मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

संजीव बालियान की सांसद निधि से वेंटीलेटर व अन्य उपकरण खरीद को 50 लाख रुपये  मिले



मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान की पिछले वित्तीय वर्ष 2019-2020 की सांसद निधि से पचास लाख रुपये जिला आपदा कोष में जिले में वेंटीलेटर व अन्य जरूरी मेडिकल उपकरणों की खरीद को जिला प्रशासन को मिल चुके हैं। इस धनराशि की कार्यदायी संस्था सीएमओ को बनाया गया है, जबकि जिले के विधायकों द्वारा अपनी इस वित्तीय वर्ष की विधायक निधि को मुख्यमंत्री केयर फंड में दिया गया है।
सांसद की दो वर्ष की दस करोड़ सांसद निधि प्रधानमंत्री केयर फंड में जाएगी जबकि जिले के दोनों राज्यमंत्रियों समेत भाजपा के पांचों विधायकों की इस वर्ष की पूरी तीन-तीन करोड़ की विधायक निधि सीएम केयर फंड में गई। मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने लॉक डाउन लागू होने से एक दिन पूर्व ही अपनी सांसद निधि से मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में वेंटीलेटर व अन्य मेडिकल उपकरण खरीद के लिए 50 लाख रुपए अपनी सांसद निधि से दिए थे। उनकी सांसद निधि से 50 लाख रुपए जिला आपदा कोष में स्थानांतरित होकर सीएमओ को इस धनराशि का उपयोग करने के लिए कार्यदायी संस्था बना दिया गया है। सांसद संजीव बालियान ने बताया कि इस धनराशि से जिला अस्पताल में वेंटीलेटर और अन्य जरूरी उपकरण खरीदे जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो वर्ष की सांसद निधि के दस करोड़ रुपये पीएम केयर फंड में जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...