मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

एसएसपी ने किया भोपा का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।


टीआर ब्यूरो।


 


मुज़फ्फरनगर।लॉकडाउन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा थानाक्षेत्र भोपा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्नवत कार्य किये गये।चैकिंग पवाईंटस पर तैनात पुलिस बल को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनावश्यक कार्य के घुमने वाले व्यक्तियों/ दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
 भोपा क्षेत्र में पडने वाले बैंकों का निरीक्षण किया गया, वहां तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि बैंक आने वाले सभी व्यक्तियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाये तथा मास्क का प्रयोग किया जाये।
थाना भोपा का भी निरीक्षण  किया।सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाउन एवं नगरवासियों की सुरक्षा में लगी जनपदीय पुलिस को कोरोना से बचाव के लिए थाना भोपा द्वारा की गयी व्यवस्थाओं प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को भी चैक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने, मास्क लगाने, हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने तथा साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...