मंगलवार, 29 सितंबर 2020

हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए सपा ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर । हाथरस की बेटी मनीषा के हत्यारों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जुलूस निकाल धरना दिया। 


हाथरस की बेटी मनीषा के हत्यारों के खिलाफ जबरदस्त रोष बना हुआ है वह इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में हनुमान चौक से शिव चौक तक पैदल मार्च निकालकर शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया जुलूस में समाजवादी पार्टी की महिला इकाई भी मौजूद रहे मशाल जुलूस में दर्जनों की संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हत्यारों की फांसी की मांग की गई। सपा महिला कार्यकर्ताओं के कैंडल मार्च निकालने की सूचना पर जिला प्रशासन द्वारा पहले ही महिला नेत्रीओ को प्रोग्राम न करने तथा मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी का नोटिस देने पर हनुमान चौक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया लेकिन पूर्व मंत्री उमाकिरण के साथ महिलाओं के बड़े जत्थे के पहुंचते ही सपा की महिला सभा नगर अध्यक्ष भी महिलाओं के साथ पहुंच गई भारी पुलिस बल की परवाह न कर महिलाओं ने हनुमान चौक से भगत सिंह रोड होते हुए शिव चौक के तुलसी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला।


 केंडिल मार्च पर पुलिस सख्ती की सूचना पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा नेता गौरव जैन, सचिन अग्रवाल पटाखा,साजिद हसन,अंसार आढ़ती,शौकत अंसारी,दीपक गंभीर,टीटू पाल, विक्रांत सिंह आदि ने पहुंचकर पुलिस की दमन की कार्रवाई का विरोध करते हुए लोकतंत्र में अपनी मांग रखने की आजादी का हवाला दिया,पूर्व मंत्री उमा किरण व अलका शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में महिलाओं व बेटियों के विरुद्ध जघन्य अपराधो से प्रदेश की महिलाओं बेटियों में असुरक्षा की भावना बैठ गई है जो भाजपा सरकार बहन बेटी के सम्मान सुरक्षा के नाम पर सत्ता में आई थी आज प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रही है,पूर्व मंत्री उमा किरण ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध जघन्य वारदातों को देखते हुए महामहिम राज्यपाल से प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।


 इस दौरान मुख्य रूप से श्रीमती कमलेश श्रीमती आसमा शहनाज शमा परवीन फिरदोस जहां श्रीमती शकीला श्रीमती सोनिया कुमारी वर्षा श्रीमती कमला श्रीमती किरण देवी विमला देवी श्रीमती सुषमा श्रीमती बबीता श्रीमती शालू नूरजहां यासमीन शहजादी उस्माना फरहाना सहित अनेक महिलाओं ने कैंडल मार्च में भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...