शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

एसडी मैनेजमेंट में दीपोत्सव संपन्न



मुजफ्फरनगर । एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज भोपा रोड मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग में दीपावली के शुभ अवसर पर दीप उत्सव 2021 आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के समस्त विभागों के विद्यार्थियों द्वारा हस्तशिल्प वस्तुएं, रंगोलियां, दीपक, बंधनवार, स्क्रीन प्रिंटिंग के द्वारा निर्मित चादरे, दुपट्टे तथा विभिन्न प्रकार की सजावटी वस्तुएं बनाई गई।

 कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों में डॉ0 मंजू मल्होत्रा निदेशक एस0डी0 कॉलेज ऑफ लॉ मुजफ्फरनगर, इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर से अध्यक्ष डा0 रिंकु एस0 गोयल,  सरिता स्वरूप  समृति गोयल,  सीमा दास, पंजाब एण्ड सिंघ बैंक भोपा रोड, मुजफ्फरनगर से प्रबन्धक  स्वीटी सिंह व  प्रीति प्रवक्ता, एस0डी0 कॉलेज ऑफ लॉ रही। कार्यक्रम संयोजक व ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

डा0 संदीप मित्तल, प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, भोपा रोड, मुजफ्फरनगर व डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर ने यह बताया कि इस तरह के आयोजन से सभी छात्र/छात्राओं में सामाजिक भावना तथा सामंजस्य से काम करने की प्रवृत्ति का विकास होता है तथा ऐसे मंच के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिलता है

प्रदर्शनी के इस अवसर पर डा0 मंजरी बाजपेई, विंशु मित्तल, गुंजन सिंधी, अंकिता साहू, विपाशा गर्ग, अलका देवी, डालचन्द, शालिनी, कृष्ण कुमार आदि का सहयोग रहा।

अपहरण के मामले में 21 साल बाद सात आरोपियों को सजा व जुर्माना


मुज़फ्फरनगर।  21 साल पहले हुए आस मोहम्मद अपहरण कांड में 7 आरोपियों को 5 वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। 1999 में ग्राम धनेड़ा थाना सिखेड़ा में यह घटना हुई थी। 

गत 1999 में थाना सिखेड़ा के ग्राम धनेड़ा में नलकूप पर सिचाई करने गए आस मोहम्मद का नो बदमाशों ने फिरौती के लिए अपहरण के मामले में आरोपी कय्यूम, सुनील, साजिद, इरफान, असलम, महफूज़ व ज़ाहिद को 5 वर्ष की सज़ा व 5,5 हज़ार का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट 3 अनिल कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐडीजीसी कमल कांत ने पैरवी की। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 1999 को थाना सिखेड़ा के ग्राम धनेड़ा में नल कूप पर सिंचाई करने गए नवाब, उसका भतीजा आस मोहम्मद नोकर छोटू अपने नलकूप पर थे। नौ बदमाशों ने धावा बोलकर आस मोहम्मद का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओ में एक गांव का मासूम भी था  बाद में अपहृत को छोड दिया था। घटना के संबंध में अपहृत के पिता इंतज़ार ने रिपॉर्ट दर्ज  कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सुनवाई के चलते दो आरोपियों मासूम व राशिद की मौत हो गई। सात आरोपियों को सज़ा सुनाई गई ।

कपिलदेव अग्रवाल ने किया दीपावली मेले का उद्घाटन



मुजफ्फरनगर । जैन गर्ल्स कॉलेज में किया गया दीपावली मेले का आयोजन मंत्री ने उद्घाटन किया। 

जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज दीपावली मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष राजेश जैन प्रिंसिपल सीमा जैन ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल का फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। मेले में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आई छात्राओं ने ड्राइंग खाने के स्टॉल पेंटिंग मिट्टी के दीपक मूर्तियां कॉस्मेटिक आदि कई तरह के सामानों की प्रदर्शनी लगाकर अपने हाथों से बनी वस्तुओं का प्रदर्शन किया और मंत्री कपिल देव अग्रवाल को उसकी जानकारी दी। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने छात्राओं से खाने के सामान का पैसे देकर स्वाद चखा और छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की यह आयोजन छात्रा को स्वावलंबी बनाने के लिए आयोजित किया गया था जिसमें छात्राओं द्वारा अपनी योग्यता प्रदर्शित की जा सके। कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह दीपावली का त्यौहार प्यार व खुशियों का त्योहार है असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहार है। यह दीपोत्सव का त्यौहार हमें हंसी खुशी सबके साथ मिलकर गरीबों में मिठाई  दीपक और कैंडल बांटकर एक दूसरे के साथ प्यार से मनाना चाहिए जिससे कोई व्यक्ति निराश ना हो। दीपावली मेले के आयोजन में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल जैन कॉलेज के अध्यक्ष डॉ राजेश जैन प्रिंसिपल सीमा जैन सचिव संजय जैन सहित सभी शिक्षिकाएं व स्टाफ के साथ साथ छात्राएं मौजूद रही। 

रालोद कार्यकर्ताओं ने किया लखनऊ कूच


मुजफफरनगर । लोह पुरूष सरदार पटेल जी कि जयंती पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व मे लखनऊ में आयोजित होने वाले लोक संकल्प पत्र 2022 को जारी करने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुढाना विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय लोकदल नेता योगराज सिंह पूर्व मन्त्री व कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के लिए कूच किया। 

भाकियू ने अधिकारियों के साथ की किसानों की समस्याओं पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू के नेताओ व शासन के अधिकारियों से कृषि उत्पादन कार्यालय पर बैठक आयोजित की गयी। जिसमे धान खरीद ,गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं के नियंत्रण, खाद की उपलब्धता, बिजली के दाम कम करने,किसानों के निजी नलकूप का सामान सामान्य योजना के अंतर्गत निर्गत किये जाने ,कृषि ऋण में किसानों की जमीन नीलाम न किये जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी।

धान खरीद में 2 नवंबर तक तेजी लाने व खरीद में भ्रष्टाचार करने वालो पर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पूरे प्रदेश में 3 नवंबर तक सभी  क्रय केंद्र चालू कराने के निर्देश दिए जाने पर सहमति बनाई गयी। धान खरीद में सत्यापन का अधिकार लेखपाल को दिए जाने व ऑफलाइन सत्यापन का आश्वासन दिया गया। बिजली दरे काम करने व  सामान्य योजना का सामान निर्गत किये जाने हेतु डाटा मंगाकर समान दिए जाने ,बिजली दरों पर विचार करने का भी आश्वासन दिया गया। 3 दिसम्बर तक शुगर मिलो का इंडेन्ट जारी करने व दीपावली से पूर्व भुगतान का आश्वासन दिया गया। प्रदेश में मांग के अनुसार क्षेत्रवार 10 नवंबर तक  आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने का भी आश्वासन दिया गया। उपरोक्त सभी विषयों पर प्रगति को लेकर 8 नवंबर को पुनः बैठक तय की गयी।

बैठक में अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह,कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव कृषि,खाद्य आयुक्त ,सचिव गन्ना, सचिव बिजली सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन,धर्मेन्द्र मलिक,मीडिया प्रभारी,दिगंबर सिंह,हरिनाम सिंह वर्मा,हसीब सिंह,दिलबाग सिंह, बलजिंदर सिंह मान, अनुपम चौधरी, गुरमीत सिंह,सहित 21 लोग मौजूद रहे।


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डेंगू पर चिंता


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुयी।

जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थय समिति शासी निकाय की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्रवार योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति कम हैं, उन्हें प्राथमिकता पर लेकर अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही योजनाओं में पोर्टल पर डाटा अपलोडिंग कार्य को भी समय से पूर्ण कराया जाये। गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि अंत्योदय कार्ड धारको के गोल्डन कार्ड उचित दर विक्रेता की दुकान पर ही कैम्प लगाकर बनाये जायें एवं लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया जाये।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आशाओें के माध्यम से वोटर लिस्ट से मिलान करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण होने चाहिए, जिसका आशाओं व निगरानी समिति द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाये। उन्होने कहा कि डेंगू रोग के संक्रमण, नियंत्रण और बचाव को लेकर जनपदवासियों को जागरूक करे और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि यह रोग किसी भी दशा में फैलने न पाए। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि डेंगू के संबंध में ट्रेनिंग चलाकर उन्मूलन में सहयोग करें। जिलाधिकारी महोदय ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि लाभार्थियों का सत्यापन करते हुए समय से द्वितीय एवं तृतीय किश्त जारी की जायें। साथ ही बैठक में अनुपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

इसी के साथ संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अर्न्तगत जनपद में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए समस्त खंड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकरी, नगर निकाय को निर्देशित किया गया कि जल भराव वाले स्थलों पर एन्टी लार्वा का छिड़काव कराने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करायी जाये। जिनकी कार्ययोजना तत्काल डीएम वार रुम में उपलब्ध कराये जिससे कि आम-जनमानस में प्रचार प्रसार किया जा सकें। 

उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव न होने दिया जाये तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां पर डेंगू मलेरिया या मौसमी बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या अधिक है, उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए आवश्यक उपचार दिया जाये। 

जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि सैम/मैम की श्रेणी वाले  अतिकुपोषित बच्चों की माताओं को शासकीय योजनाओं जैसे स्वंय सहायता समूह, अंत्योदय राशन कार्ड, इत्यादि योजनाओं का लाभ दिलाये जिससे कि महिलाए स्वावलंबी एवं सशक्त हो सके तथा अपने परिवार की देख-भाल अच्छे से कर सकें। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार, सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार, सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

वरदान में नब्बे वर्षीय महिला की आंखों का सफल आपरेशन


मुज़फ़्फ़रनगर । वरदान प्रेमपुरी मुज़फ़्फ़रनगर के उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने बताया कि आज वरदान मुज़फ़्फ़रनगर में में आंखों के वरिष्ठ चिकित्सक ड़ा माधुर्य गुप्ता MS ने 90 वर्षीय महिला का मोतिया बिंद का सफल ऑपरेशन किया गया गया ।

ड़ा माधुर्य गुप्ता ने 90 वर्षीय महिला श्रीमती शकीला पत्नी अली हैदर निवासी कृष्णापुरी, मुज़फ़्फ़रनगर पिछले 20 वर्षों से दोनो आंखों से बिल्कुल भी देख नही देख पाती थी, उनकी एक राइट आंख का सफ़ल आपरेशन दिनांक 29 अक्टूबर को किया गया जिनकी आज पट्टी खोली गई तो श्रीमती शकीला  ने बताया कि में अब ड़ा साहब आपको बिल्कुल सही देख पा रही है । ड़ा माधुर्य को महिला ने बहुत ही आशीर्वाद दिया और श्रीमती शकीला की खुशी का कोई ठिकाना नही था, वह फिर से दुनिया देखने से बहुत खुश थी । वरदान मुज़फ़्फ़रनगर के पूरे स्टाफ को उन्होंने आशीर्वाद दिया और वरदान के पदाधिकारियों  अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष,  शिवचरण दास गर्ग सचिव व अन्य सभी का धन्यवाद किया ।

पवन कुमार गोयल ने बताया कि वरदान मुज़फ़्फ़रनगर में प्राइवेट आपरेशन बाजार से बहुत कम रेट पर देशी व विदेशी लेंस से आपरेशन किये जाते है और मात्र 40 रुपये में 7 दिन तक परामर्श दिया जाता है । याग आपरेशन भी बहुत कम रेट पर किये जाते है, फ्री मोतिया बिंद के कैम्प भी समय समय पर लगाये जाते है, जिनमे दवाइया व चश्मे सहित निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन वरदान मुज़फ़्फ़रनगर में किये जाते है और महीने में लगबग चार कैम्प बच्चो के स्कूल में भी लगाए जा रहे है, साथ ही साथ पवन कुमार गोयल ने बताया कि वरदान 77 प्रेमपुरी मुज़फ़्फ़रनगर अपने आप मे एक चेरिटेबल संस्था है यह समाज के सहयोग से चल रही है, जिसकी कोई अन्य ब्रांच या हेड ऑफिस भी नही है।

खालापार में भीषण आग लगने से हडकंप


मुजफ्फरनगर। खालापार कस्साबान स्थित मीट मार्केट में भीषण आग लगने से हडकंप मच गया। बताया गया है कि आज दोपहर रुई के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। भीषण आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। 

क्यूं मनाते हैं दीपावली

 


"हम दीपावली का त्यौहार क्यूँ मनाते है?"

इसका अधिकतर उत्तर मिलता है राम जी के वनवास से लौटने की ख़ुशी में।

सच है पर अधूरा।।    

अगर ऐसा ही है तो फिर हम सब दीपावली पर भगवन राम की पूजा क्यों नहीं करते? लक्ष्मी जी और गणेश भगवन की क्यों करते है? 

सोच में पड़ गए न आप भी।

इसका उत्तर आप तक पहुँचाने का प्रयत्न कर रहा हूँ अगर कोई त्रुटि रह जाये तो क्षमा कीजियेगा।

1. देवी लक्ष्मी जी का प्राकट्य:

 देवी लक्ष्मी जी कार्तिक मॉस की अमावस्या के दिन समुन्दर मंथन में से अवतार लेकर प्रकट हुई थी।

2. भगवन विष्णु द्वारा लक्ष्मी जी को बचाना: 

भगवन विष्णु ने आज ही के दिन अपने पांचवे अवतार वामन अवतार में देवी लक्ष्मी को राजा बालि से मुक्त करवाया था।

3. नरकासुर वध कृष्ण द्वारा: 

 इस दिन भगवन कृष्ण ने राक्षसों के राजा नरकासुर का वध कर उसके चंगुल से 16100 अपहरण की गई राजकुमारियों को मुक्त करवाया था। इसी ख़ुशी में दीपावली का त्यौहार दो दिन तक मनाया गया। इसे विजय पर्व के नाम से भी जाना जाता है।

4.  पांडवो की वापसी: 

महाभारत में लिखे अनुसार कार्तिक अमावस्या को पांडव अपना 12 साल का वनवास व एक वर्ष का अज्ञातवास काट कर वापिस आये थे। जो की उन्हें चौसर में कौरवो द्वारा हराये जाने के परिणाम स्वरूप मिला था। इस प्रकार उनके लौटने की खुशी में दीपावली मनाई गई।

5. राम जी की विजय पर : 

रामायण के अनुसार ये चंद्रमा के कार्तिक मास की अमावस्या के नए दिन की शुरुआत थी जब भगवन राम माता सीता और लक्ष्मण जी अयोध्या वापिस लौटे थे। रावण और उसकी लंका का दहन करके। अयोध्या के नागरिकों ने पूरे राज्य को इस प्रकार दीपमाला से प्रकाशित किया था जैसा आजतक कभी भी नहीं हुआ था। 

6. विक्रमादित्य का राजतिलक: 

आज ही के दिन भारत के महान राजा विक्रमदित्य का राज्याभिषेक हुआ था। इसी कारण दीपावली अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना भी है।

7. आर्य समाज के लिए प्रमुख दिन: 

 आज ही के दिन कार्तिक अमावस्या को एक महान व्यक्ति स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने हिंदुत्व का अस्तित्व बनाये रखने के लिए आर्य समाज की स्थापना की थी।

8. जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण दिन:

 महावीर तीर्थंकर जी ने कार्तिक मास की अमावस्या के दिन ही मोक्ष प्राप्त किया था।

9. सिक्खों के लिए महत्त्व: 

 तीसरे सिक्ख गुरु गुरु अमरदास जी ने लाल पत्र दिवस के रूप में मनाया था। जिसमे सभी श्रद्धालु गुरु से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे और 1577 में अमृतसर में हरिमंदिर साहिब का शिलान्यास किया गया था।

1619 में सिक्ख गुरु हरगोबिन्द  जी को ग्वालियर के किले में 52 राजाओ के साथ मुक्त किया गया था। जिन्हें मुगल बादशाह जहांगीर ने नजरबन्द किया हुआ था।  इसे सिक्ख समाज बंदी छोड़ दिवस के रूप में भी जानते हैं।

