शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

टैक्स कटौती के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मुजफ्फरनगर के आवाहन पर लेखाधिकारी कार्यालय में अध्यापकों द्वारा अक्टूबर माह के वेतन से अग्रिम टैक्स के नाम पर की जाने वाली कटौती का विरोध किया गया। विभाग द्वारा अचानक से अध्यापकों के वेतन से अग्रिम टैक्स के नाम पर 5000 से लेकर 10000 तक की कटौती करने की तैयारी चल रही थी जिसका पता लगने पर अध्यापकों में रोष उत्पन्न हो गया था ।जिसकी सूचना अध्यापकों द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को दी गई नियम विरुद्ध आवश्यकता से ज्यादा टैक्स कटौती के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी सैकड़ों अध्यापकों के साथ 4:00 बजे लेखा कार्यालय में पहुंच कर टैक्स कटौती का विरोध किया और संगठन के पदाधिकारियों द्वारा घोषणा की गई कि जब तक अध्यापकों के वेतन से अनावश्यक अग्रिम कटौती को नहीं रोका जाएगा तब तक कोई भी अध्यापक संगठन पदाधिकारी अपने घर नहीं जाएगा ।जिसके बाद लेखाधिकारी द्वारा अध्यापकों व पदाधिकारियों के सामने ही अनावश्यक अग्रिम टैक्स कटौती को रुकवा दिया गया जिसकी पुष्टि होने के पश्चात ही अध्यापक अपने घर गए इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संरक्षक रविंदर सिमली जिला अध्यक्ष अरविंद मलिक, संजीव वर्मा पुष्पेंद्र चौधरी अध्यक्ष बघरा, गोविंदा शर्मा, रोहित चौधरी सोनू कुमार, जयदीप, क्षितिज नेगी विदुषी चौधरी, गीता बालियान ,भावना मलिक आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...