बुधवार, 30 सितंबर 2020

स्वागत के जोश में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उड़ा मखौल

मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के जोश में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मखौल उड़ाया। 


पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के स्वागत कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मखौल उड़ाते नजर आए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महामंत्री विनीत कात्यान व मंच पर आसीन सभी पदाधिकारी मंत्री एवं विधायक बार-बार कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील करते नजर आए, मगर कार्यकर्ताओं को इस बात की कोई भी परवाह नहीं की।


पत्रकार संजीव वालिया का निधन

शामली । मुजफ्फरनगर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार संजीव वालिया का बुधवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। वह सांस और लीवर की बीमारी से परेशान थे। जिनका मेरठ के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा था। बुधवार दोपहर उन्होने अपने छोटे भाई राजेश वालियां के घर पर अंतिम सांस ली। माली हालत खराब होने से उनको सही उपचार भी नही मिल पाया।


सूचना से पत्रकारों में शोक की लहर दौड गई। उन्होने दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की। इस अवसर पर दिनेश भारद्वाज, नाजिद आजाद, जितेन्द्र भारद्वाज, राजपाल पारवा, दीपक शर्मा, राहुल शर्मा, नदीम अहमद, अनुज सैनी, प्रवीन वशिष्ठ, अमित तरार, पंकज वालिया, रवि जागलान, शाहनवाज, अनवर अंसारी, अकाश शर्मा, अमित शर्मा, पंकज मलिक, पंकज जैन आदि मौजूद रहे।



बिजली कर्मी के पुत्र ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर । भोपा रोड पर बिजली कर्मी पिता की लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारकर युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया गया कि एमबीए में एडमिशन न होने के कारण तनाव के कारण यह घातक कदम उठाया । सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर गंभीर घायल युवक को बाहर निकाला था। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल करायी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के साउथ भोपा रोड निवासी शिवकुमार बिजली विभाग में कार्यरत है। बुधवार को उनके बेटे अपूर्व गर्ग ने कमरे का दरवाजा बंद कर पिता की लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज उसकी माता व अन्य पड़ोसियों ने खिड़की का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला। सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा भी मौके पर आ गए। गंभीर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे मेरठ रैफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि अपूर्व गर्ग के स्नातक परीक्षा में कुछ कम नम्बर आए थे। इस कारण उसे एमबीए में एडमिशन नहीं मिल रहा था। एमबीए में एडमिशन न होने के कारण अपूर्व गर्ग पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था।


चेयरमैन अंजू अग्रवाल कांग्रेस से हुई भाजपाई


मुजफ्फरनगर l नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने आज कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली अंजू अग्रवाल ने बीजेपी के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के समक्ष संपूर्ण रुप से भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्षता ग्रहण की इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जिला मंत्री जिला मंत्री सचिन सिंघल वैभव त्यागी मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल विकास अग्रवाल अशोक बाठला सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे l




 


प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद उठवाल डॉ सुभाष चंद्र शर्मा, सतपाल सिंह पाल, अरविंद राज शर्मा, शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी, जानसठ चेयरमैन प्रविंदर भडाना की मौजूदगी में यह आयोजन हुआ।



 


 


देवेन्द्र सैनी के हार्ट क्लीनिक पर छापे में मिले सात कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । आर्यपुरी रोड स्थित हार्ट क्लीनिक इमरजेंसी केयर सैंटर पर सीएमओ ने टीम को साथ लेकर औचक छापेमारी के दौरान आरआरटी टीम द्वारा नर्सिंग होम के स्टाफ व मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया गया। इसमे में सात लोग कोरोना पॉजीटिव मिले। सीएमओ ने कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन में डाक्टर के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। कुछ दिनों से शहर में कुछ प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी। मंगलवार को सीएमओ डा. प्रवीण चौपड़ा ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट करने वाले टीम को साथ लेकर आर्यपुरी मोड स्थित हार्ट क्लीनिक इमरजेंसी केयर सैंटर निकट बालाजी चौक पर औचक छापेमारी की। सीएमओ ने आरआरटी टीम द्वारा नर्सिंग होम के कर्मचारियों व अस्पताल में भर्ती मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया गया। टीम द्वारा किए गए कोरोना टेस्ट में नर्सिंग होम में काम करने वाले 6 कर्मचारी व एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। आरोप है कि नर्सिंग होम के डॉ देवेन्द्र कुमार सैनी द्वारा अपने नर्सिंग होम में इन्फेक्शन प्रीवेन्शन कंट्रोल के नियमों को नियमानुसार पालन नहीं किया। इस कारण डाक्टर के खिलाफ महामारी फैलाने के संबंध में कार्रवाई की गयी। सीएमओ की तहरीर पर डाक्टर के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पूर्व में अस्पतालों में इस तरह की चूक सामने आ चुकी है।


बिजली कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा

मुजफ्फरनगर । बिजली विभाग के पूर्वांचल खंड के निजी करण के विरुद्ध विद्युत कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। 


जनपद मुजफ्फरनगर में आज जाट कालोनी स्थित स्टेडियम के सामने बिजली दफ्तर पर बिजली कर्मचारियों ने विधुत का निजीकरण व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया ये धरना 4 अक्टूबर तक चलेगा। 


विधुत कर्मचारियों की 7 सूत्रीय मांगे----


1. हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को तीन टुकड़ों में विभाजित कर सम्पूर्ण विद्युत वितरण का निजीकरण करने के प्रदेश सरकार के प्रस्ताव के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र द्वारा चलाये जा रहे ध्यानाकर्षण अभियान के अनुसार प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर व अभियन्ता विगत 01 सितम्बर से लगातार शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं किन्तु प्रबंधन का हठवादी व दमनात्मक रवैय्या बना हुआ है जिससे बिजली कर्मियों में भारी गुस्सा है। इस संबंध में हम आपसे निम्नवत निवेदन करना चाहते हैं :-


पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम का निजीकरण किसी भी प्रकार से प्रदेश व आम जनता के हित में नहीं है। निजी कंपनी मुनाफे के लिए काम करती है जबकि पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम बिना भेदभाव के किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रहा है। निजी कंपनी अधिक राजस्व वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्राथमिकता पर बिजली देगी जो ग्रेटर नोएडा और आगरा में हो रहा है। ग्रेटर नोएडा और आगरा में निजीकरण की विफलता को देखते हुए पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम के निजीकरण का प्रस्ताव हर हाल में रद्द किया जाना चाहिए। 


निजी कंपनी लागत से कम मूल्य पर किसी उपभोक्ता को बिजली नहीं देगी। अभी किसानों, गरीबी रेखा के नीचे और 500 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को पॉवर कारपोरेशन घाटा उठाकर बिजली देता है जिसके चलते इन उपभोक्ताओं को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है। अब निजीकरण के बाद स्वाभाविक तौर पर इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी होगी।


उत्तर प्रदेश में बिजली की लागत का औसत रु 07.90 प्रति यूनिट है और निजी कंपनी द्वारा एक्ट के अनुसार कम से कम 16% मुनाफा लेने के बाद रु 09.50 प्रति यूनिट से कम दर पर बिजली किसी को नहीं मिलेगी। इस प्रकार एक किसान को लगभग 8000 रु प्रति माह और घरेलू उपभोक्ताओं को 8000 से 10000 रु प्रति माह तक बिजली बिल देना होगा। निजी वितरण कंपनियों को कोई घाटा न हो इसीलिये निजीकरण के प्रस्ताव के अनुसार पूर्वांचल में तीन वर्ष में ट्यूबवेल के फीडर अलग कर ट्यूबवेल को सौर ऊर्जा से जोड़ देने की योजना है। अभी सरकारी कंपनी घाटा उठाकर किसानों और उपभोक्ताओं को बिजली देती है। निजीकरण के प्रस्ताव के अनुसार सरकार निजी कंपनियों को 05 साल से 07 साल तक परिचालन व अनुरक्षण हेतु आवश्यक धनराशि भी देगी। साथ ही निजी कंपनियों को विद्युत वितरण सौंपने के समय तक के सभी घाटे का उत्तरदायित्व पॉवर कारपोरेशन अपने ऊपर ले लेगा जिससे निजी कंपनियों को क्लीन स्लेट मिले। केन्द्र सरकार द्वारा 20 सितम्बर को जारी निजीकरण के बिडिंग दस्तावेज में इन सभी बातों का स्पष्ट उल्लेख है।


निजीकरण और फ्रेन्चाइजी के जरिये निजी क्षेत्र को विद्युत् वितरण सौंपने का प्रयोग उत्तर प्रदेश के लिए नया नही है, यह ग्रेटर नोएडा और आगरा में पूरी तरह विफल रहा है। पूरे देश में भी ऐसे प्रयोग विफल हो चुके है और वांछित परिणाम न दे पाने के कारण अन्य प्रदेशों में लगभग सभी फ्रेंचाइजी करार रद्द कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में भी आगरा में टोरेंट पावर कंपनी की लूट चल रही है और कंपनी करार की कई शर्तों का उल्लंघन कर रही है। सी ए जी ने भी टोरेंट कंपनी के घोटाले का पर्दाफाश किया किन्तु टोरेंट की ऊंची पहुंच होने के कारण कोई कार्यवाही नही हुई।वर्तमान में पॉवर कारपोरेशन घाटा उठाकर आगरा में टोरेन्ट कम्पनी को रु 04.45 प्रति यूनिट पर बिजली दे रहा है जबकि आगरा में बिजली का औसत टैरिफ रु 07.65 प्रति यूनिट है। इस प्रकार निजीकरण से पॉवर कारपोरेशन को अरबों खरबों रु का घाटा हो रहा है जबकि टोरेन्ट कम्पनी भारी मुनाफा कमा रही है। टोरेन्ट कम्पनी ने पॉवर कारपोरेशन का 2500 करोड़ रु से अधिक का राजस्व का बकाया दबा रखा है और 10 साल बाद भी नही दिया है। निजीकरण का यही प्रयोग अब पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में दोहराया जा रहा है जिससे बिजली कर्मियों में भारी रोष है।


6. यह कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किये जाने की दशा में निगम में कार्यरत कार्मिकों की सेवाशर्तें बुरी तरह प्रभावित होंगी जिससे उनके भविष्य पर बुरा प्रभाव पड़ने के साथ ही उनका आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक शोषण होने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता जोकि विद्युत सुधार अधिनियम-1999 एवं विद्युत अधिनियम 2003 के आर्टिकल 23(7) में उल्लिलिखत व्यवस्थाओं का उल्लंघन होने के साथ ही वर्ष 2000 में तत्कालीन उप्ररावि परिषद के विघटन के समय उप्र सरकार, ऊर्जा प्रबन्धन एवं विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के साथ लिखित समझौते कि ‘‘राज्य विद्युत परिषद के विघटन के पश्चात् कार्मिकों की सेवा शर्तें कदापि कमतर नहीं होंगी’’ का खुला उल्लंघन होगा। 


