बुधवार, 29 अप्रैल 2020

जरूर होंगी सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 


नई दिल्ली। सीबीएसई ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं के आयोजन को लेकर उसके फैसले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये परीक्षाएं जरूर आयोजित होंगी। सीबीएसई मुख्य 29 विषयों के पेपर स्थिति सामान्य होने के बाद जरूर करवाएगी। सीबीएसई ने यह भी कहा कि परीक्षा की सूचना 10 दिन पहले दी जाएगी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही पेपरों के आयोजन का फैसला लिया जाएगा। सीबीएसई ने बुधवार को ट्वीट कर कहा- श्श्10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह फिर से दोहराया जाता है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा कराने के अपने फैसले पर कायम है, जिसका जिक्र उसने 1 अप्रैल 2020 को जारी सर्कुलर में भी किया था। 
1 अप्रैल 2020 को जारी सर्कुलर में सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा के नए शेड्यूल को लेकर कोई भी फैसला हायर एजुकेशन अथॉरिटी से सलाह मशविरा करने के बाद लिया जाएगा। नई तारीखें एंट्रेंस एग्जाम व एडमिशन की डेट्स को ध्यान में रखकर तय की जाएंगी। इसी सर्कुलर में सीबीएसई ने पहली कक्षा से 8वीं तक के सभी छात्रों को प्रमोट करने का ऐलान किया था। और साथ ही कहा था कि 9वीं और 11वीं के छात्र इंटरनल असेसमेंट, टेस्ट, प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर पास किए जाएंगे। सीबीएसई की यह प्रतिक्रिया उन अटकलों के बाद आई हैं जो कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान के बाद पैदा हुई थीं। 
इससे पूर्व मीडिया से बात करते हुए सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा था कि 10वीं की पूरे देश में जो परीक्षा बची हुई हैं, वे छोटे-छोटे विषय थे। उनकी अब परीक्षा नहीं हो रही। इंटरनल असेसमेंट और बाकी पैमानों के आधार पर इसका रिजल्ट बनाया जाएगा। प्रोडेटा बेसिस पर।श् त्रिपाठी ने कहा कि 12वीं की 12 विषयों की परीक्षा होनी हैं। इसका फैसला अभी लिया जाएगा। कोरोना वायरस संकट पर टीवी चैनल से बात करते हुए सीबीएसई सचिव ने कहा कि यह एक ऐसा समय है जब कोविड का संकट है। सीबीएसई बोर्ड समेत पूरी दुनिया के संस्थान लॉकडाउन हैं। मेरा पैरेंट्स से यह कहना है कि पैनिक न लें। सेल्फ स्टडी करवाएं। देश और दुनिया में जो भी होगा एक समान होगा। सभी जगह एक समान फैसला होगा। बच्चे और पैरंट्स धैर्य रखें।श्


तीन पहाड़ और पांच ‍नदियों का संगम है केदारनाथ धाम


केदारनाथ मन्दिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित है। उत्तराखण्ड में हिमालय पर्वत की गोद में केदारनाथ मन्दिर बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धामख्क, और पंच केदारख्ख, में से भी एक है। यहाँ की प्रतिकूल जलवायु के कारण यह मन्दिर अप्रैल से नवंबर माह के मध्‍य ही दर्शन के लिए खुलता है। पत्‍थरों से बने कत्यूरी शैली से बने इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण पाण्डव वंश के जनमेजय ने कराया था। यहाँ स्थित स्वयम्भू शिवलिंग अति प्राचीन है। आदि शंकराचार्य ने इस मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया। केदारनाथ धाम और मंदिर तीन तरफ पहाड़ों से घिरा है। एक तरफ है करीब 22 हजार फुट ऊंचा केदारनाथ, दूसरी तरफ है 21 हजार 600 फुट ऊंचा खर्चकुंड और तीसरी तरफ है 22 हजार 700 फुट ऊंचा भरतकुंड। न सिर्फ तीन पहाड़ बल्कि पांच ‍नदियों का संगम भी है यहां- मं‍दाकिनी, मधुगंगा, क्षीरगंगा, सरस्वती और स्वर्णगौरी। इन नदियों में से कुछ का अब अस्तित्व नहीं रहा लेकिन अलकनंदा की सहायक मंदाकिनी आज भी मौजूद है। इसी के किनारे है केदारेश्वर धाम। यहां सर्दियों में भारी बर्फ और बारिश में जबरदस्त पानी रहता है।
यह उत्तराखंड का सबसे विशाल शिव मंदिर है, जो कटवां पत्थरों के विशाल शिलाखंडों को जोड़कर बनाया गया है। ये शिलाखंड भूरे रंग के हैं। मंदिर लगभग 6 फुट ऊंचे चबूतरे पर बना है। इसका गर्भगृह अपेक्षाकृत प्राचीन है जिसे 80वीं शताब्दी के लगभग का माना जाता है। मंदिर के गर्भगृह में अर्धा के पास चारों कोनों पर चार सुदृढ़ पाषाण स्तंभ हैं, जहां से होकर प्रदक्षिणा होती है। अर्धा, जो चैकोर है, अंदर से पोली है और अपेक्षाकृत नवीन बनी है। सभामंडप विशाल एवं भव्य है। उसकी छत चार विशाल पाषाण स्तंभों पर टिकी है। विशालकाय छत एक ही पत्थर की बनी है। गवाक्षों में आठ पुरुष प्रमाण मूर्तियां हैं, जो अत्यंत कलात्मक हैं।
राजा भोज ने कराया था केदारनाथ मंदिर का निर्माण
85 फुट ऊंचा, 187 फुट लंबा और 80 फुट चैड़ा है केदारनाथ मंदिर। इसकी दीवारें 12 फुट मोटी हैं और बेहद मजबूत पत्थरों से बनाई गई है। मंदिर को 6 फुट ऊंचे चबूतरे पर खड़ा किया गया है। यह आश्चर्य ही है कि इतने भारी पत्थरों को इतनी ऊंचाई पर लाकर तराशकर कैसे मंदिर की शक्ल ‍दी गई होगी। खासकर यह विशालकाय छत कैसे खंभों पर रखी गई। पत्थरों को एक-दूसरे में जोड़ने के लिए इंटरलॉकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह मजबूती और तकनीक ही मंदिर को नदी के बीचोबीच खड़े रखने में कामयाब हुई है।
मंदिर का निर्माण इतिहास रू पुराण कथा अनुसार हिमालय के केदार श्रृंग पर भगवान विष्णु के अवतार महातपस्वी नर और नारायण ऋषि तपस्या करते थे। उनकी आराधना से प्रसन्न होकर भगवान शंकर प्रकट हुए और उनके प्रार्थनानुसार ज्योतिर्लिंग के रूप में सदा वास करने का वर प्रदान किया। यह स्थल केदारनाथ पर्वतराज हिमालय के केदार नामक श्रृंग पर अवस्थित है।
यह मंदिर मौजूदा मंदिर के पीछे सर्वप्रथम पांडवों ने बनवाया था, लेकिन वक्त के थपेड़ों की मार के चलते यह मंदिर लुप्त हो गया। बाद में 8वीं शताब्दी में आदिशंकराचार्य ने एक नए मंदिर का निर्माण कराया, जो 400 वर्ष तक बर्फ में दबा रहा।
राहुल सांकृत्यायन के अनुसार ये मंदिर 12-13वीं शताब्दी का है। इतिहासकार डॉ. शिव प्रसाद डबराल मानते हैं कि शैव लोग आदि शंकराचार्य से पहले से ही केदारनाथ जाते रहे हैं, तब भी यह मंदिर मौजूद था। माना जाता है कि एक हजार वर्षों से केदारनाथ पर तीर्थयात्रा जारी है। कहते हैं कि केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्राचीन मंदिर का निर्माण पांडवों ने कराया था। बाद में अभिमन्यु के पौत्र जनमेजय ने इसका जीर्णोद्धार किया था।
मंदिर के कपाट खुलने का समय रू दीपावली महापर्व के दूसरे दिन (पड़वा) के दिन शीत ऋतु में मंदिर के द्वार बंद कर दिए जाते हैं। 6 माह तक दीपक जलता रहता है। पुरोहित ससम्मान पट बंद कर भगवान के विग्रह एवं दंडी को 6 माह तक पहाड़ के नीचे ऊखीमठ में ले जाते हैं। 6 माह बाद मई माह में केदारनाथ के कपाट खुलते हैं तब उत्तराखंड की यात्रा आरंभ होती है।
6 माह मंदिर और उसके आसपास कोई नहीं रहता है, लेकिन आश्चर्य की 6 माह तक दीपक भी जलता रहता और निरंतर पूजा भी होती रहती है। कपाट खुलने के बाद यह भी आश्चर्य का विषय है कि वैसी ही साफ-सफाई मिलती है जैसे छोड़कर गए थे।


कोविड-19 सेस से पेट्रोल-डीजल 6 रुपये महंगा हुआ तेल 



नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच नगालैंड ने पेट्रोल और डीजल  पर कोविड-19 सेस  लगाकर कीमतों में भारी इजाफा किया है।  28 अप्रैल की मध्यरात्रि से राज्य में पेट्रोल 6 रुपये और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे पहले, असम सरकार ने डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर टैक्स बढ़ा दिया था। नागालैंड के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त सेंटियांगर इमचेन ने यह जानकारी दी। नगालैंड टैक्सेशन एक्ट 1967 (संशोधित) में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल यह आदेश जारी किया है कि मौजूदा टैक्स और सेस के अलावा कोविड-19 सेस भी लगाया जाएगा। वहीं  लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए असम सरकार ने पिछले हफ्ते पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाया था।


सड़क हादसे में बाल बाल बचे डीएफओ

 


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।थाना भोपा क्षेत्र के चीनी मिल मोरना के सामने की घटना मोरना मिल पर गन्ना डालकर लौट रहे किसान और क्षेत्र में दौरे पर निकले डीएफओ की कार की भिड़ंत हो गयी
जिसमे डीएफओ सूरज सिंह बाल बाल बच गए।
पुलिस द्वारा कार्यवाही की  जा रही है।


बुख़ार के सभी मरीजों का नाम पता दर्ज करें मेडिकल स्टोर संचालक

 


टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर । समस्त फुटकर दवा व्यापारियों को शासन के पत्र संख्या ड्रग /5846/1070 लखनऊ जोकि वर्तमान मुजफ्फरनगर औषधि निरीक्षक लव-कुश प्रसाद जी के माध्यम से मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगस्ट वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड को प्राप्त हुआ है के माध्यम से सभी व्यापारियों को आग्रह किया जा रहा है की वह बुखार, जुखाम एवं खांसी के मरीजों को दी गई दवाई के कारण उन सभी मरीजों का नाम संपर्क सूत्र एवं पता का पूर्ण विवरण अपने रजिस्टर में मेंटेन करें जोकि आवश्यकता पड़ने पर विभाग को उपलब्ध कराया जा सकेl
 सुभाष चौहान 
जिला अध्यक्ष ने सभी दवा व्यापारियों से अनुरोध किया है की वह शासन की गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करें कोरोना महामारी से निपटने में यह हम सभी के लिए आवश्यक है l


डॉ पंकज जैन के पिता का निधन

 


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।प्रसिद्ध चिकित्सक श्री पंकज जैन के पूज्य पिताजी श्री नेमीचंद जैन जी का कल दिनांक 28 अप्रैल 2020 की रात को निधन हो गया है। 
 
डॉ0 पंकज जैन के यहाँ 1 महीने में माता-पिता दोनों की मौत हुई। माताजी  की तेहरवीं के दो दिन बाद उनके पिताजी को ब्रेन हैमरेज हो गया था । तभी से वो आनंद हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर में वेंटिलेटर पर थे। गत रात्रि उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री नेमीचंद जी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है।


 अंतिम संस्कार आज प्रातः 9:00 नई मंडी श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान सीएमओं डॉ प्रवीण चोपड़ा डॉ आर बी  सिंह डॉ एम एल गर्ग राजकुमार जैन (नावला वाले) सहित शहर के प्रमुख चिकित्सको और नगर के गणमान्य लोगों की मौजूद रहे।
टीआर न्यूज़ पूण्य आत्मा को श्री महावीर स्वामी जी अपने श्री चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने का साहस देने की प्रार्थना करता है।


आज का पंचाग व राशिफल 29 अप्रैल 2020

🌞🕉 ~ *आज का पंचांग* ~ 🕉🌞
                     *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 29 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - बुधवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - दोपहर 03:12 तक षष्ठी*
⛅ *नक्षत्र - रात्रि 02:02 तक पुनर्वसु*
⛅ *योग - रात्रि 09:48 तक धृति*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:24 से 02:01* 
⛅ *सूर्योदय - 06:10*
⛅ *सूर्यास्त - 19:01* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -* 
 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
 
🌷 *पापनाशिनी, पुण्यप्रदायिनी गंगा* 🌷
➡ *30 अप्रैल 2020 गुरुवार  को श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती) है ।*
🙏🏻 *जैसे मंत्रों में ॐकार, स्त्रियों में गौरीदेवी, तत्त्वों में गुरुतत्त्व और विद्याओं में आत्मविद्या उत्तम है, उसी प्रकार सम्पूर्ण तीर्थों में गंगातीर्थ विशेष माना गया है, गंगाजी की वंदना करते हुए कहा गया हैः*
🌷 *संसारविषनाशिन्यै जीवनायै नमोऽस्तु ते।*
*तापत्रितयसंहन्त्र्यै प्राणेश्यै ते नमो नमः।।*
🙏🏻 *'देवी गंगे ! आप संसाररूपी विष का नाश करने वाली हैं, आप जीवनरूपा है, आप आधिभौतिक, आधिदैविक और आध्यात्मिक तीनों प्रकार के तापों का संहार करने वाली तथा प्राणों की स्वामिनी हैं । आपको बार-बार नमस्कार है।'(स्कंद पुराण, काशी खं.पू. 27.160)*
🙏🏻 *जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन 'गंगा दशहरा' (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है। इन दिनों में गंगा जी में गोता मारने से विशेष सात्त्विकता, प्रसन्नता और पुण्यलाभ होता है। वैशाख, कार्तिक और माघ मास की पूर्णिमा, माघ मास की अमावस्या तथा कृष्णपक्षीय अष्टमी तिथि को गंगास्नान करने से भी विशेष पुण्यलाभ होता है।*


🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷
🙏🏻 *"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*


🌷 *गंगा जयंती महत्व* 🌷
🙏🏻 *गंगा जयंती हिन्दुओं का एक प्रमुख पर्व है, वैशाख शुक्ल सप्तमी के पावन दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई इस कारण इस पवित्र तिथि को गंगा जयंती के रूप में मनाया जाता है।*
🙏🏻 *गंगा जयंती के शुभ अवसर पर गंगा जी में स्नान करने से सात्त्विकता और पुण्यलाभ प्राप्त होता है, वैशाख शुक्ल सप्तमी का दिन संपूर्ण भारत में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता है यह तिथि पवित्र नदी गंगा के पृथ्वी पर आने का पर्व है गंगा जयंती, स्कन्दपुराण, वाल्मीकि रामायण आदि ग्रंथों में गंगा जन्म की कथा वर्णित है।*
🙏🏻 *भारत की अनेक धार्मिक अवधारणाओं में गंगा नदी को देवी के रूप में दर्शाया गया है, अनेक पवित्र तीर्थस्थल गंगा नदी के किनारे पर बसे हुये हैं, गंगा नदी को भारत की पवित्र नदियों में सबसे पवित्र नदी के रूप में पूजा जाता है, मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है, लोग गंगा के किनारे ही प्राण विसर्जन या अंतिम संस्कार की इच्छा रखते हैं तथा मृत्यु पश्चात गंगा में अपनी राख विसर्जित करना मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते हैं, लोग गंगा घाटों पर पूजा अर्चना करते हैं और ध्यान लगाते हैं।*
🙏🏻 *गंगाजल को पवित्र समझा जाता है तथा समस्त संस्कारों में उसका होना आवश्यक माना गया है, गंगाजल को अमृत समान माना गया है, अनेक पर्वों और उत्सवों का गंगा से सीधा संबंध है मकर संक्राति, कुंभ और गंगा दशहरा के समय गंगा में स्नान, दान एवं दर्शन करना महत्त्वपूर्ण समझा माना गया है, गंगा पर अनेक प्रसिद्ध मेलों का आयोजन किया जाता है, गंगा तीर्थ स्थल सम्पूर्ण भारत में सांस्कृतिक एकता स्थापित करता है गंगा जी के अनेक भक्ति ग्रंथ लिखे गए हैं जिनमें श्रीगंगासहस्रनामस्तोत्रम एवं गंगा आरती बहुत लोकप्रिय हैं।*
🌷 *गंगा जन्म कथा* 🌷
🙏🏻 *गंगा नदी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और अनेक धर्म ग्रंथों में गंगा के महत्व का वर्णन प्राप्त होता है, गंगा नदी के साथ अनेक पौराणिक कथाएँ जुड़ी हुई हैं जो गंगा जी के संपूर्ण अर्थ को परिभाषित करने में सहायक है, इसमें एक कथा अनुसार गंगा का जन्म भगवान विष्णु के पैर के पसीनों की बूँदों से हुआ गंगा के जन्म की कथाओं में अतिरिक्त अन्य कथाएँ भी हैं, जिसके अनुसार गंगा का जन्म ब्रह्मदेव के कमंडल से हुआ।*
🙏🏻 *एक मान्यता है कि वामन रूप में राक्षस बलि से संसार को मुक्त कराने के बाद ब्रह्मदेव ने भगवान विष्णु के चरण धोए और इस जल को अपने कमंडल में भर लिया और एक अन्य कथा अनुसार जब भगवान शिव ने नारद मुनि, ब्रह्मदेव तथा भगवान विष्णु के समक्ष गाना गाया तो इस संगीत के प्रभाव से भगवान विष्णु का पसीना बहकर निकलने लगा जिसे ब्रह्मा जी ने उसे अपने कमंडल में भर लिया और इसी कमंडल के जल से गंगा का जन्म हुआ था।*
🌷 *गंगा जयंती महत्व* 🌷
🙏🏻 *शास्त्रों के अनुसार बैशाख मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को ही गंगा स्वर्ग लोक से शिव शंकर की जटाओं में पहुंची थी इसलिए इस दिन को गंगा जयंती और गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है, जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन ‘गंगा दशहरा’ (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है इस दिन मां गंगा का पूजन किया जाता है, गंगा जयंती के दिन गंगा पूजन एवं स्नान से रिद्धि-सिद्धि, यश-सम्मान की प्राप्ति होती है तथा समस्त पापों का क्षय होता है, मान्यता है कि इस दिन गंगा पूजन से मांगलिक दोष से ग्रसित जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है, विधिविधान से गंगा पूजन करना अमोघ फलदायक होता है।*
🙏🏻 *पुराणों के अनुसार गंगा विष्णु के अँगूठे से निकली हैं, जिसका पृथ्वी पर अवतरण भगीरथ के प्रयास से कपिल मुनि के शाप द्वारा भस्मीकृत हुए राजा सगर के 60,000 पुत्रों की अस्थियों का उद्धार करने के लिए हुआ था तब उनके उद्धार के लिए राजा सगर के वंशज भगीरथ ने घोर तपस्या कर माता गंगा को प्रसन्न किया और धरती पर लेकर आए, गंगा के स्पर्श से ही सगर के 60 हजार पुत्रों का उद्धार संभव हो सका इसी कारण गंगा का दूसरा नाम भागीरथी पड़ा।*
🙏 *पंचक 
14मई2020 शाम 07.20 से 
19मई 2020 शाम 07.53 तक


एकादशी 
4मई 2020 सोमवार
18मई 2020 सोमवार


प्रदोष
5मई 2020 मंगलवार
19मई 2020 मंगलवार


 अमावस्या
22मई  2020 शुक्रवार


 पूर्णमासी
7मई  2020 गुरुवार


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻यदि किसी व्यक्ति के घर परिवार के सदस्यों में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो इसके लिए प्रतिदिन सुबह पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव कीजिए इससे आपको लाभ जरूर मिलेगा।


मेष - पॉजिटिव - परिवार की स्थिति अनुकूल रहेगी और परिवार में सुख शांति देखने को मिल सकती है। समाज में परिवार को अच्छा नाम मिलेगा और आप लोगों की ख्याति बढ़ेगी। इसके अतिरिक्त भाई बहनों की ओर से भी आपको सहयोग और समर्थन की प्राप्ति होगी।


नेगेटिव - अपने विचारों में बदलाव लाएं और इसके लिए शांति से सोचना व ध्यान अच्छे तरीके हैं। बुराइयों या खुद का नाश करने वाले स्वभाव को बढ़ावा न दें। मार्गदर्शन के लिए सलाहकारों या शिक्षकों के पास पाएं। उद्देश्य की भावना को स्थापित करें।


आप के लिए जो सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, वह है आपका प्रेम जीवन और उसकी वजह है पंचम भाव में जमावड़ा बना कर बैठे शनि, मंगल और बृहस्पति की युति।


व्यवसाय - बांड काफी मजबूत होगा और आप हर कार्य को और भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे, क्योंकि आपके अंदर हौसला बढ़ेगा।


स्वास्थ्य - किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि कोई भी समस्या बड़ा रूप ना ले पाए।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 9
वृष- पॉजिटिव - आप अपने किसी पुराने घर को रिकंस्ट्रक्ट करा सकते हैं या फिर कोई नया प्लाॅट खरीद कर उसका निर्माण कर सकते हैं। परिवार के लोगों का आपको हर काम में सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा और वे आपका मार्गदर्शन भी करेंगे। आवश्यक होने पर आर्थिक तौर पर भी वे आपकी मदद करेंगे।


नेगेटिव - जिन जवाबों को आप ढूंढ रहे हैं उन्हें पाने करने के लिए मेहनत और रिसर्च करें। अभी दूसरे लोगों की समस्याओं या मतभेदों में न पड़ें। कोई चिंता या दबाव आपके जीवन में ठहराव ला सकता है ऐसे में थोड़ा आराम करें और अपने बारे में सोचें।


परिस्थिति विचारों का मतभेद कराने के साथ-साथ रिश्ते में अलगाव भी करवा सकती है। ऐसे में आपको बहुत सोच समझ कर आगे बढ़ना चाहिए और संभव हो तो अपने प्रियतम से कम से कम मिलें।


व्यवसाय - घर पर व्यवसाय शुरू करने के लिए यह समय शुभ है। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अवसरों का कैसे प्रयोग करते हैं।


स्वास्थ्य - जोड़ों में दर्द की शिकायत रह सकती है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 5


मिथुन - पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो, यह समय काफी हद तक अच्छा रहने वाला है और इस दौरान आपके परिवार में कोई नई प्रॉपर्टी खरीदे जाने की भी संभावना दिखाई देती है। कुछ लोगों को वाहन का सुख भी मिल सकता है।


नेगेटिव - आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों से थोड़ा अच्छा व्यवहार करने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि उनसे आपके संबंधों पर थोड़ा असर पड़ सकता है। दूसरों में मामलों से दूर रहें और अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें।


हो सके तो प्रेमीजन से अधिक मिलने के कारण होने वाली विभिन्न प्रकार की बातचीत से बचा जा सके और आपका रिश्ता टूटने से बच जाए। हालांकि जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उनके जीवन में इस महीने किसी की दस्तक हो सकती है।


व्यवसाय - प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई डील कर सकते हैं, जो आपके लिए काफी बेहतरीन साबित होगी और फायदा मिलेगा। समय आर्थिक स्थिति के लिहाज से काफी बेहतर रहने वाला है।


स्वास्थ्य - ग्रहो कि स्थिति आपको स्वास्थ्य समस्याएं दे सकती है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 1


कर्क -पॉजिटिव - माता-पिता, भाई-बहन और कुटुम्बीजन हर काम में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे। आपको इससे अधिक और क्या चाहिए। मामा पक्ष के लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा।


नेगेटिव - इन दिनों आप पर काम का प्रेशर बहुत अधिक हैं किन्तु उनसे निपटना आपके लिए आसान हैं। अपने सांसारिक व्यवसाय से कुछ समय निकालें ताकि आप खुद से पूछ सकें कि अपने जीवन को आप कैसे बेहतर बना सकते हैं।


बार-बार विरोधाभास की स्थिति का निर्माण करेंगे और इसकी वजह से आपकी लव लाइफ में नेगेटिविटी अधिक बढ़ सकती है और आप दोनों अर्थात आप और आपके प्रियतम के बीच झगड़ा और विवाद होने की संभावना अधिक रहेगी।


व्यवसाय - भाग्य पूरा साथ देगा। हालांकि उसके बाद अपने प्रयासों से ही आपको सफलता मिलेगी। आप अपनी सूझबूझ और समझदारी से इस समय को बेहतरीन बना सकते हैं।


स्वास्थ्य - ग्रहों कि स्थिति मानसिक रूप से तनाव को बढ़ाने का काम करेगी।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5


सिंह - पॉजिटिव - आपको महिला सहकर्मियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा और वे आप को आगे बढ़ाने में अपनी ओर से योगदान करेंगी। सरकारी क्षेत्र से आपको अच्छे परिणाम दिलवा सकता है। अभी आपके पास जो समर्थन है,उस तरफ ध्यान दें।


नेगेटिव - कुछ चीज़ें आपके मन को भटका सकती हैं और आप अपने लक्ष्य से दूर जा सकते हैं। इस वक्त आपको बस अपने काम पर ध्यान देना है क्योंकि यहाँ हर व्यक्ति के अपने अपने गुण और पहचान होती है लेकिन सबका पूरा योगदान देना ही विजेता की जीत का आधार है।


आप का प्रेमीजन आपके जीवन का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकता है, लेकिन किसी भी नए रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले भली प्रकार सोच विचार कर लें, ताकि बाद में पछताना ना पड़े।


व्यवसाय - सहकर्मी आपका गलत फायदा उठा सकते हैं और आपके विरुद्ध प्रयोग भी कर सकते हैं। आप अपने काम के लिए स्वयं पर अधिक निर्भर रहें।


स्वास्थ्य - आपको आंखों, निद्रा संबंधित बिमारी हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 8


कन्या - पॉजिटिव - आपके पराक्रम और प्रयासों में वृद्धि होगी और इन प्रयासों की वजह से ना केवल आपको मान सम्मान और ख्याति की प्राप्ति होगी। आपने जो शिक्षा ग्रहण की है अथवा यदि आपकी कोई विशेष रुचि है तो, उसके माध्यम से भी आपको अच्छे धन प्राप्ति का अवसर मिलेगा।


नेगेटिव - शोध करें, विशेषज्ञों से बात करें या आध्यात्मिक ज्ञान ग्रहण करें। किसी उद्देश्यपूर्ण मिशन में शामिल होकर वो दुःख या तनाव जिसे आप महसूस कर रहे हैं वो दूर होगा।


 अपनी बात को अपने प्रियतम पर थोपने की आदत से आपको बचना चाहिए और अपने साथ-साथ उन्हें भी बराबर का दर्जा देते हुए उनकी बात भी सुनें और समझें। ऐसा करना आपकी लव लाइफ को बेहतर बना सकता है।


व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं तो, आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने सहकर्मियों से थोड़ा चौकन्ना रहना चाहिए और अपनी हर बात या कोई कमज़ोरी उन्हें ना बताएं।


स्वास्थ्य - पैरों संबंधित समस्याएं हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 4


तुला - पॉजिटिव - शुक्र की स्थिति आपके सुखों में वृद्धि करेगी। आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं, जिसमें कोई विरासत या पैतृक संपत्ति भी शामिल है। पारिवारिक जीवन की ओर से इस समय आप काफी खुश रहेंगे और आपका मन प्रसन्नता से भरा रहेगा।


नेगेटिव - खर्चों पर नियंत्रण रखना आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती का काम होगा। किसी क़ानूनी मामले या अन्य समस्या के कारण आपको एकदम अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। रिस्की व्यापार या बुराईयों से दूर रहें और अच्छे से निवेश करें।


 आपके जीवनसाथी के व्यवहार को थोड़ा उग्र बनाएगा और आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर सत्ता संघर्ष अर्थात अहम की लड़ाई को बढ़ावा देगा। इससे आपके रिश्ते में समस्याएं जन्म लेंगी।


व्यवसाय - कोई भी स्थिति बन रही हैं, तो इन्हें सहर्ष स्वीकार करें, क्योंकि इससे जीवनसाथी यदि कार्यरत हैं तो, उनका आपको अच्छा साथ मिलेगा और आप दोनों मिलकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा पाएंगे।


स्वास्थ्य - इस दौरान हो सकता है कि आपको नींद कम आए अथवा बहुत ज्यादा आए।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5


वृश्चिक - पॉजिटिव - आपके परिवार के प्रत्येक सदस्य को एक दूसरे के निकट आने का मौका मिलेगा और एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ भी पाएंगे तथा रिश्तो में जो धूल जमी पड़ी है, वह भी छँटेगी और आप सभी का अपनापन बाहर आएगा। एक परिवार में यही सब कुछ आवश्यक होता है और इस समय ऐसा होने की पूरी संभावना रहेगी।


नेगेटिव - इस समय खुद पर विश्वास रखें और अपने अंतर्ज्ञान का पालन करें। अपने साथी या किसी क़रीबी के साथ एक बैठक अभी बेहद ज़रूरी है। अभी दृश्यों या वातावरण में बदलाव आपको उत्साहित कर रहा है लेकिन यात्रा की समस्याओं के लिए भी तैयार रहें।


प्रेमीजन को एक दूसरे के साथ अधिक सुकून महसूस नहीं कर पाएंगे, लेकिन थोड़ा धैर्य धारण करें। यदि आप विवाहित हैं तो, इस समय काफी अच्छे परिणाम लेकर आएगा।


व्यवसाय - नौकरी करने वालों को सूर्य अच्छी तरक्की दिलवाएगा और आपके व्यापार को ऊँचाइयों पर ले जाने में सक्षम बनाएगा। ऐसी स्थिति में आपका व्यापार तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा और आप दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करने लगेंगे।


स्वास्थ्य - आंखों में कोई परेशानी हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 6


धनु - पॉजिटिव - यदि आपका जीवन साथी कहीं कार्यरत है अथवा व्यापार करते हैं, तो यह समय उन्हें विशेष उपलब्धि दिलाने वाला साबित हो सकता है और उन्हें आशातीत धन की प्राप्ति भी हो सकती है। बहुत से लोग आपके प्रयासों के लिए आपके बारे में अच्छा सोचते हैं।


नेगेटिव - अपने दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास आपको करने चाहिएं। अतीत पर न ध्यान न दें। इसकी जगह आने अपनी मंज़िल पर ध्यान दें, क्योंकि इस चरण में करियर में बदलाव हो सकता है।


स्थिति में अचानक से बदलाव आएँगे और आपका दांपत्य जीवन पहले से भी बेहतर बन जाएगा। इसके साथ साथ आप दोनों के बीच की समझदारी आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगी।


व्यवसाय - आपको आर्थिक तौर पर किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। हां फिर भी आप अपने खर्चों के बारे में थोड़ा ध्यान रख सकते हैं।


स्वास्थ्य - आपकी एड़ियों और पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 8


मकर -पॉजिटिव - आप की व्यवहारिकता में वृद्धि होगी तथा आपके व्यवहार में हास्य का पुट आएगा, जिससे आपके आसपास के लोग आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे, क्योंकि आप बात बात में हंसी मज़ाक कर लोगों के मन को हल्का भी करेंगे। थोड़ी आमदनी भी आपके लिए पर्याप्त रहेगी।


नेगेटिव - भाई बहनों से आपको अच्छी सहायता मिलेगी, लेकिन वे अपनी निजी परेशानियों के शिकार हो सकते हैं, जिसमें उनकी सहायता आपको ही करनी होगी। अपनी बुराइयों या गलत निर्णयों के माध्यम से मिली असफलताओं से उबरने के लिए कार्य करें।


आप और आपके प्रियतम के बीच संवाद सुधरेंगे और एक दूसरे से अपने मन की फीलिंग शेयर करेंगे, जिससे आपकी एक दूसरे को समझने की स्थिति और भी बेहतर बनेगी और आपका रिश्ता मजबूती की दिशा में आगे बढ़ेगा।


व्यवसाय - आप व्यवसाय करते हैं तो, आपको बृहस्पति की कृपा से लाभ मिलेगा और यदि आपका जीवन साथी कामकाजी है, तो इस दौरान उनको अच्छा धन लाभ होगा, जिसकी वजह से आपको भी लाभ होगा और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।


स्वास्थ्य - आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना चाहिए क्योंकि शारीरिक परेशानियां बढ़ सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 7


कुंभ - पॉजिटिव - आपका आचरण धार्मिक होगा और धर्म-कर्म के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा दान, दक्षिणा और पुण्य कर्म भी करेंगे। कुछ क्षेत्रों को छोड़कर आप को आमतौर पर सामान्य परिणाम प्राप्त होंगे जिससे यह समय आपके अच्छे समय में से एक कहलाएगा।


नेगेटिव - जीवन के इस चरण में आपकी ख़ुशी आपकी बातचीत की क्षमता पर निर्भर करती है खास कर अपने जीवन के खास व्यक्तियों के साथ। कोई हालिया मृत्यु या बीमारी आपके लिए दुःख या संघर्ष का कारण बन सकती है।


आपको थोड़ा सा समझदारी का परिचय देना होगा, क्योंकि इस समय की स्थिति में आपके प्यार को किसी की नजर लग सकती है, अर्थात किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आपके प्यार में दिक्कतें आ सकती हैं।


व्यवसाय - अपनी राशि में स्थित शुक्र आपको हर प्रकार की सुख सुविधाओं का आनंद लेने योग्य बनाएगा और इसके लिए आपको भरपूर आमदनी भी दिलवाएगा।


स्वास्थ्य - आपको कमर में दर्द कि शिकायत हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 1


मीन - पॉजिटिव - यह समय आपके पारिवारिक जीवन के लिए बेहतरीन रहने वाला है और इस दौरान परिवार के सदस्यों में एक दूसरे के प्रति आपसी सद्भाव, प्रेम और स्नेह की भावना देखने को मिलेगी तथा घर में सुख सुविधाओं की वृद्धि होगी।


नेगेटिव - रिश्तों को आपके ध्यान की आवश्यकता हैं। इस समय कोई ऐसा व्यक्ति आपको नज़रअंदाज़महसूस करेगा जिसका आपके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है जैसे आपके सहकर्मी या चचेरे भाई-बहन।


- आपको विशेष रूप से अपने प्रियतम के साथ बैठकर सारी स्थिति से उन्हें अवगत करा देना चाहिए, ताकि ना ही आपके मन में और ना ही उनके मन में किसी बात को लेकर कोई ग़लतफहमी रहे, जो आगे चलकर आपको परेशान करे।


व्यवसाय - सरकारी क्षेत्र से भी किसी प्रकार का लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है। अगर आप सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं तो, आपको सरकारी भवन या वाहन का सुख भी मिल सकता है।


स्वास्थ्य - एसिडिटी, अपच कि शिकायत रह सकती है।


भाग्यशाली रंग: मरुन, भाग्यशाली अंक: 3


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं।


आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   
 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। 


मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

जैन कन्या महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

मुज़फ्फरनगर । जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा जैन के निर्देश में चित्रकला विभाग डॉक्टर निशा गुप्ता अध्यक्षता व डॉक्टर वंदना वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा दिनांक 22 04 2020 को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में भूमि संरक्षण विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


 चित्रकला विषय की 50 से अधिक छात्राओं ने इसमें भाग लिया इस विषम परिस्थितियों में स्वयं को बचाने के साथ-साथ पृथ्वी को भी प्रदूषण से बचाना है इस संदेश को छात्राओं ने अपनी खूबसूरत चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया ।


इस प्रतियोगिता में छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किया जायगा। निर्णायका रही डॉ निशा शर्मा पूर्व प्राचार्या एवं अध्यक्षा चित्रकला विभाग। निर्णय अनुसार निम्न छात्राओ को क्रमवार पुरस्कार दिया जायगा।


टिम्सी ठाकुर 
ज्योति 
प्रथम रही ।


शगुफ्ता 
सृष्टि पवार
 इरम 
द्वितीय रही।


 नेहा नामदेव 
आरुषि
 निशू 
छाया रानी
 शबीना
 तृतीय रही।


 जिस जिस छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है सभी को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा ।


लॉक डाउन के समय में सभी छात्राएं घर की सीमा में रहकर लॉक डाउन का पालन कर रही हैं तथा समाज में जितना हो सके कोविड-19 को लेकर जागरूकता का संदेश दे रही हैं।


संजीव बालियान की सांसद निधि से वेंटीलेटर व अन्य उपकरण खरीद को 50 लाख रुपये  मिले



मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान की पिछले वित्तीय वर्ष 2019-2020 की सांसद निधि से पचास लाख रुपये जिला आपदा कोष में जिले में वेंटीलेटर व अन्य जरूरी मेडिकल उपकरणों की खरीद को जिला प्रशासन को मिल चुके हैं। इस धनराशि की कार्यदायी संस्था सीएमओ को बनाया गया है, जबकि जिले के विधायकों द्वारा अपनी इस वित्तीय वर्ष की विधायक निधि को मुख्यमंत्री केयर फंड में दिया गया है।
सांसद की दो वर्ष की दस करोड़ सांसद निधि प्रधानमंत्री केयर फंड में जाएगी जबकि जिले के दोनों राज्यमंत्रियों समेत भाजपा के पांचों विधायकों की इस वर्ष की पूरी तीन-तीन करोड़ की विधायक निधि सीएम केयर फंड में गई। मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने लॉक डाउन लागू होने से एक दिन पूर्व ही अपनी सांसद निधि से मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में वेंटीलेटर व अन्य मेडिकल उपकरण खरीद के लिए 50 लाख रुपए अपनी सांसद निधि से दिए थे। उनकी सांसद निधि से 50 लाख रुपए जिला आपदा कोष में स्थानांतरित होकर सीएमओ को इस धनराशि का उपयोग करने के लिए कार्यदायी संस्था बना दिया गया है। सांसद संजीव बालियान ने बताया कि इस धनराशि से जिला अस्पताल में वेंटीलेटर और अन्य जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो वर्ष की सांसद निधि के दस करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में जाएंगे।


अपराध का ग्राफ 90 प्रतिशत गिरा 


लखनऊ । लॉकडाउन में यूपी में लूट व चोरी में 90 प्रतिशत के करीब कमी आई है जबकि हत्या में 70 प्रतिशत कमी आई। ये हत्यायें भी पुरानी रंजिश में हुई है। 
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में इस साल एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच हत्या की 141 वारदातें हुई। जबकि पिछले साल 2019 में इसी समय अवधि में हत्या की 274 वारदातें हुई थी। हत्या की इन वारदातों में 34 मामलों में गैर इरादतन की धारा में एफआईआर लिखी गई है। इसी आधार पर माना जा रहा है कि हत्या में 70 प्रतिशत की कमी आई है। वही पिछले साल इस अवधि में लूट की 262 वारदातें हुई थी। जबकि इस साल इतने अंतराल में लूट की 111 घटनाएं ही हुई।


19 हजार किमी प्रति घंटा की गति से पृथ्वी के पास से गुजरेगा बड़ा उल्कापिंड


नैनीताल। उल्कापिंड का एक बड़ा रूप क्षुद्र ग्रह बुधवार को 19 हजार किमी प्रति घंटा की गति से गुजरने वाला यह ग्रह इसके बाद 59 साल बाद दिखाई देगा। आम आदमी इसे नहीं देख सकेगा, उपकरणों से ही इसे देखा जा सकेगा। इसके बारे में जानकारियां एकत्र करने को लेकर वैज्ञानिकों के साथ ही विज्ञान से जुड़े शोधार्थियों में खासी उत्सुकता बनी हुई है।
आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान एवं शोध संस्थान (एरीज) के वरिष्ठ खगोल वैज्ञानिक डॉ. शशि भूषण पांडे के अनुसार बुधवार को पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले क्षुद्र ग्रह की प्रक्रिया एक बड़ी खगोलीय घटना है।
पांडे ने बताया कि 1998 ओआरटू नाम से प्रचलित यह उल्कापिंड हवाईद्वीप समूह पर नीट नामक प्रोग्राम के तहत खोजा गया था। पृथ्वी के पास से गुजरने की इसकी प्रक्रिया खासी रोचक होती है। इससे खगोल से जुड़ी कई जानकारियां और अनुसंधान की विषयवस्तु एकत्र की जा सकेगी। क्षुद्र ग्रह पृथ्वी तथा चंद्रमा के बीच की दूरी के 16 गुना अधिक दूरी से गुजरेगा। पांडे ने बताया कि इसके बाद ये ग्रह 2079 में आएगा। तब यह पृथ्वी के सबसे करीब होगा।


मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े ,कई घायल


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।शहर कोतवाली के शेरपुर गांव में मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और धारदार हथियार।जिसमे दोनों ही पक्षो के कई लोग घायल हो गए है।
पुलिस चौकी से लेकर जिला अस्पताल के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



ग्रामीण क्षेत्रों में कौनसे उद्योगों को खोलने की अनुमति


टीआर ब्यूरो
लखनऊ।यूपी में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को जल्द से जल्द खोलने के आदेश दे दिए गए हैं। यूपी के चीफ सेक्रेटरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि सभी जिलाधिकारी को कह दिया गया है कि कोविड-19 के कारण घोषित लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इन उद्योगों को खोलने की अनुमित दी जाए। 
चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि हाॅटस्पाट कन्टेंनमेंट क्षेत्र से बाहर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को ही चलाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा है कि जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त द्वारा स्थानीय चिकित्साधिकारियों के साथ समय-समय पर इन उद्योगों का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेन्सिंग एवं सेनेटाइजेशन आदि के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया । उन्होंने कहा है कि इन इकाइयों के कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग कराने के साथ-साथ रेण्डम आधार पर कुछ कर्मचारियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी कराया जाए।  
कोविड-19 के कारण घोषित लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को सभी जिलाधिकारी यथाशीघ्र प्रारम्भ करायें।
सरकार ने मांगा था प्लान :
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की हर चेन को तोड़ने के लिये जरूरी है कि लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें और सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने तीन मई 2020 के बाद औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरू किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की कार्य योजना बनायी जाए।
मुख्यमंत्री लखनऊ में लोकभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से वापस भेजे जा रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा अलीगढ़ में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन तथा ओरेंज जोन में अनुमन्य की जाने वाली गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनायी जाए। महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क आदि के निर्माण कार्य से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जिले में 15,000 से 25,000 क्षमता के पृथक केन्द्र तथा आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी मात्रा में भूसा उपलब्ध है। इसके दृष्टिगत निराश्रित गोवंश के लिए गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा बैंक स्थापित किया जाए।


