बुधवार, 30 सितंबर 2020

बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न

मुजफ्फरनगर । विकास खण्ड, शाहपुर के ग्राम पंचायत  में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के जागरुकता के कार्यक्रम/गतिविधियां आयोजित किये गये। कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य जांच एवं हिमोग्लोबिन की जांच भी की गयी। नुक्कड नाटक के माध्यम से महिला एवं बाल संबंधी विभिन्न मुद्दो के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में निवासरत बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया एवं ग्राम पंचायत में नवजात बालिकाओं को पोषण सामग्री एवं बेबी किट का वितरण किया गया। ग्राम पंचायत में बालिकाओं के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम, ग्राम पंचायत में गुड्डी-गुड्डा बोर्ड की स्थापना की गयी। गुड्डी-गुड्डा बोर्ड की स्थापना से ग्राम पंचायत में शिशु लिंगानुपात का पता चल सकेगा। ग्राम पंचायत में स्कूल से ड्राॅपआउट किशोरियों का चिन्हिकरण एवं उनकी शिक्षा हेतु प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 06 बालिकाएं चिन्हित कर उनके स्कूल में प्रवेश कराने की कार्यवाही की जा रही है। बालिकाओं को पुस्तक वितरित की गयी। विभिन्न प्रकार के महिला/बालिका मुद्दो एवं कानूनों के प्रति जागरुकता/क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया किया गया, जिसमें विभिन्न कानूनी प्राविधानों एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण/स्टीकर लगाने का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत में बेटियों के नाम पर 10 घरों के द्वार पर नेम प्लेट लगाकर ग्रामवासियों को इसके लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत बालिका सुरक्षा को बढावा देने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन भी हुआ। उपरोक्तानुसार आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कोविड-19 कोरोना संबंधी गाइडलाईन/दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क संबंधी नियमों का भी विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, स्कूल के प्रधानाध्यापक, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी, संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीना त्यागी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता, स्टॉफ नर्स श्रीमती सुषमा एवं प्रोबेशन/आई0सी0डी0एस0 कार्यालय के अन्य स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी से सामाजिक कार्यकर्ता डा0 राजीव कुमार तथा उनकी टीम एवं हृयूमेनिटी वैलफेयर सोसाइटी, मुजफ्फरनगर से श्री शाहवेज के द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।


  जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत अगला कार्यक्रम दिनांक 03.10.2020 को विकास खण्ड, सदर के ग्राम दतियाना में आयोजित किया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...