बुधवार, 29 अप्रैल 2020

डॉ पंकज जैन के पिता का निधन

 


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।प्रसिद्ध चिकित्सक श्री पंकज जैन के पूज्य पिताजी श्री नेमीचंद जैन जी का कल दिनांक 28 अप्रैल 2020 की रात को निधन हो गया है। 
 
डॉ0 पंकज जैन के यहाँ 1 महीने में माता-पिता दोनों की मौत हुई। माताजी  की तेहरवीं के दो दिन बाद उनके पिताजी को ब्रेन हैमरेज हो गया था । तभी से वो आनंद हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर में वेंटिलेटर पर थे। गत रात्रि उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री नेमीचंद जी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है।


 अंतिम संस्कार आज प्रातः 9:00 नई मंडी श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान सीएमओं डॉ प्रवीण चोपड़ा डॉ आर बी  सिंह डॉ एम एल गर्ग राजकुमार जैन (नावला वाले) सहित शहर के प्रमुख चिकित्सको और नगर के गणमान्य लोगों की मौजूद रहे।
टीआर न्यूज़ पूण्य आत्मा को श्री महावीर स्वामी जी अपने श्री चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने का साहस देने की प्रार्थना करता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी