मुजफ्फरनगर। अमित पटपटिया के नेतृत्व में जज्बा दौड़-11 की एक टीम कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम से मिली। आचार्य प्रमोद कृष्णम को सत्यप्रकाश रेशू ने जज्बा दौड़ की याद दिलाते हुये उन क्षणो को याद दिलाया जब मुजफ्फरनगर के कवाल के दंगे पूरे देश में गूंज रहे थे। कवाल के दंगो के बाद भी जज्बा दौड़ तत्कालीन जिला अधिकारी सुरेन्द्र सिंह व कौशल राज शर्मा के नेतृत्व में जज्बा दौड़ की उच्च तैयारिया कर रही थी। जिसमें आचार्य प्रमोद कृष्णम भी शामिल हुये थे। आचार्य प्रमोद कृष्णम के गायन ने सभी की आँखो में आजादी के आँसू बहाते हुए शहीदो की याद दिला दी थी। जज्बा टीम के निमंत्रण को पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सहर्ष स्वीकार करते हुये 9 अगस्त को मुजफ्फरनगर पहुंचकर 10 अगस्त की जज्बा दौड़ में होने का आश्वासन दिया। जज्बा टीम ने जज्बा दौड़-11 की तैयारियो के लिए आयोजको को जोड़ते हुये ’’देश को समर्पित एक दौड़’’ को नया रूप देने की तैयारी कर रखी है।
इस बार की जज्बा दौड़ में योग गुरू बाबा रामदेव, रामायण के राम अरूण गोविल एवं आचार्य प्रमोद कृष्णम सहित बड़ी-बड़ी हस्तियो के शामिल होने की पूर्ण संभावना है। क्षेत्र के सभी लोग बढ़ चढ़कर जज्बा दौड़-11 में भाग लेने के उत्साहित है। कल्कि पीठाधीश्वर को आमंत्रित करने के लिए अमित पटपटिया की साथ सत्यप्रकाश रेशू , योगाचारी नवनीत मिश्रा, सुमित मिश्रा आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें