बुधवार, 11 नवंबर 2020

सूचना मंत्रालय के तहत आएंगे अब आनलाइन न्यूज पोर्टल

नई दिल्ली। आॅनलाइन न्यूज पोर्टल और आॅनलाइन कंटेंट प्रोग्राम अब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आएंगे।


केंद्र सरकार की ओर से आज जारी की गई अधिसूचना के तहत कहा गया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत आॅनलाइन फिल्मों के साथ आॅडियो-विजुअल कार्यक्रम, आॅनलाइन समाचार और करंट अफेयर्स के कंटेंट आएंगे। केंद्र सरकार ने बुधवार को आॅनलाइन न्यूज पोर्टलों, आॅनलाइन कंटेंट प्रोवाइडरों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत लाने से जुड़ा आदेश जारी किया। सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इलेक्ट्राॅनिक मीडिया को रेगुलेट करने की जरूरत पर जोर दिया था। इससे पहले सरकार ने देश में काम करने वाले डिजिटिल मीडिया के पत्रकारों के लिए एक सुविधा दी थी। केंद्र सरकार ने कहा था कि वह डिजिटल मीडिया निकायों के पत्रकारों, फोटोग्राफरों और वीडियोग्राफरों को पीआईबी मान्यता जैसे लाभ देने पर विचार करेगी। यही नहीं सरकार ने यह भी कहा था कि वह इन पत्रकारों, फोटोग्राफरों, वीडियोग्राफरों को आधिकारिक संवाददाता सम्मेलन में भागीदार की पहुंच देने पर भी गौर करेगी। सरकार ने डिजिटल मीडिया निकायों से अपने हितों को आगे बढ़ाने और सरकार के साथ संवाद के लिए स्वय नियमन संस्थाओं का गठन करने को कहा है।


प्रेस फोटोग्राफर राशिद खान की माता जी का निधन

मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर राशिद खान रॉयल बुलेटिन (कुंवर फोटो स्टूडियो) की माता जी का आज देहांत हो गया है जिन्हें दोपहर बाद सुपुर्द ए खाक किया जाएगा । तमाम पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। हम प्रार्थना करते हैं की पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दें ओम शांति शांति शांति। 


कई मायनों में गुणकारी है बथुआ


बथुवा अंग्रेजी में Lamb's Quarters, वैज्ञानिक नाम Chenopodium album.


बथुवा अनादि काल से खाया जाता रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि विश्व की सबसे पुरानी महल बनाने की पुस्तक शिल्प शास्त्र में लिखा है कि *हमारे बुजुर्ग अपने घरों को हरा रंग करने के लिए प्लस्तर में बथुवा मिलाते थे* और हमारी बुढ़ियां *सिर से ढेरे व फांस (डैंड्रफ) साफ करने के लिए बथुवै के पानी से बाल धोया करती।* बथुवा गुणों की खान है और *भारत में ऐसी ऐसी जड़ी बूटियां हैं।*


बथुवै में क्या क्या है?? मतलब कौन कौन से विटामिन और मिनरल्स??


तो सुने, बथुवे में क्या नहीं है?? *बथुवा विटामिन B1, B2, B3, B5, B6, B9 और विटामिन C से भरपूर है तथा बथुवे में कैल्शियम, लोहा, मैग्नीशियम, मैगनीज, फास्फोरस, पोटाशियम, सोडियम व जिंक आदि मिनरल्स हैं। 100 ग्राम कच्चे बथुवे यानि पत्तों में 7.3 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 4.2 ग्राम प्रोटीन व 4 ग्राम पोषक रेशे होते हैं। कुल मिलाकर 43 Kcal होती है।*


 


जब बथुवा शीत (मट्ठा, लस्सी) या दही में मिला दिया जाता है तो *यह किसी भी मांसाहार से ज्यादा प्रोटीन वाला व किसी भी अन्य खाद्य पदार्थ से ज्यादा सुपाच्य व पौष्टिक आहार बन जाता है।*


 


जब हम बीमार होते हैं तो आजकल डॉक्टर सबसे पहले विटामिन की गोली ही खाने की सलाह देते हैं ना??? गर्भवती महिला को खासतौर पर विटामिन बी, सी व लोहे की गोली बताई जाती है और बथुवे में वो सबकुछ है ही, कहने का मतलब है कि *बथुवा पहलवानो से लेकर गर्भवती महिलाओं तक, बच्चों से लेकर बूढों तक, सबके लिए अमृत समान है।*


 


यह साग प्रतिदिन खाने से गुर्दों में पथरी नहीं होती। बथुआ आमाशय को बलवान बनाता है, गर्मी से बढ़े हुए यकृत को ठीक करता है। बथुए के साग का सही मात्रा में सेवन किया जाए तो निरोग रहने के लिए सबसे उत्तम औषधि है। *बथुवै में जिंक होता है जो कि शुक्राणुवर्धक है मतलब किसी भाई को जिस्मानी कमजोरी हो तो उसकॅ भी दूर कर दे बथुवा।*


बथुवा कब्ज दूर करता है और अगर *पेट साफ रहेगा तो कोइ भी बीमारी शरीर में लगेगी ही नहीं, ताकत और स्फूर्ति बनी रहेगी।*


कहने का मतलब है कि जब तक इस मौसम में बथुए का साग मिलता रहे, नित्य इसकी सब्जी खाएँ। बथुए का रस, उबाला हुआ पानी पीएँ और तो और *यह खराब लीवर को भी ठीक कर देता है।*


*पथरी हो तो ग्रीन ज्यूस में मिलाकर नित्य पिएँ तो पथरी टूटकर बाहर निकल आएगी।*


पेशाब के रोगी के लिए सर्वश्रेष्ठ।


*आप ने अपने दादा दादी से ये कहते जरूर सुना होगा कि हमने तो सारी उम्र अंग्रेजी दवा की एक गोली भी नहीं ली। उनके स्वास्थ्य व ताकत का राज यही बथुवा ही है।*


मकान को रंगने से लेकर खाने व दवाई तक बथुवा काम आता है और हाँ सिर के बाल ...... क्या करेंगे शम्पू इसके आगे।


 *बथुआ 


जीवन में कभी दवा नहीं खाना चाहते तो इस पौधे के बारे में जान लीजिये


हम लोग खाने पीने को लेकर अपने अपने स्वाद के हिसाब से चीजों में नुक्स ढूँढने लगते हैं । पर ये नहीं जानते की जिन चीजों को हम अपने स्वाद के लिए छोड़ देते हैं उनमें कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो हमें बीमारियों से बचा कर रखते हैं । जैसे हरी सब्जियाँ और फल । आज हम ऐसी ही एक हरी सब्जी के बारे में बात करेंगे जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं पर उसके अंदर मौजूदा गुण हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है । तो आइये जानते हैं उस पौधे के बारे में ।


बथुआ :- बथुआ एक पौधा मात्र ही नहीं है । इसका सेवन सब्जी के रूप में किया जाता है और भी कई तरह से इसका उपयोग हमारे शरीर के लिए कई तरह से उपयोगी है । इसमें ऐसे कई औषधिय गुण होते हैं जो इसको खास बनाते हैं और इसके सेवन या उपयोग करने से हमें दवाओं का सामना करने की आवश्यकता नहीं पड़ती । आइये जानते है ये कैसे काम करता है ।


पेट से जुड़ी समस्याओं में :- बथुऐ के रस में नमक मिला कर सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं और पेट की कई बीमारियों का निदान होता है । पेट दर्द में भी यह आराम देता है ।


सर में होने वाली रूसी ओर जूएँ :- सर में अक्सर गंदगी के कारण रूसी और जुओं के होने की समस्या देखी जाती है । इन सब से आसानी से निपट ने के लिए आपको बस बथुए और नींबू को पानी में उबाल कर उससे सर धोना है इससे इस समस्या का निदान होता है ।


यूरिन संबंधि समस्या का निवारण :- अक्सर पानी की कमी के कारण या फिर किसी और कारण से यूरिन में जलन और दर्द की शिकायत होने लगती है । बथुए में नमक जीरा और नींबू को उबाल कर उसके सेवन से इस समस्या का निवारण होता है ।


पथरी की समस्या में है लाभकरी :- बथुए के रस में चीनी मिला कर पीने से पथरी की समस्या आसानी से हल हो जाती है ।


बुखार में लाभदायक :-अगर आपको मलेरिया है या बुखार है तो बुखार का सेवन आपके लिए लाभ करी है इसको पीने से बुखार चला जाता है।


त्वचा के लिए है अच्छा :- बथुए के रस के नियमित सेवन से आपको त्वचा संबंधी बीमारी या समस्या जैसे कील मुहासे , फोड़े , दाद, खाज , खुजली की समस्याओं से छुटकारा मिलता है। 


मुँह संबन्धित समस्या के लिए :- अगर आपको मुँह से संबन्धित कोई भी समस्या है तो इसकी पतियों को चबाने से उसका निवारण होता है।


बथुए के बारे में आर्युवेदाचार्यों का मानना है कि कच्‍चे बथुआ के एक एक कप रस में थोड़ा सा नमक मिला कर रोजाना खाने से पेट के कीड़े मर जाते हैं। गुर्दा, मूत्राशय और पेशाब के रोगों में बथुए का रस पीने से काफी लाभ मिलता है।बथुए को उबालकर इसके रस में नींबू, नमक और जीरा मिलाकर पीने से पेशाब में जलन एवं दर्द नहीं होता।सिर में अगर जुएं हों तो बथुए को उबालकर इसके पीनी से सिर धोएं। जुएं मर जाएंगी और सिर भी साफ होगा। सफेद दाग, दाद, खुजली फोड़े और चर्म रोगों में बथुए को प्रतिदिन उबालकर इसका रस पीना चाहिए।बथुए का रस मलेरिया, बुखार और कालाजार संक्रामक रोगों में भी फायदेमंद होता है।कब्‍ज के रोगियों को तो इसका नियमित रूप से सेवन करना चाहिए।बथुए के नियमित सेवन से रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। आंखों की रोशनी बढ़ाने और जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए बथुआ खासा फायदेमंद साबित होता है।


फिर चौथी बार नितीश के हवाले बिहार


पटना। आखिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने बिहार में बहुमत हासिल कर लिया। सत्तारूढ़ गठबंधन यानी एनडीए ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 125 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि राजद महागठबंधन ने 110 सीटें जीतीं। इसके साथ की नीतीश कुमार के लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की राह साफ हो गई है। हालांकि इस बार उनकी पार्टी जदयू को 2015 जैसी सफलता नहीं मिली है। जदयू को 2015 में मिली 71 सीटों की तुलना में इस बार 43 सीटें ही मिली हैं। उस समय कुमार ने लालू प्रसाद की राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव जीता था।


राजद सिंगल लार्जेस्ट पार्टी


इस बार राजद 75 सीटें अपने नाम करके सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में उभरी है। मतगणना के शुरुआती घंटों में बढ़त बनाती नजर आ रही भाजपा को 16 घंटे चली मतों की गणना के बाद 74 सीटों के साथ दूसरा स्थान मिला। जदयू को चिराग पासवान की लोजपा के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा है। लोजपा को एक सीट पर जीत मिली, लेकिन उसने कम से कम 30 सीटों पर जदयू को नुकसान पहुंचाया।


भाजपा की 74 और जदयू की 43 सीटों के अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन साझीदारों में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को चार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को चार सीटें मिलीं। विपक्षी महागठबंधन में राजद को 75, कांग्रेस को 19, भाकपा माले को 12 और भाकपा एवं माकपा को दो-दो सीटों पर जीत मिली। इस चुनाव में एआईएमआईएम ने पांच सीटें और लोजपा एवं बसपा ने एक-एक सीट जीती है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 11 नवंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 11 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 12:40 तक तत्पश्चात द्वादशी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी 12 नवम्बर प्रातः 04:25 तक तत्पश्चात हस्त*


⛅ *योग - वैधृति रात्रि 07:28 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:23 से दोपहर 01:47 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:48* 


⛅ *सूर्यास्त - 17:57* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - रमा एकादशी, बह्मलीन मातुश्री श्री माँ महँगीबाजी का महानिर्वाण दिवस*


 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*


💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*


💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*


💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*


💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞धनतेरस


 


दरअसल हिंदू धार्मिक ग्रंथों में माना जाता है झाडू में मां लक्ष्मी का वास होता है। यह घर की दरिद्रता साफ करती है और साफ सफाई के साथ साथ सम्पन्नता भी पाती है। इसलिए धनतेरस के दिन शुभ मुहुर्त देखकर झाड़ू खरीदनी चाहिए।


 


झाड़ू को लेकर मान्यताएं-


हिंदू धर्म में कहा गया है कि कर्ज से परेशान लोगों को इस दिन झाड़ू खरीदने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है।


घर में इस दिन झाड़ू लाने के बाद पहले इसकी पूजा करें, फिर इसे घर में लगाएं।


 


झाड़ू को कभी भी खुले में नहीं रखना चाहिए। इसे सबसे छिपाकर कहीं रखना चाहिए।


 सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से लक्ष्मी घर से चली जाती हैं। अगर गंदगी हो गई है तो कपड़े से उस स्थान को साफ कर दें। कूड़ा भी बाहर नहीं फेंकना चाहिए। 


 


धनतेरस के दिन ये चीजें न लाएं घर


 


लोहा


ज्योतिष के अनुसार लोहा को शनि का कारक माना जाता है। इसलिए इस दिन इस तरह की चीजें लाने से आप शनि के प्रकोप में आ सकते हैं।


 


एल्युमिनियम और स्टील


आमतौर पर धनतेरस के दिन लोग स्टील या एल्युमिनियम के बर्तन खरीदते हैं। आपको बता दें कि यह धातु राहु का कारक होती है। धनतेरस के दिन ऐसी चीजें घर लाई जाती हैं जो प्राकृतिक रूप से उत्पन्न हुई हो। न कि मानव निर्मित हो। अत: इसे घर में लाना और सजाकर रखना अशुभ एवं दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है। इसी तरह लोहे की वस्तुए नहीं खरीदनी चाहिए।


कांच


कांच का संबंध राहु से होता है। इसलिए धनतेरस के दिन कांच ना ही खरीदें। 


 


काली चीजें


धनतेरस के दिन काले रंग की वस्तुएं घर लाने से बचना चाहिए। धनतेरस एक शुभ अवसर होता है। ऐसे समय में काले रंग को दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है। 


 


गिफ्ट्स


आमतौर पर दिवाली जैसे त्योहार में गिफ्ट्स का लेना-देना लगा रहता है। लेकिन धनतेरस के दिन किसी को कोई गिफ्ट न दें। इसके पीछे मान्यता है कि किसी के लिए गिफ्ट्स लेने के लिए आप अपने पैसे खर्च कर रहे हैं और उसे धनतेरस के दिन दे रहे हैं। ऐसे में आप अपने घर की लक्ष्मी किसी और को दे रहे हैं। जो बहुत ही अशुभ माना जाता है। इसलिए गिफ्ट्स कभी भी धनतेरस के दिन न दें किसी और दिन दे दें।  


 


🌷 *धनतेरस* 🌷


➡ *13 नवम्बर 2020 शुक्रवार को धनतेरस है ।*


🙏🏻 *कार्तिक कृष्ण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन) त्रयोदशी के दिन को धनतेरस कहते हैं । भगवान धनवंतरी ने दुखी जनों के रोग निवारणार्थ इसी दिन आयुर्वेद का प्राकट्य किया था । इस दिन सन्ध्या के समय घर के बाहर हाथ में जलता हुआ दीप लेकर भगवान यमराज की प्रसन्नता हेतु उन्हे इस मंत्र के साथ दीप दान करना चाहिये-*


🌷 *मृत्युना पाशदण्डाभ्याम् कालेन श्यामया सह ।*


*त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम ॥*


🔥 *(त्रयोदशी के इस दीपदान के पाश और दण्डधारी मृत्यु तथा काल के अधिष्ठाता देव भगवान देव यम, देवी श्यामला सहित मुझ पर प्रसन्न हो।)*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *दीपावलीः लक्ष्मीप्राप्ति की साधना* 🌷


➡ *14 नवम्बर 2020 शनिवार को दीपावली है।*


🎆 *दीपावली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के दायीं और बायीं ओर गेहूँ की छोटी-छोटी ढेरी लगाकर उस पर दो दीपक जला दें। हो सके तो वे रात भर जलते रहें, इससे आपके घर में सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होगी।*


🔥 *मिट्टी के कोरे दिये में कभी भी तेल-घी नहीं डालना चाहिए। दिये 6 घंटे पानी में भिगोकर रखें, फिर इस्तेमाल करें। नासमझ लोग कोरे दिये में घी डालकर बिगाड़ करते हैं।*


🙏🏻 *लक्ष्मीप्राप्ति की साधना का एक अत्यंत सरल और केवल तीन दिन का प्रयोगः दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक एक स्वच्छ कमरे में अगरबत्ती या धूप (केमिकल वाली नहीं-गोबर से बनी) करके दीपक जलाकर, शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केसर का तिलक कर, स्फटिक मोतियों से बनी माला द्वारा नित्य प्रातः काल निम्न मंत्र की दो मालायें जपें।*


🌷 *ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद् महै।*


*अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि। तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्।।*


🍃 *अशोक के वृक्ष और नीम के पत्ते में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है। प्रवेशद्वार के ऊपर नीम, आम, अशोक आदि के पत्ते को तोरण (बंदनवार) बाँधना मंगलकारी है।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *धनतेरस* 🌷


*‘स्कंद पुराण’ में आता है कि धनतेरस को दीपदान करनेवाला अकाल मृत्यु से पार हो जाता है | धनतेरस को बाहर की लक्ष्मी का पूजन धन, सुख-शांति व आंतरिक प्रीति देता है | जो भगवान की प्राप्ति में, नारायण में विश्रांति के काम आये वह धन व्यक्ति को अकाल सुख में, अकाल पुरुष में ले जाता है, फिर वह चाहे रूपये – पैसों का धन हो, चाहे गौ – धन हो, गजधन हो, बुद्धिधन हो या लोक – सम्पर्क धन हो | धनतेरस को दिये जलाओगे .... तुम भले बाहर से थोड़े सुखी हो, तुमसे ज्यादा तो पतंगे भी सुख मनायेंगे लेकिन थोड़ी देर में फड़फड़ाकर जल – तप के मर जायेंगे | अपने – आपमें, परमात्मसुख में तृप्ति पाना, सुख - दुःख में सम रहना, ज्ञान का दिया जलाना – यह वास्तविक धनतेरस, आध्यात्मिक धनतेरस है |*


🙏🏻 🙏


मेष 


आज के दिन आपके दिमाग में काफी परेशानी रहेगी और आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी दिखाई देगी। आपको किसी काम के लिए कर्जा लेना पड़ सकता है। सेहत का ध्यान रखें। भाग्य में वृद्धि होगी। घर के बड़ों का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम के सिलसिले में की गई यात्राएं सफलता देंगी। हालांकि बड़ी यात्रा पर जाने से बचना चाहिए। इनकम सामान्य रहेगी। परिवार का माहौल शांत रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में तालमेल न बिठा पाने से थोड़े निराश होंगे।


वृष 


आज का दिन आपको खुशी और सफलता देगा। प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम मिलेंगे और आपने प्रिय के साथ अच्छे संबंधों का पालन करेंगे और उनसे भविष्य की योजनाएं साझा करेंगे। दांपत्य जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा क्योंकि जीवन साथी अपने स्वभाव में गुस्सा बढ़ने के कारण आप को दबाने की कोशिश करेगा। शांति से काम लेना बेहतर होगा। पारिवारिक जीवन ठीक-ठाक रहेगा। स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा। काम पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन आपको यह करना ही होगा।


मिथुन 


आज आपका पूरा जोर पारिवारिक और घरेलू जिम्मेदारियों पर रहेगा। परिवार में अधिक समय बिताएंगे और घर की जरूरतों को समझेगे और उन पर खर्च करेंगे। घरेलू खर्चे बढने से आर्थिक बोझ बढ़ेगा। कोर्ट कचहरी के मामले में आपका दिन काफी मजबूत रहेगा और आपके पक्ष में स्थितियां बनेंगी। व्यापार के मामले में आप का दिन सामान्य रहने वाला है। हालांकि जो लोग नौकरी करते हैं, उन्हे आज काफी परिश्रम करना पड़ेगा। आपके मन में अलग और अच्छे विचार आएंगे तथा आपकी सेहत बढ़िया रहेगी।


कर्क 


आज आप ट्रेवलिंग पर हो सकते हैं और इससे आपको सफलता प्राप्त होगी। घर के छोटे लोगों का सहयोग आपके व्यापार में आपको मिलेगा और आपका व्यापार गति पकड़ेगा। जीवनसाथी को स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है, लेकिन खर्चों में बढ़ोतरी भी होगी, जिस पर आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा और प्रेम जीवन जी रहे व्यक्तियों को आज अपनी बात मजबूती से रखनी होगी। तभी उनका प्रिय उनकी बातों को समझ पाएगा। भाग्य के सहारे काम को छोड़ना सही नहीं होगा। वरना बाद में पछताना पड़ सकता है।


सिंह


आज का दिन अच्छा रहेगा। पैसों की आवक होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। एसके लिए आपको काफी मेहनत भी करनी पड़ी है इसलिए आप इसके सच्चे हकदार हैं। इनकम बढ़ाने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग थोड़ा कमजोर हो सकते है, लेकिन जो लोग शादीशुदा जीवन में उनके लिए दिन बेहतर रहेगा और जीवनसाथी से प्रेम मिलेगा। पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो थोड़ा तनाव दिखाई देता है, लेकिन कोई भी गंभीर समस्या नहीं है, इसलिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी। काम के सिलसिले में आप आज ज्यादा बिजी रहेंगे।


कन्या 


आज समस्याओं से बाहर निकलेंगे। मानसिक चुनौतियां खत्म होंगी और आज कुछ बड़े मामलों में निर्णय लेंगे। इसकी वजह से आपकी योजनाएं गति पकड़ेंगी। दांपत्य जीवन में भी खुशी बढ़ेगी और अपने जीवनसाथी को कोई तोहफा उपहार में देंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति बेहतर बनेगी, लेकिन काम से संतुष्ट नहीं होंगे और नौकरी बदलने की दिशा में प्रयास करेंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन बेहतर रहेगा और अपने प्रिय को अपने मन की बातें बताएंगे। कठिन परिश्रम के बल पर आप आज के दिन को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। किसी के झगड़े में ना पड़ें। अपने काम से काम रखो और खुश रहने की कोशिश करें।


तुला 


आज आप काफी शॉपिंग कर सकते हैं और कुछ बेवजह की चीजें भी खरीद कर ला सकते हैं। सोच समझकर खर्च करने की आदत डालें। परिवार का वातावरण बहुत ही खुशनुमा रहेगा और घर को सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे। अपने गुस्से पर नियंत्रण रख कर काम करेंगे, तो सफलता मिलेगी। नहीं तो रिश्तो में तनाव बढ़ेगा। घर के छोटो से कुछ दिक्कतें पेश आ सकती हैं। प्रेम जीवन में आपको आज अनुकूल परिणाम मिलेंगे और आपका प्रिय आपसे अपने प्रेम का इजहार भी खुलकर करेगा, जिससे आपकी खुशी कई गुना बढ़ जाएगी। यदि आप शादीशुदा हैं, तो दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा, लेकिन संतान की ओर से आपको खुशी मिलेगी। कार्य क्षेत्र में स्थिति अच्छी रहेगी और आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग करेंगे।


वृश्चिक 


आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी, आपका जोश और उत्साह काफी अधिक रहेगा। कामों को जल्दी-जल्दी निप्टा पायेगे, ऐसा करने से आपके पास काफी समय बचेगा, जो अपने परिवार को देंगे। इससे परिवार का वातावरण खुशनुमा रहेगा और परिवार के लोगों के साथ समय बिताकर आप भी राहत की सांस लेंगे। दांपत्य जीवन में भी आज का दिन अनुकूल रहेगा और जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आप कई मोर्चों पर बेहतर तरीके से दिन बिताएंगे। क्षेत्र की स्थितियां भी आपके पक्ष में रहेंगी। अपने साथियों से अच्छा बर्ताव करें क्योंकि आज वो आपके बहुत काम आएंगे।


धनु 


आज का दिन आपको काफी व्यस्त रखेगा। अचानक से कुछ अटके हुए काम बन जाएंगे और कुछ बनते हुए काम रुक सकते हैं, इसलिए आपको ना ही अधिक खुशी होगी ना ही अधिक दुख। अपने कार्यों को सही अंजाम देने के लिए सही रणनीति बनाएं और आलस्य त्याग कर काम करें। पारिवारिक जीवन से लेकर दांपत्य जीवन तक आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। कार्य क्षेत्र में आपका काम आपको धन दिलवाएगा, लेकिन खर्चे अधिक होंगे और आपका प्रेम संबंध भी खर्चे का कारण बन सकता है क्योंकि आप अपने प्रिय को कोई चीज खरीद कर दे सकते हैं। किसी अच्छी जगह ट्रैवलिंग करने से मन खुश हो जाएगा और आपके अंदर नई स्फूर्ति जागेगी।


 


मकर 


आज का दिन कमजोर है। सेहत बिगड़ सकती है। मानसिक रूप से तनाव भी बढ़ेगा। आज गृहस्थ जीवन आपको सुख देगा और जीवन साथी आपको खुश रखने की कोशिश करेगा। उनके साथ किसी धार्मिक काम में हिस्सा लेंगे, जिससे आपकी सामाजिकता भी बेहतर बनेगी। जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें आज सोच समझकर रहना होगा क्योंकि उनके परिवार से किसी बात को लेकर नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में भी आपके पक्ष में नजर आएगी और आप को अच्छा लाभ भी होगा। परिवार का वातावरण प्रेम पूर्ण रहेगा और आप अपने घर की जिम्मेदारियों को अच्छे से समझेंगे।


कुंभ 


आज का दिन सेहत के लिहाज से कमजोर है, इसलिए लापरवाही ना बरतें। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। पारिवारिक जीवन के लिए दिन बेहतर रहेगा और आप परिवार वालों का सानिध्य प्राप्त करेंगे। ऑफिस में आप की स्थिति बेहतर रहेगी और आपके काम को तारीफ भी हासिल होगी। भाग्य का आपको साथ मिलेगा और परिवार की महिलाएं आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगी। प्रेम जीवन में स्थिति अनुकूल रहेगी और आपके प्रिय से संबंधों में मित्रता का भाव भी आएगा। आज आपको लगेगा कि वे आपके सच्चे मित्र हैं।


मीन द


दिन की शुरुआत नाजुक रहेगी, इसलिए शुरुआत में कोई बड़ा काम ना करें। लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। व्यापार के सिलसिले में किए गए प्रयास सार्थक होंगे और आपकी इनकम बढ़ेगी। परिवार और काम के बीच आपको संतुलन बिठाना होगा। नहीं तो स्थिति आपके हाथ से निकल सकती है। भाग्य पूरी तरह से आपके साथ खड़ा है, इसलिए समय का सदुपयोग करें। इनकम बढ़ेगी। थोड़े से खर्चे भी रहेंगे, लेकिन उन से डरने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी और प्रिय के साथ गुटरगूं करने का मौका मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं।


 


दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी


धनतेरस पर आएगी बाजार में बहार


मुजफ्फरनगर। दीपावली का पांच दिवसीय पर्व धनतेरस से शुरू होगा। धनतेरस कल यानी गुरुवार को है। ऐसे में इस पर्व पर बिक्री के लिए प्रयागराज का बाजार पूरी तरह सज गया है। इस रोज खरीदारी के लिए ग्राहक भी इंतजार में हैं। बर्तन और आभूषणों की खरीदारी इस दिन खास होती है। इसके लिए दो और चार पहिया वाहनों, फ्लैटों, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बुकिंग पहले से ही लोगों ने करा ली है। अब इसकी डिलीवरी लोग गुरुवार को लेंगे, जिससे बाजार में धन वर्षा होगी। हर सेक्टर में मिलाकर धनतेरस पर करीब एक हजार करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है।
दीपों के पर्व धनतेरस और दीपावली पर खरीदारी के लिए ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों ने पहले से ही आफरों की बौछार की हैं। इसी में सहालग भी शुरू है, इसलिए ऑफर का लाभ लेने के लिए लोग इसी मौके पर दो और चार पहिया वाहनों, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी, फर्नीचर, रजाई, गद्दे, ज्वेलरी,  बर्तन, कपड़े आदि भी खरीद ले रहे हैं। इसकी वजह से कई महीनों से ठंडे चल रहे बाजार में एकाएक बूम आ गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार में भी रौनक लौटने के दावे  कारोबारी कर रहे हैं। दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी तेजी आई है।


धनतेरस के ये चमत्कारी उपाय कर देंगे माला माल


धनतेरस का पर्व माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, धन के देवता कुबेर, और आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरी को प्रसन्न करने का पर्व है। इस दिन किए जाने वाले उपाय अचूक होते हैं। स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए कुछ चमत्कारी उपाय करने से ना केवल धन के देवता कुबेर माला माल करेंगे, बल्कि आरोग्य के साथ साल भर आपके धन-धान्य के भंडार भरे रहेंगे।


धनतेरस पर पूजा की सामग्री के लिए तांबूल यानी पान का इस्तेमाल करना चाहिए, ऐसा शास्त्रों में बताया गया है। पान के पत्ते में देवीदेवताओं का वास माना जाता है। इसलिए धनतेरस और दीपावली की पूजा में इसका इस्तेमाल शुभ माना गया है। क्योंकि पान के पत्तों से ही किसी भी पूजन का संकल्प किया जाता है।


दीपावली का आरंभ धनतेरस के दिन से माना जाता है और इसी दिन से दीपदान किया जाता है। इस दिन 5 रुपए के दीप खरीद कर लाएं और घर से बाहर दीप मालिका जलाएं। इससे यमदेव प्रसन्न होते हैं, जिससे अकाल मृत्यु का भय दूर होता है।


धनतेरस की पूजा में सुपारी का भी इस्तेमाल किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, सुपारी को ब्रह्मदेव, वरूण देव, यमदेव और इंद्रदेव का प्रतीक माना जाता हैपूजा के बाद सुपारी को तिजोरी या अलमारी में रखना शुभ माना गया है। इससे आपके जीवन में कभी समृद्धि और धन-धान्य की कमी नहीं होती है।


आर्थिक समस्या दूर करने के लिए धनतेरस के दिन पांच रूपए का साबुत धनिया खरीद कर लाएं। साबुत धनिया को महालक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि के चरणों में अर्पित कर दें। इसके बाद भगवान के सामने अपनी मांग रखें और फिर धनिए को अपने बगीचे में बो दें और कुछ को तिजोरी में लाल कपड़े में बांधकर रख दें।


सनातन धर्म में होने वाले सभी शुभ कार्यों में बताशा का प्रयोग किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, बताश माता लक्ष्मी का सबसे प्रिय भोग है। मां की हर पूजा में बताशे का प्रयोग किया जाता है। धनतेरस और दिवाली की पूजा में सच्चे मन से महालक्ष्मी को बताशे का भोग लगाएं। बताशे का संबंध भी चंद्रमा से है, इसलिए धनतेरस पर बताशा माता लक्ष्मी को अर्पित किया जाता है।


धनतेरस के दिन कपूर से माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर के साथ भगवान धनवंतरी की पूजा की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, कूपर से मन शांत होता है पूजा स्थल पवित्र हो जाता है। कपूर जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है। जिससे माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं। साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।


लक्ष्मी पूजन के लिए खील का प्रयोग करना चाहिए, इसलिए धनतेरस के दिन पांच रूपए के खील खरीद लें। इसके बाद दीपावली के दिन खील से माता लक्ष्मी की पूजा करें और इसे अगले दिन मछलियों को खिला दें या पोटली बनाकर  स्टोर रूम में रख दें। इससे सुख-शांति व समृद्धि बनी रहेगी।


घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें साथ ही दिए में थोड़ी सी केसर भी डाल दें। दीये को रखने के स्‍थान पर एक बात का जरूर ध्‍यान रखें कि दीपक को सीधे धरती पर न रखें। पहले चावल की थोड़ी सी ढेरी लगाएं और फिर दीए को उस ढेरी पर रखें।
 
घर के तेल का दीपक प्रज्वलित करें तथा उसमें दो काली गुंजा डाल दें। उसके बाद गंधक आदि सामग्री से पूजन करके घर के मुख्य द्वार पर अन्न की ढेरी पर दीया रख दें। साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी। स्मरण रहे वह दीप रातभर जलते रहना चाहिए, बुझना नहीं चाहिए। दीपावली के दिन रात भर घी का दिया जले सूर्योदय तक, तो बड़ा शुभ माना जाता है। 


दीपावली के दिन चांदी की कटोरी में अगर कपूर को जलाएं, तो आपको परिवार की तीनों तापों से रक्षा होती है। हर अमावस्या को पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाने से पितृ और देवता प्रसन्न होते हैं, और अच्छी आत्माएं घर में जन्म लेती हैं।
 
नूतन वर्ष के दिन यानी दीपावली के अगले दिन गाय के खुर की मिट्टी से, अथवा तुलसीजी की मिट्टी से तिलक करें, सुख-शान्ति में बरकत होगी। दीपावली की शाम को अशोक वृक्ष के नीचे घी का दिया जलाएं, तो बहुत शुभ माना जाता है।


उल्लू तस्वीर को धनतेरस के दिन तिजोरी या अलमारी में जहां धन रखते हैं वहां चिपका दें। ऐसी मान्यता है कि देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू नकारात्मक उर्जा का नाश करता है। उल्लू की तस्वीर धन स्थान में होने से धन का आगमन बढ़ता है और घर में बरकत आती है।


धनतेरस और दीपावली के दिन रसोई में जो भी भोजन बना हो, सर्वप्रथम उसमें से गाय के लिए कुछ भाग अलग कर दें। ऐसा करने से घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास होगा।


धनतेरस के दिन किसी भी मंदिर में केले के दो पौधे लगाएं। इन पौधों की समय-समय पर देखभाल करते रहें। इनके बगल में कोई सुगंधित फूल का पौधा लगाएं। केले का पौधा जैसे-जैसे बड़ा होगा, आपके आर्थिक लाभ की राह प्रशस्त होगी।


धनतेरस पर यदि पूजा के समय किसी ऐसे स्थान की मिट्टी जहां मोर नाचा हो लाकर और पूजा करें। इस मिट्टी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से घर पर हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। 


धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद लक्ष्मी या किसी भी देवी को लौंग अर्पित करें। यह काम दीपावली के दिनों में रोज करें। आर्थिक लाभ होता रहेगा।
 
धनतेरस के दिन किसी किन्नर को धन दान करें और उसमें से कुछ रुपए वापस अनुरोध करके प्राप्त कर लें। इन रुपयों को सफेद कपड़े में लपेटकर कैश तिजोरी में रख लें, लाभ होगा।


मंगलवार, 10 नवंबर 2020

यूपी में भाजपा सात में छह सीटें जीती, एक सपा के खाते में


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 6 पर जीत दर्ज की है, जबकि समाजवादी पार्टी केवल 1 सीट जीत सकी है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्‍यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्‍यवाद किया। उन्‍होंने प्रेस कांफ्रेंस में इसे पार्टी नेतृत्‍व की बड़ी जीत बताया।प्रदेश की बांगरमऊ, बुलंदशहर, देवरिया, घाटमपुर, मल्‍हानी, नौगावां सादात और टूण्‍डला विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे जिसमें मल्‍हानी को छोड़ अन्‍य सभी सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवारों ने जीत दर्ज की है।


बांगरमऊ - श्रीकांत कटियार


बुलंदशहर - उषा सिरोही 


देवरिया - डा. सत्‍यप्रकाशमणि त्रिपाठी 


घाटमपुर - उपेन्‍द्रनाथ पासवान


मल्‍हानी - लकी यादव सपा 


नौगावां सादात - संगीता चौहान


टूण्‍डला - प्रेमपाल सिंह धनगर 


ध्‍यान देने वाली बात है कि कांग्रेस और बसपा को एक भी सीट नहीं मिली। सपा को मिली एकलौती सीट में लकी यादव को स्वतंत्र उम्‍मीदवार धनंजय सिंह से बेहद कड़ी टक्‍कर मिली।


पांचवी बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की फतह

दुबई। रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली। उसने पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली को खिताबी मुकाबले में पांच विकेट से हराते हुए मुंबई ने यह मुकाम हासिल किया। ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।।


कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान


मुजफ्फरनगर । भ्रष्टाचार निवारक समिति ने आज विश्वकर्मा चौक के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव के निर्देशानुसार भ्रष्टाचार निवारक समिति रजिस्टर्ड के बैनर तले आज दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना योद्धा मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए भ्रष्टाचार निवारक समिति के जिला अध्यक्ष मनोज पाटिल ने कहा कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार रूपी अहंकारी रावण को फूंकने का समय आ गया है। सभी लोग जागृत हो और अपने आस-पास हो रहे भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट हों। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के महासचिव हरीश पालीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना ही हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, समाजसेवी मनीष चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर व फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मीडिया ही समाज व देश को जागरूक करता है। मीडिया ने लॉकडाउन में हर किसी की समस्या को प्रमुखता से उठाया और सरकार व प्रशासन को भी लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। मीडिया द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाजसेवी संस्थाओं ने भी समाधान किया और जरूरतमंदों को राशन व अन्य सहायता भी प्रदान की। मीडिया कर्मियों के सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर भ्रष्टाचार निवारक समिति के संगठन मंत्री ऋषभ जैन, पीके त्यागी, अनुराग अग्रवाल, कामेश शर्मा, सजल सेठ आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में वैश्य जागृति मंच के सुरेंद्र मित्तल, अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृज बिहारी अत्री, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह उर्फ केपी चौधरी, हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजेंद्र धनगर, शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेडा, श्री आदर्श रामलीला सभा पटेलनगर नई मंडी के अध्यक्ष अनिल ऐरन, अखिल भारत हिंदू एकता दल के जिला संयोजक पंकज गुप्ता, जिलाध्यक्ष राहुल जैन, महामंत्री सचिन शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा, संजीव अग्रवाल, कुणाल चौधरी, मुकेश जैन विनय बिंदल, विकास पाल, ओम प्रकाश मिश्रा, कशिश गोयल, राकेश सैनी, सागर जैन, वंश गुप्ता, शिवम, अमित तिवारी, पंडित आनंद मिश्रा, विक्की चावला, संजय मदान, भोपा रोड व्यापार मंडल से अतुल गर्ग टीटू, शेखर जोशी, संजय सीए, मो. सलीम, गोविंद स्वरूप, बंटी, आदेश गुप्ता, सत्येंद्र एडवोकेट महामंत्री, गोवंश सेवा समिति के जिला अध्यक्ष अरविंद शर्मा, अनमोल यादव, अमित कुमार, अभिषेक तिवारी, गोकुल उपस्थित रहे।


दिवाली मिलन समारोह में जुटे चर्चित चेहरे


मुजफ्फरनगर । हिन्दू संघर्ष समिति द्वारा दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार उर्फ़ साधू की उपस्थिति में भोपा रोड स्थित विश्वकर्मा उत्सव मंडप में आयोजित किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में कपिल देव अग्रवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे। कार्यक्रम में अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिले के कद्दावर नेता एवं विधायक उमेश मालिक उपस्थित रहे ! विशिष्ठ अतिथियों में हिन्दू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान (जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड डरगिस्ट एसोसिएशन) तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पर्यावरण गतिविधि के जिला संयोजक श्री अमित गुप्ता उपस्थित रहे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रमुख समाजसेवी प. श्रीभगवान शर्मा तथा कार्यक्रम का संचालन अरुण प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने एक एक दीप प्रज्जवलित करके देश तथा हिन्दू धर्म के उत्थान की भगवान् से प्रार्थना की। 


कार्यक्रम में विभिन्न हिन्दू संगठनों जिनमे सुशील राणा (अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल), श्री देशराज चौहान एवं एड. सतेंद्र सिंह (अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद्), एड. अतुल त्यागी (विश्व हिन्दू परिषद्), पियूष राणा (बजरंग दल),अतुल त्यागी (राष्ट्रीय बजरंग दल), अंकुर राणा (हिन्दू जागरण मंच), ,शिवेश दत्त शर्मा (विश्व हिन्दू महासंघ), प. रामानुज दुबे (श्री राम सेना) ,बागेश अग्रवाल (स्वदेशी जागरण मंच), प. ब्रज बिहारी अत्री (अर्चक पुरोहित महासंघ) ,संजय वाल्मीकि (राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी) , अनुज चौधरी (गोकुल गौ वंश सेवा समिति) , बिजेंद्र धीमान (विश्वकर्मा एकता समिति), विक्की चावला ( एंटी करप्शन), अतुल शर्मा (भ्रष्टाचार निवारण समिति),राजीव धीमान (शाकुम्भरी सेवा समिति) , पवन मित्तल (शहीद भगत सिंह एकता मंच) , चमन लाल कुक्की (शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी मंच), संजय मिश्रा (नवीन मंडी व्यापार संघ), उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति, अरुण प्रताप सिंह (तेजस सामाजिक विकास, शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी), टीटू गुज्जर (हिन्दू जनकल्याण ट्रस्ट) संजय वाल्मीकि (राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी) अरुण चौधरी( भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन) विकास खटीक( राष्ट्रीय खटीक समाज) इत्यादि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


हरदिल अजीज शख्सियत थे पंडित विष्णु शर्मा


मुजफ्फरनगर । ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु शर्मा वो हरदिल अजीज शख्सियत थे जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा कला और ज्योतिष के तमाम क्षेत्रों में मनवाया। उनका निधन जिले के लिए अपूर्णीय क्षति है। 


01 जुलाई 1939 को कनियान गांव (शामली) में जन्मे पंडित विष्णु शर्मा ने मुज़फ़्फ़रनगर डीएवी कॉलेज में शिक्षा ग्रहण की। गांधी आश्रम से विष्णु लोक तक के अपने सफर में उन्होंने लोकप्रियता की ऊंचाईयां छुईं। 


विद्यार्थी जीवन से धार्मिक और सामाजिक कार्यों में रूचि रही। शुरुआती दिनों में गांधी आश्रम में भी सेवाएँ दीं। शहर की रामलीलाओं में कई साल तक राम और दशरथ के पात्र बने। वेदपाठी भवन में आचार्य सीताराम चतुर्वेदी के सानिध्य में ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन किया। उन्हें सामुद्रिक शास्त्र और अंक विज्ञान में विशेष महारथ हासिल थी। कई बार ज्योतिष सम्मेलनों में स्वर्ण पदक से सम्मानित किए गए। 


दिल्ली में आयोजित विश्व धर्म संसद में ज्योतिष विज्ञान शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत किया गया।आचार्य सीता राम चतुर्वेदी से प्रेरित होकर नब्बे के दशक में शासकीय और सांस्कृतिक सेवाओं को अलविदा कह दिया और पूरी तरह धरम-करम के कार्यों में रच बस गए।अपराध की राजधानी कहे जाने वाले मुज़फ़्फ़रनगर में ज्योतिष और धर्म की अनूठी पौध रोपी। इसके तहत मीनाक्षी चौक पर विष्णु लोक की स्थापना की। यह संस्थान पश्चिमी उत्तर में ज्योतिष मंथन और धार्मिक सामग्री मिलने का अनूठा केंद्र माना जाता है।यहाँ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी, पंडित शिव कुमार, कलराज मिश्र और योगेन्द्र नारायण माथुर सरीखी तमाम हस्तियों का आना जाना लगा रहता है।  


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक गतिविधियों को नए आयाम दिए।सांस्कृतिक रूप से बंजर पश्चिमी इलाक़े में सन 1956 में सबसे पहली ओरकेष्ट्रा कम्पनी की नींव रखी। इसका नाम कला संगम रखा। उसमें प्रसिद्ध गायक डीपी कौशिक, विनय जैन, नेपाल सिंह, आनंद कमल, निर्मल सिंह और इक़बाल सोनी सरीखे नामचीन कलाकार शामिल थे। थोड़े ही समय में इस ग्रुप की ख्याति पूरे उत्तरी भारत में हो गई। बाद में कला संगम के बैनर से सिने गायक सोनू निगम के पिता अगम कुमार भी जुड़ गए। मंच संचालन में विष्णु शर्मा जी का कोई सानी नहीं था। इस बेल्ट में संगीत से जुड़े कलाकारों की लम्बी खेप तैयार की। वे देश विदेश में सुर और ताल बिखरते रहे। 


विकास विभाग में 26 साल तक शासकीय सेवाएँ दीं।1986 में स्वैच्छिक सेवनिवृत्ति ले ली।कुशल कार्यशैली और मिलनसारिता के चलते प्रदेश के ब्यूरोकरेट्स में इनकी खासी पकड़ रही।


ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित विष्णु शर्मा का निधन


मुजफ्फरनगर। नगर के प्रमुख ज्योतिष विशेषज्ञ तथा समाजसेवी पंडित विष्णु शर्मा का आज देर शाम निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। गांधीनगर स्थित अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 82 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 10:00 बजे भोपा रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। मीनाक्षी चौक पर विष्णु रतन केंद्र का पिछले सप्ताह ही स्थानांतरित कर गांधी नगर हरबीर कालोनी में में लाया गया था। उनके निधन की सूचना पर तमाम लोगों ने शोक जताया है।


भाजपा से निकालने से पहले मैं खुद कल इस्तीफा दे दूंगा : कुश पुरी


मुजफ्फरनगर। मेरठ-सहारनपुर स्नातक सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के बाद प्रमुख व्यापारी नेता कुश पुरी ने कहा कि उनका किसी से विरोध नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी इच्छा के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसे वापस लेने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी अगर निकालती है तो यह उनका फैसला है। वैसे वे स्वयं की कल अपना त्यागपत्र देने वाले हैं। भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी के समानांतर नामांकन के लिए कुश पुरी आज मेरठ पहुंचे थे। बाद में टीआर न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने नामांकन पत्र काफी सोच समझने के बाद दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें नामांकन वापस ही लेना होता हो तो वे नामांकन ही क्यों करते। कुश पुरी ने कहा कि विधान परिषद कि सीट सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि सरकार के सलाहकार के रूप में ऐसे प्रतिनिधि चुने जाने के लिए होती है जो अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हों। ऐसे में यह चुनावी राजनीति से अलग हटकर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी से या पार्टी से उनका कोई विरोध नहीं है। व्यक्तिगत रूप से आज भी यह मोदी जी और योगी जी के प्रशंसक हैं। इसके बावजूद उन्होंने तमाम लोगों के सहयोग और समर्थन के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने का फैसला किया है। कुश पुरी ने कहा कि अगर उन्हें पर्चा वापस ही लेना होता तो वह नामांकन पत्र दाखिल नहीं करते। यह पूछे जाने पर कि पार्टी द्वारा समानांतर नामांकन पत्र दाखिल करने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है कुश पुरी ने कहा कि यह उनका फैसला है वैसे भी कल सुबह खुद ही त्यागपत्र देने की तैयारी कर रहे हैं।


प्रेमिका को घर से बुलाकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । तितावी थाना क्षेत्र के गांव ढिंढावली में महिला मुन्नी देवी का हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला 6 नवम्बर की शाम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। तीन दिन बाद उसका शव ईंख के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। तितावी थाना प्रभारी कपिल देव ने बताया कि आरोपी सुनील निवासी ढिंढावली के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके डेढ़ साल से महिला से संबंध थे। महिला दिन में कई बार उसे फोन किया करती थी। उसके बाद महिला की पैसों की मांग काफी बढ गयी थी। महिला ने उस पर जबरदस्ती अपने साथ भगा ले जाने का दबाव भी बनाया था। वह पिछले काफी समय से इस कारण तनाव में चल रहा था। योजना के अनुसार उसने महिला को ईंख के खेत में बुलाया। पहले आरोपी ने महिला के साथ संबंध में बनाए और उसके बाद कपडे की रस्सी से महिला की गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के सीने में धारदार हथियार से वार भी किया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से महिला का मोबाइल, कपडे की रस्सी व धारदार हथियार बरामद करते हुए चालान कर दिया है।


कुश पुरी ने एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया


मेरठ । मेरठ-सहारनपुर क्षेत्र स्नातक एमएलसी प्रत्याशी के तौर पर उद्यमी और भाजपा नेता कुश पूरी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया। मेरठ मंडलायुक्त के समक्ष नामांकन भरा गया। 


पार्टी द्वारा टिकट से इंकार किए जाने के बाद कुश पुरी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया।


कोरोंना ने आज फिर पकडी रफ्तार, मिले 39 पॉजिटिव

Date 10-11-2020


 


आज पॉजिटिव-- 39


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -20


टोटल डिस्चार्ज- 5796


टोटल एक्टिव केस- 292


फर्नीचर की दुकान में पकड़े ढाई लाख रुपये के पटाखे


मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस द्वारा गांधीनगर रोड ओम फर्नीचर की दुकान से भारी मात्रा में विस्फोटक व अवैध पटाखे रखने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता अंकित पुत्र रोशनलाल निवासी ग्राम कूकडा थाना नई मंडी बताया गया है। 


उसके कब्जे से कुन्टल 10 किग्रा पटाखे बरामद किए गए जिसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रूपये बताई गई है।


शिवचौक पर भाजपा की जीत के जश्न में डूबे मंत्री कपिल देव व भाजपाई


मुजफ्फरनगर। शिव चौक पर पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार व अन्य स्थानों पर एनडीए व बुलंदशहर में प्रत्याशी के जीतने पर भगवान शंकर की की पूजा अर्चना की और जमकर जश्न मनाया। 


जैसे ही बिहार में एनडीए व बुलन्दशहर में भाजपा के जीतने की सूचना आई तो भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शिव चौक पर लगना शुरू हो गया। वहीं बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी जीतने पर खुशियां मनाने के लिए व बिहार में एनडीए की जीत की खुशी मनाने के लिए बुलंदशहर चुनाव प्रभारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल पहुंचे और भगवान शंकर पर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दि कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल को कंधे पर उठाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कार्यकर्ताओ ने खुशियां मनाई वहीं जमकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों पर नृत्य किया। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रेमी छाबड़ा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


मुजफ्फरनगर में पटाखों पर रोक का आदेश जारी


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर समेत 12 जिलों में पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है। शासन ने आज इस संबंध में  आदेश जारी करते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर की वायु गुणवत्ता पूअर श्रेणी में है। ऐसे में एनजीटी के आदेश पर यहां पटाखों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। प्रमुख सचिव राजेंद्र तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।


उत्तर प्रदेश सरकार ने एनजीटी न्यायालय के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के 13 शहरों में पटाखों की बिक्री और उसे जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। जिन शहरों में  प्रदूषण का स्तर खराब (एक्यूआई 200-300), बहुत खराब (एक्यूआई 300-400) और गंभीर (400 से ऊपर) है वहां पर यह प्रतिबंध लागू रहेंगे।
इसमें मुज़फ्फरनगर का प्रदूषण का स्तर खराब, आगरा, वाराणसी, मेरठ और हापुड़ का स्तर बहुत खराब जबकि गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत, बुलंदशहर और मुरादाबाद में प्रदूषण स्तर गंभीर स्थिति में है। इसमें मुजफ्फरनगर मेरठ हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत और बुलंदशहर एनसीआर क्षेत्र में आते हैं। जबकि जहां एक्यूआई 200 से नीचे है वहां एनजीटी की गाइड लाइन के अनुसार ग्रीन पटाखे छोड़े जा सकते हैं। इसके अलावा सरकार ने इस बार ग्रीन पटाखों और डिजिटल व लेजर तकनीक से दीपावली की खुशियां मनाए जाने को कहा है।
प्रशासन के इस निर्णय से पटाखा कारोबारियों हड़कंप मचा है। इस निर्णय से उन्हें करोड़ों का नुकसान होगा। अगर सिर्फ लखनऊ की ही बात करें तो जिले में 46 बड़े लाइसेंसी पटाखा कारोबारी हैं जबकि 200 से ऊपर छोटे कारोबारी हैं। 


दीप उत्सव-2020 का रंगारंग समापन


मुजफ्फरनगर। दीपावली के शुभ अवसर पर एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के ललित कला विभाग द्वारा कला प्रदर्शनी दीप उत्सव-2020 का आज दिनांक 10.11.2020 का सफलता पूर्वक समापन किया गया। इस उत्सव में गत दिवसों से निरंतर शहर के अनेक गणमान्य अतिथि अवलोकन करने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा दीपावली के अवसर पर बनाई गई अनेक कलाकृतियों जैसे दीप सज्जा, सजावटी मोमबत्तियां, भिन्न-भिन्न प्रकार के क्रियेटिव मास्क, सजावटी मिरर, तोरण, क्रियेटिव ज्वैलरी, कंडील एवं हैगिंग्स को खरीदा भी गया। सभी अगान्तुको को यह प्रदर्शनी बेहद पसंद आई और सभी ने आगामी वर्षों में भी इसे आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। अतिथियों के रूप में श्री यशपाल गौतम जी पूर्व एमएलसी चरथावल, डा निशा गुप्ता, (एसो प्रो एवं विभागाध्यक्ष), जैन कन्या पाठशाला पी0जी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर, डा0 रजनीश गौतम, असि. प्रो. डीएवी (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर आदि गणमान्य महानुभवों ने छात्रध्छात्राओं की कलाकृतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सभी को अशीष वचन दिया। डा0 रितु मित्तल ने कलाकृतियों का ग्रुप वाईस जजमेंट किया एवं छात्रध्छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये।
प्राचार्य डा. सचिन गोयल एवं विभागाध्यक्ष डा. अमित कुमार ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ललित कला विभाग के सभी सदस्यों एवं छात्रध्छात्राओं को बधाई दी।
कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित करने में डा. अनन्ता शंडिल्य, कु. प्रतिभा, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, गुंजन सिंधी, अंकिता साहु, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, संकेत, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग रहा।


प्रवेश प्रक्रिया से नाराज छात्रों ने कॉलेज में किया हंगामा, गेट पर जडा ताला


मुजफ्फरनगर। चै चरण सिंह विश्विद्यालय में चल रही स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में प्रवेश के सापेक्ष 10 गुना पंजीकरण होने के चलते छात्र छात्राओं को प्रवेश से वचिंत हों रहे है। इन से परेशान होकर रालोद छात्र नेता अभय अहलावत,विशु पिन्ना, नितेश चैधरी आदि ने सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरने पर पहुँचे कॉलेज अध्यापकों ने धरनारत छात्रों को समझाने का प्रवास किया लेकिन छात्र अत्यंत नाराज दिखे और कॉलेज प्रशासन से बिल्कुल सहमत नही हुए। काफी देर नोक झोंक और जदोजहद के बावजूद कोई हल न निकलते देख छात्र नेता अभय अहलावत ने साथियो के साथ कॉलेज के मेन गेट पर तालाबन्दी कर दी और कॉलेज प्रशासन को जल्द कार्यवाही न करने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए सारे कॉलेज को बंद कर दिया!
आंदोलन को उग्र होते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया,पुलिस इंस्पेक्टर से वार्ता के पश्चात कॉलेज प्रशासन और छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी को सीट बढ़ाये जाने के संबंधित पत्र भेजे जाने पर सहमति बन पायी। कॉलेज प्रशासन ने यूनिवर्सिटी को स्नातक सीट बढ़ाये जाने हेतु पत्र भेजा जिस पर यूनिवर्सिटी को निर्णय लेना है। इस मौके पर रालोद छात्र नेता अभय अहलावत,विशु पिन्ना,नितेश चैधरी,अंकुर काकरान, विजय धीमान,उज्ज्वल वहलना,तुषार वहलना,शिवम जड़ौदा,जैद,विशाल पिन्ना,मयंक पचेण्डा,अर्शी,इकरा,कायनात, अभिषेक,हिमांशु, अनुराग आदि  मौजुद रहे।


नजमा ने डिप्लोमा इन फार्मेसी मे किया टाॅप 


मुजफ्फरनगर। प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ बोर्ड द्वारा गत दिनो डिप्लोमा इन फार्मेसी का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमे श्री राम ग्रुप आॅफ कालेजेज के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओ ने पूरे जिले मे अपना वर्चस्व कायम किया। 
कु0 नजमा 87.81 प्रतिशत, मेघा व फारूक 86.27 प्रतिशत व नाजिस राना 81.72 प्रतिशत अंकोे के साथ शीर्ष तीन स्थानो पर रहे। 
फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य ने छात्रो के कौशल की तारीफ करते हुए उन्हे बधाई दी साथ ही फार्मेसी के व्यापक क्षेत्र के बारे मे छात्रो को बताते हुए फार्मेसी के उज्जवल भविष्य से उन्हे अवगत कराया साथ ही उन्होंने छात्रो के परिश्रम की भी तरीफ की और कहा कि परीक्षा कोई भी क्यों न हो बिना कठिन परिश्रम के हम अच्छे परिणाम नही प्राप्त कर सकते। विद्यार्थियो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकगणो को देते हुए बताया कि श्रीराम ग्रुप आॅफ कालेजेज के सभी अध्यापको का मार्गदर्शन उच्चकोटि का है जिसकी वजह से मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य भी आसान हो जाता है। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि उन्हे अच्छी शिक्षा के साथ साथ बहुत से आयोजनो मे भी प्रतिभाग करने को मिलता है जिससे उनमे नवीनतम उर्जा का संचालन होता है व उनके आर्थिक बल मे भी वृद्धि होती है।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सभी विद्यार्थियो को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगामी परिक्षाओ मे अपना सर्वोच्च प्रर्दशन करना चाहिए ताकि आगामी परिक्षा परिणाम मे स्थान पाकर माता पिता व संस्था का नाम रोशन करे।
इस अवसर पर रोहित मलिक, मनीष कोशिक, अमल कुमार, रवि कुमार, सीमा, अमजद खान आदि शिक्षकगणो ने विद्यार्थियो को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।


शहर में व्यावसायिक भवनों पर करों का निर्धारण 2016 के प्रस्ताव के अनुसार होगा

 


मुजफ्फरनगर। पालिका सभाकक्ष में पालिका बोर्ड की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई हुई बैठक म सभासद विपुल भटनागर के े गृहकर व जलकर के स्वतः निर्धारण में 2018 के स्थान पर 2016 के फार्मूले पर लागू करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। 


पालिकाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभासदों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया बंधुओं तथा नगर वासियों को दीपावली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करते हुए सुख समृ(ि की कामना की गई। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से बोर्ड की बैठक की शुरुआत की गई। निर्गत एजेंडे पर चर्चा के दौरान सभासद विपुल भटनागर द्वारा नगर में गृहकर एवं जलकर के संबंध में वृ(ि के प्रस्ताव पर चर्चा की तथा कहा कि पूरे सदन द्वारा विचार विमर्श करके सहमति कर प्रस्ताव तैयार किया गया है जिस पर सभासदगण के हस्ताक्षर हैं। इसे विशेष प्रस्ताव के रूप में सदन पारित करता है । इस पर राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, पवन कुमार, सफीक अहमद, अरविंद धनगर के साथ पूरे सदन ने मेज थपथपाकर प्रस्ताव पारित किया। गत कार्रवाई की पुष्टि के साथ-साथ चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें प्रस्ताव संख्या 394 को निरस्त किया गया तथा प्रस्ताव संख्या 396 को स्थगित कर दिया गया, क्योंकि इस में एलईडी लाइट वाली एजेंसी को पंजीकृत ही नहीं पाया गया। इसे आगे आहूत होने वाली बोर्ड बैठक में एजेंडा में प्रस्ताव सम्मिलित करने का प्रस्ताव पारित हुआ। अध्यक्ष की आज्ञा से अन्य विषयों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वदीप कौशिक को प्रोत्साहन के रूप में 25000 रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया तथा शहर श्मशान घाट को पूर्व में वार्षिक रूप से अंकन 11000 रुपये का अनुदान दिया जाता था। जिसे बढ़ाकर 31000 रुपये वार्षिक की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही तीन पार्किंग के ठेके जिनकी नीलामी नहीं हो पाई है, उन्हें निरस्त किया गया। साथ ही टेंपो का शेष अवधी का ठेका एवं चिकित्सालय के पास पार्किंग ठेके की स्वीकृति प्रदत की गई। इसी बीच आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी जिन्हें संबंधित कंपनी के द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्य का भुगतान नहीं किया गया, वह कर्मी जबरन पालिका सभाकक्ष में घुस गए और पालिका प्रशासन के विरु( नारेबाजी की गई। काफी देर तक समझाने के बाद राष्ट्रीय गान से बोर्ड बैठक का समापन किया गया। आज की आउट बोर्ड बैठक में संगीता, सपना मलिक, विकल्प जैन, प्रवीण मित्तल, इरफान सभासद के अतिरिक्त एसके बिट्टू एवं कपिल पाहुजा, राजू त्यागी नामित सदस्य अनुपस्थित रहे।


पटाखा व्यापारियों ने दिया राज्यमंत्री को एनजीटी के विरोध में ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर आज पटाखा कारोबारियों ने पटाखा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन एनजीटी के विरोध में ज्ञापन दिया।
काफी देर धरने के बाद राज्यमंत्री के पहुंचने पर दिए ज्ञापन में पटाखा व्यापारियों ने बताया कि एनजीटी ने ग्रीन पटाखों पर भी बेचने व जलाने पर बैन लगा दिया है आम लोगों द्वारा ब्याज पर पैसे लेकर पटाखों का कारोबार करते हैं। स्टाक रखते हैं लेकिन अब दीपावली पर पटाखा बैन पर होने पर सड़क पर आ जाएंगे हम चाहते हैं कि ग्रीन पटाखा एनजीटी बेचने का आदेश दें, जिससे हम लोगों के भी दीपावली मना सकें। वहीं राज्य मंत्री ने पटाखा कारोबारियो की बातचीत सुनकर आश्वासन दिया है इसी संदर्भ में राज्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री से जल्द ही बातचीत के हल निकाला जाएगा। ज्ञापन देने में दर्जनों पटाखा कारोबारी मौजूद रहे।


शिक्षक भर्ती में चयन में गडबडी सरकार ने स्वीकारी


लखनऊ। उत्तर प्रदंेश सरकार ने हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में यह स्वीकार किया कि सहायक शिक्षक भर्ती-2019 की चयन सूची में विसंगतियां हैं। सरकार ने कोर्ट से यह भी कहा कि विसंगतियों को लेकर एनआइसी से जवाब मांगा गया है। एनआईसी का जवाब मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार की तरफ से यह भी पक्ष रखा गया कि 31277 पदों पर भर्तियों का सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विचाराधीन एसएलपी में पारित आदेश के तहत पुनरावलोकन किया जा सकता है। न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने सरकार द्वारा जवाब दाखिल किए जाने के बाद कहा कि याची पंकज यादव की याचिका पर कोई आदेश पारित करने की आवश्यकता नहीं है। याचिका में कहा गया था कि बेसिक शिक्षक भर्ती-2019 में याची से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया पर अधिक अंक होते के बाद भी उसका नाम घोषित की गई चयन सूची में नहीं है और न उसे काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। 
याची के अधिवक्ता की दलील थी कि अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में याची के क्वालिटी प्वाइंट मार्क्स 71.1 फीसदी हैं पर उसे काउंसिलिंग के लिए नहीं बुलाया गया। इसके विपरीत 68.78 फीसदी नंबर हासिल करने वालों को बुलाया गया, जो कि सही नहीं है। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से पेश हुए अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता रणविजय सिंह ने कहा कि कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति देने का कोई सवाल ही नहीं उठता और अगर कोई गलती हुई है, तो उसे सुधारा जाएगा। 


मंत्री कपिलदेव के आवास पर धरना देकर बैठे पटाखा व्यापारी


मुजफ्फरनगर। पटाखा विक्रेताओं की मांगांे को लेकर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे विक्रेता राज्यमंत्री के बिना मिले निकल जाने के बाद उनके गांधी नगर आवास पर धरना देकर बैठ गए। उनका कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट से ग्रीन पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है तो इस पर रोक लगाना गलत है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही ग्रीन पटाखे के लिए सरकार टैक्स वसूल चुकी है। दूसरी ओर पटाखा व्यवसासियों ने जो पटाखे इन निर्देशों के अनुसार खरीदे हैं उनकी बिक्री नहीं होती है तो वे आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे।
पश्चिमी क्षेत्र आतिशबाजी विक्रेता वैलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के नेतृत्व में यह पटाखा व्यवसायी धरने पर हैं। संगठन ने निर्णय लिया था कि नेशनल गीन ट्रीब्यूनल  एवं सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार तैयार किए गए ग्रीन पटाखे ही बेचेंगे। यह पटाखे  मार्केट में आ चुके हैं।  दीपावली पर उन्हीं की बिक्री की जायेगी व प्रदूषण रहित दिवाली मनाई जाएगी ।  महासचिव मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि विश्व में कोरोना महामारी के चलते दीपावली पर ग्रीन पटाखे ही छुड़ाए व बेचेंगे । इस मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल महासचिव मधुसूदन अग्रवाल कोषाध्यक्ष ललित गोयल, सुमित अग्रवाल, रविकान्त अग्रवाल, अरुण जैन , संदीप गर्ग, राजीव, गौरव समेत बडी संख्या में पटाखा व्यापारी मौजूद रहे।


