शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

दलित मजदूर से मारपीट व जातिसूचक टिप्पणी के आरोपी को सजा


मुजफ्फरनगर । दलित मज़दूर को मारपीट कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोपी दो ठेकेदारों को तीन वर्ष की सज़ा व 15 -15 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है।

गत 17 फरवरी 2010 को थाना रतनपुरी के ग्राम अम्बरपुर में मिट्टी डालने का काम कर रहे दलित मज़दूर संजय को मारपीट कर उसके विरुद्ध जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के मामले में आरोपी ठेकेदार जितेंद्र व सुक्खा को तीन वर्ष की सज़ा व 15 -15 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के ज़ज़ शाकिर अली की  कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजन यशपाल सिंह वपेनल लेयर  सहदेव सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत17 फ़रवरी 2010 को थाना रतनपुरी के ग्राम अम्बरपुर में डैम्पर पर मिट्टी डाल ने का काम पीड़ित दलित संजय कर रहा था। देर से आने पर आरोपी ठेकेदारों जितेंद्र व सुक्खा ने उसकी पिटाई कर उसके विरुद्ध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया पुलिस ने धारा 3(1) 10 दलित एक्ट व 323 आईपीसी के तहत मामले दर्ज किया था ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...