मंगलवार, 29 सितंबर 2020

हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए निकाला मशाल जुलूस

मुजफ्फरनगर। हाथरस की बेटी मनीषा के हत्यारोपियों के खिलाफ बाल्मीकि समाज ने मशाल जुलूस निकाला। 


हाथरस की बेटी मनीषा का अस्पताल में उपचार के दौरान देहांत हो गया जिससे हाथरस के साथ-साथ दूसरे जनपदों में खासकर मुजफ्फरनगर जनपद के अंदर भी वाल्मीकि समाज द्वारा मनीषा के हत्यारो के प्रति जबरदस्त रोष प्रकट किया गया और इसी कड़ी में आज देर शाम मुजफ्फरनगर के बाल्मीकि समाज के सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर युवाओ ने मनीषा के लिए मशाल जुलूस निकाल कर श्रद्धांजलि दी और हनुमान चौक से लगाकर शिव चौक तक पैदल मार्च निकाला बाल्मीकि समाज ने मनीषा के हत्यारों को फांसी की मांग करते हुए उसके परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है वई बाल्मीकि समाज के युवा नेता सुशील बाल्मीकि ने कहा है कि अगर परिवार को आर्थिक सहायता नौकरी और हत्यारों को फांसी नहीं मिली तो 1 अक्टूबर को बाल्मीकि समाज की दिल्ली में होने वाली महापंचायत में बड़ा निर्णय लिया जाएगा बाल्मीकि समाज के युवा पैदल मार्च करते हुए जुलूस निकालते हुए जबरदस्त नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...