सोमवार, 9 नवंबर 2020

केवल ग्रीन पटाखे बेचने की अपील


मुजफ्फरनगर । पश्चिमी क्षेत्र आतिशबाजी विक्रेता वैलफेयर एसोसिएशन की एक मीटिंग जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर हुई , जिसमें निर्णय लिया कि नेशनल गीन ट्रीब्यूनल ( NGT ) एवं सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार तैयार किए गए व CSIR - NEERI- INDIA ( PESO NAGPUR) द्वारा तैयार पटाखे जोकि मार्केट में आ चुके है दीपावली पर उन्हीं की बिक्री की जाये व प्रदूषण रहित दिवाली मनाये । इस मौके पर महासचिव मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि विश्व में कोरोना महामारी के चलते दीपावली पर ग्रीन पटाखे ही छुड़ाए व बेचें । सुरक्षा की दृटि के अनुसार fire equipment , पानी की बाल्टी रेत बालू अपनी दुकान पर रखें । अग्निशमन विभाग के द्वारा दिये गये नियमों का पालन करें । सुरक्षित व प्रदूषण रहित दीपावली मनायें । इस बैठक में जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल महासचिव मधुसूदन अग्रवाल कोषाध्यक्ष ललित गोयल , सुमित अग्रवाल , रविकान्त अग्रवाल , अरुण जैन , संदीप गर्ग , राजीव , गौरव आदि मुख्य व्यापारी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...