7. अतः हमारा आपसे अनुरोध है कि आप प्रभावी हस्तक्षेप कर मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बिजली कर्मियों का यह अनुरोध रखने की कृपा करें कि निजीकरण किसी भी प्रकार जनहित में नहीं है अतः इसे तत्काल निरस्त किया जाये। 


 कोविड -19 महामारी के बीच प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने वाले बिजली कर्मियों पर सरकार भरोसा रखकर सरकार सुधार के कार्यक्रम चलाए जिसमें हम सदा की तरह पूर्ण सहयोग करेंगे और निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त किया जाए। सभा का संचालन इंजीनियर आरडी सिंह, यतेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, सौरभ पाठक, राज कुमार, श्री बीबी गुप्ता, दिनेश गौतम, आजाद धीरेन्द्र, आईपी सिंह, ओ पी कुशवाहा, विमल कुमार , विकास मिश्र, अर्जित , आशीष कुमार तथा विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अनलॉक 5 :खुलेंगे सिनेमा हॉल धार्मिक गतिविधियों में छूट, स्कूल कालेजों पर राज्य सरकार लेंगी फैसला

 


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक 5 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दीं। अनलॉक 5 की शुरुआत कल (गुरुवार) से होगी। इसके तहत सरकार ने सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्विमिंग पूल को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी गई है। स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर 15 अक्टूबर के बाद राज्य सरकारें फैसला लेंगी।


गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स के अनुसार, स्कूलों और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स को खोलने को लेकर 15 अक्टूबर के बाद राज्य सरकारें अपने हिसाब से फैसला कर सकेंगी। हालांकि, इस दौरान माता-पिता की सहमति की जरूरत होगी।


इससे पहले, सरकार ने एक सितंबर को शुरू हुए अनलॉक 4 में मार्च महीने से लगे लॉकडाउन के बाद पहली बार मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने की इजाजत दी थी। विशेष गाइडलाइंस के बाद सात सितंबर से मेट्रो की सेवाओं को शुरू कर दिया गया था। वहीं, कक्षा 9-12 के लिए स्कूलों का आंशिक रूप से फिर से खोला गया था। 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति भी दी गई थी।


हाथरस की बेटी मनीषा को न्याय दिलाने के लिए निकाला मशाल जुलूस


मुजफ्फरनगर। आज हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मीकि के हत्यारोपियों को फांसी की मांग को लेकर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज संगठन के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में युवा और महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च हनुमान चौक से कचहरी अंबेडकर चौक पर आकर खत्म हुआ। मशाल जुलूस में वाल्मीकि समाज के युवाओं और महिलाओं द्वारा हत्या आरोपियों के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए मनीषा वाल्मीकि को इंसाफ दिलाने के लिए नारेबाजी की गई और आरोपियों को फांसी की मांग की गई। सुमित ऊँटवाल जिला अध्यक्ष भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज ने कहा कि अगर मनीषा बाल्मीकि को न्याय नहीं मिलता है तो हम चक्का जाम कर देंगे। बाल्मीकि समाज भी मनीषा बाल्मीकि को न्याय दिलवाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। मशाल जुलूस में दर्जनों की संख्या में युवा और महिलाएं मौजूद रहे।


आज जिले में मिले 45 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर ।जनपद में आज कोरोना के 45 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 87 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 904 हो गई है।


जिले में आज सरकारी लैब में टेस्ट हुए 2017 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा 19 रेपिड एंटीजन टैस्ट व 12 सैंपल प्राईवेट लैब से पॉजिटिव मिले हैं। आज 87 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब तक 3816 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब टोटल एक्टिव केस 904 रह गये हैं। 


Date30-09-2020


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-2017


 


आज पॉजिटिव-- 45


14 Rtpcr


19 Rapid antigen t est 


12 Pvt Lab 


= 45


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -87


टोटल डिस्चार्ज- 3816


टोटल एक्टिव केस- 904


गा


किसान के 40 हजार रुपये उडाए

मुजफ्फरनगर । चरथावल थाने के निकट बैंक से नगदी निकालकर घर जा रहे किसान के 40 हजार उड़ा लिए। 


स्टेट बैंक से नकदी निकालकर ले जा रहे किसान के 40 हजार उड़ा लिए। आरोपियों ने नकदी से भरा थैला काटकर घटना को अंजाम दिया। चरथावल पुलिस पूछताछ में जुटी है। चरथावल कोतवाली क्षेत्र का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। 


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया


मुजफ्फरनगर । शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को सौंपा। प्रदेश की सरकार एक तरफ जहां बेटी सुरक्षा की बात करती है वहीं दूसरी ओर प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा के प्रति कितनी उदासीनता दिखा रही है उसका उदाहरण हाल ही में हाथरस में हुई विभक्त घटना है जो एकबार फिर से निर्भया कांड की याद दिलाती है। हाथरस की मनीषा बिटिया को जीते जी तो सरकार न्याय नहीं दिला सकी परंतु मरने के उपरांत भी उसके शव को बिना उसके घरवालों की मर्जी के जबरन जलाना, मरने के बाद भी उसके साथ हुए अन्याय को दर्शाता है और उसमें सरकारी तंत्र की सहभागिता कि ओर भी आशंकित करता है। उत्तर प्रदेश में लड़की पैदा होना, ऊपर से गरीब के घर में या फिर दलित पैदा हो जाना, एक घोर अभिशाप है, ये सिद्ध हो गयाl शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर इस जघन्य घटना की घोर निन्दा करते हुए मांग करते हैं कि सरकार को प्रदेश की बेटियों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाने की दशा में बर्खास्त किया जाए अथवा तो प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। और इस अपराध में संलिप्त सभी अपराधियों को मृत्युदंड दिया जाए।


हम सभी मुजफ्फरनगर कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ता आपसे मांग करते हैं कि आप अपनी विशिष्ट शक्ति का उपयोग करते हुए इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराकर हाथरस की लड़की मनीषा को न्याय दिलाने की कृपा करें। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रत्येक जिलाध्यक्ष हरिंदर त्यागी शहराध्यक्ष जुनैद रहो हूँ सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज उपाध्यक्ष अहसन ज़मीर, अजय चौधरी, महिला नेत्री गीता काकरान, रेहाना बेगम, सेवादल शहराध्यक्ष मुकेश चौहान, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष सलीम अंसारी, शहर महासचिव सुशील झंझौट, धीरज महेश्वरी, राजेन्द्र कुमार पाल, शहर सचिव सुल्तान काज़ी, सग़ीर मलिक, फैयाज सलमानी, अरशद सिद्दीक़ी आदि मौजूद रहे।


बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न

मुजफ्फरनगर । विकास खण्ड, शाहपुर के ग्राम पंचायत  में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जागरुकता के कार्यक्रम/गतिविधियां आयोजित किये गये। कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य जांच एवं हिमोग्लोबिन की जांच भी की गयी। नुक्कड नाटक के माध्यम से महिला एवं बाल संबंधी विभिन्न मुद्दो के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में निवासरत बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया एवं ग्राम पंचायत में नवजात बालिकाओं को पोषण सामग्री एवं बेबी किट का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत में बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, ग्राम पंचायत में गुड्डी-गुड्डा बोर्ड की स्थापना की गयी। गुड्डी-गुड्डा बोर्ड की स्थापना से ग्राम पंचायत में शिशु लिंगानुपात का पता चल सकेगा। ग्राम पंचायत में स्कूल से ड्राॅपआउट किशोरियों का चिन्हिकरण एवं उनकी शिक्षा हेतु प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 06 बालिकाएं चिन्हित कर उनके स्कूल में प्रवेश कराने की कार्यवाही की जा रही है। बालिकाओं को पुस्तक वितरित की गयी। विभिन्न प्रकार के महिला/बालिका मुद्दो एवं कानूनों के प्रति जागरुकता/क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया किया गया, जिसमें विभिन्न कानूनी प्राविधानों एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण/स्टीकर लगाने का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत में बेटियों के नाम पर 10 घरों के द्वार पर नेम प्लेट लगाकर ग्रामवासियों को इसके लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत बालिका सुरक्षा को बढावा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन भी हुआ। उपरोक्तानुसार आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोविड-19 कोरोना संबंधी गाइडलाईन/दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, स्कूल के प्रधानाध्यापक, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी, संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीना त्यागी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता, स्टॉफ नर्स श्रीमती सुषमा एवं प्रोबेशन/आई0सी0डी0एस0 कार्यालय के अन्य स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी से सामाजिक कार्यकर्ता डा0 राजीव कुमार तथा उनकी टीम एवं हृयूमेनिटी वैलफेयर सोसाइटी, मुजफ्फरनगर से श्री शाहवेज के द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।


  जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत अगला कार्यक्रम दिनांक 03.10.2020 को विकास खण्ड, सदर के ग्राम दतियाना में आयोजित किया जायेगा।


कोरोना संक्रमित लोगों के साथ रोज बात हो: कमिश्नर


मुज़फ्फरनगर--आयुक्त सहारनपुर मण्डल संजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज के मेडिकल स्टाॅफ, प्राचार्य व जिला प्रशासन के अधिकारी कोरोना के बढ रहे संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक बैठक कर प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीजों से उनके स्वास्थ्य व अन्य विषयों पर बात करेगे। उन्होने निर्देश दिये कि आईसीयू में भर्ती मरीजों के परिजनो को मरीज के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में दिन में 2 बार जानकारी दी जाये। उनके स्वास्थ्य का प्रत्येक स्तर पर ध्यान रखा जाये। उन्होने निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी वार्ड में जाकर स्वंय विजिट करे। उन्होने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई कराई जाये। पल्स आॅक्सीमीटर व टैम्परेचर दिन में 2 बार चैक किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि एल-1 कोविड फैसिलिटी में सीनियर डाक्टर विजिट करेगे और वहां पर पोर्टेबल एक्सरे मशीन की व्यवस्था की जाये। एल- 1 फेसेलिटि में कोविड पेशेन्ट का छाती का एक्सरे किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कोरोना से हुई प्रत्येक मृत्यु का गहनता के साथ आडिट किया जाये। मृत्यु के कारणों का बारीकी से अध्यन किया जाये। उन्होने कहा कि मौसम में बदलाव आ रहा है इसलिए गर्म पानी की व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरें प्रत्येक दशा में लगवाये जाये। सफाई कर्मियों का रोस्टर जारी किया जाये।


