मंगलवार, 29 सितंबर 2020

बाबरी मस्जिद मामले पर फैसले के चलते यूपी अलर्ट

लखनऊ । अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस किए जाने के मामले पर बुधवार को आने वाले विशेष सीबीआई कोर्ट के फैसले को देखते हुए पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी संवेदनशील जिलों में सुरक्षा प्रबंध और मजूबत करने के लिए अतिरिक्त रूप से 70 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। जिलों के पुलिस कप्तानों को सेक्टर व्यवस्था लागू करके सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। 


एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध हैं। मथुरा, वाराणसी तथा अन्य जिलों में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध आजादी जैसे आंदोलन की जरूरत : मास्टर विजय सिंह

मुजफ्फरनगर। 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 30 साल से भ्रष्टाचार व  भूमाफियाओं के विरुद्ध  शिव चौक पर दुनिया के सबसे लंबे धरने बैठे मास्टर ...