शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

गौतस्कर मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने शातिर गौतस्कर अभियुक्त घायल होने के बाद गिरफ्तार कर जिन्दा गौवंश व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। 

थाना ककरौली पुलिस द्वारा जटवाडा नहर पटरी पर दौराने पुलिस कार्यवाही एक शातिर गौतस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शाहनजर पुत्र नूर अहमद निवासी नन्हैडी थाना भोपा है। उसके पास से रास बछडा जिन्दा, तमंचा मय दो जिन्दा दो खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल स्पलेण्टर प्लस बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का गौतस्कर अभियुक्त है, जिसके विरुद्ध गैंगस्टर, गुण्डा अधिनियम व गौकसी के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...