शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

जिले में तैनात 3 निरीक्षकों के तबादले


मुजफ्फरनगर । जिले में तैनात 3 निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं । चरथावल थाना प्रभारी कुलदीप को शामली भेजा गया है। फुगाना थाना प्रभारी नीरज का शामली में तबादला किया गया है। वही निरीक्षक रेनू सक्सेना का भी शामली स्थानांतरण किया गया है। 

सहारनपुर में तैनात विध्याचल तिवारी व योगेश शर्मा का भी शामली ट्रांसफर किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...