मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

दूरदर्शन पर जल्द आ रहा है 'श्री कृष्णा' 



नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में लोगों की मांग को देखते हुए दूरदर्शन 80 और 90 के दशक के फेमस आध्यात्मिक टीवी शो 'रामायण', 'महाभारत' को फिर से टेलीकास्ट कर रहा है। अब दर्शकों को जल्द ही एक और फेमस सीरियल 'श्री कृष्णा' को फिर से देखने का अवसर मिलने वाला है। 
प्रसार भारती ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया है कि, रामानंद सागर के फेसम टीवी शो 'श्री कृष्णा' का टेलीकास्ट जल्द ही डीडी नेशनल चैनल पर किया जाएगा। गौरतलब है कि देश एक बार फिर से रामायण और महाभारत के माध्यम से अपने पूराने दिनों को याद कर रहा है, साथ ही लॉकडाउन के दौरान समय भी अच्छा कट रहा है। 'रामायण' और 'महाभारत' के दोबारा प्रसारण के बाद अब 27 साल बाद टीवी पर 'श्री कृष्णा' की वापसी हो रही है।
रामानंद सागर की रामायण के बाद 'श्री कृष्णा' टीवी सीरियल के दोबारा शुरू किए जाने की मांग भी काफी समय से की जा रही थी, अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। दूरदर्शन ने इस शो को दोबारा दिखाए जाने का फैसला किया है। प्रसार भारती ने अपने ट्वीट में 'श्री कृष्णा' का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, हमारे दर्शकों के लिए खुशखबरी, डीडी नेशनल पर जल्द आ रहा है 'श्री कृष्णा'। 
हालांकि प्रसार भारती के ट्वीट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि सीरियल कब से और किस समय प्रसारित किया जाएगा। इतना जरूर है कि इस ट्वीट के बाद से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। बता दे कि लॉकडाउन के दौरान 'रामायण' और 'महाभारत' के री-टेलीकास्ट से दूरदर्शन की टीआरपी आसमान छू रही है। रामायण को एक समय में 5 करोड़ से ज्यादा दर्शकों बार देखा जा चुका है। 
'श्री कृष्णा' के दोबारा प्रसारण के पीछे भी दूरदर्शन की बढ़ती टीआरपी ही बताई जा रही है। ऐसा कई साल बाद है जब दूरदर्शन टीआरपी के मामले में पहले स्थान पर है। 90 के दशक में रामायण के बाद 'श्री कृष्णा' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। जिस वजह से डीडी नेशनल चैनल अपने पुराने सीरियल्स का दोबारा प्रसारण कर रहा है। ऐसे में अब लॉकडाउन के दौरान दर्शकों ने 'श्री कृष्णा' को री-टेलीकास्ट किए जाने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...