शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डेंगू पर चिंता


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुयी।

जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थय समिति शासी निकाय की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्रवार योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति कम हैं, उन्हें प्राथमिकता पर लेकर अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही योजनाओं में पोर्टल पर डाटा अपलोडिंग कार्य को भी समय से पूर्ण कराया जाये। गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि अंत्योदय कार्ड धारको के गोल्डन कार्ड उचित दर विक्रेता की दुकान पर ही कैम्प लगाकर बनाये जायें एवं लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया जाये।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आशाओें के माध्यम से वोटर लिस्ट से मिलान करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण होने चाहिए, जिसका आशाओं व निगरानी समिति द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाये। उन्होने कहा कि डेंगू रोग के संक्रमण, नियंत्रण और बचाव को लेकर जनपदवासियों को जागरूक करे और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि यह रोग किसी भी दशा में फैलने न पाए। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि डेंगू के संबंध में ट्रेनिंग चलाकर उन्मूलन में सहयोग करें। जिलाधिकारी महोदय ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि लाभार्थियों का सत्यापन करते हुए समय से द्वितीय एवं तृतीय किश्त जारी की जायें। साथ ही बैठक में अनुपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

इसी के साथ संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अर्न्तगत जनपद में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए समस्त खंड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकरी, नगर निकाय को निर्देशित किया गया कि जल भराव वाले स्थलों पर एन्टी लार्वा का छिड़काव कराने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करायी जाये। जिनकी कार्ययोजना तत्काल डीएम वार रुम में उपलब्ध कराये जिससे कि आम-जनमानस में प्रचार प्रसार किया जा सकें। 

उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव न होने दिया जाये तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां पर डेंगू मलेरिया या मौसमी बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या अधिक है, उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए आवश्यक उपचार दिया जाये। 

जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि सैम/मैम की श्रेणी वाले  अतिकुपोषित बच्चों की माताओं को शासकीय योजनाओं जैसे स्वंय सहायता समूह, अंत्योदय राशन कार्ड, इत्यादि योजनाओं का लाभ दिलाये जिससे कि महिलाए स्वावलंबी एवं सशक्त हो सके तथा अपने परिवार की देख-भाल अच्छे से कर सकें। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार, सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार, सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...