मण्डलायुक्त संजय कुमार आज कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कलैक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारियों, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होने निर्देश दिये कि पाजिटिव व्यक्ति मिलने पर उनके घर के आस पास व घर के सदस्यों का तत्काल सैंम्पल एकत्र किया जाये। इसके किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों मे पाॅजिटिव मिलने पर तत्काल सैनेटाइजेशन की कार्यवाही की जाये। सैनेटाईजेशन निरन्तर कराया जाये। सैम्पलिंग व काॅनटैक्ट ट्रेसिंग में कोई शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत ग्रामों में साफ सफाई, वार्डो व गांवों में नियमित सफाई तथा वार्डो में फाॅगिग व सैनेटाईजर छिडकाव निरन्तर कराया जाये। उन्होने निर्देश दिेये कि कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर तत्काल सैनेटाईजेशन की कार्यवाही की जाये। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी के लिए, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि की जाये। इस अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए आवश्यक निर्देशों का अनुपालन किया जाये। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु और अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये।


इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, नोडल अधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, एसजीपीजीआई के डाॅक्टर, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।


मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी घोषित


 मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक आवश्यक मीटिंग कार्यालय मैसर्स चंद्रशील डिस्ट्रीब्यूटर अग्रवाल मार्केट पर संपन्न हुई l जिसमें वर्ष 2020 - 21 के लिए कार्यकारिणी की घोषणा की गई l जिसमें जिला संयोजक श्री प्रमोद मित्तल, चेयरमैन श्री श्री मोहन तायल, अध्यक्ष सुभाष चौहान, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, संरक्षक डॉ आर के गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग, मुकेश सोम, उपाध्यक्ष मनोज गर्ग ,संजीव वर्मा ,नरेंद्र सैनी, सुजीत शर्मा, सुनील चौधरी, संगठन महामंत्री कुलदीप शर्मा, सुबोध जैन ,दिव्य प्रताप सोलंकी, संगठन मंत्री मयंक बंसल, विकास दीप तोमर ,निधि त्यागी, राजेश जुनेजा ,सुधीर त्यागी ,पंकज तनेजा, सह कोषाध्यक्ष राजीव चौधरी, अनुज मलिक, मीडिया प्रभारी तुलसी सोम, उप महामंत्री संदीप चौहान, अभिषेक वालिया ,मुकेश शर्मा, अनिल त्यागी को जिम्मेदारी सौंपी गई l


          इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संगठन हित में तन मन धन से पूर्ण सहयोग देते हुए केमिस्ट हित में कार्य करने की प्रतिज्ञा ली l


नगर पालिका परिषद चेयरमैन अंजू अग्रवाल आज थामेंगी बीजेपी का दामन

मुजफ्फरनगर l नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल आज कांग्रेस का हाथ छोड़ 3:00 बीजेपी कार्यालय पर बीजेपी का दामन थामेगीl l


 उनसे वार्ता में उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से बीजेपी में आने की चर्चा है आज सच होने जा रही है k


कमिश्नर पहुंचे मुजफ्फरनगर करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक


 मुजफ्फरनगर l कचहरी से डीएम कार्यालय पर पहुंचे मंडलाआयुक्त संजय कुमार


आज कोविड-19 को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व नोडल प्रभारी इंद्रमणि त्रिपाठी से करेंगे वार्ता सीडीओ आलोक यादव भी मौजूद कमिश्नर के पहुंचते ही जिला प्रशासन में मचा हड़कंप 


बाबरी विध्वंस के सभी आरोपी बरी

लखनऊ l बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट ने सभी को बाइज्जत बरी कर दिया है


इस पीपल में बड़े बड़े गुण

*पीपल*



💚अकेला ऐसा पौधा जो दिन और रात दोनो समय आक्सीजन देता है


 


💛पीपल के ताजा 6-7 पत्ते लेकर 400 ग्राम पानी मे डालकर 100 ग्राम रहने तक उबाले,ठंडा होने पर पिए ब्रर्तन स्टील और एल्युमिनियम का नहीं हो, आपका ह्रदय एक ही दिन में ठीक होना शुरू हो जाएगा


 


💛पीपल के पत्तो पर भोजन करे, लीवर ठीक हो जाता है


 


💛पीपल के सूखे पत्तों का पाउडर बनाकर आधा चम्मच गुड़ में मिलाकर सुबह दोपहर शाम खायेँ, किंतना भी पुराना दमा ठीक कर देता है


 


💛पीपल के ताजा 4-5 पत्ते लेकर पीसकर पानी मे मिलाकर पिलाये,1- 2 बार मे ही पीलिया में आराम देना शुरू कर देता है


 


💛पीपल की छाल को गंगाजल में घिसकर घाव में लगाये तुरंत आराम देता है


 


💛पीपल की छाल को खांड (चीनी )मिलाकर दिन में 5-6 बार चूसे, कोई भी नशा छूट जाता है


 


💛पीपल के पत्तों का काढ़ा पिये, फेफड़ो, दिल ,अमाशय और लीवर के सभी रोग ठीक कर देता है


 


💛पीपल के पत्तों का काढ़ा बनाकर पिये, किडनी के रोग ठीक कर देता है व पथरी को तोड़कर बाहर करता है


 


💛किंतना भी डिप्रेशन हो, पीपल के पेड़ के नीचे जाकर रोज 30 मिनट बैठिए डिप्रेशन खत्म कर देता है


 


💛पीपल की फल और ताजा कोपले लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर खांड मिलाकर दिन में 2 बार ले, महिलाओ के गर्भशाय और मासिक समय के सभी रोग ठीक करता है


 


💛पीपल का फल और ताजा कोपले लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर खांड मिलाकर दिन में 2 बार ले, बच्चो का तुतलाना ठीक कर देता है और दिमाग बहुत तेज करता है


 


💛जिन बच्चो में हाइपर एक्टिविटी होती है, जो बच्चे दिनभर रातभर दौड़ते भागते है सोते कम है, पीपल के पेड़ के नीचे बैठाइए सब ठीक कर देता है


 


💛किंतना भी पुराना घुटनो का दर्द हो, पीपल के नीचे बैठे 30-45 दिन में सब खत्म हो जाएगा


 


💛शरीर मे कही से भी खून आये, महिलाओ को मासिक समय मे रक्त अधिक आता हो, बाबासीर में रक्त आता हो, दांत निकलवाने पर रक्त आये ,चोट लग जाये, 8-10 पत्ते पीसकर,छानकर पी जाएं, तुंरत रक्त का बहना बंद कर देता है


 


💛शरीर मे कही भी सूजन हो, दर्द हो, पीपल के पत्तों को गर्म करके बांध दे, ठीक हो जायेगे


हाथरस की बेटी का रात के अंधेरे में गुपचुप अंतिम संस्कार


हाथरस। जनपद के चंदपा क्षेत्र के बुलगाड़ी में कथित गैंगरेप की शिकार पीड़िता का आधी रात गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया गया। 


गांव में दिल्ली से शव लाने के बाद पुलिस ने उसे परिवार को नहीं सौंपा और रात में ही बिना रीति रिवाज के पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के इस रवैये से परिजनों व ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इतना ही नहीं मीडिया को भी कवरेज से रोक दिया गया और बदसलूकी की गई। शव गांव पहुंचा तो उसे परिजनों को नहीं सौंपा गया। इसके बाद परिजनों ने एम्बुलेंस के सामने लेटकर आक्रोश जताया। इस दौराम एसडीएम पर परिजनों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई। दरअसल, परिजन रात में शव का अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते थे, जबकि पुलिस तुरंत अंतिम संस्कार कराना चाहती थी। इसके बाद आधी रात के बाद करीब 2:40 बजे बिना किसी रीति रिवाज के और परिजनों की गैरमौजूदगी में पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया।


लीबिया से लौट रहे सात भारतीयों का अपहरण

नई दिल्ली। लीबिया में काम कर रहे 7 भारतीयों को भारत लौटते समय अगवा कर लिया गया। 


परिजनों ने केन्द्र सरकार से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर अगवा किए गए लोगों की रिहाई को परिजनों ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और विदेश मंत्री से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित परिजनों द्वारा सेंट्रल दिल्ली के प्रसाद नगर थाने में, जिले के डीसीपी को और पुलिस कमिश्नर को भी चिट़ठी लिखकर मदद मांगी गई है। अगवा किए गए सात भारतीयों में महेन्द्र सिंह, वेंक्टराव बतचाला, साह अजय, उमेदीब्राहिम भाई मुल्तानी, दनय्या बोद्धू, मुन्ना चौहान और जोगाराव बतचाला शामिल हैं। ये सभी लोग राजेन्द्र प्लेस स्थित एनडी एन्टरप्राइजेज कम्पनी की ओर से लीबिया में आयरन वेल्डर के तौर पर काम करने के लिए करीब एक साल पहले गए थे।


आज का पंचांग तथा राशिफल 30 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 30 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 12:25 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*


⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद 01 अक्टूबर प्रातः 03:15 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*


⛅ *योग - गण्ड रात्रि 07:50 तक तत्पश्चात वृद्धि*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:28 से दोपहर 01:58 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:30* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:26* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अष्टमी तिथि, रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞इन बातों से जीते जी और मृत्यु के बाद भी कष्ट


 


पुराण के अनुसार, पुरुष को कभी भी पराई स्त्री की तरफ बुरी नजर से नहीं देखना चाहिए। इनका अपमान नहीं करना चाहिए। परायी स्त्री का स्पर्श और गलत संगत इस दुनिया में विनाश की ओर ले जाती हैं और समाज में इनका सम्मान भी नहीं होता है। ऐसा करने से दरिद्रता बढ़ती है और आयु भी घटती है। मृत्यु के बाद भी ऐसे लोगों को शांति नहीं मिल पाती है और यम यातना का सामना करना पड़ता है।


🌷 *सिर व बालों की समस्याओं से बचने हेतु* 🌷


😨 *सर्वांगासन ठीक ढंग से करते रहने से बालों की जड़ें मजबूत होती है, झड़ना बंद हो जाता है और बाल जल्दी सफेद नहीं होते, काले, चमकीले और सुंदर बन जाते हैं | आँवले का रस कभी – कभी बालों की जड़ों में लगाने से उनका झड़ना बंद हो जाता है |


