शनिवार, 16 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ स्वाति शर्मा जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपनी ओज पूर्ण वाणी के द्वारा छात्रों को आजादी के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि ‘आज हम सब अपने जिस तिरंगे के नीचे खड़े होकर उसआजादी का जश्न मना रहे हैं,उसके लिए हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।यह स्वतंत्रता हमें एक दिन में नहीं मिली।इसके पीछे दशकों तक संघर्ष,बलिदान और त्याग की लंबी कहानी है।

तत्पश्चात ‘अतुलनीय भारत ' विषय के अन्तर्गत फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का अयोजन भी किया गया।जिसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी - यूकेजी के छात्रों ने विभिन्न राज्यों के परिधान पहनकर प्रदर्शन किया ,कक्षा एक के छात्रों ने राष्ट्रीय चिह्नों से युक्त वस्त्रों का प्रदर्शन किया एवं कक्षा दो के छात्रों ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा धारण कर अपनी -अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गानें जैसे -‘जहाँ डाल -डाल पर सोने की चिड़िया.........., कंधो से कंधे मिलते हैं...........पर नृत्य,गीत ,भाषण व शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावनात्मक नृत्य नाटक का आयोजन किया ,जिसने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कीआँखे नम कर दी। संपूर्ण कार्यक्रम ने सभी दर्शकों को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया





इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय एवं समिति के अन्य सदस्य  सुशील गोयल , कपिल गोयल , मुनीश गोयल, सुलभ गोयल व शाश्वत गोयल जी ने छात्रों को संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की।विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती अंजलि आनंद जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया तथा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है जिसे हमें आपसी मतभेदों को भुलाकर एक साथ देश के सभी नागरिकों को राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाना चाहिए व अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते रहना चाहिए ताकि हम एक सच्चे देशभक्त कहलाएँ। कार्यक्रम के समापन समारोह में पतंग उड़ाने की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों एवं अभिभावकों ने विशेष रूप से बढ़-चढ़ भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...