बुधवार, 30 सितंबर 2020

लीबिया से लौट रहे सात भारतीयों का अपहरण

नई दिल्ली। लीबिया में काम कर रहे 7 भारतीयों को भारत लौटते समय अगवा कर लिया गया। 


परिजनों ने केन्द्र सरकार से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर अगवा किए गए लोगों की रिहाई को परिजनों ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और विदेश मंत्री से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित परिजनों द्वारा सेंट्रल दिल्ली के प्रसाद नगर थाने में, जिले के डीसीपी को और पुलिस कमिश्नर को भी चिट़ठी लिखकर मदद मांगी गई है। अगवा किए गए सात भारतीयों में महेन्द्र सिंह, वेंक्टराव बतचाला, साह अजय, उमेदीब्राहिम भाई मुल्तानी, दनय्या बोद्धू, मुन्ना चौहान और जोगाराव बतचाला शामिल हैं। ये सभी लोग राजेन्द्र प्लेस स्थित एनडी एन्टरप्राइजेज कम्पनी की ओर से लीबिया में आयरन वेल्डर के तौर पर काम करने के लिए करीब एक साल पहले गए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

यूपी मुजफ्फरनगर सहित 37 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।  सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाज़ियाबा...