मुजफ्फरनगर ।
स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम" एक भव्य कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों का स्मरण करते हुए उन्हें अपनी भावपूर्ण पुष्पांजलि प्रस्तुत की इस कार्यक्रम के माध्यम से गुडविल सोसाइटी के सदस्यों ने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्यों को शॉल पुष्प माला तथा तिरंगा पटका भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया! इस मनोहरी कार्यक्रम के अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने की और सोसाइटी की रचनात्मक एवं सृजनात्मक क्रियाकलापों पर सोसाइटी के सचिव होतीलाल शर्मा ने विस्तार से प्रकाश डाला तथा कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष राजेंद्र साहनी ने किया! राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जहाँ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वहीं पूर्व विधायक अशोक कंसल व्यापारी नेता संजय मित्तल कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि रहे! सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत कर उपस्थित जन समूह ने राष्ट्रीय प्रेम की भावना को जागृत करते हुए गीतों का आनंद लिया और अपने हाथों से तिरंगा फहराते हुए शहीद को याद कर भारत माता की जय के नारे लगाए! सर्व श्री शिवकुमार संगल बाटा वाले श्रीमती शशि गोयल शलभ गुप्ता संजय मजदूर को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारजन के नाते सम्मानित किया गया प्रमुख संगीतकार सतपाल ने इस समारोह के देशभक्ति गीतों से सराहनीय प्रस्तुति दी कार्यक्रम में बच्चों ने भी देशभक्ति गीत गाकर सबका मन मोह लिया! सर्व श्री अनिल गोपाल गर्ग अवनीश मोहन तायल बीएम गुप्ता भंवर सिंह बोहरनलाल बृजमोहन डॉ विवेक कुमार किमतीलाल जैन एल. के मित्तल लोकेश चंद्रा मुकेश अरोड़ा मुकेश लाल एडवोकेट मुकुल दुआ नरेश शर्मा पीके गुप्ता प्रमोद बंसल राजीव अग्रवाल रामकुमार तायल विनोद संगल टोनी बिंदल भारत अग्रवाल विश्व दीप गोयल अरुण गोयल नवीन सिंगल शिशुकान्त गर्ग एडवोकेट प्रवीण सिंगल श्री मोहन तायल इंजीनियर ब्रह्म प्रकाश शर्मा अजय अग्रवाल सी.ए अजय सिंघल संजीव गोयल दिनेश गुप्ता संजय गर्ग सुनील तायल शिवनारायण अग्रवाल अनिल नामदेव अनिल तायल पुनीत वशिष्ठ भारत अग्रवाल टोनी बिंदल विशाल गर्ग प्रेम प्रकाश अरोड़ा आदित्य अग्रवाल अजय गर्ग प्रवीण सिंगल स्वराज वर्मा संजय गुप्ता सहित अनेक गण मान्य उपस्थित रहे! कार्यक्रम के अंत में गुडविल सोसाइटी अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें