शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

भैरव बाबा का किया अभिषेक


मुजफ्फरनगर । भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर आज महाकाल भैरव बाबा का कारन (शराब) से अभिषेक किया गया। विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने भैरव बाबा  से परिवार में सुख-समृद्धि और रक्षा की मन्नत मांगी। जय भैरव बाबा, जय काशी कोतवाल के जयनादों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरु गोरक्षनाथ आराध्य दर्पण द्वारा प्रत्येक माह की अष्टमी को महाकाल भैरव बाबा का शराब से अभिषेक किया जाता है। इसी कड़ी में आज नदी रोड स्थित सिद्ध शक्तिपीठ त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में स्थित महाकाल भैरव का गुरु गोरक्षनाथ आराध्य दर्पण द्वारा अभिषेक किया गया। पंडित कृष्ण दत्त शास्त्री एवं शिवम शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अभिषेक की प्रक्रिया सम्पूर्ण कराई थी। लगभग ढाई घंटे चले इस धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भैरव बाबा के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गया। मां महाकाली का सर्वप्रथम अभिषेक किया गया और उसके बाद रुद्री पाठ से भैरव बाबा का अभिषेक किया गया। कार्यक्रम का समापन भैरव बाबा की आरती से किया गया। भैरव बाबा से विश्व कल्याण की कामना की गई। गुरू गोरखनाथ आराध्य दर्पण के संरक्षक मनोज सैनी ने बताया कि भैरव बाबा बहुत ही शीघ्र प्रसन्न होने वाले देव हैं। जिस प्रकार से भोले शंकर अपने भक्तों पर शीघ्र ही अपनी कृपा का अमृत बरसाते हैं, उसी प्रकार से शिव भगवान के अवतार भैरव बाबा अपने भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। कुछ लोग बिना किसी कारण से ही भैरव बाबा की पूजा करने से डरते हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। मां महाकाली और भैरव बाबा की महिमा अपरमपार है। जो भी भक्त मां महाकाली और भैरव बाबा की शरण में जाता है, वह कभी भी निराश नहीं लौटता है। इसलिए सभी को भैरव बाबा के अभिषेक में तो शामिल होना ही चाहिए, साथ ही नित्य उनका ध्यान करना चाहिए। आज के आयोजन में मुख्य रूप से प्रवीण गर्ग, मनोज सैनी, संजय बंसल, विकास गोयल, समीर बंसल, नवनीत भारद्वाज, अमित मेरठ आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...