मंगलवार, 29 सितंबर 2020

चार धाम यात्रा के लिए अब कोरोना जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म

देहरादून । चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के दौरान 72 घंटे पुरानी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने नई एसओपी जारी करते हुए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है। श्रद्धालु अब बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कर धामों में प्रवेश पा सकेंगे।


देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने कहा है कि, मुख्य सचिव के आदेश के अनुरूप अब बिना कोविड जांच रिपोर्ट के धामों में प्रवेश की अनुमति दी है। अब श्रद्धालु बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in/ पर पंजीकरण कर ईपास प्राप्त करेंगे। श्रद्धालुओं की निर्धारित जांच केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इस दौरान यदि कोविड 19 के लक्षण पाए जाते हैं। तो उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं होगी।


हेलीकॉप्टर से आने वालों को पंजीकरण जरूरी नहीं


ऐसे यात्री जो सीधे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ, केदारनाथ में दर्शन को आते हैं, तो उन्हें बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...