प्रदेश के पूर्व मंत्री मदन चौहान को हत्या की धमकी

गढ़मुक्तेश्वर । तीन बार विधायक रहे और प्रदेश के पूर्व मनोरंजन कर मंत्री मदन चौहान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने से सनसनी है। हापुड़ पुलिस ने पूर्व मंत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। धमकी देने वाला पुलिस की पकड़ से बाहर है।


बहादुरगढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर को पूर्व मंत्री मदन चौहान अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र बहादुरगढ़ के पलवाड़ा गांव में कुछ लोगों से मिलने गए थे। उस दिन देर शाम को करीब पौने आठ बजे वापस लौटते समय एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर फोन आया। आरोपितों ने गाली गलौज कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। इस पर पूर्व मंत्री ने फोन काट लिया। उसके बाद भी कई बार फोन आने पर उन्होंने फोन उठाया तो फिर से जान से मारने की धमकी दी गई।


भाजपा कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक प्रमोद उटवाल ने बैठक में पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी। 


पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किरण फार्म हाउस रुड़की रोड पर रखा गया। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय विधायक प्रमोद उटवाल रहे। जिसमे पुरकाजी विधानसभा के समस्त मण्डल अध्यक्ष, मण्डल कार्यकारणी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू सिंह पंवार पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुरकाजी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला संचालन हरेंद्र पाल द्वारा किया गया। 


कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष देवव्रत त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, विकास पंवार, संजय अग्रवाल, अंजली चौधरी, जितेंद्र देशबंधु तोमर , संजय चौधरी, अशोक धीमान , यशपाल आर्या, पवन त्यागी, मनोज जोधा, अमित रॉवल धर्मेंद्र तोमर, हिमांशु सैनी, जोगेंद्र गुर्जर विनोद त्यागी आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


बाबुल सुप्रियो से मिले ईंट निर्माता, दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर । ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने मंत्री डॉ संजीव बालियान की मौजूदगी में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रीयो को एनसीआर के भट्टों के संचालन हेतु ज्ञापन दिया।


केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा इंदिरा पर्यावरण भवन नई दिल्ली में मीटिंग का आयोजन कराया गया। जिसमें पर्यावरण मुख्य सचिव तथा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समस्त प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में एनसीआर के भट्टों के संचालन हेतु चलाने का रास्ता निकालने पर चर्चा हुई। 


डॉक्टर संजीव बालियान ने मौजूद अधिकारियों को कहा कि भट्ठा स्वामियों की हर संभव मदद की जाए। सभी पक्षों को सुनकर केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि एनजीटी कोर्ट में भट्टा स्वामियों का मजबूती से पक्ष रखा जाए और भट्टा स्वामियों की हर संभव मदद करने के लिए कोशिश करें। 


मीटिंग में महामंत्री बलराम तायल एवं कल्याण समिति उपाध्यक्ष करणवीर प्रधान आदि मौजूद रहे।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 नवम्बर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 10 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - दशमी 11 नवम्बर प्रातः 03:22 तक तत्पश्चात एकादशी*


⛅ *नक्षत्र - मघा सुबह 07:56 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*


⛅ *योग - इन्द्र रात्रि 10:45 तक तत्पश्चात वैधृति*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:11 से शाम 04:35 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:47* 


⛅ *सूर्यास्त - 17:57* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞धनतेरस पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदते समय ध्यान रखें कि मां खड़ी हुई मुद्रा में न हो। इस तरह की प्रतिमा से घर में धन नहीं रुकता है। हमेशा मां लक्ष्मी की आसन पर बैठी हई प्रतिमा खरीदना शुभ रहता है। लक्ष्मी जी की ज्यादातर प्रतिमाओं में उनके हाथे से धन वर्षा होती है। लेकिन ध्यान रखें की लक्ष्मी जी के हाथ से सिक्के भूमि पर न गिर रहे हों। ऐसी प्रतिमा खरीदना चाहिए जिसमें सिक्के किसी पात्र में गिर रहे हो। इससे घर में धन-धान्य भरा रहता है


 


दिवाली के दिन मां महालक्ष्मी और गणेश जी का पूजन तो किया ही जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि इनके साथ ही घर के कुलदेवी-देवता का पूजन भी पूरे विधि-विधान के साथ करना चाहिए। कौड़ियां मां महालक्ष्मी की प्रिय हैं इसलिए पूजा में पीले रंग की कौड़िया रखना न भूलें। पूजा के बाद इन कौड़ियों को किसी लाल या पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि धन प्राप्ति के लिए यह बहुत ही अचूक उपाय है। अगर आपका धन कहीं पर अटका हुआ है तो वह मिलने के भी शीघ्र योग बनते हैं।


हल्दी को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में कुछ हल्दी की गांठे अवश्य रखें। पूजा संपन्न होने के बाद उन गांठों को किसी कपड़े में लपेटकर धन स्थान पर रख दें। इससे घर में बरकत आएगी


शनिदेव की वक्र दृष्टि के कारण भी व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इसी कारण परेशान हैं तो दिवाली का समय आपके लिए बहुत उत्तम रहेगा। अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है इसलिए अगले दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि करने के पश्चात पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें और देर रात्रि के समय दीपक भी अवश्य प्रज्वलित करें। लेकिन दीपक जलाने के बाद चुपचाप बिना पीछे मुड़े वापस आ जाएं। इससे आपकी शनि संबंधित सभी परेशानियों का अंत हो जाएगा।


 


🌷 *रमा एकादशी* 🌷


➡ *11 नवम्बर 2020 बुधवार को प्रातः 03:22 से रात्रि 12:40 तक एकादशी है ।*


💥 *विशेष - 11 नवम्बर, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *रमा एकादशी ( यह व्रत बड़े – बड़े पापों को हरनेवाला, चिन्तामणि तथा कामधेनु के समान सब मनोरथों को पूर्ण करनेवाला है |*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *गोवत्स द्वादशी* 🌷


🙏🏻 *कार्तिक मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन मास) की द्वादशी को गोवत्स द्वादशी कहते हैं । इस दिन यानी 12 नवम्बर 2020 गुरुवार को दूध देने वाली गाय को उसके बछड़े सहित स्नान कराकर वस्त्र ओढाना चाहिये, गले में पुष्पमाला पहनाना , सींग मढ़ना, चन्दन का तिलक करना तथा ताम्बे के पात्र में सुगन्ध, अक्षत, पुष्प, तिल, और जल का मिश्रण बनाकर निम्न मंत्र से गौ के चरणों का प्रक्षालन करना चाहिये ।*


🌷 *क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते ।*


*सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नमः ॥*


🙏🏻 *(समुद्र मंथन के समय क्षीरसागर से उत्पन्न देवताओं तथा दानवों द्वारा नमस्कृत, सर्वदेवस्वरूपिणी माता तुम्हे बार बार नमस्कार है।)*


🐄 *पूजा के बाद गौ को उड़द के बड़े खिलाकर यह प्रार्थना करनी चाहिए-*


🌷 *“सुरभि त्वं जगन्मातर्देवी विष्णुपदे स्थिता ।*


*सर्वदेवमये ग्रासं मया दत्तमिमं ग्रस ॥*


*ततः सर्वमये देवि*                  


   *मातर्ममाभिलाषितं सफलं कुरू नन्दिनी ॥“*


🙏🏻 *(हे जगदम्बे ! हे स्वर्गवसिनी देवी ! हे सर्वदेवमयि ! मेरे द्वारा अर्पित इस ग्रास का भक्षण करो । हे समस्त देवताओं द्वारा अलंकृत माता ! नन्दिनी ! मेरा मनोरथ पूर्ण करो।) इसके बाद रात्रि में इष्ट , ब्राम्हण , गौ तथा अपने घर के वृद्धजनों की आरती उतारनी चाहिए।*


 


📖 🌺🙏पंचक


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


पूर्णिमा


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 


आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहेगा। अपने रोमांटिक अंदाज से अपने प्रिय को खुशी देंगे और भविष्य के सपने देखेंगे। आपके ऑफिस में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, जिससे मन नौकरी बदलने की दिशा में प्रयास कर सकता है। व्यवसाय में उत्तम धन लाभ होने की प्रबल संभावना बनेगी। हालांकि दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रहने की स्थिति बनेगी। कार्य में सफलता अर्जित करने के लिए भाग्य का साथ मिलेगा। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह मिलेगी, जिस के मार्गदर्शन से आज आप कोई बड़ा काम कर पाएंगे।


वृष 


पारिवारिक जीवन में सुख बढ़ने का समय होगा और त्योहार के मौसम में सभी के दिल में खुशी होगी। परिवार के लोगों का सहयोग काम में भी आपको मदद देगा, जिससे कार्य क्षेत्र में स्थितियां बेहतर बनेंगी। अपने साथ काम करने वालों से अच्छा व्यवहार ही आपकी प्रशंसा का कारण बनेगा। दांपत्य जीवन में चले आ रहे, तनाव से मुक्ति मिलेगी, लेकिन जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहने की संभावना है, लेकिन आकस्मिक धन लाभ संभव है।


मिथुन 


आज का दिन आपको बिजी रखेगा और मन में कई सारे काम एक साथ पूरा करने की इच्छा शक्ति होगी। जीवनसाथी से रिश्ते बेहतर बनेंगे, लेकिन स्वास्थ्य उनका और आपका दोनों का कमजोर हो सकता है। कठिन चुनौतियों को आप आसानी से हल कर पाने में सफल होंगे, जिससे कार्य में सफलता मिलेगी। नौकरी में बेहतर काम के चलते आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। दोस्तों और अपने प्रिय जनों के साथ आनंददायक यात्रा की कोशिश करेगे, जिसमें सफलता मिलेगी। पैसों का लेनदेन करने के लिए दिन अच्छा है।


कर्क 


बढ़ते हुए खर्चों पर अब कमी नजर आने लगेगी और इनकम बढ़ेगी। धन संचय करने में सफलता मिलेगी और परिवार वालों के हित के लिए भी कुछ धन देंगे, जिससे परिवार में आपका मान-सम्मान और बढ़ेगा। आपके ऑफिस में कुछ बाधाएं आएगी राह रोकेंगी, लेकिन अपनी तेज बुद्धि और कार्य के चलते ही चलते आप उनको भी जीत लेंगे। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन में भी आज सुखी पल बिताने को मिलेंगे। हालांकि दांपत्य जीवन में जीवन साथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा।


सिंह 


दिल से मजबूत होंगे और बड़े काम हाथ में लेंगे, जो भविष्य में आपको फायदा देंगे। शादीशुदा जीवन में आज का दिन काफी अच्छा बीतेगा और एक दूसरे को समझने में आसानी होगी, जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें भी आज अच्छे परिणाम मिलेंगे और अपने प्रिय व्यक्ति के साथ वक्त बिताने के अवसर मिलेंगे। खर्चे थोड़े से बढ़ेंगे, लेकिन आपको उन पर ध्यान देने आवश्यकता नहीं होगी। व्यापार के सिलसिले में उत्तम धन लाभ होगा और आज का दिन कोई नई डील साइन करने के लिए बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन कोई बड़ी सौगात ला सकता है।


कन्या 


आज अपने परिवार के जरूरी मसलों पर ध्यान देंगे। संतान से सुख की प्राप्ति होगी और आपको कुछ नया सीखने में आसानी होगी। प्रेम जीवन में आपके लिए अच्छा दिन रहेगा और अपने प्रिय से खूबसूरत बातें करेंगे और उन्हें प्रभावित करने में सफल रहेंगे। खर्चे थोड़े अधिक रहेंगे, आमदनी में कमी होगी, लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने ऑफिस में अलग ही पहचान बना पाएंगे और आपकी स्थिति काफी मजबूत रहेगी। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन लाभदायक रहेगा और शॉपिंग करने जा सकते हैं, लेकिन सावधानी से जाएं।


तुला 


आज के दिन पैसों की आवक होने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। आप अपने काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। परिवार के लोग आपको खुशी देगे और आपको किसी यात्रा पर जाने से भी अच्छा अनुभव मिलेगा। प्रेम जीवन में आपको बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे और आप अपने प्रिय के साथ कुछ बेहतर पल बिताएंगे, जिसमें आप और आपका प्रिय होगा, जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे है उन्हे को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती है।


वृश्चिक 


आज आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। भाग्य का भी आपको सहयोग मिलेगा, जिससे कार्य में सफलता मिलेगी और आपके रुके हुए काम बनेंगे। परिवार के लोगों का व्यवहार आपको मजबूती देगा। रिश्तो में प्रेम बढ़ेगा और अपनेपन मे भी वृद्धि को प्राप्त होगी। धन संचय करने में सफलता मिलेगी। परिवार के छोटो का सुख भी आपको प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में दिक्कतें हो सकती हैं और जो लोग शादीशुदा जीवन जी रहे हैं उन्हें दांपत्य जीवन में तनाव मिल सकता है। जीवन साथी से कुछ मुद्दों पर सीधी बात करना जरूरी होगा।


धनु 


कामों में सफलता मिलने से मन में हर्ष की भावना रहेगी और आप अच्छी सेहत का आनंद लेंगे। आपके खर्चे थोड़े बढ़ेंगे, लेकिन इनकम भी बढ़ेगी। परिवार के लोगों से अच्छा व्यवहार करना ही आपके लिए आवश्यक होगा। वरना परेशानी आएंगी। अच्छा भोजन करेंगे, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आपको दुखी कर सकती है। प्रेम जीवन में आज धूप छांव के स्थिति रहेगी, जो लोग शादीशुदा जीवन जी रहे हैं उन्हें आज तनाव से मुक्ति मिलेगी और जीवन साथी के साथ त्योहार की तैयारियों में लगेंगे।


