शनिवार, 29 अगस्त 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 29 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 29 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 08:17 तक तत्पश्चात द्वादशी*


⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा दोपहर 01:03 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*


⛅ *योग - आयुष्मान् शाम 02:52 तक तत्पश्चात सौभाग्य*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:20 से सुबह 10:54 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:22* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:56* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - पद्मा-परिवर्तिनी एकादशी, वामन जयंती*


 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*


💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*


💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*


💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | 


💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *दुकान में बरकत ना हो तो* 🌷


👉🏻 *दुकान में अपनी जिनकी, जिनका अपना कारोबार है, अपना कुछ काम धंधा करते हैं और दुकान-धंधे में बरकत नहीं तो क्या करें ? सुबह घर से पूर्ब दिशा की ओर मुँह करके तिलक करके जायें | दुकान में जाके थोडा सा कपूर जला ले, और गणपतिजी की तस्वीर रखें और गणेश गायत्री मंत्र बोलें* -


🌷 *एकदंताय विद्यमहे वक्रतुंडाय धीमहि | तन्नोदंती प्रच्चोदयात ||*


🙏🏻 *ये गणेश गायत्री मंत्र पांच बार, ग्यारह बार बोल ले अपने आप सही होने लगेगा |*


🙏🏻


             🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷


🙏🏻 *01 सितंबर, मंगलवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन होता है व घरों व सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि इस दिन विसर्जन से पहले नीचे बताए गए छोटे-छोटे उपाय किए जाएं तो सभी की मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*


➡ *पैसा नौकरी बिजनेस हर समस्या का हल है ये उपाय*


👉🏻 *भगवान श्री गणेश को पूजा में रेशमी दुपटटा चढ़ाएं। दाम्पत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।*


👉🏻 *भगवान श्री गणेश को पांच तरह के लड्डुओं का भोग लगाएं। भौतिक सुख-सुविधाएं मिलेंगी।*


👉🏻 *श्री गणेश का अभिषेक गाय के कच्चे दूध (बिना उबला) से करें। धन की कमी पूरी होगी।*


👉🏻 *स्फटिक से बनी श्री गणेश की मूर्तियाँ भक्तों को बांटें। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।*


👉🏻 *श्री गणेश को ताजी, हरी दूर्वा चढ़ाएं। मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर होगी।*


👉🏻 *श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाएं। ऑफिस और परिवार में चल रही समस्याएं समाप्त होंगी।*


👉🏻 *आम के पत्तों से भगवान श्री गणेश की पूजा करें। सभी तरह के रोग ठीक होने लगेंगे।*


👉🏻 *भगवान श्री गणेश को गुड, चीनी और दही का भोग लगाएं। आने वाले संकटों से बचेंगे।*


👉🏻 *भगवान श्री गणेश का पंचामृत से अभिषेक करें। पैसों से संबंधित फायदा होने के योग बन सकते हैं।*


👉🏻 *तांबे के सिक्के को काले धागे में बांधकर श्री गणेश को चढ़ाएं। धन लाभ होगा।*


👉🏻 *भगवान श्री गणेश को गुलाब के 21 फूल चढ़ाएं। संतान संबंधी समस्या का निदान होगा।*


👉🏻 *पीले रेशमी कपड़ा भगवान श्री गणेश को अर्पित करें। नौकरी व व्यापार में लाभ होगा।*


 


📖 * 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


श्राद्ध पक्ष 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां


पूर्णिमा श्राद्ध- 2 सितंबर 2020


पंचमी श्राद्ध- 7 सितंबर 2020 


एकादशी श्राद्ध- 13 सितंबर 2020 


सर्वपितृ अमावस्या- 17 सितंबर 2020


 


मेष - पॉजिटिव- आज कोई भी निर्णय लेना हो तो दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने मन की आवाज पर अधिक भरोसा करें, इससे आपके कार्य अवश्य ही बनेंगे। अगर आप अपने व्यवसायिक स्थल के पास घर संबंधी प्रॉपर्टी देख रहे हैं, तो इस पर गंभीरता से विचार करें। यह प्रॉपर्टी आपके लिए फलदाई रहेगी।


नेगेटिव- परिवार में किसी बात को लेकर तनाव जनक स्थिति उत्पन्न हो सकती है। गलत प्रवृति के मित्रों के साथ समय व्यर्थ ना करें। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। हड्डियों संबंधी दर्द उनको परेशान कर सकता है।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। इस समय अपने काम पर बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बने हुए हैं। ऑफिस का माहौल तनावपूर्ण रहेगा।


लव- पति-पत्नी के संबंध सामान्य रहेंगे। परंतु किसी मित्र की वजह से कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है।


स्वास्थ्य- आर्थराइटिस से परेशान व्यक्ति अपना अधिक ध्यान रखें। बादी व गरिष्ठ भोजन खाने से परहेज करें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृष - पॉजिटिव- घर के रखरखाव व नवीनीकरण संबंधी योजनाएं बनेंगी। इसकी वजह से खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु साथ ही आय के मार्ग भी प्रशस्त रहेंगे तो चिंता नहीं रहेगी। अध्यात्म और धर्म-कर्म संबंधी कार्यों में भी आपका सहयोग रहेगा। बड़े बुजुर्गों का अनुशासन घर में बना रहेगा।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद बढ़ सकता है। पुलिस संबंधी कार्यवाही भी होने की आशंका है। पैतृक सम्पत्ति संबंधी अगर कोई मामला चल रहा है तो उसे अभी स्थगित ही रखें।


व्यवसाय- इंश्योरेंस और बीमा कंपनी संबंधी व्यवसाय में फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं। अगर लोन लेने की सोच रहे हैं उस पर एक बार फिर विचार विमर्श कर लें। नौकरी में किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के दबाव के कारण तनाव हो सकता है।


लव- जीवनसाथी की व्यस्तता की वजह से आपका घर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना घर के वातावरण को खुशनुमा बनाकर रखेगा।


स्वास्थ्य- बिना किसी वजह तनाव हावी रहेगा। योगा और मेडिटेशन इसका उचित उपाय है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


मिथुन - पॉजिटिव- योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को संपन्न करना आपको सफलता प्रदान करेगा। आपका घर में खुशनुमा माहौल बनाकर रखना तथा घर की सुख सुविधाओं के बारे में भी ध्यान रखना घर के वातावरण को तनावमुक्त रखेगा।


नेगेटिव- कभी-कभी दूसरों की बातों पर अधिक विश्वास कर लेना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। बेहतर होगा कि अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रखकर कोई निर्णय लें। नजदीकी संबंधियों के साथ भी भावनात्मक लगाव बनाकर रखें।


व्यवसाय- साझेदारी के व्यवसाय में गलतफहमियों की वजह से कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है। व्यवहार में पारदर्शिता बनाकर रखें। इससे संबंध पुनः मधुर बनेंगे। कुछ स्थान परिवर्तन या आंतरिक व्यवस्था में बदलाव लाने की जरूरत है।


लव- पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी एक-दूसरे के प्रति विश्वास और अधिक नजदीकियां लाएगा।


स्वास्थ्य- गले में इंफेक्शन तथा कफ, नजला जैसी शिकायत रहेगी। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6


 


कर्क - पॉजिटिव- स्वभाव में भावुकता तथा दूसरों के प्रति सहानुभूति रखना आपका विशेष गुण है। आज पारिवारिक सुख-सुविधाओं को लेकर दिल खोलकर खर्च करेंगे। धार्मिक स्थान में भी आपका सेवा संबंधी कोई योगदान रहेगा।


नेगेटिव- नजदीकी युवा व्यक्ति के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर मनमुटाव होने की आशंका बनी हुई है। इसकी वजह से आपके स्वभाव में तनाव व चिड़चिड़ापन रहेगा। परंतु धैर्य बनाकर रखना जरूरी है क्योंकि इसका असर आपके परिवार पर भी पड़ सकता है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बना रहेगा। जिस नए काम को शुरू करने की योजना बना रहे हैं उस पर गंभीरता से अमल करें। क्योंकि भविष्य में यह योजना आपके लिए लाभदायक साबित होगी। प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसाय में भी कोई उपलब्धि हो सकती है।


लव- पति-पत्नी के बीच मे कुछ तनाव रहेगा। आपको अपने स्वभाव में लचीलापन लाना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु डायबिटिक लोग अपनी नियमित जांच अवश्य करवाते रहें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2


 


सिंह - पॉजिटिव- सिंह राशि के लोगों के लिए आत्म सम्मान पहली प्राथमिकता होती है। आज आपके स्वभाव में बहुत अधिक भावुकता रहेगी। आपका दूसरों के प्रति सहयोग व मदद करना आपके मान-सम्मान को और अधिक बढ़ाएगा। तथा प्रभावशाली व्यक्तियों का भी आपको सहयोग मिलेगा।


नेगेटिव- कभी-कभी अति आत्मविश्वास आपके बनते कामों में विघ्न डाल सकता है। बहुत अधिक ईगो रखने की बजाय वातावरण के अनुसार अपने आपको ढ़ालना भी सीखना चाहिए। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की तरफ और अधिक ध्यान दें।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में आप हर नीति अपनाकर अपना काम निकालने में सक्षम रहेंगे। लेबर से किसी तरह की दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। परंतु गुस्से की बजाए शांतिपूर्ण तरीके से समस्याओं को सुलझाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए दिन उत्तम है।


लव- पारिवारिक वातावरण अनुशासित व शांतिपूर्ण बना रहेगा। तथा सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी।


स्वास्थ्य- गैस, बदहजमी की वजह से पेट खराब रह सकता है। सुपाच्य खान-पान रखना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1


 


कन्या - पॉजिटिव- आज आपका अधिकतर समय बाहर की गतिविधियों में व्यतीत होगा। किसी यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है। आप पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों को संपन्न करेंगे, और सफल भी होंगे। बच्चे भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रचित्त रहेंगे।


नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार से संबंधित अशुभ सूचना मिलने से परिवार में कुछ उदासी सी रहेगी। तथा आपका किसी भी बात के बारे में अधिक सोचना आपके तनाव को और अधिक बढ़ा सकता है। युवा वर्ग अपने कैरियर को लेकर गंभीर रहें।


व्यवसाय- अपनी व्यवसायिक गतिविधियों के बारे में किसी के भी समक्ष अपनी योजनाओं को शेयर ना करें। क्योंकि आपकी योजनाओं का कोई नाजायज फायदा उठा सकता है। कार्यरत महिलाएं अपने कार्यों में अधिक सफलता प्राप्त करेंगी।


लव- आपकी व्यस्तता के कारण जीवन साथी का परिवार में पूरा सहयोग रहेगा। घर में किसी बच्चे की किलकारी संबंधी खुशखबरी भी मिल सकती है।


स्वास्थ्य- पीठ में दर्द और खिंचाव जैसी समस्या उत्पन्न होगी। व्यायाम पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5


 


तुला - पॉजिटिव- कुछ समय से आप अपने व्यक्तित्व और भविष्य संबंधी विकास के लिए जो प्रयास कर रहे हैं। उसमें आपको सफलता भी मिल रही है। ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। इसका भरपूर सम्मान करें तथा पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी उपलब्धियों को हासिल करने के लिए परिश्रम करें।


नेगेटिव- किसी-किसी समय आप अपने घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह की अवहेलना कर देते हैं, जो कि उचित नहीं है। इस समय आय के साथ-साथ खर्च की भी अधिकता रहेगी। व्यर्थ के घूमने-फिरने में भी अपना समय व्यतीत ना करें।


व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग, मीडिया व मार्केटिंग संबंधी व्यवसाय में इस समय फायदेमंद स्थितियां बन रही हैं। परंतु कार्य क्षेत्र की आंतरिक गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखना अति आवश्यक है।


लव- पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। विवाहेत्तर संबंध आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं।


स्वास्थ्य- जिन व्यक्तियों को थायराइड है वे लोग अपनी जांच अवश्य करवाएं। वैसे स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आपका पूरा ध्यान आर्थिक स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने में लगा रहेगा और आप इसमें सफल भी रहेंगे। घर के बड़े बुजुर्गों द्वारा भी आपको आशीर्वाद व कोई मूल्यवान उपहार प्राप्त होगा।


नेगेटिव- दूसरों की समस्या में उलझने से आपके लिए भी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए सिर्फ अपने ही काम से मतलब रखें। पुरानी नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें। किसी पेमेंट के रुकने से मन कुछ उदास भी रहेगा।


व्यवसाय- प्रभावशाली तथा राजनीतिक संपर्क सूत्रों का उपयोग करना आपके व्यवसाय के लिए लाभदायी रहेगा। महत्वपूर्ण अनुबंध प्राप्त होंगे। तथा सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए भी ट्रांसफर और तरक्की के उत्तम योग बन रहे हैं


लव- वैवाहिक जीवन को मधुर बनाकर रखना आपका दायित्व है। व्यर्थ के प्रेम संबंधों और मौज मस्ती में अपना समय नष्ट ना करें।


स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर संबंधी व चोट लगने जैसी स्थितियां बन रही है। इसलिए सावधानी बरतने की अति आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9


 


धनु - पॉजिटिव- आज आपका गुप्त विद्याओं के प्रति रुझान बढ़ेगा। किसी भी बात को गहराई से जानने की इच्छा रहेगी। आध्यात्मिकता के प्रति बढ़ रहा आपका ध्यान आपके व्यक्तित्व और स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है।


नेगेटिव- परंतु बच्चों के व्यवहार में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आपके लिए चिंता का विषय बन रहा है। गुस्से की बजाय उनके साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करके उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे, तो उचित रहेगा। कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भी दिक्कत आ सकती है।


व्यवसाय- इस समय कर्म और भाग्य दोनों आपके पक्ष में काम कर रहे हैं। आपको व्यवसाय की लाभदायक स्थितियां प्राप्त होने वाली हैं। अतः समय का भरपूर फायदा उठाएं। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए भी समय बहुत ही लाभदायक है।


लव- पति-पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे। तथा पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा।


स्वास्थ्य- मूत्र संबंधी किसी प्रकार का इंफेक्शन हो सकता है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- कुछ समय से आपने बहुत ही अनुशासित तथा व्यवस्थित दिनचर्या बना कर रखी है। जिसका सकारात्मक प्रभाव आपके व्यक्तित्व पर पड़ने लगा है। आज कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात कई उलझे हुए कामों को बनाने में मदद करेगी।


नेगेटिव- परंतु कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के दोस्त आपके लिए मानहानि का कारण बन सकते हैं। उनसे दूरी बनाकर रखना अति आवश्यक है। और बहुत अधिक सोचने की बजाय योजनाओं को कार्य रूप में भी लाना जरूरी है।


व्यवसाय- व्यवसाय में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा जैसी स्थितियां बन रही है। कुछ लोग आपके लिए षड्यंत्र या नकारात्मक योजनाएं बना सकते हैं। इसलिए सावधान रहें। नौकरी में भी ऑफिस के माहौल में कुछ ऐसी ही स्थितियां रहेगी।


लव- पति-पत्नी के संबंधों में कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न होंगे। जिसका असर परिवार पर भी पड़ेगा। इसलिए सावधान रहना आवश्यक है।


स्वास्थ्य- शरीर के किसी हिस्से में इंफेक्शन की वजह से सूजन आ सकती है। उसका उचित इलाज लेना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8


 


कुंभ - पॉजिटिव- रोजमर्रा की दिनचर्या से ऊबकर आप परिवारजनों के साथ कुछ मनोरंजन व घूमने-फिरने के मूड में रहेंगे। जिससे सभी व्यक्ति खुशी और नई ऊर्जा महसूस करेंगे। और सबके साथ समय व्यतीत करना संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा।


नेगेटिव- कभी-कभी आप दूसरों के प्रभाव में आकर कुछ गलत निर्णय भी ले लेते हैं, जिसकी वजह से आपको पछतावा भी होता है। इस समय भी भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखने की आवश्यकता है। विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति और अधिक एकाग्रता बनाकर रखें।


व्यवसाय- कारखाने व फैक्ट्री से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बनी हुई है। अचानक से ही कोई महत्वपूर्ण अनुबंध प्राप्त होगा। परंतु अपने प्रतिद्वंद्वियों को कमजोर ना समझें और उनकी गतिविधियों को नजरअंदाज भी ना करें।


लव- पति-पत्नी अपने संबंधों को और अधिक मजबूत बनाकर रखें। प्रेम प्रसंगों में किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं।


स्वास्थ्य- कभी-कभी तनाव और थकान महसूस होगी। प्रकृति के निकट भी कुछ समय व्यतीत करें।


भाग्यशाली रंग- नेवी ब्लू, भाग्यशाली अंक- 5


 


मीन - पॉजिटिव- इन दिनों आशावादी व कर्मप्रधान सोच रखना आपके व्यक्तित्व में निखार ला रहा है। साथ ही घर के बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद और सहयोग से आपके भाग्य को और अधिक बल मिल रहा है। किसी भी कार्य को करने से पहले आप पूरी तरह सोच-विचार कर लेे, आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी।


नेगेटिव- परंतु बच्चों की गतिविधियों को नजरअंदाज करना उचित नहीं है। उनकी संगति व कार्यों पर कड़ी नजर रखना अति आवश्यक है। कभी-कभी आपका अत्यधिक गुस्सा भी सबके लिए परेशानी का कारण बन जाता है।


व्यवसाय- किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य लें, इसमें आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी। काफी समय से प्रयासरत विद्यार्थियों के लिए जल्दी ही नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं।


लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ तनाव रह सकता है। इसलिए अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय घर के लिए निकालना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। सिर्फ बदलते मौसम से अपने आप को सुरक्षित रखें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


जिनका आज जन्म दिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं।


 


आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें।


 


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 28 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 28 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - दशमी सुबह 10:38 तक तत्पश्चात एकादशी*


⛅ *नक्षत्र - मूल दोपहर 12:37 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*


⛅ *योग - प्रीति शाम 04:05 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:54 से दोपहर 12:28 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:22* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:56* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अलग अलग जिलों में अंतर हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - 


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *पद्मा एकादशी* 🌷


➡ *28 अगस्त 2020 शुक्रवार को सुबह 08:39 से 29 अगस्त शनिवार को सुबह 08:17 तक एकादशी है ।*


💥 *विशेष - 29 अगस्त, शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *पद्मा एकादशी के व्रत करने व माहात्म्य पढ़ने – सुनने से सर्व पापों का नाश |*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* व्यापारी भाइयो का 


पैसा व्यापार कारोबार में फंसा रहता हो तो जैसे कि पीली कौड़ी जो माँ लक्ष्मी जी का प्रतिनिधित्व करती है इसलिए पाँच पीली कौड़ी पूजा के स्थान पर रख दें। इससे आपका फंसा हुआ धन वापस आने लगेगा।


 


🌷 *वामन द्वादशी* 🌷


🙏🏻 *भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की द्वादशी तिथि को वामन द्वादशी या वामन जयंती कहते हैं। श्रीमद्भागवत के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान वामन का प्राकट्य हुआ था। इस बार वामन द्वादशी 29 अगस्त, शनिवार को है। धर्म ग्रंथों में वामन को भगवान विष्णु का अवतार माना गया है। वामन द्वादशी का व्रत इस प्रकार करें-*


 🌷 *व्रत व पूजा विधि* 🌷


*वैष्णव भक्तों को इस दिन उपवास करना चाहिए। सुबह स्नान आदि करने के बाद वामन द्वादशी व्रत का संकल्प लेना चाहिए। दोपहर (अभिजित मुहूर्त) में भगवान वामन की पूजा करनी चाहिए। इसके बाद एक बर्तन में चावल, दही और शक्कर रखकर किसी योग्य ब्राह्मण को दान करना चाहिए।*


*शाम के समय व्रती (व्रत करने वाला) को फिर से स्नान करने के बाद भगवान वामन का पूजन करना चाहिए और व्रत कथा सुननी चाहिए। इसके बाद ब्राह्मण को भोजन कराना चाहिए और स्वयं फलाहार करना चाहिए। इस तरह व्रत व पूजन करने से भगवान वामन प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।*


🌷 *वामन जयंती की प्रामाणिक कथा* 🌷


🙏🏻 *एक बार दैत्यराज बलि ने इंद्र को परास्त कर स्वर्ग पर अधिकार कर लिया। पराजित इंद्र की दयनीय स्थिति को देखकर उनकी मां अदिति बहुत दुखी हुईं। उन्होंने अपने पुत्र के उद्धार के लिए विष्णु की आराधना की।*


🙏🏻 *इससे प्रसन्न होकर विष्णु प्रकट होकर बोले- देवी! चिंता मत करो। मैं तुम्हारे पुत्र के रूप में जन्म लेकर इंद्र को उसका खोया राज्य दिलाऊंगा। समय आने पर उन्होंने अदिति के गर्भ से वामन के रूप में अवतार लिया। उनके ब्रह्मचारी रूप को देखकर सभी देवता और ऋषि-मुनि आनंदित हो उठे।*


🙏🏻 *एक दिन उन्हें पता चला कि राजा बलि स्वर्ग पर स्थायी अधिकार जमाने के लिए अश्वमेघ यज्ञ करा रहा है। यह जानकर वामन वहां पहुंचे। उनके तेज से यज्ञशाला प्रकाशित हो उठी। बलि ने उन्हें एक उत्तम आसन पर बिठाकर उनका सत्कार किया और अंत में उनसे भेंट मांगने के लिए कहा।*


🙏🏻 *इस पर वामन चुप रहे। लेकिन जब बलि उनके पीछे पड़ गया तो उन्होंने अपने कदमों के बराबर तीन पग भूमि भेंट में मांगी। बलि ने उनसे और अधिक मांगने का आग्रह किया, लेकिन वामन अपनी बात पर अड़े रहे। इस पर बलि ने हाथ में जल लेकर तीन पग भूमि देने का संकल्प ले लिया। संकल्प पूरा होते ही वामन का आकार बढ़ने लगा और वे वामन से विराट हो गए।*


🙏🏻 *उन्होंने एक पग से पृथ्वी और दूसरे से स्वर्ग को नाप लिया। तीसरे पग के लिए बलि ने अपना मस्तक आगे कर दिया। वह बोला- प्रभु, सम्पत्ति का स्वामी सम्पत्ति से बड़ा होता है। तीसरा पग मेरे मस्तक पर रख दें। सब कुछ गंवा चुके बलि को अपने वचन से न फिरते देख वामन प्रसन्न हो गए। उन्होंने ऐसा ही किया और बाद में उसे पाताल का अधिपति बना दिया और देवताओं को उनके भय से मुक्ति दिलाई।*


 


          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻श्राद्ध पक्ष 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां


पूर्णिमा श्राद्ध- 2 सितंबर 2020


पंचमी श्राद्ध- 7 सितंबर 2020 


एकादशी श्राद्ध- 13 सितंबर 2020 


सर्वपितृ अमावस्या- 17 सितंबर 2020


पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव - आज आपने किसी से भी कुछ शेयर किए बिना अपनी दिनचर्या संबंधी कुछ योजनाएं बनाई हैं जिसमें आप सफल रहेंगे। परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर जाने का प्रोग्राम भी बनेगा। घर के बड़े बुजुर्गों के प्रति आपका सेवा भाव उन्हें आत्मिक खुशी प्रदान करेगा।


नेगेटिव - किसी नकारात्मक प्रवृत्ति के मित्र के साथ संपर्क में रहना आपकी मानहानि का कारण बन सकता है। संतान की गतिविधियों तथा क्रियाकलापों पर नजर रखना अति आवश्यक है। प्रॉपर्टी से संबंधित किसी भी कार्य को आज स्थगित रखें।


व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। कर्मचारियों की वजह से कुछ मानसिक तनाव रहेगा। परंतु आप अपने पराक्रम द्वारा स्थितियों को संभाल भी लेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए यह समय उत्तम है। कुछ विशेष उपलब्धियां प्राप्त होंगी।


लव- जीवनसाथी व परिवार के साथ मनोरंजन तथा आमोद-प्रमोद में समय व्यतीत होगा। तथा पारिवारिक वातावरण खुशहाल बना रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। फिर भी क्रोध करने से बचें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3


 


वृष - पॉजिटिव- आप इस समय पर निवेश संबंधी जो नीतियां बना रहे हैं उनमेें कुछ गलतियां होने की आशंका लग रही है। उन पर पुनः विचार करें या आज स्थगित ही रखें। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से संबंधित कार्य करने के लिए समय उत्तम है। अध्यात्म और धर्म-कर्म के प्रति भी रुचि रहेगी।


नेगेटिव- मन में बिना किसी कारण के कुछ अशांति जैसा महसूस करेंगे। कुछ समय प्रकृति के साथ और मेडिटेशन में व्यतीत करना उचित रहेगा। युवा वर्ग को अपने कैरियर से संबंधित कार्यों में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसाय के लिए लाभदायक स्थितियां बनी हुई हैं। कोई महत्वपूर्ण डील हो सकती है। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में नुकसान होने की संभावना है आज इन्हें टाल ही दें। नौकरी पेशा व्यक्ति काम की अधिकता की वजह से परेशान रहेंगे।


लव- जीवन साथी कार्यभार की अधिकता की वजह से परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। आपका घर-परिवार के प्रति पूर्ण सहयोग उन्हें सुकून और खुशी प्रदान करेगा।


स्वास्थ्य- मुंह में छाले या किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8


 


मिथुन - पॉजिटिव- कुछ समय से आप अपना ध्यान अपने व्यक्तित्व व पर्सनैलिटी को निखारने में लगा रहे हैं। जिसमें आपको काफी हद तक सफलता भी मिली है। कुछ बाहरी संपर्क सूत्रों के साथ मिलने-जुलने के बाद आपकी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं भी बनी हैं जो कि सफल रहेंगी।


नेगेटिव- अपने ऊपर समय व्यतीत करने के साथ-साथ परिवार तथा रिश्तेदारों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। क्योंकि भाइयों से भी किसी प्रकार का मतभेद होने की आशंका लग रही है। घर परिवर्तन की अगर योजना बन रही है तो उस पर गंभीरता से विचार करें, समय उत्तम है।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार के स्थान या कार्य प्रणाली में परिवर्तन की आवश्यकता है। ऐसा करना आपके लिए उचित भी रहेगा। अपनी कार्य क्षमता को बनाकर रखना अति आवश्यक है, क्योंकि आलस की वजह से कुछ काम रुक सकते हैं।


लव- जीवन साथी का परिवार की देखभाल करने व सामंजस्य बनाकर रखने में पूरा समर्पण रहेगा। परंतु विवाहेत्तर संबंधों का दुष्प्रभाव परिवार पर पड़ सकता है।


स्वास्थ्य- रक्त संबंधी कोई इंफेक्शन होने की आशंका है। साथ ही वाहन का भी सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8


 


कर्क - पॉजिटिव- किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की उत्तम संभावनाएं हैं। इसलिए पूरी तरह एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान लगाएं। आपका अधिकारपूर्ण भाषा का प्रयोग दूसरों को प्रभावित करेगा।


नेगेटिव- कभी-कभी बहुत अधिक जल्दबाजी व उत्तेजना की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। किसी नजदीकी रिश्तेदार से मनमुटाव होने की आशंका भी बन रही है। सुख सुविधा संबंधी कार्यों में अधिक खर्चा होगा।


व्यवसाय- किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात आपके व्यवसाय में सहायक साबित होगी। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने उचित कार्य की वजह से सम्मान भी प्राप्त होगा।


लव- अत्यधिक व्यस्तता के कारण पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत नहीं कर पाएंगे। जिसका असर परिवार पर भी पड़ सकता है।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कफ प्रवृत्ति के लोग बदलते वातावरण में सावधानी बरतें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3


 


सिंह - पॉजिटिव- आप अपने आत्मविश्वास व वाकपटुता से नकारात्मक परिस्थितियों पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान व वर्चस्व बना रहेगा। साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर आप किसी भी कार्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। इसलिए समय का भरपूर सदुपयोग करें।


नेगेटिव- कभी-कभी आपकी विचलित मनःस्थिति आपको निर्णय लेने में कुछ परेशान कर सकती है। परंतु आप तुरंत ही उस पर काबू पा लेंगे। बच्चों पर बहुत अधिक अनुशासन रखना उन्हें परेशान कर सकता है। इसलिए उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखें, तो उचित रहेगा।


व्यवसाय- व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। लाभ संबंधी नई संभावनाएं मिलेंगी और आपको मेहनत के अनुरूप फल भी उचित ही मिलेंगे। सरकारी सेवारत व्यक्तियों का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर दबदबा बना रहेगा।


लव- जीवन साथी के साथ कुछ तकरार की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। क्रोध की अपेक्षा सहज तरीके से मामले को सुलझाएं तो अच्छा है।


स्वास्थ्य- तनाव की वजह से गैस, बदहजमी जैसी परेशानी भी उत्पन्न होगी। व्यायाम और मेडिटेशन अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9


 


कन्या - पॉजिटिव- अगर कोई नया घर या प्रॉपर्टी लेने की योजना बना रहे हैं तो आपका निर्णय बहुत ही उचित है। पूरी एकाग्रता से इस पर काम करें। कुछ सरकारी रिटायर्ड व्यक्तियों से आपको सहयोग व उचित सलाह प्राप्त होगी। इन बातों पर अवश्य ध्यान दें।


नेगेटिव- किसी मित्र या नजदीकी रिश्तेदार की वजह से आपको पैसे की हानि हो सकती हैं। बेहतर होगा कि धन संबंधी कोई उधारी वाला लेनदेन ना करें। विद्यार्थी सोचने-समझने में बहुत अधिक समय लगाने से हाथ में आई उपलब्धियां खो सकते हैं।


व्यवसाय- मनोरंजन तथा सौंदर्य प्रसाधन संबंधी व्यवसाय में उन्नति होगी। कारोबारी स्त्रियां विशेषतया अपने व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित रखें। लाभदायक परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं। नौकरी में भी स्त्रियों का वर्चस्व रहेगा।


लव- पति-पत्नी के आपसी संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। घर का माहौल भी अनुशासित और मर्यादित रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पेट से संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत होने से अपने खान-पान को संयमित रखें।


भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 6


 


तुला - पॉजिटिव- आजकल आपकी सकारात्मक सोच, जैसे कि भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास करना, आपके लिए शुभदाई रहेगा। क्योंकि कर्म करने से भाग्य को अपने आप बल मिलेगा। परिवार के साथ किसी रिश्तेदार के घर धार्मिक आयोजन में भी जाने का अवसर प्राप्त होगा।


नेगेटिव- घर में किसी छोटी सी बात को लेकर बहुत बड़ा मुद्दा बन सकता है। जिसकी वजह बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप होना है। कभी-कभी आपका मनमौजी स्वभाव भी दूसरों के लिए दिक्कतें उत्पन्न कर सकता है।


व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग, मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी व्यवसाय आज फायदेमंद स्थिति में रहेंगे। अपने महत्वपूर्ण संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी ऑफिस से संबंधित कोई यात्रा करनी पड़ सकती है।


लव- पति-पत्नी के बीच अहम को लेकर टकराव हो सकता है। साथ ही विवाहेत्तर संबंध भी परेशानी का कारण बनेंगे।


स्वास्थ्य- कोई पुरानी बीमारी दोबारा से ऊभर सकती है, इसलिए अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण रूप से सचेत रहें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा तथा आप एक विशेष मुकाम हासिल करेंगे। आर्थिक स्थिति में अप्रत्याशित लाभ होने से प्रसन्नता रहेगी। घर में कुछ रखरखाव और परिवर्तन संबंधी योजनाएं भी बन सकती हैं।


नेगेटिव- परंतु ध्यान रखें कि आपका गुस्सा और दूसरों पर बहुत अधिक अधिकार पूर्ण व्यवहार रखना आपको अपने नजदीकी लोगों से दूर कर सकता है। बच्चों का अपने करियर को लेकर कार्य ना बनने की वजह से कुछ तनाव रहेगा।


व्यवसाय- शिक्षा संस्थान व बच्चों से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही है। परंतु मेहनत की अधिकता रहेगी। सरकारी सेवारत व्यक्ति अपने टारगेट को पाने में कामयाब रहेंगे।


लव- पति-पत्नी अपने संबंधों में खटास ना आने दें। प्रेम प्रसंगों में पारिवारिक स्वीकृति मिलने से जल्द ही विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे।


स्वास्थ्य- एक्सीडेंट या चोट लगने की स्थिति बन रही है। बहुत अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 2


 


धनु - पॉजिटिव- आपके आदर्शवादी विचार तथा सामाजिक गलत गतिविधियों पर आपका हस्तक्षेप करना दूसरों के लिए एक मिसाल बनता है तथा आपको सम्मानित स्थिति भी प्रदान करता है। कोई रुका हुआ पैसा टुकड़ों में मिलेगा। परंतु इससे आर्थिक स्थिति कुछ बेहतर हो जाएगी।


नेगेटिव- ध्यान रखेें कि पिता या पिता समान व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार की अपमानित स्थिति उत्पन्न ना हो। कभी-कभी किसी विषय पर ही गहराई से जानने की इच्छा आपको अपने विशेष लक्ष्य से भटका सकती है।


व्यवसाय- व्यवसाय में आज भाग्य पूरी तरह से आपके पक्ष में है। अनायास ही आपके काम बनते जाएंगे। परंतु जल्दबाजी ना करके धैर्य पूर्वक कार्यों को संपन्न करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी कोई प्रमोशन या लाभदायक ट्रांसफर मिलने के योग बन रहे हैं।


लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। अचानक ही किसी विपरीत लिंगी मित्र के मिलने से पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। यूरिन इनफेक्शन जैसी दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1


 


मकर - पॉजिटिव- आपका बहुत सोच-समझकर निर्णय लेना और कोशिश करके अधिकतर काम स्वयं ही निपटाना आपका विशेष गुण बन रहा है। आपके स्वभाव में आया हुआ सकारात्मक परिवर्तन अध्यात्म व ईश्वरीय शक्ति से जोड़ रहा है। आप अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखते हुए अपनी आंतरिक उपलब्धियों को भी हासिल करने का भी प्रयास कर रहे हैं।


नेगेटिव- परंतु ज्यादा आत्म केंद्रित होने से इसका नकारात्मक असर आपके व्यक्तिगत जीवन तथा परिवार पर भी पड़ेगा। घर में किसी प्रकार की तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अपने सामाजिक क्रियाकलापों पर भी अवश्य ध्यान दें।


व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा तथा कुछ विशेष परिवर्तन करने की भी आवश्यकता है। कर्मचारियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें, किसी प्रकार की फूट पड़ सकती है।


लव- जीवन साथी के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। तथा घर परिवार की जरूरतों पर ध्यान देना आवश्यक है।


स्वास्थ्य- यूं स्वास्थ्य उत्तम रहेगा फिर भी मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्क रहें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 5


 


कुंभ - पॉजिटिव- आज का ग्रह गोचर आपके लिए उचित समय का निर्माण कर रहा है, इसका भरपूर उपयोग करना आपकी क्षमता पर निर्भर करता है। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद आपके लिए धनदायक उम्मीदें बरकरार रखेगी तथा अधिकतर समय बाहर की गतिविधियों में व्यतीत होगा।


नेगेटिव- भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें। विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई से भटककर व्यर्थ की बातों में अधिक लगेगा, जिसकी वजह से उनके अध्ययन में नुकसान हो सकता है। गैरकानूनी कामों में ना उलझें।


व्यवसाय- मशीनरी व ऑयल आदि से संबंधित व्यवसाय में भरपूर मुनाफा होने के योग बन रहे हैं, परंतु हर काम में पेपर संबंधी कार्यों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। आपको अचानक से कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है।


लव- अत्यधिक व्यस्तता के कारण आप परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। इसकी वजह से बच्चे कुछ लापरवाह हो सकते हैं।


स्वास्थ्य- छाती से संबंधित परेशानी जैसे नजला, जुकाम से अपने आप को बचाकर रखें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


मीन - पॉजिटिव- अपनी सूझबूझ व बुद्धिमता द्वारा अपने कार्यों को संपन्न करेंगे। हर कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करना आपको सफलता देगा। घर में मित्रों का आगमन होगा। सभी सदस्य आपसी मेलजोल का लुत्फ उठाएंगे। रोजमर्रा की उबाऊ दिनचर्या से भी राहत मिलेगी।


नेगेटिव- ध्यान रखिए कि बच्चों का अपनी पढ़ाई से ध्यान बिल्कुल हट रहा है। मनोरंजन के साथ-साथ पढ़ाई पर भी एकाग्रता रखना आवश्यक है। अपने गुस्से पर भी काबू रखकर आराम से परिस्थितियों को हैंडल करें।


व्यवसाय- खानपान से संबंधित व्यवसाय में धीरे-धीरे सुधार आएगा। अपने काम की क्वालिटी पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों पर काम के बोझ की अधिकता रहेगी। ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।


लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंध और अधिक प्रगाढ़ होंगे।


स्वास्थ्य- गला खराब व बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।


 


आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


नौगांवा में मोहर्रम का जुलूस निकालने से रोकने पर पुलिस के साथ झड़प

टीआर ब्यूरो l


मुरादाबाद l कोरोना महामारी में प्रतिबंध के बाद भी नौगांवा सादात में मोहर्रम का जुलूस निकाले की कोशिश की गई। खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस को आता देखकर अजादारों में भगदड़ मच गई। थोड़ी ही देर में अलम-ताजियों को लेकर तितर-बितर हो गए। पुलिस की सतर्कता से बिगड़ते हालातों को संभाला गया। बाद में पुलिस ने कस्बे में पैदल भ्रमण किया। अनाउंस कर लोगों को घरों में रहने की अपील की। पुलिस ने शिया इमाम से बात की और मस्जिद से अनाउंस कराकर घरों में मोहर्रम मनाने की नसीहत दी।  


अमरोहा नगर और नौगांवा सादात में मोहर्रम का जुलूस बड़ी तादाद में निकाले जाते थे। जुलूस में शामिल होने के लिए विदेशों से भी अजादार आते थे। लेकिन, इस बाद कोरोना काल के चलते सभी सामूहिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा है। किसी भी समुदाय को सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके शुक्रवार को नौगांवा सादात में कुछ लोगों ने मोहर्रम का जुलूस निकालने की कोशिश की। दो दर्जन से अधिक अजादार अलम और ताजिए लेकर सड़क पर आ गए। जुलूस निकाले की खबर मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। 


सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर आरपी शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर अजादारों में भगदड़ मच गई। थोड़ी देर में अजादार ताजिए और अलम लेकर तितर-बितर हो गए। पुलिस ने सड़क पर खड़े लोगों पर लाठी पटक कर खदेड़ दिया। पुलिस की सतर्कता के चलते माहौल खराब बिगड़ने से बाल-बाल बचा। बाद में सीओ सिटी दिनेश कुमार यादव और इंस्पेक्टर ने फोर्स के साथ कस्बे में पैदल भ्रमण किया। अनाउंस कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। 


इसके बाद दोनों अफसर शिया जामा मस्जिद पहुंचे। यहां इमाम से बाद कर मस्जिद में अनाउंस कराकर घरों में मोहर्रम मनाने की नसीहत दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि धारा 144 का उल्लंघन, महामारी अधिनियम और माहौल खराब करने की कोशिश में 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें शाहरजा शाही, मोहम्मद हैदर, फैय्याज, समर अब्बास, नूरी, शहजाद, शानू, पन्ना सहित नौ नामजद और 10 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


 


महिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली lमहिला पहलवान विनेश फोगाट कोरोना पॉजिटिव, कल मिलना है खेल रत्न पुरस्कार


दिव्या काकरान को कल मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

 


मुजफ्फरनगर I जिले के पुरबालियान गांव की बेटी और देश में 68 किलोग्राम वर्ग में सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवान दिव्या काकरान को शनिवार को खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन अवार्ड प्रदान किया जाएगा। दिव्या के पिता सूरज पहलवान ने अर्जुन अवार्ड के लिए स्पेशल रुप से पहने जाने वाले लाल ब्लेजर (कोट) के साथ दिव्या की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान के निवासी सूरज पहलवान की बेटी दिव्या काकरान ने गोल्डकोस्ट में 2018 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों और जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में देश को कांस्य पदक दिलाया था। उसने इसी वर्ष फरवरी में लॉक डाउन से पहले सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में 68 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक देश को दिलाया था। दिव्या काकरान इस समय 68 किलोग्राम वर्ग में देश की नंबर एक महिला पहलवान है। दिव्या राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 53 बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है। अर्जुन अवॉर्ड के लिए सरकार ने 18 अगस्त को खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी जिसमें दिव्या काकरान को भी अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया था। प्रत्येक वर्ष खेल दिवस पर 29 अगस्त को राष्ट्रपति अर्जुन अवार्ड व खेल रत्न अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड प्रदान करते हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान, प्रदेश के राज्यमंत्री एवं नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर दिव्या काकरान व उसके पिता सूरज पहलवान को बधाई दी है। क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव पुरबालियान की निवासी दिव्या काकरान को अर्जुन अवार्ड मिलने जा रहा है। यह उनके लिए भी गौरव का क्षण है। उन्होंने आशा जताई कि एक दिन दिव्या काकरान देश को ओलंपिक में भी पदक जरूर दिलाएगी। दिव्या के पिता सूरज पहलवान ने बताया कि दिव्या काकरान इस समय ओलंपिक खेल की तैयारियों में जुटी है उसका सपना देश को ओलंपिक कुश्ती में पदक दिलाने का है।


वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पिता का निधन, श्रद्धाजंलि अर्पित

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष और मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य शिव कुमार गौतम के पिता एवं सामाजिक चिंतक इमरत सिंह (85) का देहावसान हो गया है। वह बुढ़ाना तहसील के गांव गढमलपुर सागड़ी के मूल निवासी थे। जानसठ रोड़ पर गीता एनक्लेव स्थित आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनके बड़े पुत्र विमल प्रसाद गौतम एसबीआई दिल्ली में मुख्य प्रबंधक है, जबकि छोटे बेटे सतेश्वर गौतम शहर के एसडी इंटर कालेज में प्रवक्ता है। नई मंडी श्मशान घाट पर उनका वेद मंत्रोच्चार के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बिजनौर के एडीजे बलजोर सिंह, दिल्ली डेसू के महा प्रबंधक सुनील कुमार, पीएमओ में इंजीनियर प्रदीप कुमार, एमसीए के सचिव मनोज पुंडीर, उधमी भीमसेन कंसल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देववृत त्यागी आदि ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी एक सितंबर से होने वाली परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी

टीआर ब्यूरो l


मेरठ l एक सितंबर से होने वाली चौ. चरण सिंह विवि की स्नातक रेगुलर-प्राइवेट और पीजी प्राइवेट फाइनल के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हुए नियत केंद्रों पर पेपर के लिए पहुंच सकते हैं। कोरोना से बचाव के लिए छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर सहित सभी सुरक्षा के उपाय करने होंगे। सेमेस्टर और बीएड के एडमिट कार्ड के लिए छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा।


छात्र https://exam.ccsuweb.in/ वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक कर निर्धारित सूचनाएं भरते हुए प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं। ये प्रवेश पत्र केवल वार्षिक परीक्षाओं के हैं। चार सितंबर से प्रोफेशनल सेमेस्टर के एडमिट कार्ड 30 अगस्त, जबकि आठ सितंबर से प्रस्तावित ट्रेडिशनल सेमेस्टर एवं दस सितंबर से होने वाले बीएड फाइनल के पेपर के एडमिट कार्ड एक सितंबर तक ऑनलाइन होंगे। वार्षिक परीक्षा में एक लाख 12 हजार 854 छात्रों को पेपर देने हैं।


श्री राम काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने बाज़ी मारी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l श्री राम गल्र्स काॅलेज के गृह विज्ञान विभाग के एम0एससी0 तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गल्र्स काॅलेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोषन किया है।


  एम0एससी फूड़ और न्यूटेªेषन में तृतीय सेमेस्टर में पूजा मलिक ने 86.6 प्रतिषत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान वही अंजली बंसल ने 84.4 प्रतिषत अंक से द्वितीय स्थान तथा विदुषी आर्य ने 84 प्रतिषत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


 एम0एससी क्लाथिंग एण्ड टेक्सटाइल में तृतीय सेमेस्टर में षिप्रा ठाकरान ने 86.4 प्रतिषत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान वही अंतिम रानी ने 84.2 प्रतिषत अंक से द्वितीय स्थान तथा भावना ने 83.6 प्रतिषत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।


 एम0एससी होंममैनेजमेन्ट में तृतीय सेमेस्टर में दिव्या ने 85 प्रतिषत प्राप्त कर महाविद्यालय में प्रथम स्थान वही तनु रानी ने 82.8 प्रतिषत अंक से द्वितीय स्थान तथा पूजा रानी ने 81.2 प्रतिषत अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।


 काॅलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज के षिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। एम0एससी0 गृह विज्ञान की प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और महनत से की थी, महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक सुविधाओं द्वारा षिक्षको के मार्गदर्षन से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई।


 एम0एससी0 गृह विज्ञान की तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों को देते हुए कहा कि उनके जैसा एक औसत विद्यार्थी किस तरह षिक्षकों के सही मार्ग दर्षन से सफल होता है एवं बेहतर ज्ञान अर्जित कर सफलता प्राप्त करता है यह इस परीक्षा परिणाम से सिद्व होता हैं।


 श्रीराम गु्रप आॅफ कालिजेज् के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आर्षीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है। अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ती के प्रयास करते रहना चाहिए।


  श्री राम गल्र्स काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 श्वेता राठी, ने छात्राओं की सफलता की प्रसंषा करते हुए कहा कि काॅलेज का अनुषासनात्मक तथा कलात्मक वातावरण छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए आवष्यक होता है। 


 इस अवसर पर श्रीराम गल्र्स काॅलेज की प्राचार्या डाॅ0 श्वेता राठी, प्रवक्ता रानी मेनवाल, रूबी पोसवाल,,,, वर्षा पंवार,, ईषा अरोरा, प्रज्ञा, अलीना, और दिव्या चैधरी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।


भाजपा नेता के रिश्तेदार के वाहन से दरोगा घायल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस लाइन में तैनात दरोगा को एक युवक ने अपने वाहन से टक्कर मार दी, जिसमें दरोगा घायल हो गया। पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले आई, जहां युवक को छुड़ाने पहुंचे स्थानीय भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया। करीब 1 घंटे चले हंगामे के बाद आरोपी युवक को छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच फैसला हो गया है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाइन में सूबेदार के पद पर तैनात एसआई कंवरपाल को आज सिविल लाइन क्षेत्र में तेज रफ्तार से दुपहिया वाहन पर आए युवक के टक्कर मार दी जिससे दरोगा सड़क पर जा गिरा और उसके हाथ और नाक में चोट आई। कुछ लोगों की मदद से घायल दरोगा टक्कर मारने वाले युवक को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले आया। बताया गया कि युवक भाजपा नेता का रिश्तेदार है, उसे छुड़ाने के लिए दर्जनों भाजपा नेता सिविल लाइन थाने जा पहुंचे और वहां युवक को छोड़े जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया, जिस समय भाजपा नेता थाने में हंगामा कर रहे थे, थाना प्रभारी डीके त्यागी वहां मौजूद नहीं थे। हंगामे की सूचना पर थाने पहुंचे थाना प्रभारी ने भाजपा नेताओं से वार्ता की जिसके बाद आरोपी युवक को छोड़ दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच फैसला हो गया है। आरोपी युवक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी बताया गया।


जिले में आज 55 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में फिर से हड़कंप मच गया

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 55 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 6 सूजड़ू, 1 गाँधी नगर, 1 ककरौली, 1 शुक्रताल, 1 चुड़ियाला, 1 जानसठ,2 सैनी नगर, 2 बुढ़ाना, 1 चौकड़ा, 4 नई मंडी थाना, 1 गंगारामपुरा, 1 सरवट, 1 आदर्श कॉलोनी, 1 सुभाष नगर, 1 शिव नगर, 1 साकेत, 2 गौशाला नदी रोड, 3 कम्बल वाला बाग, 1 मलहुपुरा, 1 पंच मुखी, 1 बसंतविहार, 1 शहर मार्केट, 1 निराला नगर, 1 साउथ भोपा रोड, 8 जिला जेल, 1 मिमलाना रोड, 1 भारत माता चौक, 1 मिक्का विहार, 2 साउथ सिविल लाइन, 1 कृष्णापुरी, 1 इंद्रा कॉलोनी, 1 लोद्धा कॉलोनी, 1 भरतिया कॉलोनी और 1 द्वारका सिटी से व्यक्ति शामिल है।


 


साथ ही आज 49 पुराने मरी मरीज ठीक हुए जिसके बाद पॉजिटिवओं की संख्या 521 रह गई


 


अश्वनी त्यागी के स्थान पर मोहित बैनीवाल भाजपा पश्चिमी यूपी अध्यक्ष बने

लखनऊ । पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद पर शामली निवासी मोहित बैनीवाल को नियुक्त किया गया है। अश्वनी त्यागी के प्रदेश महामंत्री बनने के बाद यह पद रिक्त हुआ था। बेनीवाल अभी तक पश्चिमी यूपी  संगठन में महामंत्री थे।
 पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मोहित बैनीवाल पश्चिमी अध्यक्ष, रजनीकांत माहेश्वरी ब्रज, मानवेन्द्र सिंह कानपुर, शेष नारायण मिश्रा अवध,महेश श्रीवास्तव काशी और धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को गोरखपुर प्रान्त का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की है।



अपर जिलाधिकारी वित्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर l अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने आज शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहर साफ सुथरा रहे इसके प्रति मुजफ्फरनगर के आलाधिकारी पूरी तरह से सजग है, रोजाना जनपद के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हैं।।


कवाल कांड की बरसी पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री एवं विधायक

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l गांव कव्वाल मलिकपुरा में गौरव सचिन की सातवीं पुण्यतिथि पर हवन व श्रद्धांजलि सभा मे केन्द्रीमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान, बुढाना विधायक उमेश मलिक, निवर्तमान जिला महासचिव भाजपा हरीश अहलावत, शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, जिला महासचिव मनीष बालियान ,मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा ,संगठन मंत्री अंकित पराशर, जिला सचिव विक्की पाल, धीर सिंह प्रधान चंदेरी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे


अधिकारियों ने किया L2 हॉस्पिटल का निरीक्षण

टीआर ब्यूरो


 मुजफ्फरनगर l जिले में रोज लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाअधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देशानुसार आज भारत आयुर्वेदिक कॉलेज छपार में एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट ने कोविड L2 हॉस्पिटल की तैयारियों का जायजा लिया और निरीक्षण किया वही भारत आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज छपार को कोविड 19 L2 हॉस्पिटल मैं भारत आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज छपार को डेवलप किया जा रहा है जिससे मरीजों को यहां इंसुलेटर कर उनका उपचार किया जा सके वही एसडीएम अजय अम्बष्ट के साथ भारत मेडिकल कॉलेज के एसीएमओ डॉ निगम निरीक्षण करने में साथ में मौजूद रहे


 


फाइनल ईयर की परीक्षा के बिना पास नहीं होंगे छात्र: सुप्रीम कोर्ट

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l देश भर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्नातक कोर्सेज की फाइनल ईयर परीक्षाओं को लेकर यूजीसी के दिशा-निर्देशों पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यूजीसी की अनुमति के बिना राज्य एग्जाम रद्द नहीं कर सकते। फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित किए बिना छात्रों को पास नहीं किया जा सकता। राज्यों को 30 सितंबर तक एग्जाम कराने होंगे। न्यायालय ने कहा कि जो राज्य 30 सितम्बर तक अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने के इच्छुक नहीं हैं, उन्हें यूजीसी को इसकी जानकारी देनी होगी। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में यूजीसी के 6 जुलाई के सर्कुलर को सही ठहराते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत राज्य महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगित कर सकते हैं लेकिन उन्हें यूजीसी के साथ सलाह मशविरा करके नई तिथियां तय करनी होंगी।


गौरतलब है कि यूजीसी ने छह जुलाई को देशभर के विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्देश दिया था। उसने कहा था कि अगर परीक्षाएं नहीं हुईं तो छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। यूजीसी की इस गाइडलाइंस को देश भर के कई छात्रों और संगठनों ने याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी। याचिकाओं में कहा गया था कि कोविड-19 महामारी के बीच परीक्षाएं करवाना छात्रों की सुरक्षा के लिए ठीक नहीं है। यूजीसी को परीक्षाएं रद्द कर छात्रों के पिछले प्रदर्शन और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परिणाम घोषित करने चाहिए।


सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर तक फाइनल ईयर की परीक्षाएं कराने के यूजीसी के निर्देशों को चुनौती देनी वाली याचिकाओं पर 18 अगस्त को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था।


सिखेड़ा थानाध्यक्ष लाइन भेजे गए

मुजफ्फरनगर l जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव द्वारा कार्यों में अनियमितता के चलते सिखेड़ा थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना लाइन में भेजा गया l उनकी जगह रामवीर सिंह को मिली सिखेड़ा की कमान दी गई l


शुक्र बदल रहे हैं राशि : जानिए आपकी राशि पर प्रभाव

कला और सौंदर्य के स्वामी शुक्र ग्रह 1 सितंबर को मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश. शुक्र 28 सितंबर तक कर्क राशि में ही रहेंगे. शुक्र के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर कैसा प्रभाव जानिए 


 


मेष. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और आर्थिक दिक्कतें दूर होंगी. दांपत्य में प्रसन्नता रहेगी. 


 


वृषभ. व्यक्तित्व का विकास होगा. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. व्यापार से जुड़ी यात्राओं के योग बन रहे हैं. आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. 


 


मिथुन. धन में वृद्धि हो. संवाद शैली में सुधार होगा. प्रॉपर्टी में लाभ के योग बन रहे हैं. लंबी यात्राओं के योग. 


