मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

नगर पालिका ने की वार्डों में फॉगिंग।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर नाला सफाई एवं सिल्ट निस्तारण, सैनिटाइजर, पाइप लाइन में  हो रही लीकेज को ठीक करने एवं मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग अभियान तथा खराब लाइटों को ठीक करने का अभियान आज भी युद्ध स्तर पर जारी रहा l कोर्ट रोड एवं मेरठ रोड पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जेसीबी मशीन एवं रोबोट मशीन के द्वारा नाला सफाई अभियान चलाया गया तथा कई स्थानों पर निकली सिल्ट का डंपर के माध्यम से डंपिंग ग्राउंड पर निस्तारण कराया गया l प्रभारी जलकल अभियंता की अगुवाई में वार्ड 5 मोहल्ला जसवंत पुरी, साकेत कॉलोनी ,मल्लू पुरा के अलावा आवास विकास कॉलोनी में टैंकर के माध्यम से हाइपोक्लोराइड का पावर स्प्रे कराया गया l इसके अतिरिक्त छोटी गलियों व मोहल्लों में छोटी मशीनों के माध्यम से मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गयाl पथ प्रकाश लिपिक की लीडरशिप में वार्ड 16, 21, 28 एवं 38 आदि में खराब लाइटों को ठीक कराया गया l अभियान में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार, प्रभारी जलकल अभियंता  शरद गुप्ता, सेनेटरी इंस्पेक्टर  संजय पुंडीर एवं उमाकांत शर्मा, मार्ग प्रकाश लिपिक गोपीचंद वर्मा के अलावा सफाई, फागिंग, सैनिटाइजर व पथ प्रकाश की टीम सम्मिलित रही l शाम के समय वार्ड संख्या 4  सचिन कुमार एवं वार्ड संख्या 45 मोहसिना  सभासद के वार्ड में मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग अभियान चलाया गया l  पालिका अध्यक्ष  द्वारा कहां गया कि पालिका स्तर की सुविधाएं निरंतर सम्मानित जनता को उपलब्ध होती रहेंगी तथा नगरीय जनता की  सुविधाओं हेतु पालिका सेवा हेतु तत्पर है l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...