मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

रानी नागर के समर्थन में उतरा गुर्जर समाज

 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।पिछले दिनों से फेशबुक के माध्यम से हरियाणा सरकार में एक अफसर पर उत्पीडन का आरोप लगाकर एक महिला आईएएस ने लॉकडाउन के बाद इस्तीफा दिए जाने की जानकारी दी थी। उत्पीडन को लेकर गुर्जर समाज आईएएस के समर्थन में उतर गया है। समाज ने इंसाफ न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
हरियाणा कैडर की 2014 बैच की आईएएस रानी नागर ने अपने फेशबुक पर हरियाणा सरकार में एक अफसर पर उत्पीडन करने का आरोप लगाया था। फेशबुक के माध्यम से गुर्जर समाज के अधिकतर लोगों के बीच मैसेज खूब वायरल हो रहा है। जिससे गुर्जर समाज के लोगों में रोष बना हुआ है। सोमवार को अंतवाडा के युवा जागृति मंच व युवा विकास समिति के पदधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर आईएएस अफसर को इंसाफ नहीं मिला तो आंदोलन करेगें। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार में जब एक महिला अफसर सुरक्षित नहीं है तो वहा की जनता कैसे सुरिक्षत रहेगी। समिति के लोगों ने केन्द्र व हरियाणा सरकार ने महिला उत्पीडन करने वाले अफसर पर कार्रवाई की मांग की है। राजबीर सिंह एडवोकेट, सचिन कुमार, कुलदीप सिंह ने कहा कि रानी नागर को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है गुर्जर समाज उनके साथ खडा हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...