ईंट सहित निर्माण की किस सामग्री पर लॉक डाउन में नही है कोई पाबंदी: गृह सचिव


टीआर ब्यूरो।
लखनऊ।गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी कि ईंट भट्टों पर कार्य चल रहा है जो कि निर्माण के लिए इस्तेमाल होती है । इसको लेजाने पर कोई पाबंदी नही। यही कोई व्यक्ति ईंट छड़ बालू आदि सामग्री ले जाता है तो उसे लॉक डाउन के दौरान कोई भी पुलिस कर्मी या अधिकारी नही रोकेगा।


रानी नागर के समर्थन में उतरा गुर्जर समाज

 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।पिछले दिनों से फेशबुक के माध्यम से हरियाणा सरकार में एक अफसर पर उत्पीडन का आरोप लगाकर एक महिला आईएएस ने लॉकडाउन के बाद इस्तीफा दिए जाने की जानकारी दी थी। उत्पीडन को लेकर गुर्जर समाज आईएएस के समर्थन में उतर गया है। समाज ने इंसाफ न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
हरियाणा कैडर की 2014 बैच की आईएएस रानी नागर ने अपने फेशबुक पर हरियाणा सरकार में एक अफसर पर उत्पीडन करने का आरोप लगाया था। फेशबुक के माध्यम से गुर्जर समाज के अधिकतर लोगों के बीच मैसेज खूब वायरल हो रहा है। जिससे गुर्जर समाज के लोगों में रोष बना हुआ है। सोमवार को अंतवाडा के युवा जागृति मंच व युवा विकास समिति के पदधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर आईएएस अफसर को इंसाफ नहीं मिला तो आंदोलन करेगें। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार में जब एक महिला अफसर सुरक्षित नहीं है तो वहा की जनता कैसे सुरिक्षत रहेगी। समिति के लोगों ने केन्द्र व हरियाणा सरकार ने महिला उत्पीडन करने वाले अफसर पर कार्रवाई की मांग की है। राजबीर सिंह एडवोकेट, सचिन कुमार, कुलदीप सिंह ने कहा कि रानी नागर को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है गुर्जर समाज उनके साथ खडा हुआ है।


साइलेंट वार: कोरोना सहारनपुर में 145 मरीजों में काेई लक्षण ही नहीं।

 


टीआर ब्यूरो।



सहारनपुर। कोरोना वायरस के खतरे के बीच यह खबर आपको हैरान कर देगी। सहारनपुर में 145 ऐसे मरीज हैं जिनमें कोरोना जैसे काेई भी लक्षण नहीं। यानी साफ है कि अगर आपकाे खांसी-जुकाम-बुखार नहीं और सांस लेने में भी काेई परेशानी नहीं हाे रही, ताे यह इस बात का प्रमाण नहीं है कि आप कोरोना से बचे हुए हैं।इससे साफ है कि अब लॉक डाउन का पालन करना ही कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका है। सहारनपुर मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस साेढी से जब इस बाबत बात की गई ताे उन्होंने भी स्वीकारा है कि कुल मरीजों में महज 21 ही ऐसे मरीज हैं जिनमें कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जबकि 145 मरीजों में ऐसे काेई लक्षण नहीं हैं।सहारनपुर में अब तक 166 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 4 मरीजों काे मेडिकल कॉलेज में बनाए गए लेवल-1 के काेविड अस्पताल (Covid Hospital ) में रखा गाय है। इन सभी में कोरोना के लक्षण साफ दिखााई दे रहे हैं। इनके अलावा 17 मरीजों काे फतेहपुर स्थित काेविड-19 (COVID -19) अस्पताल में रखा गया है। सीएमओ के अनुसार इन 17 में भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं। यह अलग बात है कि यहां के स्टाफ के अनुसार इनमें से भी महज एक में ही कोरोना के जैसे लक्षण हैं।इनके अलावा 145 मरीजों काे ग्लाेकल यूनिवर्सिटी में बनाए गए अस्पताल में रखा गया है। इन सभी की रिपाेर्ट पॉजिटिवि हैं लेकिन इनमें कोरोना जैसे काेई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्टेज और भी खतरनाक हैं जब कोरोना पॉजिटिव राेगियाें के अंदर काेई लक्षण ही सामने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में साफ है कि अब घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करना ही कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका बचा है।


अनीता सिंह को लगे तीन स्टार प्रमोशन लेकर बनी इंस्पेक्टर।


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर । क्राइम ब्रांच में तैनात अनीता सिंह सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन लेकर इंस्पेक्टर बन गई है  सीओ सिटी हरीश भदोरिया जी द्वारा तीन स्टार लगाय गए और मिठाई भी खिलाई गई स्टार लगाते वक्त हरीश सिंह भदोरिया जी ने कहा आज बहुत खुशी का वक्त है और उन्होंने अनीता सिंह को बधाई दी अनीता सिंह पूर्व में मुजफ्फरनगर एंटी रोमियो सेल की प्रभारी रह चुकी है उस समय एंटी रोमियो सेल ने मुजफ्फरनगर में खूब झंडे गाड़े और मजनूओं की खूब क्लास ली।  अपने बेबाक अंदाज और स्पष्ट बोली के साथ अपनी कर्मठ कार्यप्रणाली के लिए जाने जाने वाली अनीता सिंह अब इंस्पेक्टर बनकर मुजफ्फरनगर में इस कोरोनावायरस के चलते अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रही है इस मौके पर अनीता सिंह ने सभी अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद दिया।


डॉक्टरी इलाज न मिलने से 8 महीने के बच्चे की मौत।

टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर।कोरोना वायरस के कारण देश मे लॉक डाउन लागू है।वही कोरोना के भय के चलते बीमार लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में उपचार नही मिल पा रहा है।जिस कारण पूरे देश मे सैकड़ो लोग अपनी जान गवाँ चुके है। जहां तीन दिन पहले मेरठ में उपचार के अभाव में एक व्यापारी की मौत हुई थी।
वहीं मंगलवार को मीरापुर में उपचार नहीं मिलने के कारण डॉक्टर के यहां पहुंचने से पूर्व ही एक 8 माह के बच्चे की मौत हो गयी। मेरठ जनपद के फलावदा थानाक्षेत्र के गांव सनौता निवासी ऐजाद का 8 माह का पुत्र ईशान पिछले तीन दिनों से डायरिया से ग्रस्त था बच्चे को उल्टी दस्त लगे हुए थे।जिसके चलते ऐजाद व उसकी पत्नी निलोफर ने बच्चे को गांव में ही एक डॉक्टर को दिखाया किन्तु बच्चे को आराम नहीं लगा। डॉक्टर ने बच्चे को मवाना या मेरठ में किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी। किन्तु लॉक डाउन के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे ऐजाद पर उपचार के लिए पैसे नही थे जिसके बाद अपने मासूम की ख़ातिर ऐजाद ने अपनी जमीन एक साहूकार के पास गिरवी रखकर बच्चे के उपचार के लिए पचास हज़ार रुपये उधार लिए तथा अपने 8 माह के मासूम को लेकर मवाना के एक सुप्रसिद्ध डॉक्टर के यहां पहुंचा किन्तु बताया गया कि कोरोना के कारण उक्त डॉक्टर ने बच्चे को भर्ती करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ऐजाद व उसकी पत्नी निलोफर अपने मासूम को लेकर मवाना में ही कई अस्पतालों में गई किन्तु सभी ने बच्चे की हालत खराब बताते हुए उपचार से इनकार कर दिया।जिसके बाद दम्पति उसे वापिस गांव ले गए।मंगलवार को मीरापुर के ग्राम खेड़ी निवासी एक डॉक्टर किसी कार्य से सनौता गया जहां उसे ऐजाद के बीमार मासूम बच्चे को तीन दिन से उपचार नहीं मिलने की जानकारी मिली तो मानवता का परिचय देते हुए उक्त डॉक्टर शौकीन अपने साथ बच्चें की मां निलोफर व पिता ऐजाद को बच्चें का ईलाज कराने के लिए मीरापुर के एक डॉक्टर के यहाँ दिखाने के लिए लेकर चल दिया। किन्तु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मीरापुर डॉक्टर के यहाँ पहुँचने से पूर्व उपचार नही मिलने के कारण रास्ते मे ही 8 माह के मासूम की मौत हो गयी।इसके बावजूद भी ममता के वशीभूत माता पिता मृत मासूम को लेकर मीरापुर पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने बच्चे के मृत होने की बात बताई।अपनी गोद मे ही मासूम के प्राण निकले देखकर बच्चे की माह सड़क पर ही बेहोश हो गयी।बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।


नगर पालिका ने की वार्डों में फॉगिंग।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर नाला सफाई एवं सिल्ट निस्तारण, सैनिटाइजर, पाइप लाइन में  हो रही लीकेज को ठीक करने एवं मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग अभियान तथा खराब लाइटों को ठीक करने का अभियान आज भी युद्ध स्तर पर जारी रहा l कोर्ट रोड एवं मेरठ रोड पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जेसीबी मशीन एवं रोबोट मशीन के द्वारा नाला सफाई अभियान चलाया गया तथा कई स्थानों पर निकली सिल्ट का डंपर के माध्यम से डंपिंग ग्राउंड पर निस्तारण कराया गया l प्रभारी जलकल अभियंता की अगुवाई में वार्ड 5 मोहल्ला जसवंत पुरी, साकेत कॉलोनी ,मल्लू पुरा के अलावा आवास विकास कॉलोनी में टैंकर के माध्यम से हाइपोक्लोराइड का पावर स्प्रे कराया गया l इसके अतिरिक्त छोटी गलियों व मोहल्लों में छोटी मशीनों के माध्यम से मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गयाl पथ प्रकाश लिपिक की लीडरशिप में वार्ड 16, 21, 28 एवं 38 आदि में खराब लाइटों को ठीक कराया गया l अभियान में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार, प्रभारी जलकल अभियंता  शरद गुप्ता, सेनेटरी इंस्पेक्टर  संजय पुंडीर एवं उमाकांत शर्मा, मार्ग प्रकाश लिपिक गोपीचंद वर्मा के अलावा सफाई, फागिंग, सैनिटाइजर व पथ प्रकाश की टीम सम्मिलित रही l शाम के समय वार्ड संख्या 4  सचिन कुमार एवं वार्ड संख्या 45 मोहसिना  सभासद के वार्ड में मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग अभियान चलाया गया l  पालिका अध्यक्ष  द्वारा कहां गया कि पालिका स्तर की सुविधाएं निरंतर सम्मानित जनता को उपलब्ध होती रहेंगी तथा नगरीय जनता की  सुविधाओं हेतु पालिका सेवा हेतु तत्पर है l


पुलिस कर्मियों के लिए की कुर्सियों की व्यवस्था।


टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर।समाजसेवा में हमेशा तत्परता दिखाते हुए संजय मित्तल प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए 10 कुर्सियों की बैठने की व्यवस्था की गई जिसमें से छह कुर्सी मीनाक्षी चौक और चार कुर्सियां शिव चौक पर सेवा की गई इस मौके पर स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी उपस्थित रहे


जिले में इन कामों को डी एम ने दी अनुमति


मुज़फ्फरनगर । जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि वर्तमान मंे जारी लाॅकडाउन में  जनहित के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर के पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन, एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक/रिपेयरिंग को लाॅक डाउन की अवधि में प्रातः 06 बज से प्रातः 09 बजे तक कार्य करने की अनुमति दी जाती है।
उन्होने कहा कि पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक अपने क्षेत्र से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय मे सम्पर्क कर अपना पूर्ण विवरण (यथा नाम, पिता का नाम, ग्राम एवं व्यवसाय आदि) उपलब्ध करायेंगे, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी इनकों आवश्यकतानुसार पास जारी करेंगे। जारी वैध पास को लेकर पलम्बर, इलैक्ट्रीशियन एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक निर्धारित समय प्रातः 06 बजे से प्रातः 09 बजे तक सम्बन्धित व्यक्तियों के घरों में काम करने के लिए आ जा सकेंगें।
उन्होने निर्देश दिये कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सम्बन्धित व्यक्तियों की  थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद टैम्परेंचर सामान्य होने पर ही उन्हे पास निर्गत करेंगे।


योगी आदित्यनाथ ने तीन मई के बाद इंडस्ट्री खोलने का सरकार ने मांगा प्लान



लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने  ने तीन मई 2020 के बाद औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरू किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की कार्य योजना बनायी जाए।
मुख्यमंत्री लखनऊ में लोकभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज से वापस भेजे जा रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। वाराणसी, हापुड़, रामपुर, मुजफ्फरनगर तथा अलीगढ़ में वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन तथा ओरेंज जोन में अनुमन्य की जाने वाली गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनायी जाए। महिला स्वयं सहायता समूहों को मास्क आदि के निर्माण कार्य से जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रत्येक जिले में 15,000 से 25,000 क्षमता के पृथक केन्द्र तथा आश्रय स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी मात्रा में भूसा उपलब्ध है। इसके दृष्टिगत निराश्रित गोवंश के लिए गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा बैंक स्थापित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों, शेल्टर होम और क्वारंटीन सेन्टर का निरीक्षण करने का भी आदेश दिया।  उन्होंने कहा कि शल्टर होम व क्वारंटीन सेन्टर की फूडिंग लॉजिंग व्यवस्था पर नजर रखी जाए। उन्होेंने कहा कि शेल्टर होम को जियो टैग किया जाए। उन्होने कहा कि एल-1, एल-2 अस्पतालों में आक्सीजन की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। 


सलमान खान ने  मजदूरों के अकाउंट में ट्रांसफर किये पैसे



मुंबई। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के बीच एक्टर सलमान खान ने 7000 मजदूरों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये हैं। सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ये घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो चुके इंडस्ट्री के 25 हजार मजदूरों की आर्थिक सहायता करने का फैसला किया था। सलमान के पैसे ट्रांसफर करने वाली बात की जानकारी असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज शर्मा ने दी है, उन्होंने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सलमान का शुक्रिया अदा किया है, उन्होंने ज्ूपजजमत पर लिखा है कि प्रिय सलमान खान सर, दुर्भाग्य से मुझे आगे साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला और न ही मैं आपकी टीम में हूं, लेकिन इसके बाद भी आप उन हजारों लोगों को जाने बिना उनकी आर्थिक मदद कर रहे हो, जो फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम करते हैं, मैं बता नहीं सकता कि इसके लिए हम लोग आपके कितने बड़े शुक्रगुजार हैं। कुछ दिनों पहले भी सलमान ने एक वीडियो संदेश देकर लोगों से घरों में रहने की अपील की थी, अपने वीडियो में सल्लू मियां ने आगे कहा कि अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है।


पत्नी  के अंतिम संस्कार में नहीं आए पड़ोसी, पति ने पुलिस की मदद


गाजियाबाद। जिले के खोड़ा में एक महिला की कैंसर से मौत होने के बाद कोरोना के खौफ के कारण कोई पड़ोसी भी मदद को आगे नहीं आया। थक-हारकर मृतका के पति ने पुलिस को फोन कर मदद की गुहार लगाई। इसके बाद खोड़ा थाना पुलिस ने शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था कराकर उसका अंतिम संस्कार कराया।
बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के पेरौहटा गांव के रहने वाले संजय ठाकुर बीते आठ महीने से खोड़ा के हयात नगर में किराये पर रह रहे हैं। दर्जी का काम करने वाले संजय अपनी पत्नी को कैंसर होने के कारण इलाज कराने के लिए खोड़ा में रहने आए। उनकी पत्नी का दिल्ली के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। रविवार को संजय की पत्नी की मृत्यु हो गई। ऐसे में पत्नी के शव को श्मशान घाट तक ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। आसपास के लोग भी कोरोना संक्रमण की वजह से डर के कारण नहीं आ रहे थे। संजय ने पत्नी के अंतिम संस्कार की व्यवस्था न होने पर मामले की सूचना खोड़ा थाना प्रभारी संदीप सिंह को दी।
थाना प्रभारी ने संजय की समस्या को समझते हुए एक पीसीआर को संजय की मदद के लिए लगाया और शव वाहन की व्यवस्था कराई। इसके बाद शव वाहन में संजय ने गाजीपुर श्मशान घाट जाकर पत्नी के शव का अंतिम संस्कार किया। पुलिस भी अंतिम संस्कार संपन्न कराकर ही मौके से लौटी। खोड़ा थाना प्रभारी संदीप सिंह का कहना है कि पीड़ित ने बहुत परेशान होकर संपर्क किया था। समस्या की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने मानवता के नाते मदद की है।
पुलिस के मुताबिक, संजय ने कुछ माह पूर्व ही खोड़ा में किराए पर कमरा लिया था, इसलिए उसका स्थानीय स्तर पर खास संपर्क भी नहीं है। दूसरा कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण आसपास के लोग हो सकता है चाहकर भी संजय की मदद ना कर पाए हों, इसलिए जब पुलिस के पास पीड़ित का फोन आया तो पुलिस ने अपना फर्ज पूरा करते हुए पीड़ित की मदद की।


हरियाणा में  नई भर्तियों पर रोक- डीए, एलटीसी और एरियर भी रोका



जींद। हरियाणा में नए कर्मचारियों की भर्ती पर एक साल के लिए रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा भी बंद कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि कोरोना संकट के कारण सरकार खर्चों में कटौती कर रही है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार अगले कुछ दिनों में राज्य में परिवहन सेवा शुरू करने के भी संकेत दिए हैं। कर्मचारियों को एलटीसी भी नहीं मिलेगा और डीए व इसके एरियर पर भी रोक लगा दी गई है।
वहीं, हरियाणा में नई भर्ती पर एक साल तक कथित रोक लगाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर हमला बोलते हुए इसे तुगलकी फरमान करार दिया। कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया है कि हरियाणा के युवाओं को एक साल तक नौकरी नहीं मिलेगी। खट्टर ने कथित रूप से कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने एक साल तक नई भर्ती पर रोक लगा दी है, जबकि इस साल किसी कर्मचारी को एलटीसी नहीं मिलेगा। सुरजेवाला ने दावा किया कि पिछले पांच साल में खट्टर सरकार ने नौकरियों के नाम पर युवाओं को 'लॉलीपॉप' थमाया है और राज्य में बेरोजगारी दर बहुत अधिक हो गई है। 
उन्होंने कहा कि अब भाजपा-जजपा सरकार यह नया आदेश जारी कर युवाओं के साथ घोर अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवा शिक्षित हैं, उनके पास क्षमता है, अगर सरकार भर्ती रोक देगी तो एक साल तक वह कहां जाएंगे। भर्ती पर रोक लगाना सरकार के असंवेदनशील रवैये को दर्शाता है।
हरियाणा के पूर्व मंत्री ने कहा कि हम खट्टर सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या वह माता-पिता की कठिनाइयों को समझ सकते हैं, जिनके शिक्षित बेटे-बेटी बेरोजगार हैं और घरों में बैठे हैं। हम सरकार से आग्रह करना चाहते हैं कि वह इस निर्णय को वापस ले। 


दूरदर्शन पर जल्द आ रहा है 'श्री कृष्णा' 



नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में लोगों की मांग को देखते हुए दूरदर्शन 80 और 90 के दशक के फेमस आध्यात्मिक टीवी शो 'रामायण', 'महाभारत' को फिर से टेलीकास्ट कर रहा है। अब दर्शकों को जल्द ही एक और फेमस सीरियल 'श्री कृष्णा' को फिर से देखने का अवसर मिलने वाला है। 
प्रसार भारती ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया है कि, रामानंद सागर के फेसम टीवी शो 'श्री कृष्णा' का टेलीकास्ट जल्द ही डीडी नेशनल चैनल पर किया जाएगा। गौरतलब है कि देश एक बार फिर से रामायण और महाभारत के माध्यम से अपने पूराने दिनों को याद कर रहा है, साथ ही लॉकडाउन के दौरान समय भी अच्छा कट रहा है। 'रामायण' और 'महाभारत' के दोबारा प्रसारण के बाद अब 27 साल बाद टीवी पर 'श्री कृष्णा' की वापसी हो रही है।
रामानंद सागर की रामायण के बाद 'श्री कृष्णा' टीवी सीरियल के दोबारा शुरू किए जाने की मांग भी काफी समय से की जा रही थी, अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। दूरदर्शन ने इस शो को दोबारा दिखाए जाने का फैसला किया है। प्रसार भारती ने अपने ट्वीट में 'श्री कृष्णा' का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, हमारे दर्शकों के लिए खुशखबरी, डीडी नेशनल पर जल्द आ रहा है 'श्री कृष्णा'। 
हालांकि प्रसार भारती के ट्वीट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि सीरियल कब से और किस समय प्रसारित किया जाएगा। इतना जरूर है कि इस ट्वीट के बाद से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। बता दे कि लॉकडाउन के दौरान 'रामायण' और 'महाभारत' के री-टेलीकास्ट से दूरदर्शन की टीआरपी आसमान छू रही है। रामायण को एक समय में 5 करोड़ से ज्यादा दर्शकों बार देखा जा चुका है। 
'श्री कृष्णा' के दोबारा प्रसारण के पीछे भी दूरदर्शन की बढ़ती टीआरपी ही बताई जा रही है। ऐसा कई साल बाद है जब दूरदर्शन टीआरपी के मामले में पहले स्थान पर है। 90 के दशक में रामायण के बाद 'श्री कृष्णा' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जिस वजह से डीडी नेशनल चैनल अपने पुराने सीरियल्स का दोबारा प्रसारण कर रहा है। ऐसे में अब लॉकडाउन के दौरान दर्शकों ने 'श्री कृष्णा' को री-टेलीकास्ट किए जाने की मांग की है।


दवा कारोबारी के चार लोग समेत आठ लोग पॉजिटिव


वाराणसी। बनारस में 12 और लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें आठ लोगों को संक्रमण मड़ौली के दवा कारोबारी के संपर्क में आने से हुआ है। चार लोग तो दवा कारोबारी के परिवार के ही हैं। कारोबारी की डेढ़ महीने की बच्ची को भी कोरोना का संक्रमण हो गया है। बनारस में यह सबसे कम उम्र की कोरोना मरीज है। सोमवार को ही दवा कारोबारी का ऐसा वीडियो सामने आया था जिसने हलचल मचा दी थी। बिना मास्क लगाए ही वह पुलिस वालों को छाछ और लस्सी बांट रहा था। इसके बाद उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।
मंगलार को पॉजिटिव आए तीन अन्य मरीज हॉटस्पॉट मदनपुरा से सटी रेवड़ी तालाब और भेलूपुरा के हैं। एक सिगरा के काजीपुरा खुर्द का रहने वाला है। इन 12 नए मरीजों के आने से बनारस में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। इनमें एक की मौत हो चुकी है जबकि आठ लोग निगेटिव हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 40 हो गई हैं। नए पॉजिटिव मरीजों को भी जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजने की तैयारी की जा रही है। 
बीएचयू से मंगलवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार दवा कारोबारी के परिवार के जिन चार सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 50 वर्षीय पिता, 30 वर्षीय बहन, 24 वर्षीय पत्नी और डेढ़ माह की बच्ची को भी कोरोना का संक्रमण हो गया है। इसके अलावा दवा कारोबारी के तीन कर्मचारियों और एक ग्राहक में संक्रमण मिला है। 30 वर्षीय ग्राहक की पहड़िया में दवा की दुकान है। 
इसके अलावा तीन मरीज रेवड़ी तालाबा और भेलूपुरा के हैं। यह लोग कर्नाटक से आए जमाती के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। कर्नाटक के जमाती के कारण पहले ही मदनपुरा के 13 लोगों को संक्रमण का पता चल चुका है। सिगरा के काजीपुरा खुर्द निवासी 60 वर्षीय जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह पेशे से वकील है। फिलहाल उसकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पता चल सकी है। बुखार की शिकायत के बाद उसकी जांच जिला अस्पताल में हुई थी। इसके बाद सैंपल बीएचयू भेजा गया था।


एसएसपी ने किया भोपा का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।


टीआर ब्यूरो।


 


मुज़फ्फरनगर।लॉकडाउन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा थानाक्षेत्र भोपा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्नवत कार्य किये गये।चैकिंग पवाईंटस पर तैनात पुलिस बल को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनावश्यक कार्य के घुमने वाले व्यक्तियों/ दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
 भोपा क्षेत्र में पडने वाले बैंकों का निरीक्षण किया गया, वहां तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि बैंक आने वाले सभी व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये तथा मास्क का प्रयोग किया जाये।
थाना भोपा का भी निरीक्षण  किया।सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाउन एवं नगरवासियों की सुरक्षा में लगी जनपदीय पुलिस को कोरोना से बचाव के लिए थाना भोपा द्वारा की गयी व्यवस्थाओं प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को भी चैक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने तथा साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।


कुख्यात अपराधी का गैंग हुआ सूचीबद्ध

टीआर ब्यूरो


   मुज़फ्फरनगर। जनपद में  गैंग लीडर कलीम उर्फ़ बिहारी पुत्र शरीफ निवासी ग्राम निराना थाना सिखेड़ा मुज़फ्फरनगर एक कुख्यात एवं शातिर अपराधी है। जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर संगीन घटनाओं को अंजाम देता है तथा जिसके अपराध करने का तरिका चोरी, अवैध शस्त्र रखना व मारपीट करना है तथा 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है 
 उक्त गैंग को जनपद मुज़फ्फरनगर से जनपद स्तर पर  गैंग-डी-67---कलीम उर्फ़ बिहारी पुत्र शरीफ को सूचीबद्ध किया गया है I


नगर कोतवाली पुलिस का अवैध कार्य करने वालो पर चला चाबुक


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।नगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार कपरवान के अनुभवी मार्ग दर्शन में खालापार चौकी प्रभारी सुनील शर्मा का चाबुक लगातार अवैध कार्य करने वालो पर पड़ रहा है। जहाँ बीते दिन खालापार चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने घास मंडी में दबिश डाल प्रतिबंधित तम्बाकू बेचने वालों को पकड़ा था वही देर रात नगर क्षेत्र से छापा डाल अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ सन्नी पुत्र सीताराम को पकड़ बड़ी सफलता हासिल की थी। वही दिन निकलते ही नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में बिक रहे प्रतिबंधित प्लास्टिक मांझे की साथ दर्जनों युवकों को पकड़ कोतवाली पहुंचा दिया सभी पर मुकदमा कायम कर दिया।
ज्ञात रहे कल सोमवार को जब प्रेस फोटो ग्राफर राशिद खान ऑफिस से अपने घर अम्बा विहार जा रहे थे तभी मेरठ रोड पर तहसील के पास उनके गले मे प्लास्टिक मंझा उलझ गया जिसके कारण गर्दन में मंजा उलझने से वो गम्भीर रूप से घायल हो गए व रात में ही उनके गले का ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस भी हरकत में आ गयी। आज सवेरे खालापार के चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने दलबल सहित अवैध प्रतिबंधित प्लास्टिक मंझा बेचने वाले आधा दर्जन युवकों को पकड़ कानून का पाठ पढ़ाते हुए इन पर मुकदमे कायम कर डाले। पकड़े गए युवकों में अरीब, काशिफ़, मुबारिक, दानिश सहित आधा दर्जन युवक है। जिन पर प्रतिबंधित मांझा बेचने के आरोप में मुकदमे कायम करा दिए गए। दबिश टीम में चौकी प्रभारी सुनील शर्मा इनके हमराह पुलिस कर्मी सैनी शर्मा, दिवान जे वीर, एस आई चरण सिंह, योगेश, पिंटू, विकास आदि मौजूद रहे। चौकी प्रभारी सुनील शर्मा का कहना है कि अवैध कार्य करने वाले सुधर जाए या क्षेत्र छोड़ कर चले जाएं। उनके क्षेत्र में रहते किसी को भी अवैध कार्य नही करने दिया जाएगा। आज नही तो कल पुलिस उनको पकड़ ही लेगी।


