मुजफ्फरनगर । चांदपुर गांव निवासी असम राइफल्स के जवान राहुल चौधरी का शनिवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शुक्रवार रात अरुणाचल प्रदेश से पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया और अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।
परिजनों ने बताया कि राहुल 2007 में भर्ती हुए थे और सेवानिवृत्ति में डेढ़ माह शेष था। वे पत्नी, तीन बच्चों सहित परिवार को छोड़ गए हैं। मौत की जानकारी पहले हादसे और बाद में संदिग्ध परिस्थितियों में दी गई।
प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्रद्धांजलि दी और मामले की जांच के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें