बुधवार, 30 सितंबर 2020

देवेन्द्र सैनी के हार्ट क्लीनिक पर छापे में मिले सात कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । आर्यपुरी रोड स्थित हार्ट क्लीनिक इमरजेंसी केयर सैंटर पर सीएमओ ने टीम को साथ लेकर औचक छापेमारी के दौरान आरआरटी टीम द्वारा नर्सिंग होम के स्टाफ व मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया गया। इसमे में सात लोग कोरोना पॉजीटिव मिले। सीएमओ ने कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन में डाक्टर के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है। कुछ दिनों से शहर में कुछ प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी। मंगलवार को सीएमओ डा. प्रवीण चौपड़ा ने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट करने वाले टीम को साथ लेकर आर्यपुरी मोड स्थित हार्ट क्लीनिक इमरजेंसी केयर सैंटर निकट बालाजी चौक पर औचक छापेमारी की। सीएमओ ने आरआरटी टीम द्वारा नर्सिंग होम के कर्मचारियों व अस्पताल में भर्ती मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया गया। टीम द्वारा किए गए कोरोना टेस्ट में नर्सिंग होम में काम करने वाले 6 कर्मचारी व एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। आरोप है कि नर्सिंग होम के डॉ देवेन्द्र कुमार सैनी द्वारा अपने नर्सिंग होम में इन्फेक्शन प्रीवेन्शन कंट्रोल के नियमों को नियमानुसार पालन नहीं किया। इस कारण डाक्टर के खिलाफ महामारी फैलाने के संबंध में कार्रवाई की गयी। सीएमओ की तहरीर पर डाक्टर के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पूर्व में अस्पतालों में इस तरह की चूक सामने आ चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...