नई मंडी वासियों ने किया पुलिसकर्मियों का सम्मान।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। नई मंडी वासियों ने इस वैश्विक महामारी में अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे पुलिस कर्मियों सब इन्स्पेक्टर नरेन्द्र जी ,वीरपाल सिंह ,सचिन ,गौरव दीपक ,सौफ़ी आदि का सभासद विपुल भटनागर की अगुवाई में चौड़ी गली पर पटका पहना कर स्वागत किया ।विपुल भटनागर ने कहा कि इस संकट के समय प्रशासनिक अधिकारियों ,पुलिस , नगरपालिका व सफ़ाई कर्मचारियों, आदि ने जिले के जन प्रतिनिधियों व शासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर मुज़फ़्फ़रनगर की जनता को सुरक्षित रखा है सभी बधाई के पात्र है l सम्मान करने वालों में रवि गुप्ता पंकज मालिक पीयूष सिंघल अमन सिंघल ,बतरा जी विनीत बंसल रचित बंसल आदि उपस्थित रहे


गैर-राज्यों से आये लोगों के रुकने व खाने की व्यवस्था का एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर । पुलिस अधीक्षक नगर  सतपाल अंतिल एवं सिटी मजिस्ट्रेट श अतुल कुमार द्वारा दूसरे राज्यों से आये लोगों का कोरोना वायरस से बचाव हेतु एवं लोगो के रहने व खाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सभी को कोरोना वायरस से सावधानी बरतने व लॉक डाउन का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाउन एवं नगरवासियों की सुरक्षा में लगी जनपदीय पुलिस को कोरोना से बचाव के लिए थाना चरथावल पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्थाओं (प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता) को भी चैक किया गया*तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने तथा साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कांटेक्टलेस हाथ धोने की व्यवस्था को भी चैक किया गया।
पुरकाजी बार्डर पर चैकिंग पवाईंटस पर तैनात पुलिस बल को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनावश्यक कार्य के घुमने वाले व्यक्तियों/ दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।


बुढाना में निराश्रितो को भोजन वितरण।


 टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।उपजिलाधिकारी बुढाना के निर्देशन में लॉक डाउन -2 के अंतर्गत नगरपंचायत बुढाना की सामुदायिक रसोई में बने भोजन को ओम गिरि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना, डॉ राजीव कुमार प्रभारी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सहारनपुर मंडल व सुरेंद्र पाल अवर अभियंता द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज के पास झुग्गी- झोपडियो में रह रहे गरीबों व निराश्रितो को वितरित किया गया व बच्चों को बिस्किट्स के पकैट्स भी दिए गए एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु नहाने व कपड़े धोने के लिए साबुन व वाशिंग पाउडर वितरित किए।इस अवसर पर सतीश पंवार व दिनेश कुमार नगर पंचायत बुढाना शामिल रहे।


खाने के 200 पैकेट बंटवाए

मुज़फ्फरनगर । उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि ने  सेवा के 30वे,दिन जरूरतमंद लोगो की सेवार्थ भोजन की व्यवस्था व्यापारी श्री राहुल गोयल(जिला परिषद मार्किट)द्वारा की गई, भोजन के 200 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह  को सोशल distancig रखकर,वितरण के लिए सौंपे गए,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि व्यापार संगठन द्वारा जारी सेवा के आज एक महीना पूर्ण होने पर हम संगठन से जुड़े समस्त व्यपारियो एव पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते है जिनके सहयोग से सेवा का यह क्रम चालू है,आज फ़ूड सेफ्टी ओफिसर  अशोक कुमार गौतम एव मोहित कुमार द्वारा व्यापार संगठन द्वारा बनवाए जा रहे भोजन को चेक करके पास किया गया,भोजन सौपने के दौरान,राहुल गोयल,पवन वर्मा,तरुण मित्तल,सोनू,अभिलक्ष मित्तल, उपस्थित रहे ।


दिल्ली में इलेक्ट्रिक फैन की दुकान को भी खोलने की इजाजत


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच आज से दिल्ली में सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद कुछ सेवाओं में छूट दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अपने आदेश में स्वास्थ्यकर्मी, लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों की अंतर-राज्य यात्रा की भी अनुमति दी है। इसके अलावा पशु चिकित्सकों, प्लंबर और बिजली कर्मियों पर रोक भी हटा दी गई है। यहां देखें किन गतिविधियों में छूट दी गई है- दिल्ली में आज से सभी वेटनरी हॉस्पिटल, डिस्पेनसरी, क्लिनिक, पैथॉलोजी, लैब और वैक्सीन-मेडिसिन की बिक्री और सप्लाई की इजाजत दी गई है। सभी मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ को अंतरराज्यीय परिवहन (हवाई यात्रा भी) यात्रा की अनुमति दी गई है। इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वॉटर प्यूरिफायर के मैकेनिक को भी छूट दी गई है। छात्रों के लिए एजुकेशनल बुक स्टोर और इलेक्ट्रिक फैन की दुकान को भी खोलने की इजाजत दी गई है। गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में इन सभी को छूट के दायरे में रखा था। अब इसे दिल्ली सरकार ने लागू कर दिया है। कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में 293 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3108 पर पहुंच गई है। अच्छी बात ये है कि पिछले चौबीस घंटों में 8 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना को लेकर दिल्ली का रिकवरी रिकॉर्ड भी बेहतर है। दिल्ली का रिकवरी रेट 30 फीसदी है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये 22 फीसदी है।


मंत्र के जप से एक प्रकार की विद्युत चुम्बकीय  तरंगें उत्पन्न होती हैं


प्रश्न: मन्त्र का क्या अर्थ है ?
उत्तर : मंत्र का शाब्दिक अर्थ है, मनन, चिंतन करना. किसी भी समस्या के समाधान के लिए, काफी चिंतन, मनन करने के बाद जो उपाय, विधि, युक्ति निकलती है, उसे एक सूत्र में पिरो देने को आमतोर पर मन्त्र कहते हैं.
वेदों में किसी भी यज्ञ, स्तुति, या अन्य कोई कार्य, करने की नियमपूर्वक व विस्तारपूर्वक विधि को, संक्षिप्त करके संस्कृत में मन्त्र रूप लिख दिया जाता था, यानी कोड भाषा में लिख दिया जाता था, (किसी भी वाक्य को नियमबद्ध करके संक्षित रूप से लिखने की विधि को कोड कहते हैं) ताकि उसे आसानी से याद किया जा सके. और भविष्य में जरुरत पड़ने पर उसको डिकोड कर दिया जाता था, यानी संक्षिप्त को विस्तार में परिवर्तित कर दिया जाता था, और इस तरह वेद मूल रूप से पीढ़ी दर पीढ़ी आगे पहुँच जाते थे.
वैदिक काल में मंत्र धर्म का अंश था, जहां धर्म जीवन जीने की एक शैली थी, वहां दैनिक जीवन मे प्रार्थना के शब्दों को मंत्र में ढाल दिया जाता था, और ऐसा विश्वास था, कि प्रार्थना करने से कार्य की सिद्धि होती है, तो प्रार्थना करना यानी मन्त्र का जाप करना, दैनिक जीवन का एक हिस्सा था.
प्राचीनकाल में बीमारी, महामारी या बारिश ना आने जैसी आकस्मिक विपतियों या घटनाओं का कारण भूत, पिशाच का प्रकोप या देवता की नाराजगी माना जाता था, और इसकी दूर करने के लिये मन्त्रों द्वारा पूजा, प्रार्थना, यज्ञ किये जाते थे. ओर वैद्य लोग बीमारी दूर करने के लिए ओषधि और मंत्र दोनों का साथ-साथ प्रयोग करते थे.
और यह तो हम जानते हैं, की जब तक डॉक्टर पर विश्वास ना हो तो ओषधी भी पुरी तरह से काम नही करती, तो विश्वास पैदा करने के लिए ओषधि को अभिमंत्रित किया जाता था, ओर रोगी को औषधी के साथ मन्त्र जाप करने को कहा जाता था, बीमारी तो ओषधी से ठीक होती थी, पर मन्त्र जाप करने से लोगों को लगता था देवता प्रसन्न हो गए हैं, इस तरह शारीरिक बीमारी औषधी से व् मानसिक बीमारी विश्वास से ठीक हो जाती थी. बाद में अज्ञानी व् धर्म को धंधा बनाने वाले लोगों ने मन्त्र का अर्थ ये समझाया कि मन्त्र किसी कार्य सिद्धि करने, या रोग दूर करने का गुप्त रहस्य है, और मन्त्र के जपने से देवी या देवता प्रसन्न हो कर कामना पूरी करते हैं. 
आजकल कुछ नीम हाकिम, तांत्रिक, ओझा केवल मंत्र, तंत्र, टोने टोटके, काले जादू, झाडे के द्वारा ही रोगों का उपचार करते हैं, यही से इनकी रोटी चलती है, क्योंकि आधी बीमारियाँ तो शरीर में ना हो कर दिमाग में होती हैं, यानी वहम की होती हैं, तो झूठी बीमारी झूठे इलाज से ही दूर हो सकती, और झूठी बीमारी मंत्र तंत्र, टोने टोटके, काले जादू, झाडे से भी ठीक हो जाती है. 
अब होता क्या है, बिमारी वगेरा से सभी लोग तो मरते नही, जो बच जाते हैं, वे समझते हैं, कि बीमारी मंत्र तंत्र, टोने टोटके, झाड़े से ठीक हो गई है, तो लोग इनके झांसे में आते ही रहते है, और इनका धंधा तो चलता ही रहता है, परन्तु लोगों का असली साधू संतों व् वैदिक ज्ञान, चिकित्सा से विश्वास उठता जा रहा है .वेदों में बताया गया है की, मंत्र के जप से एक प्रकार की विद्युत चुम्बकीय (Electromagnetic) तरंगें उत्पन्न हो जाती हैं, जो समूचे शरीर में फैल कर अनेक गुना विस्तृत हो जाती हैं. और इससे उत्पन्न प्रकंपन, शरीर के सूक्ष्म तंत्रों तथा हार्मोन प्रणाली पर अपना गहरा प्रभाव डालते हैं जिससे उनकी सक्रियता बढ़ जाती है, इससे प्राण ऊर्जा की क्षमता एवं शक्ति में वृद्धि होती है,  अब वापिस हम अपने मूल विषय ऋग्वेद पर आते हैं, बीच में बार-बार कई शब्दों के अर्थ विस्तार में बताए जाते हैं, यह इसलिए है, क्योंकि आगे चल कर यह शब्द आपको बार-बार दिखाई देंगे, और जब तक आप इनके अर्थ ठीक तरह से नहीं समझ लेगें, इन शब्दों को आत्मसात नही कर लेंगे, तो बात ऊपर की ऊपर निकल जाएगी, तो जो लिखा गया है, आपको पढ़ने, समझने में कोई आनंद नहीं आएगा.


पुलिस लाइन में आटोमेटिक वर्दी धुलाई केंद्र की शुरुआत हुई।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।कोरोना आपदा में पुलिस कर्मियों हेतु पुलिस लाइन में आटोमेटिक धुलाई केंद्र की शुरुआत की गई।
कोरोना वायरस से लड़ते हुए पुलिस कर्मियों के लिए आवश्यक है कि वो अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि प्रतिदिन वो अपनी वर्दी धोएं व साफ सुथरे कपड़े पहन सके।
इसी क्रम में आज पुलिस लाइन में आटोमेटिक धुलाई केंद्र की शुरुआत वरिष्ठ धोबी भूपेन्द्र सिंह द्वारा की गई जहां 5 आटोमेटिक वाशिंग मशीन रखी गयी हैं जिससे बहुत तेज़ी से सभी कर्मियों के कपड़ो को प्रतिदिन धोया व सुखाया जा सकेगा। 
भविष्य में जनपद के बड़े थानों पर भी ये प्रक्रिया शुरू की जाएगी


कॉन्स्टेबल ने रोकी डीएम की कार, लगाई फटकार 


बुलंदशहर। सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को धता बताकर सड़क पर घूम रहे एक कार में ड्राइवर समेत सवार तीन लोगों को एक कॉन्स्टेबल ने रोक लिया। कॉन्स्टेबल अरुण कुमार ने उन्हें कोरोना वायरस का खौफ और लॉकडाउन के नियम समझाए। अरुण कुमार को इस बात की भनक नहीं थी कि उस प्राइवेट कार में डीएम रवींद्र कुमार थे और वह औचक निरिक्षण पर निकले थे। कॉन्स्टेबल ने उन्हें स्पीच देने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।
इस घटना के कुछ घंटों बाद अरुण कुमार को डीएम से एक प्रशंसा पत्र मिला और एसएसपी ने उन्हें 2,000 रुपये का इनाम दिया। इसके बाद अरुण कुमार को पता चला कि लॉकडाउन के बीच जिले के वरिष्ठ अधिकारी अपने निजी वाहनों में जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण कर रहे थे। कॉन्स्टेबल कुमार ने बताया कि उन्होंने कार सिकंदरबाद इलाके के दनकौर त्रिशूल के पास रोकी थी। बाद में कार सवार लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया था। एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि कॉन्स्टेबल अरुण कुमार ने सिकंदराबाद में कार को रोक दिया और उसमें बैठे लोगों को बताया कि बिना पास के ऐसे घूमना अपराध है।
उन्हें लॉकडाउन के नियम बताए गए। उन्होंने बताया, 'हम यह जानकर खुश थे कि कॉन्स्टेबल इतने समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है।'


