मंगलवार, 29 सितंबर 2020

पुरकाजी में बंधन बैंक के कर्मचारी तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की लूट

मुजफ्फरनगर l अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं lपुरकाजी में बंधन बैंक कर्मचारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई l बैंक कर्मचारी लोन का कलेक्शन कर लौट रहा था l


मिली जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के सुवा हेडी रोड पर बंधन बैंक के कर्मचारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई l


बताया जा रहा है कि उक्त बैंक कर्मचारी लोन के पैसों का कलेक्शन वापस बैंक लौट रहा था l


आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आ गई है कार्रवाई शुरू की l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुरूवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 🕉️ जय सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है 🕉️ 31,,07,,2025🕉️ 🕉️ वैदिक पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🕉️ *🌻 गुरूवार, ३१ जुलाई २०२५🌻*   *सूर्योदय...