😨 *युवावस्था से ही दोनों समय भोजन करने के बाद वज्रासन में बैठकर दो – तीन मिनट तक लकड़ी की कंघी सिर में घुमाने से बाल जल्दी सफेद नहीं होते तथा वात और मस्तिष्क की पीड़ा संबंधी रोग नहीं होते | सिरदर्द दूर होकर मस्तिष्क बलवान बनता है | बालों का जल्दी गिरना, सिर की खुजली व गर्मी आदि रोग दूर होने में सहायता मिलती है | गोझरण अर्क में पानी मिलाकर बालों को मलने से वे मुलायम, पवित्र, रेशम जैसे हो जाते हैं | घरेलू उपाय सात्त्विक, सचोट और सस्ते हैं बाजारू चीजों से |*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷 


🏡 *पूजा स्थल का उपयोग ध्यान, संध्या या योग के लिए भी किया जा सकता है। इस स्थान को शांत रखें। धीमी रोशनी वाले बल्ब लगाएं। अंधेरा व सीलन न हो। जब भी आपका मन अशांत हो, यहां आकर आप नई ऊर्जा प्राप्त कर सकते हैं।*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *गुर्दे की तकलीफ में* 🌷


🍝 *गुर्दे की तकलीफ में भोजन के बाद तुरंत पेशाब करना चाहिए l*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *गले की सूझन* 🌷


😖 *थोडा सा जौ कूटकर थोड़ी देर के लिए पानी में भिगोएँ l फिर पानी को छान के गर्म करें l सहन करने योग्य गर्म पानी से गरारे करने से शीघ्र ही गले की सूझन दूर होती है l*


🙏🏻 💐🙏🏻


पंचक


 


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव- अगर आप कुछ समय से स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं या किसी प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करने से पहले उस पर दोबारा विचार विमर्श कर लें। आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशनुमा माहौल रहेगा।


नेगेटिव- कभी-कभी ज्यादा सोचने की वजह से तनाव आ जाना आप की कार्य क्षमता को प्रभावित कर देता है। और कुछ महत्वपूर्ण कार्य भी हाथ से निकल जाते हैं। इस बात का ध्यान रखें। साथ ही अपने भाइयों के साथ भी संबंध मधुर बनाकर रखें।


व्यवसाय- व्यवसाय में सभी कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखना अति आवश्यक है। ध्यान रखें कि सब के साथ संबंध उचित व दोस्ताना बने रहें। ज्यादा टोका-टाकी की वजह से स्टाफ परेशानी महसूस कर सकता है।


लव- अपने कार्य में जीवन साथी की सलाह लेना लाभदायक रहेगा। इससे आपसी संबंधों में मधुरता आएगी। साथ ही प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।


स्वास्थ्य- गले में दर्द व खांसी, जुकाम जैसी स्थिति रह सकती हैं। लापरवाही बिल्कुल ना करें तुरंत उसका इलाज ले।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3


 


वृष - पॉजिटिव- आज अपने व्यक्तिगत मामलों को किसी के समक्ष शेयर ना करें। गुप्त रूप से कार्य करने पर आशातीत सफलता मिलेगी। कहीं से कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए तरक्की के नए मार्ग खोलेगा।


नेगेटिव- घर की मरम्मत और रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्चा बेतहाशा बढ़ सकता है। जिससे आपका मासिक बजट गड़बड़ा जाएगा। इसलिए सावधान रहें क्योंकि इस चिंता का असर आपके सुकून और नींद पर भी पड़ सकता है।


व्यवसाय- एक्सपोर्ट-इंपोर्ट से जुड़े व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी। व्यवसाय में आसपास के लोगों से प्रतिस्पर्धा में जीत आपकी ही है। इसलिए मेहनत से घबराए नहीं। नौकरी में टारगेट हासिल होने से बॉस व उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।


लव- संतान के कैरियर संबंधी शुभ समाचार मिलने से घर में खुशनुमा वातावरण बनेगा। पति-पत्नी अपने बच्चे की इस उपलब्धि से अपनी परवरिश पर गर्व करेंगे।


स्वास्थ्य- वायु विकार और जोड़ों के दर्द संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। बादी वाली तथा तली हुई चीजों का सेवन करने से बचें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8


 


मिथुन - पॉजिटिव- आज भाग्य आपके पक्ष में है। कोई राजनैतिक उपलब्धि प्राप्त हो सकती हैं। जिससे समाज में आपका रुतबा बढ़ेगा। साथ ही आय में भी वृद्धि होगी। सगे संबंधियों का सहयोग भी आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा।


नेगेटिव- इस बात का ध्यान अवश्य रखें कि आपके राजनीतिक रुतबे का नाजायज फायदा कोई अन्य व्यक्ति उठा सकता है। जिसकी वजह से आपकी मान-हानि हो सकती है। छवि को साफ सुथरा बनाकर रखना बहुत जरूरी है।


व्यवसाय- मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय आज लाभदायक स्थिति में रहेंगे। कोई शुभ व महत्वपूर्ण यात्रा संपन्न होने की संभावना है। नौकरी में किसी वजह से प्रमोशन रुक सकता है, इसलिए सावधान रहें।


लव- आप की उपलब्धियों की वजह से परिवार के लोग खुशी महसूस करेंगे। आपकी प्रशंसा व आदर भी उनके मन में बढ़ेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान परिस्थितियों की वजह से अपना ध्यान रखना अति आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- बैंगनी, भाग्यशाली अंक- 8


 


कर्क - पॉजिटिव- आज कोई नजदीकी महत्वपूर्ण यात्रा संपन्न हो सकती है। तथा मनोरंजन संबंधी भी कुछ योजनाएं बनेंगी जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। अगर प्रॉपर्टी खरीदने संबंधित कोई योजना बन रही है, तो पहले उसका वास्तु आदि द्वारा परीक्षण करवा लें।


नेगेटिव- किसी भी काम में व्यस्त लेने से बचें, अन्यथा वाद-विवाद खड़ा हो सकता है। साथ ही पुलिस थाने बगैराह के चक्कर भी लग सकते हैं। किसी बाहरी व्यक्ति की बातों में ना आकर अपने निर्णय को सर्वोपरि रखें।


व्यवसाय- नौकरी पेशा लोगों को अपना लक्ष्य पूरा करने पर कोई प्रमोशन मिल सकता है। व्यवसायिक स्थल पर भी सभी काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे। योजनाओं को हर किसी के समक्ष जाहिर ना करें अर्थात गुप्त ही रखें।


लव- प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। जीवनसाथी का आपके प्रति भावनात्मक लगाव आपसी संबंधों में और अधिक मजबूती लाएगा।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। अपने इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग रखें।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3


 


सिंह - पॉजिटिव- अगर घर में कोई सुधार संबंधी योजना बन रही है तो ग्रह स्थिति बता रही है कि वास्तु संबंधी नियमों का पालन करना आपके लिए लाभदायक तथा सौभाग्यशाली रहेगा। बच्चे पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहेंगे।


नेगेटिव- मामा पक्ष से किसी प्रकार की कहासुनी हो सकती हैं। आपकी कोई जिद आपसी संबंधों को खराब कर देगी। अतः अपने व्यवहार में लचीलापन रखें। साथ ही अपने खर्चों को भी संयमित रखें।


व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी जो योजनाएं बनाई है, वह आपके लिए फायदेमंद रहेंगी। सभी काम सुचारू रूप से होते जाएंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी कोई उपलब्धि मिलने के योग बने हुए हैं।


लव- पति-पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं। दूसरों से ज्यादा उम्मीद रखने की बजाय अपने स्वभाव को बदलें।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी समस्या महसूस होगी। लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और उचित इलाज लें।


भाग्यशाली रंग- पिंक, भाग्यशाली अंक- 1


 


कन्या - पॉजिटिव- आज दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं। जिस काम के ना होने का आपको डर लग रहा था, वह काम आज बड़ी आसानी से और आपके मनोनुकूल तरीके से हल हो जाएगा। नवीन वस्त्र आभूषण जैसी चीजें खरीदने की भी योजना बनेगी।


नेगेटिव- इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी काम करने से पहले सब पहलुओं पर सोच-विचार करके योजना बनाएं, बाद में उसे क्रियान्वित करें। आज सारा समय घर के बाहर ही मार्केटिंग संबंधी कार्यों में व्यतीत करना पड़ सकता है।


व्यवसाय- नौकरीपेशा व्यक्ति अपने कार्य को अत्यधिक ध्यान पूर्वक करें क्योंकि गलती की वजह से अधिकारी वर्ग आप से नाराज हो सकते हैं। परंतु व्यवसाय की गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेगी।


लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। उनका पूरा ध्यान रखें क्योंकि उन्हें भरपूर आराम की आवश्यकता है।


स्वास्थ्य- गर्दन और पीठ से संबंधित दर्द परेशान करेगा। योगा तथा व्यायाम के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6


 


तुला - पॉजिटिव- समय व्यस्तता वाला है। परंतु आप अपनी मेहनत के द्वारा अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेंगे। बस यह ध्यान रखें कि कोई भी कार्य बिना योजना के ना करें। घर परिवर्तन संबंधी भी किसी कार्य की योजनाएं बनेंगी।


नेगेटिव- कहीं से कोई दुखद समाचार मिल सकता है जिसकी वजह से मन उदास रहेगा। साथ ही इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। इसलिए अपना मनोबल बनाकर रखें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अपनी वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। कोई भी नया निर्णय ना लें। पैसों का लेनदेन करते समय बहुत अधिक सावधानी रखना आवश्यक है। क्योंकि गलती की वजह से नुकसान हो सकता है। ऑफिस में शांत वातावरण रहेगा।


लव- अविवाहितों के लिए मनोनुकूल रिश्ता आने से प्रसन्नता रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।


स्वास्थ्य- घर के किसी बुजुर्ग के साथ में दिक्कत आ सकती हैं। परंतु चिंता की बात नहीं होगी।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आज निवेश संबंधी योजनाओं पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। लाभदायक समय है, इसका सदुपयोग करें। किसी संतान की भी इनकम होने से घर में खुशी का वातावरण रहेगा। अध्यात्म और धर्म-कर्म के कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव- अपने व्यक्तिगत कार्यों के बीच यह ध्यान रखना जरूरी है कि घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा सुश्रुर्षा संबंधी अवहेलना ना हो। अपने जिद्दी स्वभाव को भी लचीला बनाए। मामा पक्ष से संबंध खराब ना होने दें।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां मजबूत होगी। उनका शुभ प्रतिफल भी शीघ्र ही धन के रूप में मिलने वाला है। आज अधिकतर समय घर से बाहर की गतिविधियों को पूरा करने में व्यतीत होगा। नौकरी पेशा व्यक्ति किसी भी प्रकार के गैर कानूनी काम में ध्यान ना दें।


लव- पति-पत्नी के बीच मीठी नोकझोंक रहेगी। परंतु उनके भावनात्मक संबंधों में कटुता नहीं आएगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु बदलते मौसम की वजह से कोई एलर्जी जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2


 


धनु - पॉजिटिव- आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में समय व्यतीत होगा। जिससे आत्मिक शांति महसूस होगी। आय और व्यय में समानता बनी रहेगी। अगर कोई स्थान परिवर्तन संबंधी योजना बन रही है, तो आज उन कार्यों के बनने की पूर्ण संभावना है।


नेगेटिव- कभी-कभी बहुत अधिक सोचने और योजनाओं में ही उलझे रहने से बनते कार्यों में रुकावट आ सकती है। ज्यादा डिसिप्लिन बनना भी कभी-कभी दूसरों के लिए समस्या का कारण बन जाता है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कोई नए आर्डर या अनुबंध मिलने से व्यस्तता रहेगी। वित्तीय मामलों में भी प्रगति होगी। नौकरी संबंधी कार्यों में अभी स्थिरता आई हुई है परंतु जल्दी ही तरक्की के योग बनने वाले हैं।


लव- घर की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में जीवनसाथी का सहयोग आपको मानसिक रूप से सुकून प्रदान करेगा। तथा वातावरण सुखमय बना रहेगा।


स्वास्थ्य- वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों से अपना बचाव रखें। तथा दिनचर्या व खान-पान को भी संयमित रखना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1


 


मकर - पॉजिटिव- परिवार में किसी के विवाह या सगाई संबंधी मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी। संतान को भी विदेश संबंधी उपलब्धि मिलने की संभावना है। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ मुलाकात भी लाभदायक रहेगी।


नेगेटिव- पहले भी आपको आगाह किया गया है कि भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें, क्योंकि उनके साथ ज्यादा कटुता आने की आशंका लग रही है। साथ ही आर्थिक गतिविधियों पर भी ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां बेहतर होंगी। अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें क्योंकि भविष्य में यह फायदेमंद साबित होने वाले हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने काम में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।


लव- बहुत ज्यादा डिसिप्लिन होना जीवन साथी के साथ कुछ तकरार उत्पन्न कर सकता है। माहौल खुशनुमा बनाने के लिए कुछ मनोरंजन व उपहार देने संबंधी कार्यक्रम बनाएं।


स्वास्थ्य- पेट के निचले हिस्से में गैस रूकने या किसी प्रकार का इंफेक्शन होने की आशंका है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5


 


कुंभ - पॉजिटिव- आज आप सब काम योजनाबद्ध तरीके से करेंगे तो आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। किसी सराहनीय कार्य की वजह से समाज में मान-सम्मान भी मिलेगा। युवा वर्ग बहुत समय से अपने कैरियर को लेकर संघर्षरत थे, उन्हें आज कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती हैं।


नेगेटिव- बहुत अधिक सोच-विचार करना व उसमें समय लगाना आपकी कार्य क्षमता को प्रभावित कर सकता है। लोगों के साथ मिलते-जुलते समय अपने व्यवहार को संयमित रखें। किसी बात पर बहस करना आपको नुकसान दे सकता है।


व्यवसाय- किसी भी प्रकार के व्यवसाय में पार्टनर के साथ पारदर्शिता अवश्य रखें। छोटी सी लापरवाही की वजह से संबंधों में मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। ऑफिस में भी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को उनके काम में ज्यादा टोका-टाकी और अनुशासन बनाए रखना उनकी कार्य क्षमता को प्रभावित करेगा।


लव- प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। अविवाहित व्यक्तियों के लिए भी कोई अच्छा रिश्ता आने से परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसी समस्या रहेगी इसका कारण गलत खानपान ही है। इसलिए अपना ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6


 


मीन - पॉजिटिव- आज आप अपने कार्य को सलीके के साथ करके अपने लक्ष्य के निकट आसानी से पहुंच सकते हैं। सुख सुविधा संबंधी सामान की खरीदारी में भी समय व्यतीत होगा। आपका सहज स्वभाव समाज में आपकी लोकप्रियता को बढ़ाएगा। इन संपर्कों से लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे।


नेगेटिव- बच्चों को छोटी-छोटी बातों में डांटना उनके मनोबल में कमीे ला सकता है। इसलिए उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। कोई रिश्तेदार पीठ पीछे आपके लिए अफवाह फैला सकता है। परंतु अपने गुस्से पर कंट्रोल करके शांति पूर्ण तरीके से काम ले, तो परिस्थितियां ठीक हो जाएंगी।


व्यवसाय- आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। सहयोगियों तथा कर्मचारियों पर भरोसा ना करके सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा निर्णय भी स्वयं ही लें। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन व सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगी। वाहन तथा शेयर्स संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी।


लव- दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। विवाहेत्तर प्रेम संबंध बनाना परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए सावधान रहें।


स्वास्थ्य- तनाव अवसाद व मौसमी बीमारियों से थोड़ा बचकर रहें। अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


 


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9, 


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,    


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।


मंगलवार, 29 सितंबर 2020

वैश्य नेता की घर के बाहर ही हत्या

फर्रुखाबाद। आज देर रात अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी । 


नगर में गली नारायणदास मोहल्ले में रहने वाले वैश्य नेता का शव घर के बाहर पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।  वैश्य नेता सतीश चंद्र अपने मकान में अकेले रहते थे, उनकी शादी नहीं हुई थी। रात नौ बजे के बाद वैश्य नेता के भतीजे अंकित ने पुलिस को खबर दी कि उनके चाचा की हत्या कर दी गई है और शव  घर के बाहर गली मे पड़ा है


इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, गली में उस समय अंधेरा था। रोशनी करने पर उनके सिर, पीठ और शरीर पर कई जगह चोटों के गहरे निशान दिखे। पुलिस का कहना है कि किसी रॉड या वजनदार वस्तु प्रहार कर हत्या की गई है ।।


बाबरी मस्जिद मामले पर फैसले के चलते यूपी अलर्ट

लखनऊ । अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस किए जाने के मामले पर बुधवार को आने वाले विशेष सीबीआई कोर्ट के फैसले को देखते हुए पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी संवेदनशील जिलों में सुरक्षा प्रबंध और मजूबत करने के लिए अतिरिक्त रूप से 70 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। जिलों के पुलिस कप्तानों को सेक्टर व्यवस्था लागू करके सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। 


एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध हैं। मथुरा, वाराणसी तथा अन्य जिलों में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है।


बुधवार से दिल्ली के लिए शुरू होंगी उत्तराखंड रोडवेज बसें

देहरादून । कोरोना काल में बंद रहने के बाद बुधवार सुबह से रोडवेज की बस दिल्ली रूट पर चलने लगेंगी।


उत्तराखंड रोडवेज ने अंतर्राज्यीय परिवहन शुरू करने के लिए तैयारियों को अंतिम दे रूप दिया। बुधवार को दून में आईएसबीटी से सुबह साढ़े पांच बजे पहली बस रवाना होगी। आईएसबीटी से प्रथम चरण में आठ बसें दिल्ली रूट पर चलाई जानी है। एक-एक घंटे के अंतराल पर गाड़ियां दिल्ली रवाना होंगी।


दूसरी तरफ, राज्यों की बसों की व्यवस्थाओं के लिए यूपी के दिल्ली बॉर्डर स्थित कौशांबी डिपो में अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है। अब तक दिल्ली आईएसबीटी में तैनात स्टाफ कौशांबी में तैनात रहेगा। बीते रोज सरकार से अंतर्राज्यीय परिवहन शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद से रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी थी


लाखों के गबन में जिला बार एसोसिएशन का पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । जिला बार संघ में लाखों के गबन में नामजद आरोपी अनय शर्मा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महासचिव द्वारा कराई रिपोर्ट में अनय नामजद आरोपी है। आज कोर्ट से आदेश पर उसके साउथ भोपा रोड स्थित घर पर संपत्ति की कुर्की करने गई पुलिस ने सामान जब्त करना शुरू किया तो उससे पहले ही आरोपी ने पुलिस के सामने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।


सूत्रों के अनुसार जिला बार संघ के खातों में धोखाधड़ी कर पैसे के गबन करने के मामले में अनय शर्मा निवासी साउथ भोपा रोड के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पहले मुकदमे में अनय शर्मा ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था, जिस कारण पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई। उसके बाद जिला बार संघ के महासचिव द्वारा उसके खिलाफ दूसरा मामला थाना सिविल लाइन में दर्ज कगया गया। इस मामले की जांच शहर कोतवाली को ट्रांसफर कर दी गई थी। शहर कोतवाली के दरोगा नेत्रपाल ने विवेचना करते हुए गबन के आरोपी अनय शर्मा के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी थी। बुधवार को आरोपी के घर पुलिस कुर्की करने पहुंची अरैी घर में घुसकर सामान को जब्त कर सूची बनानी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को जानकारी हुई के आरोपी ने सरेंडर कर दिया है।


नई मंडी में 4 मंजिला इमारत मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा सील

मुजफ्फरनगर l  मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा आज जानसठ रोड पर जानसठ फ्लाईओवर के नीचे एक बिल्डिंग को सील किया गया l बिल्डिंग को सील करने के कारण होगा पता नहीं लग पाया l


बिल्डिंग के मालिक और मंडी के प्रसिद्ध मिठाई विक्रेताा ने बताया कि बिल्डिंग को किन कारणों से सील किया गया हैl  यह कारण अभी स्पष्ट नहीं है


एम एस सी चतुर्थ सेम में एसडी मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं का जलवा

मुजफ्फरनगर । एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के एम0सी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें एम0सी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं मे प्रथम स्थान पर आने वाली आयुषी ने 84.43 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। द्वितीय स्थान आशीष मोहन ने 82.00 प्रतिशत, तृतीय स्थान विशाल कुमार ने 81.71 प्रतिशत, चर्तुथ स्थान विक्की ने 81.14 प्रतिशत व पंचम स्थान आकृति अग्रवाल जिसने ने 80.86 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्र/छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व एम०सी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया और ऑनलाईन के माध्यम से बताया कि हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है।


कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने ऑनलाईन के माध्यम से पाँचो छात्र/छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया व इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी की गाइडलाईन का अनुसरण करते हुए इस सेमेस्टर का सभी छात्र/छात्राओं ऑनलाईन कक्षाओं द्वारा घर पर रहकर ही अपने विषयों का अध्ययन किया और ऑनलाईन के माध्यम से आंतरिक परीक्षायें भी करायी गयी। जिसके फलस्वरूप विश्वविद्यालय द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्र/छात्राओं को आगामी सेमेस्टर के प्रमोट कर दिया गया। उन्होनें कहा कि विश्वविद्यालय के आदेशानुसार छात्रों को इस सत्र के लिये भी घर पर रहकर ही ऑनलाईन कक्षाओं के द्वारा पाठ्यक्रम पूर्ण कराया जा रहा है। अपने परीक्षाफल पर सभी छात्र/छात्राओं ने खुशी व्यक्त की व शिक्षकों से आर्शीवाद प्राप्त करते हुए भविष्य में ओर अधिक परिश्रम करने का संकल्प लिया।


