मुजफ्फरनगर । प्रमुख समाज सेवी और उद्यमी भीम कंसल कोरोना संक्रमित होने के बावजूद पूरी तरह स्वस्थ हैं। हालांकि प्रसिद्ध उद्यमी सतीश गोयल व उनकी पत्नी को मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
भीम कंसल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। हालांकि उन्हें मामूली संक्रमण है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं। तमाम लोगों ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। रविवार को आई रिपोर्ट में जिले के कई उद्यमी प्रमुख समाज सेवी व पेपर मिल उद्योग से जुड़े उद्यमियों में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। इन उद्यमी और समाजसेवियों का स्वास्थ्य पूरी तरह सही है। इनमें से एक प्रमुख समाज सेवी जो धर्म कर्म के कामों में सबसे आगे बढ़ चढ़कर रहते हैं। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं औऱ उन्हें किसी भी प्रकार की खांसी, नजला जुकाम तक नही हैं। तथा उनकी ऑक्सीजन का स्तर भी बिल्कुल ठीक हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें