मंगलवार, 29 सितंबर 2020

बुधवार से दिल्ली के लिए शुरू होंगी उत्तराखंड रोडवेज बसें

देहरादून । कोरोना काल में बंद रहने के बाद बुधवार सुबह से रोडवेज की बस दिल्ली रूट पर चलने लगेंगी।


उत्तराखंड रोडवेज ने अंतर्राज्यीय परिवहन शुरू करने के लिए तैयारियों को अंतिम दे रूप दिया। बुधवार को दून में आईएसबीटी से सुबह साढ़े पांच बजे पहली बस रवाना होगी। आईएसबीटी से प्रथम चरण में आठ बसें दिल्ली रूट पर चलाई जानी है। एक-एक घंटे के अंतराल पर गाड़ियां दिल्ली रवाना होंगी।


दूसरी तरफ, राज्यों की बसों की व्यवस्थाओं के लिए यूपी के दिल्ली बॉर्डर स्थित कौशांबी डिपो में अधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया है। अब तक दिल्ली आईएसबीटी में तैनात स्टाफ कौशांबी में तैनात रहेगा। बीते रोज सरकार से अंतर्राज्यीय परिवहन शुरू करने की मंजूरी मिलने के बाद से रोडवेज ने तैयारियां शुरू कर दी थी


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सेना के जवान का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

 मुजफ्फरनगर ।  चांदपुर गांव निवासी असम राइफल्स के जवान राहुल चौधरी का शनिवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार रात अरुण...