बुधवार, 30 सितंबर 2020

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया


मुजफ्फरनगर । शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की बर्खास्तगी का ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को सौंपा। प्रदेश की सरकार एक तरफ जहां बेटी सुरक्षा की बात करती है वहीं दूसरी ओर प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा के प्रति कितनी उदासीनता दिखा रही है उसका उदाहरण हाल ही में हाथरस में हुई विभक्त घटना है जो एकबार फिर से निर्भया कांड की याद दिलाती है। हाथरस की मनीषा बिटिया को जीते जी तो सरकार न्याय नहीं दिला सकी परंतु मरने के उपरांत भी उसके शव को बिना उसके घरवालों की मर्जी के जबरन जलाना, मरने के बाद भी उसके साथ हुए अन्याय को दर्शाता है और उसमें सरकारी तंत्र की सहभागिता कि ओर भी आशंकित करता है। उत्तर प्रदेश में लड़की पैदा होना, ऊपर से गरीब के घर में या फिर दलित पैदा हो जाना, एक घोर अभिशाप है, ये सिद्ध हो गयाl शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर इस जघन्य घटना की घोर निन्दा करते हुए मांग करते हैं कि सरकार को प्रदेश की बेटियों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाने की दशा में बर्खास्त किया जाए अथवा तो प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। और इस अपराध में संलिप्त सभी अपराधियों को मृत्युदंड दिया जाए।


हम सभी मुजफ्फरनगर कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ता आपसे मांग करते हैं कि आप अपनी विशिष्ट शक्ति का उपयोग करते हुए इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराकर हाथरस की लड़की मनीषा को न्याय दिलाने की कृपा करें। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रत्येक जिलाध्यक्ष हरिंदर त्यागी शहराध्यक्ष जुनैद रहो हूँ सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज उपाध्यक्ष अहसन ज़मीर, अजय चौधरी, महिला नेत्री गीता काकरान, रेहाना बेगम, सेवादल शहराध्यक्ष मुकेश चौहान, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष सलीम अंसारी, शहर महासचिव सुशील झंझौट, धीरज महेश्वरी, राजेन्द्र कुमार पाल, शहर सचिव सुल्तान काज़ी, सग़ीर मलिक, फैयाज सलमानी, अरशद सिद्दीक़ी आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...