मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

अपराध का ग्राफ 90 प्रतिशत गिरा 


लखनऊ । लॉकडाउन में यूपी में लूट व चोरी में 90 प्रतिशत के करीब कमी आई है जबकि हत्या में 70 प्रतिशत कमी आई। ये हत्यायें भी पुरानी रंजिश में हुई है। 
पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में इस साल एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच हत्या की 141 वारदातें हुई। जबकि पिछले साल 2019 में इसी समय अवधि में हत्या की 274 वारदातें हुई थी। हत्या की इन वारदातों में 34 मामलों में गैर इरादतन की धारा में एफआईआर लिखी गई है। इसी आधार पर माना जा रहा है कि हत्या में 70 प्रतिशत की कमी आई है। वही पिछले साल इस अवधि में लूट की 262 वारदातें हुई थी। जबकि इस साल इतने अंतराल में लूट की 111 घटनाएं ही हुई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...