मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

अनीता सिंह को लगे तीन स्टार प्रमोशन लेकर बनी इंस्पेक्टर।


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर । क्राइम ब्रांच में तैनात अनीता सिंह सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन लेकर इंस्पेक्टर बन गई है  सीओ सिटी हरीश भदोरिया जी द्वारा तीन स्टार लगाय गए और मिठाई भी खिलाई गई स्टार लगाते वक्त हरीश सिंह भदोरिया जी ने कहा आज बहुत खुशी का वक्त है और उन्होंने अनीता सिंह को बधाई दी अनीता सिंह पूर्व में मुजफ्फरनगर एंटी रोमियो सेल की प्रभारी रह चुकी है उस समय एंटी रोमियो सेल ने मुजफ्फरनगर में खूब झंडे गाड़े और मजनूओं की खूब क्लास ली।  अपने बेबाक अंदाज और स्पष्ट बोली के साथ अपनी कर्मठ कार्यप्रणाली के लिए जाने जाने वाली अनीता सिंह अब इंस्पेक्टर बनकर मुजफ्फरनगर में इस कोरोनावायरस के चलते अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रही है इस मौके पर अनीता सिंह ने सभी अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...