मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

जिले में इन कामों को डी एम ने दी अनुमति


मुज़फ्फरनगर । जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि वर्तमान मंे जारी लाॅकडाउन में  जनहित के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर के पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन, एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक/रिपेयरिंग को लाॅक डाउन की अवधि में प्रातः 06 बज से प्रातः 09 बजे तक कार्य करने की अनुमति दी जाती है।
उन्होने कहा कि पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक अपने क्षेत्र से सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय मे सम्पर्क कर अपना पूर्ण विवरण (यथा नाम, पिता का नाम, ग्राम एवं व्यवसाय आदि) उपलब्ध करायेंगे, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी इनकों आवश्यकतानुसार पास जारी करेंगे। जारी वैध पास को लेकर पलम्बर, इलैक्ट्रीशियन एवं फ्रिज/ए0सी0 मैकेनिक निर्धारित समय प्रातः 06 बजे से प्रातः 09 बजे तक सम्बन्धित व्यक्तियों के घरों में काम करने के लिए आ जा सकेंगें।
उन्होने निर्देश दिये कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी सम्बन्धित व्यक्तियों की  थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद टैम्परेंचर सामान्य होने पर ही उन्हे पास निर्गत करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...