10. द पोप का दीपावली पर भाषण: 

 1999 में पॉप जॉन पॉल 2 ने भारत में एक खास भाषण दिया था। जिसमे चर्च को दीपावली के दीयों से सजाया गया था। पॉप  के माथे पर तिलक लगाया गया था। और उन्होंने  दीपावली के संदर्भ में रोंगटे खड़े कर देने वाली बाते बताई।

🌸भगवान् गणेश सभी देवो में प्रथम पूजनीय है इसी कारण उनकी देवी लक्ष्मी जी के साथ दीपावली पर पूजा होती है और बाकी सभी कारणों के लिए हम दीपमाला लगाकर दीपावली का त्यौहार मनाते हैं।

बसपा के छह विधायक सपा में शामिल


लखनऊ । चुनावी माहौल के बीच अखिलेश यादव की मौजूदगी में  बसपा के 6 विधायक सपा में शामिल हो गए । ये विधायक हैं - 

असलम राइनी - श्रावस्ती 

असलम अली चौधरी -हापुड़

मुजतबा सिद्दीकी - प्रयागराज

हाकिम लाल बिंद - प्रयागराज

हरगोविंद भार्गव - सीतापुर

सुषमा पटेल - जौनपुर

एक भाजपा विधायक राकेश राठौर ने भी सपा की सदस्यता ली। सभी बागी विधायकों को अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। भाजपा के एक विधायक शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा पार्टी का नारा बदल देंगे। मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह नारा बदल के नाम होगा मेरा परिवार भागता परिवार रख देंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं किए। समाजवादियों का मानना है कि जो कांग्रेस है वही भाजपा है जो भाजपा है वही कांग्रेस है।

तितावी थाने के सिपाही की हादसे में मौत



मुज़फ्फरनगर । थाना तितावी की पीआरवी 2228 पर तैनात हैंड कांस्टेबल कुमार पाल की सड़क दुर्घटना के बाद  उपचार के दौरान मौत हो गई।

गत दिनों एक सडक हादसे में वह घायल हो गए थे। 

नई मंडी श्मशान घाट पर विकास कार्यों का किया निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर । नई मंडी श्मशान घाट को आधुनिक रूप देने के लिए इस समय करोड़ों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इन्हीं विकास कार्यों का निरीक्षण करने हेतु संस्था के सचिव संजय मित्तल कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंघल तथा इंजीनियर आरके साहनी मौके पर पहुंचे. तथा विकास कार्यों को गति देने के बारे में विचार विमर्श किया। 



विशंभर प्रसाद निषाद ने लिया अखिलेश के महासम्मेलन का जायजा


मुजफ्फरनगर । सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर सपा नेताओं कार्यकर्ताओं से मीटिंग के दौरान 11 नवंबर को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुढ़ाना में आयोजित होने वाले कश्यप महासम्मेलन मे आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

सपा राज्यसभा सांसद विश्वंभर प्रसाद निषाद ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट पूर्व विधायक अनिल कुमार व अन्य नेताओं से कश्यप महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा करते हुए कहा कि सभी सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकजुट होकर सपा के कश्यप महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाएं।

 विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि कश्यप सहित अन्य पिछड़ी जातियों व दलित समाज का भाजपा ने केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया है तथा उनको सम्मान व अधिकार देने के नाम पर धोखा दिया गया है इसलिए कश्यप जाति हो या अन्य जातियां मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के साथ हैं, तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने में अहम योगदान देंगी। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने सभी सपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से 11 नवंबर के कश्यप महासम्मेलन की तैयारी पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार पर दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए वह नफरत की राजनीति में जनता के अहम मुद्दों को दबाना चाहती है जनता के हित में सपा पदाधिकारी अहम मुद्दों पर जनता को जागृत करने व संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे। 

बुढाना में 11 नवंबर के सपा कश्यप महासम्मेलन की तैयारी को लेकर सपा राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने सपा नेताओं व सपा पदाधिकारियो के साथ मिलकर कई ग्रामों में मीटिंग लेते हुए 11 नवंबर को भारी संख्या में कश्यप महासम्मेलन में पहुंचने का जनता से आह्वान किया।

 मीटिंग में मुख्य रूप से विधायक पटना बिहार अनिल कुमार साहनी, सपा नेता विनय पाल पूर्व प्रमुख,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,युवा सपा नेता विक्रांत सिंह एडवोकेट,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर,सपा नेता डॉ नरेश विश्वकर्मा,सपा नेता रामनिवास पाल,सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर,हरेंद्र पाल,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ राज्य कार्यकरिणी सदस्य सुमित पँवार बारी,युवा सपा नेता आशीष त्यागी,सपा ब्लॉक अध्यक्ष सावन कुमार एडवोकेट,सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान,राजबल राणा एडवोकेट,वीरेंद्र तेजियांन, सचिन पाल,रणवीर सिंह गुर्जर सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गौतस्कर मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने शातिर गौतस्कर अभियुक्त घायल होने के बाद गिरफ्तार कर जिन्दा गौवंश व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। 

थाना ककरौली पुलिस द्वारा जटवाडा नहर पटरी पर दौराने पुलिस कार्यवाही एक शातिर गौतस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शाहनजर पुत्र नूर अहमद निवासी नन्हैडी थाना भोपा है। उसके पास से रास बछडा जिन्दा, तमंचा मय दो जिन्दा दो खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल स्पलेण्टर प्लस बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का गौतस्कर अभियुक्त है, जिसके विरुद्ध गैंगस्टर, गुण्डा अधिनियम व गौकसी के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का स्वागत


मुजफ्फरनगर । देश के सबसे प्रमुख व्यापारी संगठन, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग चेयरमैन व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार की संस्तुति पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अरुण अग्रवाल व प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्रा के द्वारा वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं व्यापारी व भाजपा नेता राहुल गोयल ( के. संस) को अध्यक्ष सहारनपुर मंडल व प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश के पद पर मनोनीत किया। दोनों व्यापारी नेताओं को संगठन मे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर शहर के व्यापारियों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र अग्रवाल भाजपा नेता व समाजसेवी द्वारा की गई। सम्मान समारोह का संचालन शिशु कांत गर्ग एडवोकेट और श्रवन गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद मित्तल जी ने कहा कि यह स्वर्गीय श्याम बिहारी मिश्रा जी के द्वारा बनाया गया व्यापारियों का सबसे पुराना संगठन है। व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाता आया है। मंडल अध्यक्ष राहुल गोयल ने कहा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,शामली की तीनों जिलों की शीघ्र ही कमेटी गठित की जाएगी जो व्यापारियों के हित व सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहेगी। इस सम्मान समारोह के मौके पर वरिष्ठ व्यापारी नेता पवन बंसल, अनिल तायल मावा, सुभाष चौहान अध्यक्ष केमिस्ट एसोसिएशन, अश्वनी संगल गोपाल, संजीव जैन, विनोद संगल, संदीप गोयल सर्राफ, विनय बिंदल, विकास भार्गव, भानु प्रताप, अशोक बंसल, वीरेंद्र अरोड़ा, अंकुर जैन, संजय गोयल ठेकेदार, सुधांशु अरोड़ा, प्रतिक अरोड़ा, विजय तनेजा, दिव्या प्रताप सिंह सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

चार दिन से लापता मासूम का शव बरामद


मुजफ्फरनगर। चार दिन से लापता तीन वर्षीय मासूम का शव तालाब में मिलने से हड़कम्प मचा गया। 

पुलिस के अनुसार 4 दिन पहले खतौली कोतवाली इलाके के सिरधन गांव में मासूम की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। आज सुबह बच्चे के शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मासूम का शव मिलने की सूचना पर मौके पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक बच्चे के पिता ने अज्ञात लोगों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

साढ़े पांच लाख का ईनामी गौरी यादव मुठभेड़ में मार गिराया


चित्रकूट । उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 5 लाख 50 हजार के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में कुख्यात गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की जाबांज टीम ने मार गिराया। 

सटीक सूचना पर पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम से यूपी के चित्रकूट के बाहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधा के पास हुई मुठभेड़ में 5 लाख से ज्यादा का इनामी गौरी यादव मारा गया। दोनों ओर से सैकड़ो राउंड से अधिक गोलियां चली और अंत मे डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने इस फानी दुनिया से रुखसत कर दिया। मारे गए गौरी यादव पर यूपी से 5 लाख और एमपी से 50 हजार का इनाम घोषित था। 

यूपी एसटीएफ को मौके से 1 एके-47, एक क्लाशनिकोव सेमी ऑटोमैटिक राइफल, एक 12 बोर बंदूक और सैकड़ो कारतूस मिले।कुख्यात डकैत गौरी यादव पर  सरकार ने साढ़े पांच लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गौरी यादव पर इनाम की राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी . वहीं एमपी सरकार ने भी गौरी यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा . जिसके बाद अब गौरी यादव पर कुल इनाम की रकम बढ़कर साढ़े पांच लाख हो गई . गौरी यादव अब बीहड़ का इकलौता बड़ा डकैत है और साढ़े पांच लाख का इनाम घोषित होने के बाद वह कुख्यात ददुआ, ठोकिया, रागिया की श्रेणी का डैकत हो गया। 

गौरी यादव पर यूपी और एमपी के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, फिरौती मांगने और सरकारी काम में बाधा डालने के लगभग 50 से ज्यादा मामले दर्ज थे .चित्रकूट के आईजी और एडीजी स्तर से गौरी यादव पर इनाम की रकम बढ़ाने की फाइल शासन को भेजी गई थी. जिसे अब सरकार की मंजूरी मिल गई है. गौरी यादव चित्रकूट के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के गांव बेलहरी का निवासी था. जिसकी तलाश में यूपी और एमपी की पुलिस लंबे समय से लगी थी.कुख्यात डकैत गौरी यादव ने करीब बीस साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था.साल 2013 में दिल्ली पुलिस के दारोगा की हत्या के बाद वह सुर्खियों में आया था. बता दें कि साल 2008 में एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. दो साल बाद जेल में रहने के बाद उसने फिर से लूटपाट शुरू कर दी. 2013 में दिल्ली पुलिस बिलहरी गांव में दबिश देने गई थी. इसी दौरान गौरी यादव ने दिल्ली पुलिस के दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी और सरकारी रिवाल्वर लूटकर फरार हो गया था. बताया जाता है कि गौरी यादव तेंदू पत्ता तोड़ान में वह चौथ वसूली करता था।

नवंबर माह में छुट्टियों की भरमार, बैंक रहेंगे बंद


मुजफ्फरनगर । नवंबर माह में 17 दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेगा। छुट्टियों की पूरी लिस्ट इस प्रकार हैं। 

देखें बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट

4 नवंबर - दिवाली, अमावस्या, काली पूजा

5 नवंबर - दिवाली, गोवर्धन पूजा

6 नवंबर - भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा

7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

10 नवंबर - छठ पूजा, डाला छठ

11 नवंबर - छठ पूजा

13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

19 नवंबर - गुरु नानक जंयती

21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

भारती एडवर्टाइजिंग के मालिक ललित अग्रवाल डेंगू के चलते मेरठ भर्ती



 मुजफ्फरनगर । यूपी सरकार के कद्दावर स्वतंत्र प्रभार मंत्री व नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल के छोटे भाई एवँ भारती एडवर्टाइजिंग के मालिक ललित अग्रवाल डेंगू की चपेट में ललित अग्रवाल मेरठ के न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में एडमिट हालत स्थिर बताई जा रही है। टी आर न्यूज इंडिया उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है। 

खाद्य विभाग की छापेमारी से उड़े होश




मुजफ्फरनगर । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के चमनलाल द्वारा दीपावली के पर्व पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए यथा बीकानेर बाईपास रोड मुजफ्फरनगर से खोया बर्फी एवं बतीसा गर्ग स्वीट्स महावीर चौक मुजफ्फरनगर, खोया बर्फी एवं बतीसा वैष्णवी छोले भटूरे मुज़फ्फरनगर से तैयार छोले एवं ग्राम जौली जानसठ से खोये का नमूना संग्रहित कराकर जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये गए। अभिहीत अधिकारी डॉ0 चमन लाल ने बताया कि जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।



एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने लिया चार्ज

 


मुज़फ्फरनगर । जिले में स्थानांतरण होकर आए मे नरेंद्र बहादुर सिंह अपर जिला अधिकारी प्रशासन ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचकर कार्यभार सम्भाला ।

खुद की तबियत नासाज पर जनता का दुःख पहले, ऐसे है उमेश मलिक के विचार


 मुजफ्फरनगर ।  बुढ़ाना विधानसभा के कद्दावर व संघर्ष शील विधायक उमेश मलिक का स्वास्थ्य कई दिनों नासाज चल रहा है, परन्तु जनता के बीच रहना उनके समर्पण को दर्शाता है। जिसके चलते आज अपनी विधानसभा में तूफानी दौरा करने का विचार करते हुए। अपने लाव लश्कर के साथ रवाना हो गए। 

उन्होंने बताया कि अपनी विधानसभा में क़ई जगह निरीक्षण करेंगे, क़ई जगह सवेदना प्रकट करेंगे और साथ ही क़ई जगह जनसमस्याओं का भी निस्तारण करेंगे। उनके इस समर्पण को देखते हुए उनकी विधानसभा के निवासी उनसे बात करने और काम करवाने मे हिचकिचाते नहीं है।जिसके चलते मुजफ्फरनगर स्थित उनके आवास पर क्षेत्र वासियों की भीड़ लग जाती है।

पूर्व एमएलसी इकबाल की उत्तराखंड की 74 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त


देहरादून । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लखनऊ जोन कार्यालय ने बसपा के पूर्व एमएलसी मो. इकबाल और उनके परिवार के सदस्यों की देहरादून (उत्तराखंड) में स्थित 74 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन जब्त कर ली है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है। इससे पहले ईडी ने सहारनपुर निवासी मो. इकबाल एवं अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। ईडी ने सहारनपुर और दिल्ली में स्थित इकबाल व उनके परिवार के सदस्यों के ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी भी ली थी। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) नई दिल्ली द्वारा कराई गई जांच के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया था। एसएफआईओ ने वर्ष 2010-2011 में इकबाल द्वारा अवैध तरीकों से किए गए संपत्तियों के अधिग्रहण की जांच की थी। जांच में पता चला कि इकबाल व उनके परिवार के सदस्यों ने नम्रता मार्केटिंग पी लिमिटेड और गिरियाशो कंपनी पी लिमिटेड के नाम से मुखौटा कंपनियां बनाकर वर्ष 2010-11 के दौरान तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा चीनी मिलों के विनिवेश के लिए आयोजित बोली प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इकबाल समेत अन्य नकली निदेशकों ने नकली लेनदेन वाली विभिन्न मुखौटा कंपनियों के माध्यम से प्रदेश की सात चीनी मिलों का अधिग्रहण किया। ईडी ने मार्च 2021 में पीएमएलए के तहत इन सभी सात चीनी मिलों को जब्त कर लिया था। ईडी की आगे की जांच में यह भी पाया गया है कि मो. इकबाल और उनके परिवार के सदस्यों ने वर्ष 2015 में कंपनी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी के जरिए बनी कंपनी बीएसएस एसोसिएट्स के नाम पर सहारनपुर में जमीन का अधिग्रहण किया। इसके लिए यह कार्यप्रणाली अपनाई गई कि पहले चरण में इकबाल व परिवार के सदस्यों के नाम पर बैंक खातों में बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी जमा की गई। फिर वर्ष 2014-15 के दौरान यह धनराशि ग्लोकल इंडिया इंडस्ट्रीज के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया। अगले चरण में ग्लोकल इंडिया इंडस्ट्रीज के बैंक खाते में जमा धन को स्थानांतरित कर दिया गया और आगे ग्लोकल इंडिया इंडस्ट्रीज द्वारा बीएसएस एसोसिएट्स के शेयरों को खरीदने के लिए इस्तेमाल किया गया। इस प्रक्रिया में इकबाल व अन्य ने कंपनी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी की और देहरादून में भूमि के रूप में संपत्ति बनाई। 

जिले में तैनात 3 निरीक्षकों के तबादले


मुजफ्फरनगर । जिले में तैनात 3 निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं । चरथावल थाना प्रभारी कुलदीप को शामली भेजा गया है। फुगाना थाना प्रभारी नीरज का शामली में तबादला किया गया है। वही निरीक्षक रेनू सक्सेना का भी शामली स्थानांतरण किया गया है। 

सहारनपुर में तैनात विध्याचल तिवारी व योगेश शर्मा का भी शामली ट्रांसफर किया गया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 अक्टूबर 2021


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 30 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *


अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी दोपहर 02 :43 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 12:52 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - शुक्ल 01 नवंबर रात्रि 01:00 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:31 से सुबह 10:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:41* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:02*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

यदि वास्तुदोष के कारण आपके घर में परेशानियां आ रही हो तो आप गंगाजल को पीतल की बोतल में भरें और उसे अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रख दें। इससे आपकी समस्या जल्द ही हल हो जाएगी। गंगाजल को हमेशा अपने पूजास्थल और किचन के उत्तर-पूर्व में रखें, धीरे-धीरे आपको तरक्की और सफलता मिलने लगेगी

🌷 *दीपावलीः लक्ष्मीप्राप्ति की साधना* 🌷

➡ *04 नवम्बर 2021 गुरुवार को दीपावली है।*

🎆 *दीपावली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के दायीं और बायीं ओर गेहूँ की छोटी-छोटी ढेरी लगाकर उस पर दो दीपक जला दें। हो सके तो वे रात भर जलते रहें, इससे आपके घर में सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होगी।*

🔥 *मिट्टी के कोरे दिये में कभी भी तेल-घी नहीं डालना चाहिए। दिये 6 घंटे पानी में भिगोकर रखें, फिर इस्तेमाल करें। नासमझ लोग कोरे दिये में घी डालकर बिगाड़ करते हैं।*

🙏🏻 *लक्ष्मीप्राप्ति की साधना का एक अत्यंत सरल और केवल तीन दिन का प्रयोगः दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक एक स्वच्छ कमरे में अगरबत्ती या धूप (केमिकल वाली नहीं-गोबर से बनी) करके दीपक जलाकर, शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केसर का तिलक कर, स्फटिक मोतियों से बनी माला द्वारा नित्य प्रातः काल निम्न मंत्र की दो मालायें जपें।*

🌷 *ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद् महै।*

*अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि। तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्।।*

🍃 *अशोक के वृक्ष और नीम के पत्ते में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है। प्रवेशद्वार के ऊपर नीम, आम, अशोक आदि के पत्ते को तोरण (बंदनवार) बाँधना मंगलकारी है।*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनतेरस* 🌷

➡ *02 नवम्बर 2021 मंगलवार को धनतेरस हैं |*

*‘स्कंद पुराण’ में आता है कि धनतेरस को दीपदान करनेवाला अकाल मृत्यु से पार हो जाता है | धनतेरस को बाहर की लक्ष्मी का पूजन धन, सुख-शांति व आंतरिक प्रीति देता है | जो भगवान की प्राप्ति में, नारायण में विश्रांति के काम आये वह धन व्यक्ति को अकाल सुख में, अकाल पुरुष में ले जाता है, फिर वह चाहे रूपये – पैसों का धन हो, चाहे गौ – धन हो, गजधन हो, बुद्धिधन हो या लोक – सम्पर्क धन हो | धनतेरस को दिये जलाओगे .... तुम भले बाहर से थोड़े सुखी हो, तुमसे ज्यादा तो पतंगे भी सुख मनायेंगे लेकिन थोड़ी देर में फड़फड़ाकर जल – तप के मर जायेंगे | अपने – आपमें, परमात्मसुख में तृप्ति पाना, सुख - दुःख में सम रहना, ज्ञान का दिया जलाना – यह वास्तविक धनतेरस, आध्यात्मिक धनतेरस है |*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी छोटे-मोटे पार्ट टाइम काम को करने की सोच रहे हैं, तो वह उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप किसी अपने मित्र के साथ किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं। व्यापार व बिजनेस में भी आज आपको लंबे समय से चल रही परेशानियों के बाद आज कुछ राहत मिलेगी, जिसके कारण आपको चारों ओर से शुभ समाचार ही सुनने को मिलेंगे। आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षा  की पूर्ति का दिन रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा। आज आपके परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह का प्रस्ताव लंबे समय से अटका हुआ था, तो आज उस पर मुहर लग सकती है, जिसके कारण परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आप कुछ रुपए बर्बाद करने वाली वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं, लेकिन यह सब आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको इसके लिए पछताना पड़ सकता है। आज आप अपने लिए कुछ समय निकालने की सोचेंगे, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता के संकेत दे रहा है, लेकिन फिर भी आज आपको कुछ अप्रत्याशित लोगों से बच कर रहना होगा, क्योंकि वह आपके किसी बनते हुए काम को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। विधार्थियो को आज शिक्षा में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आज आपकी कोई ज्यादा तारीफ करें, तो आपको उससे भी सावधान रहना होगा। आज आपके व्यापार की प्रगति को देखकर आपकी खुद की ही नजर लग सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 


आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप दूसरों के कार्यों को बनाने के लिए अपने कार्यों को पीछे छोड़ देंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपका कोई जरूरी कार्य टल सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। यदि उनको कोई कष्ट हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आप अपने परिवार के कुछ बढ़ते हुए खर्चों के कारण भी परेशान रहेंगे। आज आप कुछ धार्मिक आयोजनों में भी अपना धन व्यय करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। आज आपको परिवार के किसी सदस्य से कुछ भली बुरी सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण आप का मन परेशान रहेगा, लेकिन सायंकाल के समय आप अपने मित्र से बात करके अपने मन को हल्का करेंगे। यदि आपको अपने कारोबार की कोई चिंता सता रही थी,तो तब आज आप उसका समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। नौकरी कर रहे जातक आज अपने अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 


आज का दिन आपको अपने किसी भी कार्य को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है। यदि आपने ऐसा किया, तो भविष्य में वह कार्य आपके लिए कोई बड़ा नुकसान करवा सकता है। आज यदि आपने किसी भी कार्य को उत्साह में आकर किया, तो वह खराब हो सकता है। आज यदि आप अपने किसी मित्र से मदद मांगेंगे, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। आज आप किसी बात को लेकर चिंतित रहेंगे, लेकिन वह व्यर्थ ही होगी, जिसके कारण आप अपनी संतान पर भी गुस्सा कर सकते हैं। यदि ऐसा करें और वह नाराज हो, तो आज आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने का सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। यदि आज आप अपने व्यापार में किसी भी निर्णय को लेकर उसमें अपने दिल व दिमाग दोनों को खोल कर रखे और किसी के बहकावे में ना आएं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)


आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज यदि आप किसी ने वाहन मकान दुकान आदि को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसमें आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आप अपने जिस भी कार्य को पिताजी से सलाह लेकर करेंगे, वह अवश्य पूरा होगा। आज आपके द्वारा बनाई गई व्यापार की नई योजनाएं सफल होंगी, लेकिन आज आपको अपने मन में निराशाजनक विचारों को नहीं आने देना है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए अन्य दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आज आपको अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप वही कार्य करने की सोचे, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि का दिन रहेगा। आज व्यापार में भी यदि आप कुछ बदलाव करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेंगे। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने से आज आपका मान-सम्मान भी बढेगा और आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा, लेकिन आज आपके व्यर्थ के झगड़े व झंझटो से दूर रहना होगा, नहीं तो आप उनमें ही उलझे रह जाएंगे। मामा पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आप धन का कहीं निवेश करें, तो आप दूसरों की बातों में आकर ना करें।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने बॉस से कुछ कहासुनी हो सकती है, जिसमें उनको सावधान रहना होगा और अपने वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उनको आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। संतान के कुछ किए गए कार्य से आपको निराशा हो सकती है। आज आपको अपने पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। यदि आज आप किसी पर भरोसा करके कोई बात बताएं, तो आपको उसमें ध्यान देना होगा कि वह व्यक्ति भरोसे लायक है या नहीं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)