मकर 


आज आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा क्योंकि सेहत की वजह से आपके खर्चे भी काफी होंगे और आप मानसिक रूप से भी तनावग्रस्त महसूस करेंगे। आपके ऑफिस में आपका काम लोगों को पसंद आएगा और आपके बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे। आपकी इनकम बढ़ेगी, लेकिन कोई नया निवेश करने से आपको बचना चाहिए। पारिवारिक जीवन काफी बेहतर रहेगा। दांपत्य जीवन में ठहराव आएगा और स्थितियां अनुकूल बनेगी, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से कुछ बातें कहने में संकोच करेंगे।


कुंभ 


आज बहुत बढ़िया मूड में रहेंगे। ऑफिस में बहुत मेहनत करेंगे। उसका अच्छा लाभ भी मिलेगा। उनकी इनकम बढ़ेगी और आपको आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। पुरानी अटकी हुई योजनाएं पूरी होंगी। दांपत्य जीवन में आपको प्रेम और सुख मिलेगा और आपके अंतरंग संबंधों में वृद्धि होगी। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उन्हें अपने प्रियतम को प्रपोज करने के लिए दिन अनुकूल है। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और आप मजबूती से अपने कार्य में आगे बढ़ेंगे। आज किसी खास दोस्त से अचानक से मुलाकात हो सकती है।


मीन 


आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। आपके ऑफिस में आपको काफी ध्यान से काम करना होगा क्योंकि आपके विरोधी आपकी छवि बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन आपको भाग्य का साथ भी मिलेगा, जिससे आपके कई काम बनेंगे और आपके काम में मजबूती आएगी। परिवार का वातावरण थोड़ा सा कमजोर रह सकता है और घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य पीड़ित रहेगा। खर्चों में अधिकता होगी, लेकिन आप उनसे खुश रहेंगे क्योंकि वह आप अपने सुख सुविधाओं पर करेंगे, स्वास्थ्य बेहतर बनेगा और तनाव से मुक्ति पाने के लिए आपको खुद ही प्रयास करने पड़ेंगे।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।


 


आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


सोमवार, 9 नवंबर 2020

बडौत में युवक को सरेआम गोली से भूना

बड़ौत । कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव में शिवम उर्फ फोड़ू 25 की बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। पुरानी की रंजिश में वारदात अंजाम दी गई।


पुलिस के मुताबिक सोमवार को शिवम गांव में ही दुकान से सामान खरीदने गया था। इस बीच बाइक पर सवार होकर आए तीन हमलावरों ने उस पर गोली चला दी, जिसमें शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार हमलावर वारदात को अंजाम देकर तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। सीओ बड़ौत आलोक कुमार, कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या की वजह झगड़े की पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सीओ बड़ौत का कहना है कि जांच की जा रही है।


कडी सुरक्षा में होगी आठ बजे से वोटों की गिनती


लखनऊ । किसकी दिवाली होगी रंगीन ये वोटों की गिनती के बाद तय होगा। 


प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सभी सात सीटों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। शाम तक इनके परिणाम घोषित हो जाएंगे।  नौगांवा सादात में 14, बुलंदशहर में 18, फिरोजाबाद के टूंडला में 10, उन्नाव के बांगरमऊ में 10, कानपुर देहात के घाटमपुर में 6, देवरिया में 14 और जौनपुर के मल्हनी में 16 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। 


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना हॉल में अधिकतम सात टेबल लगाए गए हैं। 


प्राइमरी और जूहा स्कूल खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ


मुजफ्फरनगर । सभी सरकारी प्राइमरी तथा उच्च प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए गाइडलाइन तैयार कराई जा रही है। कक्षा 6 से 8 तक की क्लास 19 नवंबर से शुरू कराने की योजना है। एक दिसंबर से कक्षा एक से पांच तक के स्कूल खोले जाने की योजना है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण लखनऊ के निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रदेश के सभी डीएम व बीएसए से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है, ताकि शासन स्तर से शासनादेश जारी किया जा सके।


यूपी के इन शहरों में होंगे पटाखे बैन


लखनऊ । एनजीटी की सख्ती के बाद राज्य सरकार प्रदेश के 15 शहरों में पटाखों की बिक्री और उसके इस्तेमाल पर रोक लगाने जा रही है। इनमें एनसीआर, आगरा, प्रयागराज, अनपरा, बरेली, फिरोजाबाद, गजरौला, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर, खुर्जा, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, रायबरेली व वाराणसी शामिल हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। आदेश जल्द जारी कर दिए जाएंगे।


अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आगरा अजय तिवारी ने बताया कि एनजीटी के आदेश के अनुपालन में कोई पटाखा फोड़ने की अनुमति नहीं होगी। सभी पुलिस स्टेशनों को आदेश के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया है।


आगरा के डीएम प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि हम सरकारी आदेशों का इंतजार कर रहे हैं, जब तक आदेश नहीं आता हैं तब तक पटाखा दुकान के लिए कोई नया लाइसेंस जारी नहीं किया रहा है।


अपहरण और दुष्कर्म में दो आरोपियों को सजा

मुज़फ्फरनगर। गत 4 जुलाई 2014 को शामली बस स्टैंड से 16 वर्षीय बालिका का अपहरण के बाद बलात्कार के मामले में मुख्य आरोपी हिमाचल उर्फ विशाल को दस वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना जबकि दूसरे आरोपी अद्वितीय को अपहरण के आरोप में तीन वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार का जुर्माना किया गया है। 


मामले की सुनवाई अपर न्यायाधीश पोक्सो प्रथम आरती फौजदार की कोर्ट में चली अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक पोक्सो दिनेश शर्मा व एडीजीसी रेणु शर्मा ने पैरवी की। अभियोजन कहानी के अनुसार गत 4 जुलाई 2014 को शामली बस स्टैंड पर कैराना के लिए बस में पीडिता को कैराना के लिए बैठाया था लेकिन वह नही पहुंची। उसका अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने घटना के एक सप्ताह के बाद मुख्य आरोपी हिमाचल को गिरफ्तार कर उसके पास से पीड़िता को बरामद किया था।


हत्यारे को उम्रकैद और जुर्माना, मां सुबूतों के अभाव में बरी

मुजफ्फरनगर। शामली के लिलोंन में 12 वर्षीय हर्षित हत्या कांड में आरोपी सुमित को उम्रकैद व


20 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सह आरोपी शकुंतला को सुबूत के अभाव में बरी किया गया है।


गत 8 अक्टूबर 2013 को शामली के ग्राम लिलोंन में जमानत देने से इनकार किए जाने की रंजीश को लेकर पथराव व फायरिंग में 12 वर्षीय हर्षित की हत्या के मामले में आरोपी सुमित को उम्रकैद व 20 हज़ार का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई अपर जिला स्तर न्यायधीश 10 बलराज सिंह की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी वीरेन्द्र कुमार नागर ने पैरवी की ओर दस गवाह पेश किए। 


अभियोजन के अनुसार गत 8 अक्टूबर 2013 को ग्राम लिलोंन में एक मामले में कोर्ट में जमानत देने से इनकार किए जाने पर रंजिश को लेकर घर पर पथराव व फायरिंग में छत पर खड़े 12 वर्षीय हर्षित की घायल होने से मौत हो गई थी। घटना के संबन्द में पुलिस ने आरोपी सुमित व उसकी माँ शकुंतला को नामजद किया था । म्रतक के पिता अंजुल कुमार ने मामला दर्ज कराया था। लेकिन घोर रंजिश के चलते वादी अंजुल कुमार अपने बयान कोर्ट में पूरे नही कर सका और उसकी हत्या कर दी गई। कीरत में उसके चीफ के बयान ही दर्ज होपाए उसे जुरह नही हो सकी थी। 


वादी अंजुल कुमार हत्या कांड में अरोपी सुमित का भाई अमित नामजद हुवा था।


श्रीराम काॅलेज में आन लाइन परिचय कार्यक्रम संपन्न

मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर में बी.ए.एल-एल.बी व बी.काॅम.एल-एल.बी पाँच वर्षीय पाठ्यक्रम के नवागन्तुक विद्यार्थियों के लिए आॅनलाइन परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधि महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को नये शिक्षण सत्र के विषय में विस्तार से जानकारी देना था।


कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य द्वारा की गयी। कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए विभाग की प्रवक्ता आँचल अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ 15 वर्षो से उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है। हमारे नवागन्तुक विद्यार्थी 5 सालों तक महाविद्यालय का हिस्सा रहेंगे, उन्हें महाविद्यालय के नियमों और पाठ्यक्रम से परिचित कराने के लिए यह आॅनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय में छात्रों को सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ-साथ प्रयोगात्मक तरीके से शिक्षा दी जाती है। यहां के पुरातन छात्र अच्छे पदों पर कार्य कर रहे है। वर्तमान विद्यार्थी भी विधि के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करके अच्छी सफलता अर्जित कर सकते हैं।


विभागाध्यक्षा पूनम ने विधि और वृत्तिक आचरण के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि एक अधिवक्ता के जीवन में नैतिक मूल्यों का बहुत महत्व है, बिना वृत्तिक आचरण के अधिवक्ता अपने व्यवसाय में सफलता नहीं प्राप्त कर सकता ।


विभाग के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता प्रशान्त चैहान ने विधि तथा राजनीति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। अग्रेजी विषय की प्रवक्ता राखी ढिलोर ने विधि के क्षेत्र में अग्रेजी विषय की प्रासांगिकता के बारे में बताया और कहा कि न्यायालयों में वर्तमान में अंग्रेजी विषय में ही न्यायिक कार्य किया जाने लगा हैं। प्रवक्ता सोनिया गौड ने समाज में कानून की भूमिका से विद्यार्थियों को परिचित कराया तथा कहा कि जीवन के हर एक पक्ष में विधि का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। प्रवक्ता सबिया खान ने विधि एवं अर्थशास्त्र के सम्बन्धों के बारे में बताते हुए कहा कि विधि के सन्दर्भ में अर्थशास्त्र की प्रासांगिकता आज के विधि 5 वर्षीय कार्यक्रम में बहुत अधिक है।


चीफ प्रोक्टर संजीव कुमार ने महाविद्यालय के नियमों एवं अनुशासन की जानकारी देते हुए कहा कि अनुशासन, टाइम मेनेजमेंट तथा सकारात्मक विचारधारा से ही विद्यार्थी व्यक्तित्व को निखारने के साथ-साथ समाज में अपनी अलग पहचान बना सकता है।


सभी गुरूजनों ने विद्यार्थियों को आर्शीवचन दिया और जीवन में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं जीवन में सफलता प्राप्ति के आवश्यक सुझााव दिये और कहा कि सभी को अपनी दिनचर्या को सही रखना चाहिए व अपने मन मे और विचारों में सकारात्मकता लानी चाहिए।


श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ की विभागाध्यक्षा पूनम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजन प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन मंे प्रवक्ता संजीव कुमार, प्रशान्त चैहान, सोनिया गौड, आंचल अग्रवाल, सबिया खान, राखी ढिलोर व त्रिलोक चन्द का योगदान रहा।


एसएसपी ने बाजारों का किया भ्रमण, दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जनपदीय पुलिस बल व आर आर एफ पुलिस बल के साथ नगरीय क्षेत्र के बाज़ारों, शिव चौक, हनुमान चौक व भीड़ भाड़ वाले/मुख्य स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा जनपदीय पुलिस बल के साथ साथ आर आर एफ पुलिस बल को भी बाजारो में सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।


केवल ग्रीन पटाखे बेचने की अपील


मुजफ्फरनगर । पश्चिमी क्षेत्र आतिशबाजी विक्रेता वैलफेयर एसोसिएशन की एक मीटिंग जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर हुई , जिसमें निर्णय लिया कि नेशनल गीन ट्रीब्यूनल ( NGT ) एवं सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार तैयार किए गए व CSIR - NEERI- INDIA ( PESO NAGPUR) द्वारा तैयार पटाखे जोकि मार्केट में आ चुके है दीपावली पर उन्हीं की बिक्री की जाये व प्रदूषण रहित दिवाली मनाये । इस मौके पर महासचिव मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि विश्व में कोरोना महामारी के चलते दीपावली पर ग्रीन पटाखे ही छुड़ाए व बेचें । सुरक्षा की दृटि के अनुसार fire equipment , पानी की बाल्टी रेत बालू अपनी दुकान पर रखें । अग्निशमन विभाग के द्वारा दिये गये नियमों का पालन करें । सुरक्षित व प्रदूषण रहित दीपावली मनायें । इस बैठक में जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल महासचिव मधुसूदन अग्रवाल कोषाध्यक्ष ललित गोयल , सुमित अग्रवाल , रविकान्त अग्रवाल , अरुण जैन , संदीप गर्ग , राजीव , गौरव आदि मुख्य व्यापारी मौजूद रहे।


