मंगलवार, 29 सितंबर 2020

लाखों के गबन में जिला बार एसोसिएशन का पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । जिला बार संघ में लाखों के गबन में नामजद आरोपी अनय शर्मा को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महासचिव द्वारा कराई रिपोर्ट में अनय नामजद आरोपी है। आज कोर्ट से आदेश पर उसके साउथ भोपा रोड स्थित घर पर संपत्ति की कुर्की करने गई पुलिस ने सामान जब्त करना शुरू किया तो उससे पहले ही आरोपी ने पुलिस के सामने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।


सूत्रों के अनुसार जिला बार संघ के खातों में धोखाधड़ी कर पैसे के गबन करने के मामले में अनय शर्मा निवासी साउथ भोपा रोड के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पहले मुकदमे में अनय शर्मा ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था, जिस कारण पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई। उसके बाद जिला बार संघ के महासचिव द्वारा उसके खिलाफ दूसरा मामला थाना सिविल लाइन में दर्ज कगया गया। इस मामले की जांच शहर कोतवाली को ट्रांसफर कर दी गई थी। शहर कोतवाली के दरोगा नेत्रपाल ने विवेचना करते हुए गबन के आरोपी अनय शर्मा के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी थी। बुधवार को आरोपी के घर पुलिस कुर्की करने पहुंची अरैी घर में घुसकर सामान को जब्त कर सूची बनानी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को जानकारी हुई के आरोपी ने सरेंडर कर दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...