रविवार, 23 अगस्त 2020

लकड़ी आढ़ती के पुत्र की सनसनीखेज हत्या

मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा पुरकाजी में चार दिनों से लापता हुए व्यापारी पुत्र की ऐलानिया हत्या से सनसनी फैल गई। उसका शव लकड़ी की आढ़त के पास ही झाड़ियों में पड़ा मिला है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव की परिजनों से पहचान करा पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया। मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर शव छिपाने की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के पुरकाजी कस्बे में लक्सर रोड पर सुनील कुमार का 25 वर्षीय पुत्र मयंक कंसल लक्सर रोड पर ही एक लकड़ी की आढ़त पर मुनीम का काम करता था। 19 अगस्त की सुबह वह घर से आढ़त पर काम करने के लिए गया था। जिसके बाद वह वापिस नही लौटा। परिजनों ने उसकी रिश्तेदारियों में तलाश की। सुराग न लगने पर 21 अगस्त में थाना पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी गई। पुलिस उसकी सुरागरसी में जुटी हुई थी। रविवार सुबह पुलिस को लकड़ी की उक्त आढत के पास ही झाडियों में सुबह नौ बजे एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। कोतवाल सुभाष गौतम मौके पर पहुंचे। लाश में बदबू आ रही थी। चेहरा बिगड़ गया था। परिजनों को बुलाकर शव की पहचान कराई गई, तो शव मंयक का ही निकला। इस दौरान भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया। मृतक के पिता सुनील कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई। कोतवाल सुभाष गौतम ने बताया कि धारा 302, 201 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की हर एंगिल से जांच की जा रही है। सीओ सदर कुलदीप सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। मृतक का पिता मूल रूप से मीरापुर का रहने वाला था। पिछले कई वर्षों से वह पुरकाजी कस्बे में ही लकडी व्यापारी के यहां काम करता था। घटना से कस्बेवासी स्तब्ध हैं। मयंक कंसल हत्याकांड के मामले में नामजद तहरीर दिए जाने को लेकर भी काफी देर रस्साकस्सी चलती रही। इस दौरान कई बार तहरीर बदली गई, आखिर में अज्ञात में केस दर्ज हुआ। मामले में पुलिस का कहना था कि हत्याकांड को लेकर शक की सुई कई जगह घूम रही है। भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के साथ मृतक मयंक के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना देकर अपनी और से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। तीन बहनों के इकलौते भाई की हत्या को लेकर हर कोई गमगीन हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...