आन लाइन कलश सज्जा में दिखी प्रतिभा


मुजफ्फरनगर । एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में हुआ बैस्ट आउट ऑफ दि वैस्ट से थाली व कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन | एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के बी0बी0ए0/बी०सी०ए० विभाग में संयुक्त रूप से एक आनलाईन कलश सज्जा तथा पूजा थाली की सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डा० संदीप मित्तल जी ने आनलाईन किया। इस प्रतियोगिता में बी0बी0ए0/बी०सी०ए० व बी०एस०सी० (सी0एस0) के अधिकतर छात्र/छात्राओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सभी छात्र/छात्राओं को अपनी कल्पना के अनुसार कलश व पूजा की थाली की सजावट करने की छूट दी गयी थी। जिसमें छात्र/छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रतिभा के अनुसार अत्यन्त सुन्दर कार्य किया। कार्यक्रम की संयोजक डा० संगीता गुप्ता व श्रीमति चन्दना दीक्षित ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि कलश सुख-समृद्धि व ऐश्वर्य का प्रतीक व मंगल कामना की प्रतीक माना गया है, मान्यता है कि कलश में सभी ग्रह, नक्षत्रों एवं तीर्थो का निवास होता है, इसके अलावा ब्रह्म, विष्णु, रुद्र, सभी नदिया, सागर, सरोवर एवं तैतीस कोटि देवी-देवता विराजते है तथा इसी के साथ पूजी की थाली में रोली-चावल, दीपक, फल-फूल मिठाई आदि सहित अपने श्रद्धा के भावो को अपर्ण करने के लिये किया जाता है। प्रतियोगिता के निर्यायक मण्डल में बी0बी0ए0/बी०सी०ए० विभाग के प्रवक्ता दीपक गर्ग व श्वेता टॉक रहें। निर्यायक मण्डल ने छात्र/छात्राओं का प्रस्तुतीकरण कलश य थाली की आकर्षक सजावट व स्वच्छता के आधार पर विजेता छात्र/छात्राओं का निर्णय दिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार इशिका (बी0बी0ए0-3 सेमेस्टर), द्वितीय वर्निका जैन (बी०सी०ए०-5 सेमेस्टर) एवं शैली त्यागी (बी०सी०ए०-5 सेमेस्टर) व इसके अलावा छात्र/छात्राओं को सान्तवना पुरस्कार भी दिये गये। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र/छात्राओं को प्रशंसनीय पत्र दिये गये। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डा संदीप मित्तल ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद देते हुए बताया कि त्यौहारों के समय इस प्रकार कि प्रतियोगिता कराने से छात्र/छात्राओं को कुछ अच्छा सीखने को मिलता है तथा इस तरह के प्रयास से भविष्य में उनकी कल्पनाशक्ति को भी बढ़ाता है। बी०बी०ए० विभागाध्यक्ष डा0 राजीव पाल सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक विषयों पर काम करने से छात्र/छात्राओं की मानसिक स्थिति को स्वस्थ रखता है व उनको तनाव मुक्त बनाता है। बी०सी०ए० विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने बताया कि कॉलेज में इस तरह की प्रतियोगितायें आयोजित होने से छात्र/छात्राओं में रचनात्मकता बनी रहती है और वो अपनी संस्कृति को बेहतर रूप से अपनाते है व उससे जुड़े रहते है। डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर वी0बी0ए0/बी०सी०ए० विभाग के दीपक गर्ग, अक्षय जैन, अन्जर, प्राची, पूर्वी जैन, सोनिका रोबिन गर्ग, वैभव वत्स, प्रतीक गर्ग, नवनीत चौहान, मोहित गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, शंशाक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगण व स्टॉफ उपस्थिति रहें।


एसडी एफ एम के मंच पर चेयरमैन अंजू अग्रवाल पहुंची


मुजफ्फरनगर । आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल  द्वारा रेडियो एसडी 90,8 एफएम द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा बहुत ही अच्छी अच्छी परफॉर्मेंस प्रस्तुत की। पालिका अध्यक्ष ने भी तालियां बजाकर बच्चों का हर्षवर्धन किया। इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा यह बच्चे ही आने वाले कल का भविष्य है। पढ़ाई के साथ साथ संस्कृतिक कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित होने चाहिए। ऐसे कार्यक्रम होने से बच्चों का कॉन्फिडेंट बहुत हाई होता है इस अवसर पर मनोज जैन अरविंद गर्ग सिद्धार्थ शर्मा एसके बिट्टू मौजूद रहे । मंच का संचालन शिखा एवं प्रगति द्वारा किया गया। 


सहारनपुर कमिश्नर बदले, राजामौली होंगे नये मंडलायुक्त

लखनऊ । सहारनपुर के मंडलायुक्त संजय कुमार को हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है। ए वी राजामौलि को सहारनपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।


2003  बैच के आईएएस अधिकारी राजामौलि 19 अक्तूबर को अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद से तैनाती की प्रतीक्षा में थे। वह पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति पूरी कर लौटे हैं।


संजय को हटाए जाने को लेकर कई कारण चर्चा में हैं। बताया जा रहा है एक पूर्व एमएलसी के प्रति सरकार के रुख से इतर नरमदिली हटने की तात्कालिक वजह बनी। वह जून 2019 में सहारनपुर के मंडलायुक्त बनाए गए थे।


जिले में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर l Date 09-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-761


 


आज पॉजिटिव-- 22


02 Rtpcr


14 Rapid antigen test 


06 pvt lab


= 22


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -25


टोटल डिस्चार्ज- 5776


टोटल एक्टिव केस- 274


भैरव बाबा का अभिषेक किया


मुजफ्फरनगर ।  श्री गौरक्ष आराध्य दर्पण द्वारा कल भैरवाष्टमी के अवसर पर भैरव बाबा की कृपा प्राप्ति के उद्देश्य से श्री त्रिपुर बाला सुंदरी शक्ति पीठ नदी रोड पर काल भैरव भगवान का सुरा से अभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्वान पंडितों द्वारा भैरव बाबा का अभिषेक सम्पन्न कराया गया। 


श्री गौरक्ष आराध्य दर्पण द्वारा भैरव अष्टमी के महान अवसर व रविवार के अद्भुत संयोग में काल भैरव बाबा का सुरा से अभिषेक किया गया। यह अत्यंत प्राचीन एवं गुप्त विधान है। भोलेनाथ के अवतार काल भैरव जी का मदिरा से अभिषेक करने से वे बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा भक्तों पर बरसाते हैं। नदी रोड स्थित श्री त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में भगवान काल भैरव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित हैं। यहां इसी मंदिर में गुरू गोरखनाथ भगवान की कृपा से श्री गौरक्ष आराध्य दर्पण परिवार को काल भैरव जी का सुरा से अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री गौरक्ष आराध्यक्ष दर्पण के संस्थापक मनोज सैनी, पंकज अहलूवालिया व प्रवीण गर्ग के नेर्तत्व में काल भैरव बाबा का अभिषेक किया गया। अभिषेक मुख्य आचार्य पंडित कृष्ण दत्त शर्मा , पंडित शिवम शर्मा, पंडित मुनेंद्र शांडिल्य,सोनू शांडिल्य,अरुण भारद्वाज व सचिन शर्मा जी के द्वारा सायं 7 बजे शुरू हुआ अभिषेक रात्रि 9.30 बजे सम्पन्न हुआ। साधक प्रवीण महाराज ने बताया कि काल भैरव जी की पूजा-अर्चना से आमतौर पर लोग डरते हैं, क्योंकि इनके नाम के आगे काल हैं। उन्होंने बताया कि काल भैरव बाबा बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं। वे भोलेनाथ के अवतार हैं। अगर वे काल हैं, तो सिर्फ दुष्ट आत्माओं के लिए। भूत, प्रेत, जिन्न, बेताल आदि सबकी काट मां महाकाली व भैरव बाबा की कृपा से ही हो सकती है। इसलिए किसी को भी काल भैरव से नहीं डरना चाहिए, वरन उनकी शरण में जाना चाहिए। उनका सुरा से अभिषेक करना चाहिए। यदि सुरा से अभिषेक न कर सकें, तो रविवार, बुधवार और गुरूवार को काल भैरव जी की पूजा करनी चाहिए। उन्हें पापड़, दही भल्ले, इमरती, मीठा पान का भोग लगाना चाहिए। इससे काल भैरव बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज सैनी, प्रवीण गर्ग, क्रांति सेना जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी ,संजीव जैन एडवोकेट , राजेश कश्यप , नवनीत भारद्वाज, रोहन तायल, प्रफुल्ल भटनागर, दिनेश कश्यप, शैलेन्द्र शर्मा, विकास गोयल , डॉक्टर अभिषेक ओम , विवेक गोयल ,ऋषभ जैन ,आदि ने प्रतिभाग किया।


दुष्कर्म के दो आरोपियों को सजा


मुज़फ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर कोर्ट के पोस्को विशेष न्यायाधीश आरती फौजदार ने 2014 में शामली जनपद में हुए बलात्कार के मामले में दो आरोपियों को को सुनाई सज़ा , मुख्य आरोपी हिमाचल को 10 वर्ष की सज़ा ओर 15 हजार का अर्थ दंड दूसरे आरोपी आदित्य को 3 वर्ष की सज़ा ओर 5 हजार का जुर्माना । दोनों आरिपियो ने 2014 में शामली निवासी 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म किया था। 


चिकन सेंटर और मिठाई की दुकान पर छापे मारे


मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर चिकन रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकान पर छापेमारी की। 


थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अस्पताल चौराहे पर स्थित ईट एंन जॉय चिकन रेस्टोरेंट्स पर आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने बड़ी छापेमारी की और फूड इंस्पेक्टर चमन लाल व टीम के साथ मिलकर मीट के सैंपल भरे गए ग्राहक की शिकायत पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एफसीसीआई के हेडक्वार्टर ने की बड़ी कार्रवाई शिकायत करता ने लगाया इंट एन जॉय चिकन रेस्टोरेंट पर बड़ा आरोप साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह की पैनी नजरो ने चिकन रेस्टोरेंट के बराबर नीलम स्वीट्स पर भी की छापेमारी कई मिठाइयों के सैंपल भरे गए वही छापेमारी से मार्केट में हड़कंप मच गया। 


सपा एमएलसी प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल


मेरठ। सपा के स्नातक प्रत्याशी शमशाद अली ने मेरठ में कमिश्नर के समक्ष आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि तमाम धर्म निरपेक्ष ताकतों के साथ वे चुनाव जीतेंगे।
मेरठ सहारनपुर मंडल के सपा के स्नातक प्रत्याशी शमशाद अली ने आज मेरठ में कमिश्नर के समक्ष आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मेरठ सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, गुलाम मौहम्मद, पूर्व मंत्री सरफराज खान, मुजफ्फरनगर से सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, लियाकत अली, पूर्व युवजन सभा जिला अध्यक्ष शमशेर मलिक, मौ.हारुन व सनव्वर खान तथा सहारनपुर के तमाम नेता भी  मौजूद रहे।


सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया


मुजफ्फरनगर। ओम श्री साई एजुकेशन सोसायटी द्वारा सनातन धर्म इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस मुजफ्फरनगर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियम तथा कोविड-19 के बारे में जनता को जागरूक करना था।
 कार्यशाला में  मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम,आपातकालीन स्थिति एक्शन प्लान, सड़क दुर्घटना से संबंधित बीमा योजनाओ ,कोविड - 19 महामारी से सुरक्षा संबंधित जानकारी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रिंसिपल सुधीर कुमार जी, शिक्षक गण तथा भूमिका, जितेश व ईशिका जुनेजा इत्यादि विद्यार्थियों का सहयोग रहा।
 कार्यशाला का संचालन संस्था अध्यक्ष ईश जुनेजा, यातायात पुलिस की ओर से  वीर अभिमन्यु  यातायात प्रभारी, मुजफ्फरनगर  व गुलशन चैधरी तथा चाइल्ड क्यू के अध्यक्ष मुकुल दुआ  द्वारा किया गया।


हाईकोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को  जमानत देने से किया इनकार


 मुंबई । इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां कुमुद नाइक की आत्महत्या मामले में  रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी को जमानत देने से बाॅम्बे हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया है। 
शनिवार को याचिकाओं पर दिनभर चली सुनवाई के बाद  न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ ने तत्काल कोई जमानत ना देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। गोस्वामी और दो अन्य आरोपियों फिरोज शेख और नीतीश सारदा ने अपनी  अवैध गिरफ्तारी  को चुनौती देते हुए अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाने की अपील की थी। कोर्ट के आॅर्डर से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोर्ट से अपील की है कि गिरफ्तारी और हिरासत के दौरान अर्नब से जिस तरह का व्यवहार महाराष्ट्र सरकार ने किया है उसका स्वतः संज्ञान लिया जाए। अर्नब के अलावा दो अन्य आरोपियों ने ने अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी। 4 नवंबर को रायगढ़ पुलिस ने अर्नब को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को  अदालत ने कहा था कि इस मामले के लंबित रहने तक याचिकाकर्ताओं पर नियमित जमानत के लिए संबंधित निचली अदालत जाने पर रोक नहीं है। अदालत ने कहा था कि अगर ऐसी याचिकाएं दायर की जाती हैं तो सत्र अदालत याचिका दायर किये जाने के चार दिन के अंदर उन पर सुनवाई करके फैसला लें। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...