शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

मदर्स प्राइड स्कूल में मना ये अनूठा त्योहार


मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में हैलोवीन का त्योहार मनाया गया। 

हैलोवीन एक त्यौहार है, जो 31 अक्टूबर की रात को मनाया जाता है। हैलोवीन मूलतः सेल्टिक लोगो का त्यौहार था  हैलोवीन गतिविधियों में शामिल हैं चाल या उपचार (trick-or-treating), भूत पर्यटन (ghost tours), होलिका (bonfire)s, पोशाक पार्टियों (costume parties), दौरा "प्रेतबाधित घरों" ("haunted houses") और लकड़ी की खोदाई छलावा (Jack-o'-lantern)। आयरिश आप्रवासी उत्तरी अमेरिका के लिए उन्नीसवीं शताब्दी में परम्परा के संस्करणों किया, हैलोवीन पश्चिमी देशों में मनाया जाता है। यह सामानयतः आयरलैंड गणराज्य आयरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, प्युर्तोरिको, इंग्लैंड में मनाया जाता है।

Mother's Pride स्कूल की डायरेक्टर ने बच्चो को बताया कि हैलोवीन एक त्यौहार है, जो 31 अक्टूबर की रात को मनाया जाता है। स्कूल की सब शिक्षिकाओं ने और बच्चो ने खूब मजा किया ।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...