इसी अवसर पर विभाग के प्रवक्ता प्रशान्त तोमर ने कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह ही बहुत अच्छा रहा व उन्होने एम०सी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।


डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशीष आहुजा, पारूल कुमार, गंगा सागर, अजय कुमार आदि शिक्षकगणों ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।


उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी उनके ट्विटर हैंडल से मंगलवार को दी गई है। वहीं, उपराष्ट्रपति की पत्नी का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें वह निगेटिव मिली हैं।


मंसूरपुर के पास मां कामाख्या धाम के निर्माण के लिए बैठक संपन्न

मुजफ्फरनगर । मंगलवार सुबह 11:45 बजे मां कामाख्या धाम हल्दीराम के सामने मंसूरपुर दिल्ली मुजफ्फरनगर हाईवे पर मंदिर समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसका संचालन समाजसेवी राहुल गोयल के द्वारा किया गया। 


मंदिर के महंत व संस्थापक आचार्य श्री लल्लन जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आचार्य जी महाराज ने यह बताया इस मंदिर का भूमि पूजन फरवरी 2016 में किया गया था गुप्त नवरात्रों के मध्य में सभी भक्तों गणों के सहयोग से व विनोद कुमार जी अग्रसर हो कर कार्यभार संभाल रखे हैं जो आज की परिस्थिति में 10 महाविद्याओं में विशेष मां कामाख्या देवी का उत्तर भारत का प्रथम निर्माणाधीन मंदिर भव्य रूप ले रही है जिस को संभालने हेतु समिति का विस्तार आज किया गया है जिसमें अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार दिल्ली, उपाध्यक्ष पद पर राहुल गोयल वरिष्ठ व्यापारी नेता मुजफ्फरनगर, सुशील अग्रवाल, आशीष यादव, महासचिव पद पर शिशु कांत गर्ग एडवोकेट को स्थापित किया गया सचिव पद पर नरेंद्र कुमार त्यागी नावला पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कोषाध्यक्ष मंजू चावला, सदस्य पद पर अमित गोयल, अश्वनी त्यागी, लव कुमार त्रिका को जिम्मेदारी दी गई है जिम्मेदारी मिलने के पश्चात महासचिव शिशुकांत गर्ग एडवोकेट ने बताया कि आज के आयोजन में दिल्ली हरिद्वार देहरादून वह जिला मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में समाजसेवी उद्योगपति व्यापारी गण आदि उपस्थित रहे यह भी विचार किया गया 2021 मैं जनवरी माह में आने वाले गुप्त नवरात्रों तक मंदिर निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा मां कामाख्या देवी की प्रतिमा दर्शन लाभ के लिए विराजमान हो जाएगी इस आयोजन में उपस्थित रहे भागवत वाचक श्री सीताराम व्यास जी, पंडित श्री राममिलन दुबे जी, डॉ अनुभव सिंगल ह्रदय विशेषज्ञ,बिजय वर्मा, अमित बिंदल, विवेक सिंगल जम्मू, अभिनव मोंटू,श्रवण गुप्ता, संदीप सिंगल,रोहित गोयल, जोगेन्दर एड आदि मौजूद रहे।



हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सपा ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर । हाथरस की बेटी मनीषा के हत्यारों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जुलूस निकाल धरना दिया। 


हाथरस की बेटी मनीषा के हत्यारों के खिलाफ जबरदस्त रोष बना हुआ है वह इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में हनुमान चौक से शिव चौक तक पैदल मार्च निकालकर शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया जुलूस में समाजवादी पार्टी की महिला इकाई भी मौजूद रहे मशाल जुलूस में दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारों की फांसी की मांग की गई। सपा महिला कार्यकर्ताओं के कैंडल मार्च निकालने की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा पहले ही महिला नेत्रीओ को प्रोग्राम न करने तथा मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी का नोटिस देने पर हनुमान चौक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया लेकिन पूर्व मंत्री उमाकिरण के साथ महिलाओं के बड़े जत्थे के पहुंचते ही सपा की महिला सभा नगर अध्यक्ष भी महिलाओं के साथ पहुंच गई भारी पुलिस बल की परवाह न कर महिलाओं ने हनुमान चौक से भगत सिंह रोड होते हुए शिव चौक के तुलसी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला।


 केंडिल मार्च पर पुलिस सख्ती की सूचना पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा नेता गौरव जैन, सचिन अग्रवाल पटाखा,साजिद हसन,अंसार आढ़ती,शौकत अंसारी,दीपक गंभीर,टीटू पाल, विक्रांत सिंह आदि ने पहुंचकर पुलिस की दमन की कार्रवाई का विरोध करते हुए लोकतंत्र में अपनी मांग रखने की आजादी का हवाला दिया,पूर्व मंत्री उमा किरण व अलका शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओं व बेटियों के विरुद्ध जघन्य अपराधो से प्रदेश की महिलाओं बेटियों में असुरक्षा की भावना बैठ गई है जो भाजपा सरकार बहन बेटी के सम्मान सुरक्षा के नाम पर सत्ता में आई थी आज प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है,पूर्व मंत्री उमा किरण ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध जघन्य वारदातों को देखते हुए महामहिम राज्यपाल से प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।


 इस दौरान मुख्य रूप से श्रीमती कमलेश श्रीमती आसमा शहनाज शमा परवीन फिरदोस जहां श्रीमती शकीला श्रीमती सोनिया कुमारी वर्षा श्रीमती कमला श्रीमती किरण देवी विमला देवी श्रीमती सुषमा श्रीमती बबीता श्रीमती शालू नूरजहां यासमीन शहजादी उस्माना फरहाना सहित अनेक महिलाओं ने कैंडल मार्च में भाग लिया।


धरने पर बैठे हाथरस की बेटी के परिवार जन

नई दिल्ली। हाथरस की गैंगरेप पीड़ित युवती की दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में मौत हो के बाद बेटी को इंसाफ और दोषियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर युवती के परिजन अब भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए गए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मंगलवार शाम को सफदरजंग अस्पताल में कैंडल मार्च निकालकर हाथरस गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की लड़ाई में उसके परिवार को मदद का भरोसा दिया। इसमें भीम आर्मी ने भी उनका साथ दिया।


परिजनों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश प्रशासन इस मामले को दबाने के लिए लीपापोती की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़िता शव को पोस्टमॉर्टम के लिए किसी दूसरी जगह ले जाया गया है, लेकिन युवती के पिता और भाई को वहीं छोड़ दिया गया है, इसलिए वे सफदरजंग अस्पताल के बाहर ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का शव उन्हें नहीं दिया जा रहा है।


देश में कई जगह भूकम्प से हिली धरती

राजकोट। देश में कई जगह भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। 


गुजरात के राजकोट जिले में मंगलवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। हालांकि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अनुसार भूकंप अपराह्न 3 बजकर 49 मिनट पर आया जो जिले के उपलेटा से 25 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में 14.5 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। राजकोट ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'किसी भी क्षेत्र से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.' इससे पहले आज दोपहर लेह और अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लेह में आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 3.2 थी। जबकि अरुणाचल प्रदेश में आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी। हालांकि राजकोट में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोगों को अपने घरों का हिलना महसूस किया। जिसके बाद लोगों में काफी डर का माहौल रहा। 


लद्दाख क्षेत्र में शुक्रवार शाम 5.4 और 3.6 की मध्यम तीव्रता वाला भूकंप दो बार आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने यह जानकारी दी


कोरोना से मुक्ति मिली नहीं एक और चीनी वायरस का खतरा मंडराया

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से अभी भारत समेत दुनियाभर के देश उफर भी नहीं पाएं हैं कि एक और चीनी वायरस पूरे विश्व पर खतरा बनकर मंडराने लगा है।


वैज्ञानिकों ने एक और चीनी वायरस की खोज की है, जिससे देश में बीमारी फैलने की संभावना जताई जा रही है। इस वायरस का नाम कैट क्यू वायरस (CQV)है।हभारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भारत सरकार को चेतावनी दी है कि चीन का कैट क्यू वायरस (Cat Que Virus यानी CQV) भारत में दस्तक दे सकता है।  ये वायरस आर्थ्रोपोड-जनित वायरस की श्रेणी में आता है। ये क्यूलेक्स नामक मच्छरों के अलावा सूअर में भी पाया जाता है। खबरों की मानें तो चीन और वियतनाम में बड़े पैमाने पर लोग इस CQV वायरस से ग्रसित पाए गए हैं।


कोरोना संक्रमित लोगों के लिए की भोजन की व्यवस्था

मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी मुजफ्फरनगर द्वारा गांधी कॉलोनी मुज़फ्फरनगर में


कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन घर तक सुबह 1.00 बजे एवं शाम 7.00 बजे तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।


 आपके आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रसित हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो सूचित कर सकते हैं। ताकि उनको इस सेवा कार्य का पूर्णतः लाभ प्राप्त हो। किसी जरूरतमंद मरीज के परिजन को कोई कष्ट न हो और हमारी सेवा एवं सभी की शुभकामना से मरीज शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले सके । 


भोजन बुकिंग का समय


सुबह का भोजन- 10 बजे तक


शाम का भोजन- दोपहर 3 बजे तक


सम्पर्क सूत्र- पवन छाबड़ा 9897321319


 गांधी कॉलोनी के ग्रुप में ही फॉरवर्ड करें ताकि जरूरतमंद तक खबर पहुच जाए। 


ये सेवा सिर्फ गांधी कॉलोनी क्षेत्र के लिए उपलब्ध है।


रोबोट मशीन से की गई नाला सफाई

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर वार्ड संख्या 8 श्री आबिद अली एवं वार्ड संख्या 11 राहुल पवार सभासद  के वार्डों में रोबोट मशीन एवं मैनुअली नाला गैंग के सफाई मित्रों के माध्यम से तली झाड़ नालों की सफाई कराई गई l इसमें मदीना चौक से लेकर सरवट फाटक तक तथा मोहल्ला भरतिया कॉलोनी में बहुत संकीर्ण स्थल पर नाला सफाई होने से क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा स्थल पर मांगे पालिका अध्यक्ष से प्रसन्नता व्यक्त की गई इसके अतिरिक्त वार्ड 14 ,43,7 व मुख्य मार्केट भगत सिंह रोड लोहिया बाजार बघरा तांगा स्टैंड आदि स्थलों पर मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया lमाननीय पालिका अध्यक्ष महोदया के निर्देश पर आज नगर के विभिन्न मोहल्लों में पानी के अवैध कनेक्शनों को वैध करने का अभियान भी चलाया गया l निरीक्षण के दौरान माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय के साथ श्री आबिद अली श्री राहुल पवार अन्य सभासदगण तथा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी मौजूद रहे l



हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए निकाला मशाल जुलूस

मुजफ्फरनगर। हाथरस की बेटी मनीषा के हत्यारोपियों के खिलाफ बाल्मीकि समाज ने मशाल जुलूस निकाला। 


हाथरस की बेटी मनीषा का अस्पताल में उपचार के दौरान देहांत हो गया जिससे हाथरस के साथ-साथ दूसरे जनपदों में खासकर मुजफ्फरनगर जनपद के अंदर भी वाल्मीकि समाज द्वारा मनीषा के हत्यारो के प्रति जबरदस्त रोष प्रकट किया गया और इसी कड़ी में आज देर शाम मुजफ्फरनगर के बाल्मीकि समाज के सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर युवाओ ने मनीषा के लिए मशाल जुलूस निकाल कर श्रद्धांजलि दी और हनुमान चौक से लगाकर शिव चौक तक पैदल मार्च निकाला बाल्मीकि समाज ने मनीषा के हत्यारों को फांसी की मांग करते हुए उसके परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है वई बाल्मीकि समाज के युवा नेता सुशील बाल्मीकि ने कहा है कि अगर परिवार को आर्थिक सहायता नौकरी और हत्यारों को फांसी नहीं मिली तो 1 अक्टूबर को बाल्मीकि समाज की दिल्ली में होने वाली महापंचायत में बड़ा निर्णय लिया जाएगा बाल्मीकि समाज के युवा पैदल मार्च करते हुए जुलूस निकालते हुए जबरदस्त नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला। 


जिले में 90 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर l Date29-09-2020


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-1916


 


 आज पॉजिटिव-- 90


25 Rtpcr


59 Rapid antigen test 


06 Pvt Lab 


= 90


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -146


टोटल डिस्चार्ज- 3729


टोटल एक्टिव केस- 946


एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत दस दिवसीय गुड़ उत्पादन प्रशिक्षण का हुआ समापन

मुज़फ्फरनगर। तारा इंस्टीट्यूट पर उधोग एवं उधम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश की कार्यदायी संस्था यू0पी0को0 द्वारा संचालित "एक जिला एक उत्पाद" प्रशिक्षण योजनांतर्गत 10 दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम के समापन पर बोलते हुए प्रोफेसर ऐ पी एस चौहान ने कहा कि लघु एवं मध्यम श्रेणी के गुड़ उत्पादकों को बढ़ावा देने की दिशा में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक रचनात्मक एवं सार्थक पहल है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में भी यह प्रशिक्षण एक छोटी ही सही परंतु मील के पत्थर की शुरुआत है।


प्रशिक्षण के समापन पर बोलते हुए मुख्य सन्दर्भ व्यक्ति प्रमोद चौधरी ने कहा कि जिला उधोग केन्द्र के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण का उद्देशय आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जाना है।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 सितम्बर से 29 सितंबर के बीच 10 दिनों तक प्रशिक्षणार्थियों ने गुड़ उत्पादन के क्षेत्र में वर्तमान परिवेश के अनुसार तकनीकी रूप से जानकारी प्राप्त की । तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी सहित गुड़ उत्पाद के लिए बाजार एवं बाजार प्रबंधन, उत्पादन लागत निर्धारण प्रक्रिया, वित्तीय प्रबंधन, उद्यम स्थापना की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में में भी विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी गई।


यूपीको के प्रतिनिधि अमित मोहन ने बताया कि इस योजना अंतर्गत प्रशिक्षण के उपरान्त गुड़ उत्पादकों को सेवा व्यवसाय के सफल संचालन हेतु आधुनिक तकनीक पर आधारित उन्नत किस्म की टूल किट एवं प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। ताकि प्रशिक्षणार्थी अपना रोजगार प्रारम्भ कर सके।


प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक श्रीकांत बालियान ने बताया कि 10 दिनों तक 100 प्रतिभागियों को कौशल वृद्धि प्रशिक्षण के दौरान गुड उत्पादन का व्यवहारिक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बताया कि गुड़ से बनने वाले उत्पादों को बाजार के लिए पेशेवर रूप में तैयार कर गुड़ उत्पादक एवं निर्यातक सभी प्रशिक्षु ट्रेंड कारीगर बनकर अपने व्यवसाय को अपग्रेड करे। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को विषय की जानकारी देकर प्रमाणपत्र ओर मुद्रा लोन जैसी आर्थिक योजनाओ की मदद के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है ।                


गुड़ उत्पादन के प्रशिक्षक मोहित अग्रवाल, गगनदीप उपाध्याय एवं सोराज सिंह, सिमरन ने 10 दिनों तक गुड़ उत्पादन का व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया।


तथा गुड़- शक्कर बनाने हेतू प्रैक्टिकल प्रशिक्षक के रूप में रवि कुमार द्वारा सेवाएं दी गई ।


प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन श्रीकांत सिंह ने किया। 


प्रशिक्षण व्यवस्था में , पारुल,अनामिका, गौरव कुमार, का विशेष योगदान रहा।


अंबा शक्ति समेत कई उद्योगों पर प्रदूषण फैलाने के लिए होगी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक में विभिन्न जल एवं वायु प्रदूषणकारी उद्योगो से हो रहे जल एवं वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन को सख्ती से प्रदूषण नियंत्रण अधिनियमों का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सूचित किया गया कि प्राप्त जनशिकायतों के क्रम में उद्योगो के विभिन्न निरीक्षणाों के दौरान यह उद्योग अम्बा शक्ति स्टील मेरठ रोड, मीनू पेपर मिल्स भोपा रोड, के0के0 डुप्लेक्स एण्ड बोड्र मिल जानसठ रोड, कृष्णांचल पल्प एण्ड पेपर मिल्स जौली रोड एवं प्रा0लि0 जौली रोड दोषी पाये गये है। 


इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा पेपर मिल एसोसिएशन को सूचित किया जाता है कि भोपा रोड, जानसठ रोड, जौली रोड एवं मेरठ रोड पर स्थित पेपर उद्योगो से जनित फ्लाई एश को भारी वाहनो के माध्यम से ट्रांसपोट किया जा रहा है। परन्तु भारी वाहनों को ढंका नही जा रहा है तथा फ्लाई एश डम्पिंग एरिया को भी कवर्ड नही किया गया है जिस कारण फ्लाई एश के कण उडने से आसपास के निवासियों को परेशानी हो रही है जिसका तत्काल निराकरण करने हेतु उद्योग बन्धु की बैठक के माध्यम से निर्देशित किया गया है। 


अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी औद्योगिक एसोसिएशन को निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि उद्योगो में प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र बन्द पाये जाते है, अशुद्धिकृत उत्प्रवाह निस्तारित होता पाया जाता है अथवा ईधन के रूप में प्रतिबंधित प्लास्टिक वेस्ट, रबर आदि का प्रयोग होता पाया जाता है तो उद्योग के विरूद्व सख्त कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगाी। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी को सूचित किया गया कि जनपद में काली नदी एवं हिण्डन नही को प्रदूषणमुक्त किये जाने हेतु लगातार प्रयास प्रशासन द्वारा किये जा रहे है तथा जनपद को प्रदूषण रहित बनाने हेतु उद्योगो द्वारा नियमित रूप से प्रयास किया जाये। 


अपडेट : शहर की द्वारिकापुरी में आईपीएल सट्टा गिरोह का पर्दाफाश

मुजफ्फरनगर l


 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने आईपीएल सट्टा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास दो लाख रुपये, TV, मोबाइल फ़ोन्स, ATM कार्ड्स बरामद किए गए हैं। 


पुलिस ने आज आइपीएल सट्टे बाजों को दबोच कर उनके पास से 02 लाख 06 हजार रुपये नगद, 01 एलईडी टीवी, 05 मोबाईल फोन, 04 एटीएम, 01 वोटर कार्ड, 01 रिमोट, 01 सैटअप बोक्स मय चार्जर, 01 कैलकुलेटर, 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलैण्डर रंग काला नं0 UP 12 S 7824 व 01 मो0सा0 रायल इनफिल्ड रंग काला नं0 UP 12 AQ 9226 बरामद किए गए हैं। 


द्वारिका पुरी मोड की बिल्डिंग में की गई छापे की कार्रवाई में गिरफ्तार अभियुक्तगण हैं सौरभ वर्मा पुत्र रामकुमार नि0 गली नं0 10/4 बच्चन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी, रोहित पुत्र रमेश कुमार नि0 गली नं0 2 बच्चन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी, लव उर्फ निक्की पुत्र रमेश कुमार नि0 म0नं0 393/02 पटेल नगर थाना नई मण्डी मु0नगर, वैभव पुत्र प्रमोद नि0 गली नं0 11 गंगा विहार थाना नई मण्डी मु0नगर शामिल हैं।


एमडीए द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई एसडी पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग का बेसमेंट सील

मुजफ्फरनगर l शहर में आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा दो बिल्डिंगों को सील किया गया l जानसठ रोड के फ्लाईओवर के नीचे चार मंजिला इमारत को सील करने के बाद एमडीए की टीम एमडीएस सचिव महेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में जानसठ रोड स्थित जिले के प्रसिद्ध एसडी पब्लिक के जूनियर विंग की शाखा पर पहुंचे l जहां उन्होंने एसडी पब्लिक स्कूल के बेसमेंट को सील किया l इस दौरान एमडीए की टीम, सीओ मंडी, कोतवाली प्रभारी मंडी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी l


मुकदमों को लेकर रालोद में फिर उबाल

 


मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीय लोकदल पर दर्ज मुकदमों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है आज राष्ट्रीय लोक दल के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण पाल राठी चेयरमैन के निवास ग्राम कूकड़ा पर क्षेत्र के सैकड़ों मौजिज ग्रामीणों की महत्वपूर्ण पंचायत हुई?


 पंचायत में वक्ताओं ने प्रशासन के तानाशाही रवैया की जमकर आलोचना की और इसे किसान मजदूर की आवाज दबाने वाला कदम बताया! पंचायत में बोलते हुए पार्टी जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि जहां तक बात मुकदमों की है तो इनसे हम डरने वाले नहीं हैं और ना ही हम पीछे हटने वाले हैं लेकिन जिस तरीके से प्रशासन ने पिछले 15 दिनों में तीन मुकदमे रालोद नेता और पदाधिकारियों पर दर्ज किए हैं वह सरासर एकपक्षीय हैं और फर्जी हैं!


