई। इसका राजफाश भी हो गया। कुर्सी के खेल के चक्‍कर में हत्‍या का मामला सामने आया।


बताया जा रहा है कि नगर पंचायत चुनाव की रंजिश में भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या की गयी है , सागर बालियान मुज़फ्फरनगर के दुल्हेरा गांव का निवासी है जबकि सागर गोस्वामी छपरौली का निवासी है, इन्होने छपरौली नगर पंचायत चुनाव की रंजिश में पूर्व अध्यक्षा सुशीला खोखर के देवर संजीव खोखर के इशारे पर बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या की है। संजीव खोखर 16 साल पहले भाकियू नेता भोपाल कैप्टन की हत्या में भी नामजद रहा है। लंबे समय से उसका संजय खोखर के घर में आना-जाना रहा। रात में और अल सुबह भी संजय खोखर के पास पहुंच जाता था। संजीव खोखर की संजय खोखर के परिवार से भी निकटता रही थी।संजय खोखर के बेटे मनीष खोखर का कहना है कि उनके परिवार को यकीन ही नहीं है कि संजीव ऐसा कर सकता है। संजीव कुमार खोखर के परिवार से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है, इससे ज्यादा उन्हें कुछ नहीं कहना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...