बुधवार, 30 सितंबर 2020

हाथरस की बेटी मनीषा को न्याय दिलाने के लिए निकाला मशाल जुलूस


मुजफ्फरनगर। आज हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मीकि के हत्यारोपियों को फांसी की मांग को लेकर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज संगठन के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में युवा और महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च हनुमान चौक से कचहरी अंबेडकर चौक पर आकर खत्म हुआ। मशाल जुलूस में वाल्मीकि समाज के युवाओं और महिलाओं द्वारा हत्या आरोपियों के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए मनीषा वाल्मीकि को इंसाफ दिलाने के लिए नारेबाजी की गई और आरोपियों को फांसी की मांग की गई। सुमित ऊँटवाल जिला अध्यक्ष भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज ने कहा कि अगर मनीषा बाल्मीकि को न्याय नहीं मिलता है तो हम चक्का जाम कर देंगे। बाल्मीकि समाज भी मनीषा बाल्मीकि को न्याय दिलवाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। मशाल जुलूस में दर्जनों की संख्या में युवा और महिलाएं मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...