आज का दिन आपके आपके मन मुताबिक परिणाम लेकर आयेगा। आज आपकी उन्नति के सभी मार्ग खुले रहेंगे, लेकिन आपको उन्हे पहचाना होगा। यदि आज आपने किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है, जिसके कारण आप अपने कुछ अन्य रुके हुए कार्यों को भी पूरा करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के कुछ मित्र भी उनके शत्रुओं हो सकते हैं, जिसे उन्हे पहचानने की जरूरत होगी।

शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

मदर्स प्राइड स्कूल में मना ये अनूठा त्योहार


मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में हैलोवीन का त्योहार मनाया गया। 

हैलोवीन एक त्यौहार है, जो 31 अक्टूबर की रात को मनाया जाता है। हैलोवीन मूलतः सेल्टिक लोगो का त्यौहार था  हैलोवीन गतिविधियों में शामिल हैं चाल या उपचार (trick-or-treating), भूत पर्यटन (ghost tours), होलिका (bonfire)s, पोशाक पार्टियों (costume parties), दौरा "प्रेतबाधित घरों" ("haunted houses") और लकड़ी की खोदाई छलावा (Jack-o'-lantern)। आयरिश आप्रवासी उत्तरी अमेरिका के लिए उन्नीसवीं शताब्दी में परम्परा के संस्करणों किया, हैलोवीन पश्चिमी देशों में मनाया जाता है। यह सामानयतः आयरलैंड गणराज्य आयरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, प्युर्तोरिको, इंग्लैंड में मनाया जाता है।

Mother's Pride स्कूल की डायरेक्टर ने बच्चो को बताया कि हैलोवीन एक त्यौहार है, जो 31 अक्टूबर की रात को मनाया जाता है। स्कूल की सब शिक्षिकाओं ने और बच्चो ने खूब मजा किया ।



आमिर ने जीते तीन खिताब


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग के विद्यार्थी आमिर अलीखान ने एक नही बल्कि तीन पुरस्कार जीत कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। जिन पुरस्कार के नाम हेड ऑफ मॉडल मैनेजमेन्ट अवार्ड, फैशन डिजाइनर ऑफ द ईयर अवार्ड और ऑफिशियल फैशन डिजाइनर अवार्ड है। यह कार्यक्रम मुजफ्फरनगर के ब्राइट फ्यूचर फाउण्डेषन एजुकेषन हेल्थवुमेन एण्ड चाइल्ड इन्टरटेनमेन्ट संस्था द्वारा आयोजित कराया गया। संस्था द्वारा इस कार्यक्रम का नाम 2021 ब्राइटफ्यूचर मिस्टर एण्ड मिस उत्तर प्रदेष था। यह संस्था गरीब प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने का कार्य करती है।

विद्यार्थी आमिर अलीखान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों को देते हुए कहा कि उनके जैसा एक औसत विद्यार्थी किस तरह शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से सफल होता है। एवं एक बेहतर ज्ञान अर्जित कर सफलता प्राप्त करता है।श्रीराम ग्रुॅप ऑफ कॉलेजेज् के चैयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थी को उसकी सफलता के लिए आर्शीवद देते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है। अतः विद्यार्थियों के निरन्तर सफलता प्राप्ति के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने आमिर अलीखान को उनके द्वारा प्राप्त किये गये अवार्ड के लिये उन्हें प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी। 

श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 मनोज धीमान तथा ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा रूपल मलिक ने विद्यार्थी को उसकी सफलता पर बधाई देते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं रजनीकान्त, बिन्नू पुण्डीर, अनु, हिमांषु, मयंक सैनी, शर्मिष्ठा, अजीत, नीलम, द्वारा विद्यार्थी की सफलता में महनती भूमिका की सरहना की।

मुजफ्फरनगर सहित इन शहर पटाखों को लेकर हुआ ये एलान

 


लखनऊ । प्रदेश में जिन शहरों में एयर क्वालिटी मॉडरेट या उससे नीचे पाई गई है वहां सिर्फ ग्रीन पटाखें ही बेचे जाएंगे। लखनऊ, कानपुर, आगरा, सोनभद्र, गाज़ियाबाद, हापुड़, वाराणसी, नोएडा, फिरोजाबाद, झांसी, बुलंदशहर, प्रयागराज, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, मथुरा, सहारनपुर, गोरखपुर, उन्नाव, ग्रेटर नोएडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, अलीगढ़ और अयोध्या में एयर क्वालिटी मॉडरेट पाई गई थी। ऐसे में इन शहरों में सिर्फ ग्रीन पटाखें बिकेंगे और दीपावली के मौके पर लोग सिर्फ 2 घण्टे की अवधि में ही आतिशबाज़ी कर सकेंगे।

पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से खुशी की लहर


नई दिल्ली। दीपावली के लिए सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं है, सिर्फ बेरियम सॉल्ट वाले पटाखे प्रतिबंधित हैं। देश की सर्वोच्च अदालत ने यह भी साफ किया है कि दिवाली उत्सव की आड़ में प्रतिबंधित पटाखों के इस्तेमाल की इजाजत नहीं है, क्योंकि दूसरों के स्वास्थ्य की कीमत पर उत्सव नहीं मनाया जा सकता। न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की खंडपीठ ने कहा कि दूसरों की सेहत की कीमत पर उत्सव नहीं मनाया जाना दुःख का प्रतीक माना जाता है । उसने कहा कि उत्सव के नाम पर किसी को दूसरों के स्वास्थ्य के अधिकार का हनन करने की अनुमति कभी नहीं दी जा सकती जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त है और किसी को दूसरों के जीवन से, खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के जीवन से खिलवाड़ की अनुमति नहीं दी जा सकती।

पीठ ने कहा, ''स्पष्ट किया जाता है कि पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी नहीं है। केवल उस तरह की आतिशबाजी पर रोक है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाई जाती है और नागरिकों, खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों तथा बच्चों की सेहत पर असर के लिहाज से नुकसानदेह है।'' शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्यों, एजेंसियों और केंद्रशासित प्रदेशों की ओर से पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने में किसी भी खामी को बहुत गंभीरता से देखा जाएगा।उसने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि अदालत द्वारा प्रतिबंधित पटाखों के उत्पादन, उपयोग और बिक्री के बारे में जारी निर्देशों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक-प्रिंट मीडिया और स्थानीय केबल सेवाओं के माध्यम से उचित प्रचार-प्रसार किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटाखों पर प्रतिबंध के उल्लंघन की स्थिति में मुख्य सचिव, सचिव (गृह), पुलिस आयुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह होंगे

भैरव बाबा का किया अभिषेक


मुजफ्फरनगर । भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर आज महाकाल भैरव बाबा का कारन (शराब) से अभिषेक किया गया। विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने भैरव बाबा  से परिवार में सुख-समृद्धि और रक्षा की मन्नत मांगी। जय भैरव बाबा, जय काशी कोतवाल के जयनादों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरु गोरक्षनाथ आराध्य दर्पण द्वारा प्रत्येक माह की अष्टमी को महाकाल भैरव बाबा का शराब से अभिषेक किया जाता है। इसी कड़ी में आज नदी रोड स्थित सिद्ध शक्तिपीठ त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में स्थित महाकाल भैरव का गुरु गोरक्षनाथ आराध्य दर्पण द्वारा अभिषेक किया गया। पंडित कृष्ण दत्त शास्त्री एवं शिवम शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अभिषेक की प्रक्रिया सम्पूर्ण कराई थी। लगभग ढाई घंटे चले इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भैरव बाबा के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया। मां महाकाली का सर्वप्रथम अभिषेक किया गया और उसके बाद रुद्री पाठ से भैरव बाबा का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम का समापन भैरव बाबा की आरती से किया गया। भैरव बाबा से विश्व कल्याण की कामना की गई। गुरू गोरखनाथ आराध्य दर्पण के संरक्षक मनोज सैनी ने बताया कि भैरव बाबा बहुत ही शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव हैं। जिस प्रकार से भोले शंकर अपने भक्तों पर शीघ्र ही अपनी कृपा का अमृत बरसाते हैं, उसी प्रकार से शिव भगवान के अवतार भैरव बाबा अपने भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। कुछ लोग बिना किसी कारण से ही भैरव बाबा की पूजा करने से डरते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। मां महाकाली और भैरव बाबा की महिमा अपरमपार है। जो भी भक्त मां महाकाली और भैरव बाबा की शरण में जाता है, वह कभी भी निराश नहीं लौटता है। इसलिए सभी को भैरव बाबा के अभिषेक में तो शामिल होना ही चाहिए, साथ ही नित्य उनका ध्यान करना चाहिए। आज के आयोजन में मुख्य रूप से प्रवीण गर्ग, मनोज सैनी, संजय बंसल, विकास गोयल, समीर बंसल, नवनीत भारद्वाज, अमित मेरठ आदि मौजूद रहे।

