शनिवार, 16 अगस्त 2025

भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध आजादी जैसे आंदोलन की जरूरत : मास्टर विजय सिंह


मुजफ्फरनगर। 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 30 साल से भ्रष्टाचार व  भूमाफियाओं के विरुद्ध  शिव चौक पर दुनिया के सबसे लंबे धरने बैठे मास्टर विजय सिंह व साथियों  व बच्चों  ने 30 वी बार झंडा फहराया तथा आजादी के आंदोलन के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया तथा उनके  बलिदान पर चर्चा की। 

धरना स्थल पर कुछ लोगों की मीटिंग हुई  मास्टर विजय सिंह ने कहा जहां भारत में विकास हुआ वही भ्रष्टाचार  बहुत बढ़ गया है। ज्यादातर  नेता, अधिकारी , इंजीनियर , ठेकेदार सरकारी निर्माण कार्यों में 25 से 40% कमीशन  ले रहे है फलस्वरूप सड़क , पुल , भवन  आदि गिर रहे हैं सरकारी निर्माण की गुणवत्ता व समय सीमा  कोई नहीं है देश में भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध आजादी जैसे एक ओर आंदोलन की जरूरत है, चारों ओर हर क्षेत्र में माफिया गिरी हावी है टैक्स बहुत लग रहे हैं जिससे महंगाई बढ़ रही है आमजन महंगाई से परेशान है।

स्तंभकार रोहित कौशिक ने कहा इस स्वतंत्रता दिवस पर हमें यह सोचना होगा कि पिछले 70-75 वर्षों में हमने जो विकास किया है क्या वह वास्तविक विकास है। कहीं हम आत्मिक विकास के मामले में पिछड़ तो नहीं गए हैं। इस दौर में भी यदि दलितों और महिलाओं के साथ शोषण की घटनाएं सामने आ रही हैं तो हमें सच्चे अर्थों में यह सोचना होगा की क्या हम स्वतंत्रता का वास्तविक उद्देश्य प्राप्त कर पाए हैं ?

कार्यक्रम में रोहित कौशिक, मनोज कुमार, संदीप कुमार, हनी कुमार ,पंकज रामकुमार, सुमित कुमार ,हरीश कुमार, रवि सिंह, श्यामलाल आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...