शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

वरदान में नब्बे वर्षीय महिला की आंखों का सफल आपरेशन


मुज़फ़्फ़रनगर । वरदान प्रेमपुरी मुज़फ़्फ़रनगर के उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने बताया कि आज वरदान मुज़फ़्फ़रनगर में में आंखों के वरिष्ठ चिकित्सक ड़ा माधुर्य गुप्ता MS ने 90 वर्षीय महिला का मोतिया बिंद का सफल ऑपरेशन किया गया गया ।

ड़ा माधुर्य गुप्ता ने 90 वर्षीय महिला श्रीमती शकीला पत्नी अली हैदर निवासी कृष्णापुरी, मुज़फ़्फ़रनगर पिछले 20 वर्षों से दोनो आंखों से बिल्कुल भी देख नही देख पाती थी, उनकी एक राइट आंख का सफ़ल आपरेशन दिनांक 29 अक्टूबर को किया गया जिनकी आज पट्टी खोली गई तो श्रीमती शकीला  ने बताया कि में अब ड़ा साहब आपको बिल्कुल सही देख पा रही है । ड़ा माधुर्य को महिला ने बहुत ही आशीर्वाद दिया और श्रीमती शकीला की खुशी का कोई ठिकाना नही था, वह फिर से दुनिया देखने से बहुत खुश थी । वरदान मुज़फ़्फ़रनगर के पूरे स्टाफ को उन्होंने आशीर्वाद दिया और वरदान के पदाधिकारियों  अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष,  शिवचरण दास गर्ग सचिव व अन्य सभी का धन्यवाद किया ।

पवन कुमार गोयल ने बताया कि वरदान मुज़फ़्फ़रनगर में प्राइवेट आपरेशन बाजार से बहुत कम रेट पर देशी व विदेशी लेंस से आपरेशन किये जाते है और मात्र 40 रुपये में 7 दिन तक परामर्श दिया जाता है । याग आपरेशन भी बहुत कम रेट पर किये जाते है, फ्री मोतिया बिंद के कैम्प भी समय समय पर लगाये जाते है, जिनमे दवाइया व चश्मे सहित निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन वरदान मुज़फ़्फ़रनगर में किये जाते है और महीने में लगबग चार कैम्प बच्चो के स्कूल में भी लगाए जा रहे है, साथ ही साथ पवन कुमार गोयल ने बताया कि वरदान 77 प्रेमपुरी मुज़फ़्फ़रनगर अपने आप मे एक चेरिटेबल संस्था है यह समाज के सहयोग से चल रही है, जिसकी कोई अन्य ब्रांच या हेड ऑफिस भी नही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...