ठगों से 38,700 रुपये वापस कराए


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगों से 38,700/- रुपये वापस करा दिए।

 आवेदक सुनील तौमर नि0 तुलसी नगर कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा पैसो का लालच देकर लिंक के माध्यम से आवेदक के खाते से 49,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बैलेंस जीरो वालेट से फ्राड से अवगत कराकर 38,700/- रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि की वापसी हेतु प्रयास जारी है।

आवेदक द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

भाजपा से निष्कासित कार्यकर्ताओं को पार्टी में वापस लिया


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित पुराने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशानुसार पूनः भारतीय जनता पार्टी परिवार सम्मलित किया गया है। 

इनमें उमेश धीमान, डॉ० महावीर सिंह, हरेन्द्र शर्मा, अंजु शर्मा, मोहनलाल कोरी, यशपाल आर्य, बीरसिंह प्रधान, सागर कश्यप, नरेन्द्र सिंह, अनस, रामपाल कश्यप, चौधरी इन्द्रपाल, सुरेन्द्र देव शर्मा, शोभाराम कश्यप, योगेन्द्र चौधरी, नजर सिंह गुर्जर, दिनेश धीमान, हरीश राठी उर्फ बब्बू राठी, सिद्धार्थ राठी इनमें शामिल हैं। उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा द्वारा दी गई

टैक्स कटौती के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मुजफ्फरनगर के आवाहन पर लेखाधिकारी कार्यालय में अध्यापकों द्वारा अक्टूबर माह के वेतन से अग्रिम टैक्स के नाम पर की जाने वाली कटौती का विरोध किया गया। विभाग द्वारा अचानक से अध्यापकों के वेतन से अग्रिम टैक्स के नाम पर 5000 से लेकर 10000 तक की कटौती करने की तैयारी चल रही थी जिसका पता लगने पर अध्यापकों में रोष उत्पन्न हो गया था ।जिसकी सूचना अध्यापकों द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को दी गई नियम विरुद्ध आवश्यकता से ज्यादा टैक्स कटौती के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी सैकड़ों अध्यापकों के साथ 4:00 बजे लेखा कार्यालय में पहुंच कर टैक्स कटौती का विरोध किया और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा घोषणा की गई कि जब तक अध्यापकों के वेतन से अनावश्यक अग्रिम कटौती को नहीं रोका जाएगा तब तक कोई भी अध्यापक संगठन पदाधिकारी अपने घर नहीं जाएगा ।जिसके बाद लेखाधिकारी द्वारा अध्यापकों व पदाधिकारियों के सामने ही अनावश्यक अग्रिम टैक्स कटौती को रुकवा दिया गया जिसकी पुष्टि होने के पश्चात ही अध्यापक अपने घर गए इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संरक्षक रविंदर सिमली जिला अध्यक्ष अरविंद मलिक, संजीव वर्मा पुष्पेंद्र चौधरी अध्यक्ष बघरा, गोविंदा शर्मा, रोहित चौधरी सोनू कुमार, जयदीप, क्षितिज नेगी विदुषी चौधरी, गीता बालियान ,भावना मलिक आदि उपस्थित रहे।

दलित मजदूर से मारपीट व जातिसूचक टिप्पणी के आरोपी को सजा


मुजफ्फरनगर । दलित मज़दूर को मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोपी दो ठेकेदारों को तीन वर्ष की सज़ा व 15 -15 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है।

गत 17 फरवरी 2010 को थाना रतनपुरी के ग्राम अम्बरपुर में मिट्टी डालने का काम कर रहे दलित मज़दूर संजय को मारपीट कर उसके विरुद्ध जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के मामले में आरोपी ठेकेदार जितेंद्र व सुक्खा को तीन वर्ष की सज़ा व 15 -15 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के ज़ज़ शाकिर अली की  कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजन यशपाल सिंह वपेनल लेयर  सहदेव सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत17 फ़रवरी 2010 को थाना रतनपुरी के ग्राम अम्बरपुर में डैम्पर पर मिट्टी डाल ने का काम पीड़ित दलित संजय कर रहा था। देर से आने पर आरोपी ठेकेदारों जितेंद्र व सुक्खा ने उसकी पिटाई कर उसके विरुद्ध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया पुलिस ने धारा 3(1) 10 दलित एक्ट व 323 आईपीसी के तहत मामले दर्ज किया था ।

पशु व्यापारियों से लूट के आरोपी को पांच वर्ष की सजा


मुजफ्फरनगर । पशु व्यापारियों से लाखों की लूट के आरोपी मिंटू को 5 वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। जुर्माना अदा न किए जाने पर एक माह का अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होगी। 

गत 25 फरवरी 2016 को थाना शाहपुर के शिकारपुर नदी के पास बनत पशु पेंठ में जारहे 7 पशु व्यापारियों से लाखों की लूट के मामले में आरोपी मिंटू को 5 वर्ष की सज़ा व दस हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडीजे 13 शक्ति सिंह की कोर्ट में चली अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी  परविंदर कुमार ने पैरवी की। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 25 फरवरी 2016 को थाना शाहपुर के ग्राम बसिकला व पलड़ी के सात पशु व्यापारी पशु खरीद के लिए बनत पशु पेंठ में  जा रहे थे। जब उनका वाहन बोलोरो  शिकारपुर नदी के पास वाहन पहुंचा तो एक अन्य वाहन में सवार 7 व 8 बदमाशों ने उनको जबरन रोक लिया और सभी से तीन लाख से अधिक रुपये लूट कर फरार हो गए। घटना के संबंध में एक पशु व्यापारी  काला ने मामला दर्ज कराया था।

एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता शुभारम्भ डा0 सचिन गोयल (प्राचार्य), नीतू गुप्ता, एकता मित्तल, डा0 अमित कुमार, व मानसी अरोरा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजव्वलित कर किया। जिसमें एम0 कॉम0, बी0कॉम0, बी0ए0, बी०एस०सी०(गृहविज्ञान), बी०एस०सी०(विज्ञान), बी0एफ0ए0 संकाय की छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में निशा, काजल, वंशिका, तान्या, आशु, राखी, निकिता, तनु, सलोनी, प्रगति, आलिया, कनुप्रिया, करिश्मा, शाजिया रहबर, इशा, काजल, सानिय, जैनब, बुलबुल, मुस्कान, शिखा, सना, फरहा, हिना, वर्षा, रितु, आरती, राधिका, फाबिया, कार्तिक, रितिका, नगमा, प्रियांशी व मंजू ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मानसी अरोरा, डा0 मोनिका रूहेला, डा0 मंजरी बाजपेयी व एकता मित्तल रही। प्रतियोगिता का संचालन नीतू गुप्ता ने किया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हिना व वर्षा, द्वितीय स्थान कृतिका व श्रेयांसी राशी व तृतीय स्थान मुस्कान व शिखा व शजिया व इशा तथा सांवत्ना पुरूस्कार अक्षय, कार्तिक, मान्या, प्रियांसी, राशि गोयल, अंशिका, अर्पिता व अंशिका गर्ग ने प्राप्त किया।

