मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

नगर कोतवाली पुलिस का अवैध कार्य करने वालो पर चला चाबुक


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।नगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार कपरवान के अनुभवी मार्ग दर्शन में खालापार चौकी प्रभारी सुनील शर्मा का चाबुक लगातार अवैध कार्य करने वालो पर पड़ रहा है। जहाँ बीते दिन खालापार चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने घास मंडी में दबिश डाल प्रतिबंधित तम्बाकू बेचने वालों को पकड़ा था वही देर रात नगर क्षेत्र से छापा डाल अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ सन्नी पुत्र सीताराम को पकड़ बड़ी सफलता हासिल की थी। वही दिन निकलते ही नगर क्षेत्र में बड़ी संख्या में बिक रहे प्रतिबंधित प्लास्टिक मांझे की साथ दर्जनों युवकों को पकड़ कोतवाली पहुंचा दिया सभी पर मुकदमा कायम कर दिया।
ज्ञात रहे कल सोमवार को जब प्रेस फोटो ग्राफर राशिद खान ऑफिस से अपने घर अम्बा विहार जा रहे थे तभी मेरठ रोड पर तहसील के पास उनके गले मे प्लास्टिक मंझा उलझ गया जिसके कारण गर्दन में मंजा उलझने से वो गम्भीर रूप से घायल हो गए व रात में ही उनके गले का ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस भी हरकत में आ गयी। आज सवेरे खालापार के चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने दलबल सहित अवैध प्रतिबंधित प्लास्टिक मंझा बेचने वाले आधा दर्जन युवकों को पकड़ कानून का पाठ पढ़ाते हुए इन पर मुकदमे कायम कर डाले। पकड़े गए युवकों में अरीब, काशिफ़, मुबारिक, दानिश सहित आधा दर्जन युवक है। जिन पर प्रतिबंधित मांझा बेचने के आरोप में मुकदमे कायम करा दिए गए। दबिश टीम में चौकी प्रभारी सुनील शर्मा इनके हमराह पुलिस कर्मी सैनी शर्मा, दिवान जे वीर, एस आई चरण सिंह, योगेश, पिंटू, विकास आदि मौजूद रहे। चौकी प्रभारी सुनील शर्मा का कहना है कि अवैध कार्य करने वाले सुधर जाए या क्षेत्र छोड़ कर चले जाएं। उनके क्षेत्र में रहते किसी को भी अवैध कार्य नही करने दिया जाएगा। आज नही तो कल पुलिस उनको पकड़ ही लेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...