पंचायत में कृष्णपाल राठी चेयरमैन ने कहा कि


प्रशासन को गलतफहमी है कि वह इस तरह किसान मजदूरों की आवाज राष्ट्रीय लोकदल को डरा लेगी लेकिन शायद वह जिले के इतिहास से वाकिफ नहीं है रालोद ने जब जब चाहा प्रशासन को बैकफुट पर जाना पड़ा है हम जनपद में शांति चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई अधिकारी अपनी सनक में जनपद के रालोद नेताओं और पदाधिकारियों को फर्जी मुकदमों में फंसा ले और हम चुप बैठ जाएं !शीघ्र ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और हाईकमान के निर्देश पर रणनीति की घोषणा की जाएगी जिसमें एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है रालोद राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान पूर्व विधायक ने कहा कि इस लड़ाई को आर पर लड़ना होगा और जनपद प्रशासन को एहसास कराना पड़ेगा कि किसान मजदूर इतना कमजोर नही है ,ये जिला किसान राजनीति का केंद्र है और इस बार प्रशासन के साथ आर पार होगी!


सभा का संचालन उदयवीर पचेण्डा और अध्यक्षता आदेश भँडूर ने की।


पंचायत में पूर्व विधायक राजपाल बालियान, अजित राठी,ब्रह्म सिंह बालियान, धर्मेंद्र तोमर,पंकज राठी,ब्रजबीर सिंह,वीरपाल मखियाली, हरेंद्र मखियाली, रामबीर चांदपुर ,संजीव पचेण्डा


पंचायत में तय हुआ कि जब भी रालोद आह्वान करेगा पूरा छेत्र सड़को पर होगा!


अनलाॅक 5ः छोटी दूरी की पैसेंजर ट्रेन चलाने की छूट की संभावना

नई दिल्ली। संभावना जताई जा रही है कि अनलॉक 5 में रेलवे चला जोन के भीतर छोटी दूरी की ट्रेनें चला सकता है। यानी रेलवे को कम दूरी के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने की छूट दी जा सकती है। इसके साथ ही सिनेमा हॉल और पर्यटक स्थलों को भी इस चरण में फिर से खोलने की इजाजत दिए जाने की संभावना है।


 कल अनलॉक के चैथे चरण का अंतिम दिन है। एक अक्टूबर से देश पांचवें चरण में प्रवेश कर जाएगा। लॉकडाउन के कारण ठप पड़ चुका अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ कई तरह की आर्थिक गतिविधियों में ढील दे सकती है। गृह मंत्रालय आज किसी भी वक्त अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन्स जारी कर सकता है।  


मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बैठक में कोरोना के प्रसार को रोकवे के लिए पीएम मोदी ने कंटेनमेंट और लॉकडाउन पर जोर देने दिया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि इस वजह से आर्थिक गतिविधियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा अपील के बावजूद 21 सिंतंबर से गृह मंत्रालय ने सिर्फ ओपन-एयर थिएटरों को संचालन फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी।  


हालांकि, अगस्त में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने गृह मंत्रालय को फिल्म थिएटरों के लिए बैठने की व्यवस्था का फॉर्मूला दिया था। योजना के अनुसार पहली पंक्ति में और अगली सीटों को वैकल्पिक रूप से रखा गया ताकि सामाजिक दूरी को बनाए रखा जा सके। इसके अलावा, शनिवार को पश्चिम बंगाल पहला राज्य बन गया जिसने 1 अक्टूबर से सिनेमा और सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी।


यूपी में सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव तीन नवंबर को

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर समेत कई प्रदेशों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को गिनती की जाएगी।


उत्तर प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों के लिए चुनाव 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे। रामपुर की स्वार सीट पर अभी चुनाव नहीं होंगे। यह सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद रिक्त हुई थी। े जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होंगे, उसमें अमरोहा की नौगांव सादात, बुलंदशहर, टूंडला, देवरिया, मल्हनी, घाटमपुर और उन्नाव की बांगरमऊ सीट शामिल है। बता दें इन सात सीटों में से 6 पर 2017 में कब्जा रहा था, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते थी।


चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव नहीं होगा। बिहार से लोकसभा की एक सीट वाल्मीकि नगर पर भी उपचुनाव होगा। यहां मतदान 7 नवंबर को होगा तथा मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी। इसके साथ ही मणिपुर की 4 विधानसभा सीट पर उपचुनाव 7 नवंबर को होगा। जिन सीटों पर चुनाव नहीं होंगे उनमें असम की रंगपारा, सिबसागर सीट, केरल की कुट्टनाद और चवारा सीट, तमिलनाडु की तिरुवोटियूर, गुडियाट्टम (एससी) और फलकट (एससी) सीटें हैं। चुनाव आयोग ने अभी असम, केरल, तमिनलनाडु, पश्चिम बंगाल में उपचुनाव न कराने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने कहा कि इन राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर 7 सीटों पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। इन राज्यों से बाद में बात करने के बाद चुनाव के बारे में निर्वाचन आयोग फैसला करेगा।


पुरकाजी में बंधन बैंक के कर्मचारी तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की लूट

मुजफ्फरनगर l अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं lपुरकाजी में बंधन बैंक कर्मचारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई l बैंक कर्मचारी लोन का कलेक्शन कर लौट रहा था l


मिली जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के सुवा हेडी रोड पर बंधन बैंक के कर्मचारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई l


बताया जा रहा है कि उक्त बैंक कर्मचारी लोन के पैसों का कलेक्शन वापस बैंक लौट रहा था l


आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आ गई है कार्रवाई शुरू की l


खतौली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजवीर सिंह उर्फ टीटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर l खतौली कांग्रेस नेता स्कूल प्रबंधक पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है l रंगदारी व अन्य गंभीर धाराओं में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम किया गया है l खतौली के दयाल पुरम के रहने वाले हैं राजवीर उर्फ टीटू, लाल दयाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हैं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पिता से जबरन पैसे वसूलने का ऑडियो वायरल हुआ था l उसी को लेकर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की गई है l


चार धाम यात्रा के लिए अब कोरोना जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म

देहरादून । चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के दौरान 72 घंटे पुरानी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने नई एसओपी जारी करते हुए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है। श्रद्धालु अब बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कर धामों में प्रवेश पा सकेंगे।


देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने कहा है कि, मुख्य सचिव के आदेश के अनुरूप अब बिना कोविड जांच रिपोर्ट के धामों में प्रवेश की अनुमति दी है। अब श्रद्धालु बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in/ पर पंजीकरण कर ईपास प्राप्त करेंगे। श्रद्धालुओं की निर्धारित जांच केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इस दौरान यदि कोविड 19 के लक्षण पाए जाते हैं। तो उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं होगी।


हेलीकॉप्टर से आने वालों को पंजीकरण जरूरी नहीं


ऐसे यात्री जो सीधे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ, केदारनाथ में दर्शन को आते हैं, तो उन्हें बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी। 


तीन मंजिला इमारत गिरने से 3 मरे

बड़ोदरा। शहर के बावा मान पूरा इलाके में नव निर्मित इमारत गिर गई। इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। बाकी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। 


घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि यह तीन मंजिला इमारत पहले से ही एक तरफ झुकी हुई थी। लोगों ने इसकी शिकायत भी प्रशासन से की थी। बहरहाल, इमारत के गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।


रोडवेज बस में पैदा हुआ बच्चा तो नाम रखा...

महोबा । रोडवेज बस में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को देख कर एक बुजुर्ग महिला ने बस में ही प्रसव करा दिया। बस में बच्चा पैदा होने के कारण रोडवेज कर्मियों ने खुशी में उसका नाम महोबा डिपो रख दिया है। 


राठ की एक खानाबदोश महिला सोमवार को असहनीय पीड़ा से कराहने लगी तो परिवार के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस नहीं आई तो परिजन उसे रोडवेज बस से जिला चिकित्सालय ले जाने के लिए निकले। बस में भी महिला का दर्द कम नहीं हुआ और वह बराबर कराह रही थी। यह देख बस में मौजूद एक उम्र दराज महिला का दिल पसीज गया। उसने ऊपर वाले से जच्चा और बच्चा की सलामती की दुआ की और बस में पर्दा डालकर गर्भवती का प्रसव करा दिया


परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने भी तुरंत मामले की सूचना अपने अधिकारियों को दी और बिना देर किए बस को सीधे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंच गए। यहां कुछ देर तक स्ट्रेचर के लिए इंतजार करना पड़ा। इसके बाद जच्चा बच्चा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दोनों खतरे से बाहर हैं ।।


हनीट्रैप का मसाज सेंटर चलाने वाली भाजपा नेत्री गिरफ्तार

नोएडा । पुलिस ने डीआरडीओ के वैज्ञानिक को हनीट्रेप में फंसाकर अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में भाजपा नेत्री सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस ने वैज्ञानिक को सकुशल बरामद कर आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोबाइल, पीड़ित की कार सहित अन्य सामान बरामद किया है। सेक्टर-77 निवासी अजय प्रताप डीआरडीओ में वैज्ञानिक है। उन्होंने शनिवार शाम को मसाज कराने के लिए इंटरनेट पर सर्विस मुहैया कराने वाली पार्लर का नंबर तलाश किया था। प्रताप ने इंटरनेट से मिले कुछ नंबरों पर व्हाट्सएप मैसेज करके मसाज कराने के लिए संपर्क किया।


फिर उन्हें व्हाट्सएप पर मसाज करने वाली कुछ युवतियों के फोटो भेजकर सिटी सेंटर बुलाया गया था। यहां पहुंचने पर प्रताप को एक युवक अपनी कार में लेने आया। प्रताप ने अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर दी थी। इसके बाद युवक उन्हें सेक्टर-41 स्थित होटल में लेकर पहुंचा और अपहरण कर बंधक बना लिया। फिर प्रताप को जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों ने परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।


इस मामले में पुलिस ने सेक्टर-41 स्थित आई-64 होटल से आगाहपुर निवासी सुनीता गुर्जर उर्फ बबली सहित राजस्थान के भिवाड़ी स्थित चेहड़का निवासी राकेश उर्फ रिंकू और दीपक को गिरफ्तार कर वैज्ञानिक को सकुशल बरामद किया। आरोपियों के दो साथी बरौला का अनिल कुमार शर्मा और सेक्टर 27 निवासी आदित्य कुमार फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों से वैज्ञानिक की होंडा सिटी कार, मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह ने वारदात का खुलासा करने वाली टीमों को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...