दर्जनभर तबलीगी लोगों ने किया प्लाज्मा दान, 300 हैं देने को तैयार



नई दिल्ली। कोरोना वायरस कहर के बीच तबलीगी जमात अब भी सुर्खियों में बना हुआ है। तबलीगी जमात से जुड़े 300 से ज्यादा मरीजों ने ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई है। वहीं, रविवार और सोमवार को 12 जमातियों ने अपना प्लाजमा भी दान किया। दरअसल, कोरोना के ज्यादातर मामलों के लिए जिम्मेवार माने जाने वाले तबलीगी जमात की काफी आलोचना हुई थी, मगर अब जिस तरह से कोरोना के खिलाफ जंग में आगे बढ़कर आए हैं, वह सराहनीय है। 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की थी कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीज अपना प्लाज्मा दान करें। इसके बाद सुल्तानपुरी सेंटर में कोरोना से ठीक हो चुके जमात के चार सदस्यों ने अपना प्लाज्मा दान किया। वहीं, कई अन्य केंद्रों पर भी जमातियों ने प्लाज्मा दिया है। सूत्रों की माने तो ठीक हो चुके 300 से ज्यादा तबलीगी जमात के सदस्यों ने प्लाज्मा देने के लिए दिल्ली सरकार के सहमति फॉर्म पर दस्तखत किए हैं। 
नरेला सेंटर में 190, सुल्तानपुरी सेंटर में 51 और मंगोलपुरी सेंटर में 42 तबलीगी अपना प्लाज्मा दान करेंगे। दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज कर रहा है। तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद ने भी ठीक हो चुके तबलीगी जमात के लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की थी। 
लोकनायक अस्पताल में ठीक हो चुके मरीजों के प्लाज्मा से कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। खून के प्लाज्मा में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज बन जाते हैं जो वायरस से लड़कर संक्रमण से बचाते हैं। ऐसे ठीक हुए मरीजों का प्लाजमा नए मरीजों को दिया जा रहा है। बता दें कि मार्च के शुरुआत में ही निजामुद्दीन मरकज में जमातियों का एक जलसा हुआ था, जिसमें विदेश से भी कई लोग शामिल होने आए थे और जब इन लोगों की जांच हुई तो ज्यादातर जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।


हाईवे पर ढाबे और पंचर की दुकानें खोलने की तैयारी



लखनऊ। लॉकडाउन के दौरान देश भर में ट्रकों से जरूरी सामानों की ढुलाई हो रही है। सफर के दौरान ड्राइवर और खलासी की परेशानी और टायर पंचर व तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा है। इससे राहत दिलाने के लिए शासन ने राष्ट्रीय राजमार्गो पर भोजनालय, ढाबा समेत वर्कशाप खोलने की तैयारी में है। इस संबंध में सोमवार को शासन ने प्रदेश भर के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने भारत सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक ढाबों और वर्कशॉप के संचालन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। जहां ढाबों को चिन्हित करके वर्कशॉप शुरू कराया जाए। संचालक का पूरा ब्यौरा परिवहन आयुक्त कार्यालय भेजना होगा।  


Update:- बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या , एक गिरफ्तार




बुलन्दशहर। अनूपशहर में दो साधुओ की हत्या कर दी गई ।
पुलिस के अनुसार मन्दिर परिसर के कमरे में दोनो के गला कटे शव मिले। दोनों साधु शिव मंदिर  की देख रेख और पुरोहित का काम  करते थे। वे मंदिर परिसर में सो रहे थे। साधुओं की धारदार हथियार से वार कर की हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी नशेड़ी को पब्लिक ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया।


बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास (55 वर्ष) और सेवादास (35 वर्ष) रहते थे। दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा करते थे। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। जानकारी पुलिस को दी जिसके तुरंत बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने एक युवक पर शक जताया था। पुलिस उसकी तलाश में थी। उसे  दो किलोमीटर दूर दूसरे गांव से अर्द्धनग्न अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है मौके पर पुलिस जांच में जुटी है । पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये। बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली पगौना गांव का यह मामला है ।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए डीएम, एसएसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर इस वारदात के संबंध में विस्तृत आख्या देने व दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।


वर्जन 


दो दिन पहले दोनों साधुओं का चिमटा गायब हो गया था। उन्हें गांव के राजू पर शक था। इसे लेकर विवाद भी हुआ। राजू को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर अर्धनग्न हालत में गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है।


-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी बुलंदशहर


आज का पंचाग व राशिफल 28 अप्रैल 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 28 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - पंचमी दोपहर 03:07 तक तत्पश्चात षष्ठी*
⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा 29 अप्रैल रात्रि 01:33 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
⛅ *योग - सुकर्मा रात्रि 10:27 तक तत्पश्चातम धृति*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:33 से शाम 05:13 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:11*
⛅ *सूर्यास्त - 19:01* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन और स्वास्थ्य की कमी दूर करने के लिए* 🌷
🙏🏻 *जिन लोगों के घर में धन और स्वास्थ्य सम्बन्धी कमी का एहसास नित्य होता है, पैसों की भी कमी रहती है और स्वास्थ्य में भी कभी कोई बीमार तो कभी कोई बीमार रहता हो उनके लिए पद्म पुराण में बताया है- वैशाख मास का एक प्रयोग | वैशाख मास की बहुत महिमा बताई है | वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को पद्म पुराण में उसको शर्करा सप्तमी कहा गया है और वो शर्करा सप्तमी 30 अप्रैल 2020 गुरुवार को है । उस दिन पानी में सफ़ेद तिल मिलाकर भगवन्नाम सुमिरन करते हुए स्नान करें | फिर सूर्य भगवान की ओर मुख करके सूर्यदेव और माँ गायत्री को प्रणाम करें | सूर्य भगवान को इन मंत्रों से प्रणाम करें-*
🌷 *ॐ नम: सवित्रे | ॐ नम: सवित्रे | ॐ नम: सवित्रे |*
 *विश्व देव मयो यस्मात वेदवादी ति पठ्यसे |*
*त्वमेवा मृतसर्वस्व मत: पाहि सनातन ||*
🌞 *ये मंत्र बोलकर सूर्यनारायण को व अन्य देवों को मन ही मन प्रणाम करें | अर्घ्य तो देते ही हैं | सूर्य भगवान को जो अर्घ्य ना दें वो आदमी हिंदू कहलाने के लायक नहीं है |*
➡ *ये कर लिया 30 अप्रैल 2020 गुरुवार को फिर दूसरे दिन 01 मई 2020 शुक्रवार को हो सके तो अपने हाथों से दूध चावल की खीर बनाकर उसमें थोड़ा घी डालकर.. थोड़ा-सा भले ज्यादा ना डाल सके एक चम्मच डाल दें और किसी को .. १-२ व्यक्तियों को खिला दें | कोई ब्राह्मण हो, कोई साधू-महात्मा हो | खीर के साथ थोड़ा रोटी सब्जी दे दें किसी  १ व्यक्ति को भी ।*
🙏🏻 *अगर ब्राह्मण न मिले, कोई साधू ना मिले तो छोटी बच्चियों को खिला दें | कन्या को खिला दो तो भी अच्छा है | ऐसा करने से ऐश्वर्य और आरोग्य दोनों की वृद्धि होती है |*
🙏🏻 *वैशाख शुक्ल सप्तमी को ही सुख और आरोग्य की वृद्धि के लिए पद्म पुराण में इस सप्तमी को 'कमल सप्तमी' भी कहा गया है | हो सके तो उस दिन १ कमल का फूल मिल जाये तो लोटे में जल भरा और कमल का पुष्प लोटे में डाल दिया और सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया | कमल ना मिले तो कमल की जगह अक्षत भी डाल सकते हैं | कुम - कुम वाले अक्षत कर लिए और लोटे में डाल दिए क्योंकि वैदिक कर्मकांड में जो भी वस्तु उपलब्ध ना हो उस स्थान पर अक्षत लेने का विधान है | ये अपने देश के ग्रंथो की बड़ी दया है हम पर | ग्रंथो के रचयिता भगवान वेदव्यासजी की भी बड़ी कृपा है हम पर | इस तीर्थ धाम में हम भगवान वेदव्यासजी को भी बार-बार प्रणाम करते हैं | तो कमल ना मिला तो चावल तो सबके घर में होते ही है | कुम -कुम वाले चावल लोटे में डाल दिए और सूर्य भगवान को जल देते समय ये मंत्र बोलेंगे, साथ में सब बोलना -*
🌷 *नमस्ते पद्म हस्ताय नमस्ते विश्व धारणे ||*
*दिवाकर नमस्तुभ्यम प्रभाकर नमोस्तुते ||*
➡ *वैशाख शुक्ल सप्तमी का खूब-खूब फायदा उठाइये और उस दिन जप भी खूब करिये गुरु मंत्र का |*
🙏🏻 *भविष्योत्तर पुराण में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को 'निम्ब सप्तमी' भी कहते हैं | उस दिन सूर्य देव को प्रणाम करके नीम् के पत्ते भी खाएं तो रोगों से मुक्ति प्राप्त होती है | जिनके शरीर में बीमारियाँ रहती हो पेट की, सिर दर्द की कोई भी तकलीफ रहती हो और वो कमबख्त मिट नहीं रही है, बड़ा परेशान कर रही है वो तकलीफ तो आप नीम के पत्ते वैशाख शुक्ल सप्तमी को सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर प्रणाम करके फिर ये मंत्र बोलते हुए नीम के पत्ते खाएं । ये मंत्र बोलकर नीम के पत्ते खाने से आरोग्य की प्राप्ति हो सकती है हम दृढता से करें -*
👉🏻 *आजकल लोग अंग्रेजी बडबड करते हैं पर देव भाषा संस्कृत है | वो घर में बोली जानी चाहिए थी पर अब संस्कृत में आप और हम नहीं बोल सकते तो कम से कम ये संस्कृत के वैदिक-पौराणिक मंत्र बोलते हुए ये नियम करें तो घर में भी सुख-शांति बढती है |*
🌷 *निम्ब पल्लव भद्रनते सुभद्रं तेस्तुवई सदा |*
*ममापि कुरु भद्रं वै त्राशनाद रोगा: भव ||*
🌿 *ये बोलकर नीम के पत्ते खा लेना | कोमल-कोमल धो कर खाना और उस दिन हो सके तो रात को पलंग पर नहीं धरती पर बिस्तर बिछाकर कम्बल आदि बिछाकर उस पर आराम करना| जिनको कोई भी रोग है वो यह करें |*
🙏🏻 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक 
14मई2020 शाम 07.20 से 
19मई 2020 शाम 07.53 तक


एकादशी 
4मई 2020 सोमवार
18मई 2020 सोमवार


प्रदोष
5मई 2020 मंगलवार
19मई 2020 मंगलवार


 अमावस्या
22मई  2020 शुक्रवार


 पूर्णमासी
7मई  2020 गुरुवार


हनुमान जी के बारह नाम का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है। बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं। प्रस्तुत है केसरीनंदन बजरंग बली के 12 चमत्कारी और असरकारी नाम


हनुमान जी के 12 असरकारी नाम
1 ॐ हनुमान
2 ॐ अंजनी सुत
3 ॐ वायु पुत्र
4 ॐ महाबल
5 ॐ रामेष्ठ
6 ॐ फाल्गुण सखा
7 ॐ पिंगाक्ष
8 ॐ अमित विक्रम
9 ॐ उदधिक्रमण
10 ॐ सीता शोक विनाशन
11 ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12 ॐ दशग्रीव दर्पहा


मेष - पॉजिटिव - भाई बहन आपके लिए मददगार साबित होंगे और आपको आर्थिक सहायता भी देंगे तथा हर काम में आपका सहारा बनेंगे। आप अपने वर्तमान मकान की साज सजावट पर अच्छा खासा धन खर्च कर सकते हैं और मकान को बेहद खूबसूरत बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।


नेगेटिव - आपको वाणी के कारण परेशान कर सकता है अर्थात आपको सोच समझकर बोलना होगा। अपने दृष्टिकोण को लेकर आशावादी रहें और अपने भय व चिंताओं के बारे में किसी प्रियजन से बात करें ताकि वो जीवन में आगे बढ़ने में आपकी मदद करे।


लव - प्रेम एक ऐसा संबंध है, जिसमें दोनों बराबर होते हैं और यदि आपका प्रियतम आपके लिए महत्वपूर्ण है, तो ही आपका प्रेम जीवन सुखमय रहेगा, अन्यथा आपको अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


व्यवसाय - पारिवारिक जटिलताओं के कारण कुछ योजनाएं बाधित होंगी। अपने या अपने किसी खास के रिश्तेदारों की समस्याओं के कारण आपको क़ानूनी बैठकों में भाग लेना पड़ेगा।


स्वास्थ्य - आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी काफी हद तक पीड़ित रह सकता है।


भाग्यशाली रंग: सफेद,भाग्यशाली अंक: 3
वृषभ - पॉजिटिव - आप अपने परिवार में कोई नया गैजेट लेकर आ सकते हैं, जो सभी के लिए आसानी का कारण बनेगा और उनकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त घरेलू जरूरतों से संबंधित सामान भी आप घर में ला सकते हैं। आप एक बेहतरीन समय का आनंद लेंगे।


नेगेटिव - केवल परिवार में जो अन्य लोग हैं उनसे आपको तालमेल बिठा कर चलना होगा, तभी इस समय आपका पारिवारिक जीवन खुश रह पाएगा। रिश्तों और धन में से आपको एक चुनना हो तो आप हमेशा रिश्तों का चुनाव ही करें।


लव - शुक्र ग्रह आपको वासनात्मक विचारों में लिप्त कर सकता है। ऐसे में मर्यादित आचरण करना ही आपके मान की रक्षा करने के लिए बेहतर रहेगा।


व्यवसाय - सभी चुनौतियों का सामना बखूबी करने के लिए आपको अपनी विशेषताओं का प्रयोग करना होगा।


स्वास्थ्य - मंगल की स्थिति कुछ समस्याओं को जन्म दे सकती है।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 1


मिथुन - पॉजिटिव - आपको और आपके परिजनों को काफी खुशी मिलेगी। यदि आपने अपने लिये मकान लेने का विचार किया है तो, आपकी डील इस महीने फाइनल हो सकती है और आप अपने घर में जा सकते हैं। पिता जी से भी संबंध अच्छे बन सकते हैं।


नेगेटिव -बात बात पर एक दूसरे से झगड़ना या फिर ग्रह कलेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इससे बचने के लिए अधिक से अधिक समय अपने काम पर तथा अन्य चीजों पर लगाएँ, ताकि परिवार के लिए थोड़ा कम समय मिले और ऐसे में आपका अन्य लोगों से ज्यादा आमना सामना ना हो।