 प्रतियोगिता के समापन पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकाओं का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें स्वालम्बी बनने के लिए शिक्षित होने की महत्व के बारे में बताया। उन्होने कहा की समाज व देश का उत्थान तभी होगा जब हर घर में महिला का आदर व अर्थिक आजादी का मार्ग प्रशस्त होगा व उन्होने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्राओं को दीपावली व आने वाले अन्य पर्वो की अग्रिम शुभकामनाए दी।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा0 नावेद अख्तर, डा0 रवि अग्रवाल, डा0 मोनिका रूहेला, नुपुर, प्राची, श्रुति जैन, प्रियंका, सोनम, सोनिया, गरिमा, नीरज कुमार, अक्षय शर्मा, आकांक्षा पाल, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, गुंजन सिंधी, अंकिता, कमर रजा, मौ0 उस्मान, संकेत जैन, कृष्ण कुमार, आशिष पाल, दीपक गुप्ता, आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

नवंबर में बारह दिन रहेगा बैंकों में अवकाश


नई दिल्ली। नवंबर में 12 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। 

बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट

4 नवंबर - दिवाली, अमावस्या, काली पूजा

5 नवंबर - दिवाली, गोवर्धन पूजा

6 नवंबर - भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा

7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

10 नवंबर - छठ पूजा, डाला छठ

11 नवंबर - छठ पूजा

13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

19 नवंबर - गुरु नानक जंयती

21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश

नगर मजिस्ट्रेट एवं समाजसेवी मनीष चौधरी नें जैन रेस्टोरेंट का रीबन काटकर किया उद्घाटन

 



आज नई मंडी में नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया जैन फूड हब वेग्स लवर का उद्घाटन मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित लक्ष्मी स्वीट्स के समीप जैन फूड हब वेग्स लवर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी रहे। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने रिबन काटकर रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान रेस्टोरेन्ट के मालिक गौरव जैन ने कहा कि यह एक तरह वेजेटेरियन रेस्टोरेंट है, जहां दिवाली ऑफर में खाओ ओर गिफ्ट पाओ की स्कीम लागू है, जिसमें हर बिल के साथ एक गिफ्ट मिलेगा। इस दौरान प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि इस तरह के रेस्टोरेन्ट खुलने से लोगों को अपनी पसंद का खाना खाने के लिए मिलेगा, ओर यह एक फैमिली रेस्टोरेंट है जिसमे सभी गणमान्य व्यक्ति अपनी फैमिली के साथ आए, खाये ओर पाए जिसमें आपके स्वाद के साथ क्वालिटी का भी ध्यान रखा जायेगा ।

 इस दौरान गौरव जैन, प्रीती जैन, पीयूष जैन, आयुष जैन, जितिन जैन, संजय चौहान, प्रवीन चौधरी, नदीम अंसारी, रोहित चौहान, मनीष चौधरी गोलू, सोनू मलिक आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

दिवाली पर आएगा ये सस्ता फोन

 


देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन दिवाली पर आएगा 

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जीओ (Reliance Jio) के सबसे सस्ते जियो नेक्स्ट बजट 4जी स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। 10 सितंबर को फोन की बिक्री शुरू होनी थी लेकिन कंपोनेंट की कमी के चलते बिक्री को दिवाली (Diwali 2021) तक आगे खिसका दिया गया था। मगर अब जियो नेक्स्ट फोन लॉन्च की तारीख (Jio Phone Next Launch Date) को लेकर जानकारियां सामने आने लगी हैं। कंपनी ने एक वीडियो जारी करके फोन की खूबियां भी बताई हैं। आपको याद दिला दें कि इस साल कंपनी ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में अपने सबसे सस्ते फोन से पर्दा उठाया था। ये फोन उन लोगों को खासतौर से पसंद आएगा जो एंट्री-लेवल कीमत में पहली बार एंड्रॉयड एक्सपीरियंस करना चाहते हैं।

सरकार देशहित में मुस्लिम मदरसो और जेहादी ट्रेनिंग सैन्टरो पर तत्काल लगे रोक :यति नरसिंहानन्द गिरी

 


मुजफ्फरनगर। जूना अखाडा के यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज डासना वालो ने केन्द्र सरकार से मांग की कि सरकार देशहित में मुस्लिम मदरसो और जेहादी ट्रेनिंग सैन्टरो पर तत्काल रोक लगाये। अन्यथा इस देश मे भी अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा हो जाऐंगे। 

  भोपा रोड स्थित एक बैंकट हाल मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि सहारपुर जनपद के एक गंाव मे चलाए जा रहे मुस्लिम टैªनिंग सैन्टरो पर सरकार तत्काल रोक लगाए अन्यथा देश म ेऐसे हालात पैदा हो जाएंगे। जिन्हे सरकार के लिए संभालना मुश्किल हो जाएगा। गिरी महाराज ने पत्रकारों से कहा कि देवबन्द स्थित एक तालिमी सैन्टर मुस्लिम नौजवानों का ब्रेनवाॅश कर रहा है। पिछले काफी समय से चलाए जा रहे इस अभियान का ही परिणाम है कि भारत के आसपास के मुस्लिम देशो मे हालात बिगड चले हैं। और मुस्लिमवाद बढता जा रहा है। उन्होने हिन्दू समाज से भी आग्रह किया कि यदि सरकार इस दिशा मे कोई कदम ना उठाये तो हिन्दू समाज को इसे रोकने की जरूरत है। उन्होने गत वर्ष की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले साल इन टैªनिंग सैन्टरों के आकाओ ने घोषणा की थी कि वे मुस्लिम संगठनो की सवा करोड की आर्मी बनायेंगे। यतिन्द्रानन्द गिरी ने कहा कि यदि आतंकवाद के खिलाफ हमे जंग लडनी है तो इसका विरोध करना होगा। इसके लिए वे जनता से संवाद स्थापित करने के लिए नगर-नगर और गांवों  में भ्रमण कर रहे है। उन्होने कहा कि यदि इस और ध्यान ना दिया तो देश मे गृह युद्ध की स्थिती बन सकती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि वे योगी जी का समर्थन करते हैं। लेकिन उनसे भी अपील करते हैं कि वे मदरसो की कार्यप्रणाली पर नजर रखें। प्रेसवार्ता के दौरान मीरापुर से वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, साक्षी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष शालू सैनी, राजू सैनी सहित हिन्दू संगठनो के अनेक नेता भी उपस्थित रहे।

हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक के लिए बोले अखिलेश


लखनऊ । अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद हरेंद्र मालिक, पूर्व विधायक पंकज मालिक पूर्व विधायक रामसागर अकेला को समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि हरेंद्र मालिक जी को धन्यवाद देता है। मैं सभी को भरोसा देता हूँ पूरा सम्मान दिया जाएगा । आज जितने भी लोग शामिल हुए सब किसान है और आज किसान भाजपा का सफ़ाया चाहता है जो फसल खड़ी है खेतों में, सरकार ने ख़रीदने का कोई इंतज़ाम नहीं किया है।  अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का गठबंधन ओवैसी से नहीं, बल्कि ओमप्रकाश राजभर से हुआ है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए जो भी दल सहमत हैं, वह हमारे साथ आएं या हम उनके साथ हैं। चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन के सवाल पर बोले जल्द ही रास्ता निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि खाद महँगी हो गई है। भाजपा कौन सा पहाडा पढ़ रही है। मुझे ख़ुशी है की हरेंद्र मालिक समाजवादी में शामिल हुए है । ये उत्तर प्रदेश वो है जो राजनीति को दिशा देती है इस पर उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को हटाने का काम करेगी।

हरेन्द्र मलिक और पंकज मलिक ने थामा समाजवादी पार्टी का दामन




लखनऊ । पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक अपने पुत्र शामली से पूर्व विधायक पंकज मलिक के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा में शामिल शामिल हो गए।  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी दफ्तर पर सदस्यता गृहण कराई। इनके सपा ज्वाइन करने से कई दिगज्जों का चुनावी समीकरण बिगड़ने की आशंका जतायी जा रही है।
सर्व समाज एकता दल के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपना समर्थन देने की घाेषणा की। इससे पहले राष्ट्रीय क्रांति पार्टी और आदिम समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज कौल ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया था।

 

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...