शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

सरकार देशहित में मुस्लिम मदरसो और जेहादी ट्रेनिंग सैन्टरो पर तत्काल लगे रोक :यति नरसिंहानन्द गिरी

 


मुजफ्फरनगर। जूना अखाडा के यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज डासना वालो ने केन्द्र सरकार से मांग की कि सरकार देशहित में मुस्लिम मदरसो और जेहादी ट्रेनिंग सैन्टरो पर तत्काल रोक लगाये। अन्यथा इस देश मे भी अफगानिस्तान जैसे हालात पैदा हो जाऐंगे। 

  भोपा रोड स्थित एक बैंकट हाल मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यति नरसिंहानन्द गिरी महाराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि सहारपुर जनपद के एक गंाव मे चलाए जा रहे मुस्लिम टैªनिंग सैन्टरो पर सरकार तत्काल रोक लगाए अन्यथा देश म ेऐसे हालात पैदा हो जाएंगे। जिन्हे सरकार के लिए संभालना मुश्किल हो जाएगा। गिरी महाराज ने पत्रकारों से कहा कि देवबन्द स्थित एक तालिमी सैन्टर मुस्लिम नौजवानों का ब्रेनवाॅश कर रहा है। पिछले काफी समय से चलाए जा रहे इस अभियान का ही परिणाम है कि भारत के आसपास के मुस्लिम देशो मे हालात बिगड चले हैं। और मुस्लिमवाद बढता जा रहा है। उन्होने हिन्दू समाज से भी आग्रह किया कि यदि सरकार इस दिशा मे कोई कदम ना उठाये तो हिन्दू समाज को इसे रोकने की जरूरत है। उन्होने गत वर्ष की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले साल इन टैªनिंग सैन्टरों के आकाओ ने घोषणा की थी कि वे मुस्लिम संगठनो की सवा करोड की आर्मी बनायेंगे। यतिन्द्रानन्द गिरी ने कहा कि यदि आतंकवाद के खिलाफ हमे जंग लडनी है तो इसका विरोध करना होगा। इसके लिए वे जनता से संवाद स्थापित करने के लिए नगर-नगर और गांवों  में भ्रमण कर रहे है। उन्होने कहा कि यदि इस और ध्यान ना दिया तो देश मे गृह युद्ध की स्थिती बन सकती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि वे योगी जी का समर्थन करते हैं। लेकिन उनसे भी अपील करते हैं कि वे मदरसो की कार्यप्रणाली पर नजर रखें। प्रेसवार्ता के दौरान मीरापुर से वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा, साक्षी वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष शालू सैनी, राजू सैनी सहित हिन्दू संगठनो के अनेक नेता भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...