लव - प्रेम जीवन में तकरार हो सकती है, इसलिए समय की मांग को देखते हुए धैर्य का परिचय दें और अपने प्रियतम के मन की टोह लेते हुए उनको बराबर का दर्जा दें तथा इस संबंध को निभाने का सच्चे दिल से प्रयास करें।


व्यवसाय - हाल में हुआ कोई नुकसान या बीमारी आपको यह जाँचने में प्रेरित करेंगे कि आप क्या विश्वास करते हैं और किस तरह से जीना चाहते हैं।


स्वास्थ्य - इस समय दौरान आलस्य को त्याग कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रखनी होगी और प्रतिदिन नियमित रूप से टहलने या जाॅगिंग करने जाना चाहिए।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5


कर्क - पॉजिटिव - आप जितना समर्थन दे रहे हैं उससे कई गुना अधिक प्राप्त कर रहे हैं इससे आप अपने विचारों को भी विकसित कर पाएंगे जिससे आपके कार्यस्थल में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी।


नेगेटिव - आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा, जिससे पारिवारिक जीवन में आपको खुशी की थोड़ी कमी महसूस होगी। संतान की ओर से कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन पारिवारिक जीवन वैसे शांत रहेगा। ग्रहों का जम घट कुटुंब में समस्याओं को इंगित करता है।


लव - यदि आप विवाहित हैं तो, दांपत्य जीवन में होने वाली हलचल से अभी आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, क्योंकि केतु की सप्तम भाव में उपस्थिति दांपत्य जीवन में आपके मन को लगने से रोकेगी।


व्यवसाय - आप इस दौरान अपने जीवन साथी के लिए काफी खर्चा करेंगे और विपरीत लिंगी मित्रों के साथ अधिक समय और धन को लगाएंगे। पैतृक व्यवसाय से अच्छी आमदनी होने की उम्मीद कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - आपको अनुलोम विलोम तथा प्राणायाम क्रिया भी करनी चाहिए, जिससे आपको मानसिक शांति प्राप्त हो और आपका मन प्रफुल्लित रहे।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 3


सिंह - पॉजिटिव - अभी आपके लिए यह भी ज़रूरी है कि आप संभावनाओं का उपयोग किस प्रकार से करते हैं। आपकी आध्यात्मिक या बौद्धिक जागृति आपकी सबसे बड़ी ताकत है जो आपके साथियों को प्रभावित और आश्चर्यचकित करेगी।


नेगेटिव - आप स्वयं को परिवार के अन्य लोगों से बेहतर मानकर अपनी बात को ही सभी से मनवाने का प्रयास करेंगे और इसमें आपकी मत भिन्नता काफी लोगों से हो सकती है, चाहे वह आपकी माताजी हों या अन्य कोई व्यक्ति। ऐसे में आपका उनसे झगड़ा होने के पूरे योग बन सकते हैं, इसलिए धैर्य के साथ रहें।


लव - यह समय प्यार के मामले में मिश्रित परिणाम देने वाला साबित होगा। आपको अपने जीवन में अपने प्रियतम के महत्व को स्वीकार करना होगा। आपका मन थोड़ा उचट सकता है।


व्यवसाय - इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले काफी बेहतर होगी और आप आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे।


स्वास्थ्य - मंगल की स्थिति मानसिक रूप से तनाव को बढ़ाएगी और साथ ही साथ हार्मोन से संबंधित समस्याओं को जन्म दे सकती है।


भाग्यशाली रंग: मरुन, भाग्यशाली अंक: 7


कन्या - पॉजिटिव - आपका सोशल सर्कल इस समय आपके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। निसंदेह दूसरे लोगों के विचार मानसिक रूप से विस्तार करने में आपकी सहायता करेंगे। आपके लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है।


नेगेटिव - भाई बहनों का सहयोग मिल सकता है, लेकिन उनके कारण आपके कुछ खर्चे भी बढ़ सकते हैं। किसी कागजी कार्य को हल करने के लिए बैठक ज़रूरी हो सकती है, शायद जिसका परिणाम आपके लिए करियर में बदलाव हो।


लव - आपके दांपत्य जीवन में प्रेम की वृद्धि करेगा और आपको एक दूसरे के नज़दीक लेकर आएगा। मंगल की स्थिति ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर व्यर्थ की बहस करा सकती है, जिसके प्रति आपको सचेत रहना चाहिए।


व्यवसाय - शुक्र आपके खर्चों को बढ़ाता रहेगा और आप अपनी सुख-सुविधाओं पर काफी हद तक खर्च करेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी आपकी आमदनी अधिक रहने से आपको कोई बड़ी चुनौती पेश नहीं आएगी।


स्वास्थ्य - कुछ लोगों को शरीर में गांठ होने की संभावना रहेगी।


भाग्यशाली रंग: आशमानी, भाग्यशाली अंक: 6


तुला - पॉजिटिव - बॉस या पिता के समान कोई व्यक्ति इस समय आपकी प्रशंसा करेगा। कार्य-स्थल पर आपकी दक्षता को नोट किया जाएगा और आपके प्रयासों को पुरस्कार मिल सकता है। अभी बोनस या स्थिति में विकास की भी उम्मीद है।


नेगेटिव - आने वाली कठिनाइयों के लिए पहले से ही तैयार रहें। किसी हानि, चोरी या दुर्घटना से बचने के लिए खास सावधानियां बरते। करियर में बदलाव की संभावना है, लेकिन इससे आपको अस्थायी धन का नुकसान हो सकता है।


लव - बात का बतंगड़ बनने से मामला बिगड़ सकता है। आपको खुले दिल से उनका मत भी जानना चाहिए, ताकि आप समस्या की जड़ को पहचान कर समय रहते उसका निदान कर सकें।


व्यवसाय - ग्रहो कि स्थिति आपकी आर्थिक स्थिति को बढ़ाने में और उसे सुदृढ़ करने में काफी हद तक आपकी मदद करेगी और इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है।


स्वास्थ्य - वाहन चलाते समय सीट बेल्ट या फिर हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 5


वृश्चिक - पॉजिटिव - आपका नया खोजा गया सामाजिक जीवन आपके जीवन के कई पहलुओं पर अपनी छाप छोड़ रहा है। आप अपने इस नए रवैये का मज़ा लेना चाहते हैं जो आपको निर्णय लेने में भी मदद करेगा।


नेगेटिव - थोड़ा सा समय अपने परिवार को भी दें। बेशक आप उनके साथ रहकर उन्हें समय न दें, लेकिन उनकी जरूरतों को और उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों के बारे में ज़रूर विचार करें, क्योंकि ऐसा संभव है कि पिछले काफी समय से आप अपनी निजी परेशानियों की वजह से अपने निकट के लोगों से कुछ अलग तथा कटे कटे से रहे हों।


लव - शुक्र की दशा भाव में स्थिति और ऐसे में आपका रिश्ता किसी ऐसे मुकाम पर पहुंच सकता है, जिसकी आपने कल्पना नहीं की थी। अनचाही स्थितियां आपके प्रेम जीवन को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करेंगी और आप समझ नहीं पाएंगे कि आखिर हो क्या रहा है।


व्यवसाय - आपकी आमदनी में अच्छी खासी वृद्धि होगी, लेकिन साथ ही साथ खर्चे भी बने रहेंगे, जिससे आपको जहां एक ओर धन के आगमन से प्रसन्नता होगी, तो वहीं धन के जाने से कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं।


स्वास्थ्य - आरोग्य ठीक-ठाक रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 2


धनु - पॉजिटिव - प्रकाशन, शिक्षण और अकादमिक व्यवसाय के लोगों के लिए यह अच्छा और लाभदायक समय है। आपकी सबसे बड़ी ताकत आध्यात्मिक, धार्मिक और बौद्धिक जागृति है जिसमे लगातार विकास हो रहा है। इसके बढ़ने से आपको अपनी उपलब्धि और रचनात्मकता दोनों को बाहर लाने में मदद मिलेगी।


नेगेटिव - इस समय आपको परिवार और दांपत्य जीवन के बारे में विशेष रूप से ध्यान देना होगा। अपने मन की भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त कीजिए ताकि अन्य लोग भी उन्हें समझ सकें।


लव - प्रेम जीवन में तनाव बढ़ सकता है और साथ ही आपके व्यवहार में थोड़ी उग्रता बढ़ सकती है जिसकी वजह से आप बात बात में धैर्य खो बैठेंगे और अपने प्रियतम पर खीझ उतार सकते हैं।


व्यवसाय - अन्य क्षेत्रों में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी और आप इस समय अच्छी प्रगति दर्ज कराएँगे। बहुत समय से जिस बात की आपको प्रतीक्षा थी, वह इस बार हो सकती है।


स्वास्थ्य - बृहस्पति की स्थिति आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का पूरा प्रयत्न करेगी।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 4


मकर - पॉजिटिव - रिश्तेदार, विशेष रूप से पिता की तरह किसी व्यक्ति या बच्चे से मिलें जिन्हे आपकी ज़रूरत है। आध्यात्मिकता आपके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए मान्यताओं की जांच और नए शोध के लिए समय निकालें। सामाजिक सर्कल की गतिविधियां आपको नए विचार और दीर्घकालिक योजनाएं प्रदान करेंगी।


नेगेटिव - आपकी निजी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी और साथ ही साथ आपको इस ओर ध्यान देना होगा कि आपके आसपास के लोग आपको बेहतर तरीके से समझ पाएँ, ताकि किसी को भी आपके प्रति ग़लतफहमी ना हो, क्योंकि इसकी वजह से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।


लव - आपका प्रियतम भी आपसे खुश नहीं रहेगा। वास्तव में आपकी लव लाइफ के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय होगा जिसका सामना आपको पूरी सूझबूझ और समझदारी के साथ करना होगा, तभी आप अपनी लव लाइफ को बचा पाएंगे।


व्यवसाय - आप धन संचय कर पाने में सफल होंगे और केवल इतना ही नहीं, आपको अथवा आपके जीवन साथी को किसी विशेष उपलब्धि से नवाजा जा सकता है।


स्वास्थ्य - राहु की उपस्थिति कुछ समस्याएं दे सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8


कुंभ - पॉजिटिव - कार्यस्थल में सफलता आपके साथ है। दूसरों से मिली वाहवाही का मज़ा लें। आप कड़ी मेहनत करते हैं और दूसरे लोग आपकी योग्यता की प्रशंसा कर रहे हैं। इससे आपके करियर में परिवर्तन हो सकता है, जो शायद वेतन में वृद्धि या पदोन्नति होगी।


नेगेटिव - आपका जीवन साथी आपसे खर्चों की डिमांड कर सकता है और उन्हें अपनी सुख-सुविधाओं और विशेष रूप से गैजेट्स के ऊपर खर्च करने के लिए वे आपको कह सकते हैं। अपनी आवश्यक जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करें और जीवन साथी की भावनाओं को भी सम्मान दे।


लव - आपको इस समय प्रियतम के साथ ज्यादा समय बिताने से बचना चाहिए और अति आवश्यक होने पर ही बातचीत करनी चाहिए, जिससे व्यर्थ की लड़ाई से बचा जा सके।


व्यवसाय - आपको धन संबंधी कमी की अपेक्षा धन प्राप्ति के योग ज्यादा बनेंगे। इस दौरान आप कुछ हद तक धन संचय कर पाने में भी सफल रहेंगे।


स्वास्थ्य - शनि कि स्थिति जहां आपके स्वास्थ्य को कमजोर कर सकती है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 7


मीन - पॉजिटिव - आपको ऐसा भी महसूस हो सकता है कि अभी आपको कोई ऐसी ऊर्जा प्राप्त हुई है जिसके बारे में आप किसी को समझा नहीं सकते। अतीत में किये गए काम और कड़ी मेहनत का फल भी आपको मिलने वाला है।


नेगेटिव - आपका जीवन साथी किसी अन्य की बातों में आकर आपको गलत समझ भी सकता है। ऐसे में आपको चाहिए कि उनसे साफ-साफ बात करें और अपना पक्ष रखें, ताकि आपसी नासमझी समाप्त हो जाए और आपका रिश्ता पहले की तरह खिल उठे।


लव - दांपत्य जीवन में रह-रहकर तनाव बढ़ सकता है और विशेष रूप से आपको जीवन साथी से संबंधित कुछ खर्च करने पड़ेंगे जिसमें से उनकी स्वास्थ्य के खर्चे भी शामिल होंगे।


व्यवसाय - जीवनसाथी का भाग्य आपके भाग्य को मजबूती देगा और इस वजह से इस समय आपको अपनी कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे और लाभ की प्राप्ति भी होगी।


स्वास्थ्य - राहु किसी अचानक से प्रकट हुई बीमारी को बता रहा है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 3


जिनका आज जन्म दिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10  होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।


आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
 
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे।


अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


सोमवार, 27 अप्रैल 2020

यूपी पुलिस में फैलते कोरोना संक्रमण पर डीजीपी ने किया अलर्ट


    


लखनऊ। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि पर्यवेक्षण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अग्रिम पंक्ति में तैनात पुलिसकर्मी सुरक्षित रहकर कोरोना की जंग में योगदान दे सके।  कोरोना की जंग में अगली कतार में खड़े पुलिसकर्मियों की जरा सी लापरवाही अथवा चूक उन पर काफी भारी पड़ सकती है। अपनी सुरक्षा में लापरवाही कर कुछ पुलिसकर्मी साथियों की मुश्किलें भी बढ़ा रहे हैं। अब तक 17 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिंता बढ़ गई है। ऐसे में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सोमवार को सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहीं लापरवाही अथवा किसी प्रकार की चूक सामने आने पर पर्यवेक्षण अधिकारी की जवाबदेही भी तय की है। कहा है कि ऐसे मामलों में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि पुलिस बल की सुरक्षा का दायित्व सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों का है। ड्यूटी पर मुस्तैद सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को खासकर शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का कड़ा निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने कहा है कि हर स्तर के पर्यवेक्षण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अग्रिम पंक्ति में तैनात पुलिसकर्मी स्वस्थ व सुरक्षित रहकर कोरोना की जंग में अपना योगदान दे सकें। इसके लिए पूर्व में जारी एसओपी का सख्ती से अनुपालन कराया जाए।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...