 


कर्क. रुके हुए कार्य पूरे होने की संभावना भी बन रही है. अनायास धन का भी योग है. दांपत्य जीवन में थोड़ी बहुत अनबन हो सकती है.


 


सिंह. सुख-सुविधाओं की पूर्ति के लिए खर्चा भी करना होगा. आकस्मिक यात्राओं की संभावना. 


 


कन्या. लाभ कारी समय है. कार्य क्षमता बढ़ेगी. जीवन में खुशहाली और समृद्धि के योग हैं. मन की इच्छाएं पूरी होंगी.


 


तुला. समृद्धि के योग बन रहे हैं. आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. नई जिम्मेदारी मिल सकती है. पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. बिजनेस से जुड़ी यात्राएं लाभ कारी. 


 


वृश्चिक. सुख-समृद्धि बढ़ेगी. धन और पराक्रम भी बढ़ेगा. दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा. नया व्यापार शुरू करने के प्रबल योग बन रहे हैं. लंबी यात्राएं फायदेमंद रहेंगी. सुखों में वृद्धि होगी.


 


धनु. कामयाबी के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. वाद-विवाद में उलझने से बचें. काम-काज में दिक्कतें आएंगी. धन हानि सम्भव. 


 


मकर. निजी जीवन में बहुत अच्छे और सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. विवाह के योग बनते नजर आ रहे हैं. प्रोफेशन या बिजनेस में लाभ होगा. 


 


कुम्भ. सेहत के लिए चिंतित रहेगे. शत्रुओं से दूरी बनाएं रखें. यह कठिन समय है, इसलिए कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलेगी. वाणी पर संयम रखें. 


 


मीन. निजी संबंध मजबूत होंगे. पार्टनर के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी. शिक्षा और कार्य के क्षेत्र में शानदार सफलता हासिल करेंगे. मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी.


मुख्तार के बाद अतीक पर कसा शिकंजा, 35 करोड़ की संपत्ति सील

लखनऊ । बडे माफिया के खिलाफ अभियान में मुख्तार अंसारी के बाद प्रयागराज में अतीक अहमद पर भी शिकंजा कस गया है। अतीक अहमद के कार्यालय समेत दो मकानों को पुलिस ने सील कर दिया। कुर्क संपत्ति की कीमत 35 करोड़ बताई जा रही है।


पुलिस ने बुधवार को अतीक की 5 संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत सील किया था, जिसकी कुल कीमत 25 करोड़ थी। पुलिस ने अतीक की अन्य बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है, लेकिन अभी वहां से अनुमति नहीं मिली।  गत दिवस लखनऊ विकास प्राधिकरण ने माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। डालीबाग में लगभग दस हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में बनी दो इमारतों को तोड दिया। ये इमारतें शत्रु सम्पत्ति पर बनी थीं। इसके बाद अब अतीक पर कार्रवाई की जा रही है। 


नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली जाने के लिए अब नहीं करनी होगी यह प्रक्रिया

टीआर ब्यूरो l


नोएडा l कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था. ऐसे में एक से दूसरे शहर में जाने के लिए भी काफी मशक्‍कत करनी पड़ रही है. अनलॉक की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के बाद भी दिल्‍ली-NCR में निर्बाध तरीके से आना-जाना आसान नहीं है. खासकर नोएडा-गाजियाबाद से दिल्‍ली आने या जाने के लिए पास की जरूरत होती है. अब अनलॉक के चौथे चरण  में इससे मुक्ति मिल सकती है. स्‍थानीय प्रशासन आवाजाही के लिए पास सिस्‍टम को समाप्‍त करने की तैयारी कर रहा है. ऐसा होने पर आमलोगों और नौकरीपेशा के लिए बेहद आसानी होने की उम्‍मीद है. ऐसे लोगों को सिर्फ आरोग्‍य सेतु एप्‍प पर ग्रीन स्‍टेटस दिखाना होगा.


स्‍थानीय प्रशासन यह कदम उत्‍तर प्रदेश सरकार के उस आदेश के बाद उठाने जा रहा है, जिसमें लोगों और माल ढुलाई की आवाजाही पर सभी प्रतिबंधों को खत्‍म करने की बात कही गई है. हालांकि, अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि वीकेंड के दौरान लोगों के आने-जाने पर पूर्व की तरह प्रतिबंध रहेगा या नहीं. यूपी सरकार के इस फैसले से दिल्‍ली और एनसीआर के दूसरे शहरों में रहने वाले हजारों लोगों को राहत मिल सकती है. बता दें कि अनलॉक का चौथा फेज 1 सितंबर से लागू होने जा रहा है. इस चरण में लोगों को अन्‍य कई तरह की रियायतें देने की तैयारी है.


अरे...अपनी ही पार्टी के खिलाफ ये क्या कह गए गुलाम नबी आजाद

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में इन दिनों संगठन चुनाव की मांग तेज हो गई है। कई वरिष्ठ नेता इसको लेकर मुखर हैं। राज्यसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि एक प्रतिशत लोग भी इस बात के समर्थन में नहीं हो सकते हैं कि अध्यक्ष पद पर किसी को बिना चुनाव के नियुक्त कर दिया जाए। आजाद उन नेताओं में से हैं, जिन्होंने कांग्रेस के अंदर संगठन चुनाव की मांग करते हुए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी।


आजाद ने आगे यह भी कहा कि अगर संगठन का चुनाव जीत कर आने वाले लोग कांग्रेस का नेतृत्व नहीं करेंगे तो पार्टी अगले 50 वर्षों तक विपक्ष में बैठी रहेगी।


गुलाम नबी आजाद ने  बताया, "जब आप चुनाव लड़ते हैं तो कम से कम 51 प्रतिशत लोग आपके साथ होते हैं और आप पार्टी के भीतर केवल 2 से 3 लोगों के खिलाफ चुनाव लड़ते हैं। एक व्यक्ति जिसे 51 प्रतिशत वोट मिलेंगे, अन्य को 10 या 15 प्रतिशत वोट मिलेंगे। जो व्यक्ति जीतेगा वह अध्यक्ष बनेगा, इसका मतलब है कि 51 प्रतिशत लोग उसके साथ हैं। चुनाव का लाभ है कि जब आप चुनाव लड़ते हैं, तो कम से कम आपकी पार्टी के 51 प्रतिशत लोग आपके साथ खड़े होते हैं। अभी अध्यक्ष बनने वाले व्यक्ति के पास एक प्रतिशत समर्थन भी नहीं हो सकता है। यदि CWC के सदस्य चुने जाते हैं, तो उन्हें हटाया नहीं जा सकता। ऐसे में समस्या क्या है।"


गुरुवार, 27 अगस्त 2020

अपडेट : जिले में आज 72 कोरोना पॉजिटिव मिलने के टूटे सारे रिकॉर्ड

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 72 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए l इनमें दो बड़े निजी चिकित्सक शामिल हैं। 


जनपद में कोरोना के आज एक साथ 72 मरीज मिलने से जिले में कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड दिए है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी 515 हो गई है।


जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 321 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 72 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है। आज आरटीपीसीआर के जरिए 10, रैपिड टेस्ट के जरिए 43, प्राईवेट लैब के जरिए 7, ट्रूनेट के जरिए 5 तथा मेरठ लैब से 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है उनमें 2 पुरकाजी, 1 कमहेड़ा, 1 कुतुबपुर, 1 बागोवाली, 1 कूकड़ा, 2 जड़ौदा, 1 शान्ति नगर, 3 शाहबुद्दीनपुर, 1 जौली रोड, 1 शुक्रताल, 1 रहमतपुर मोरना, 1 ककरौली, 1 आदमपुर खतौली, 1 रेलवे रोड खतौली, 1 भनवाड़ा बुढ़ाना, 1 भैंसाना, 2 कसियारा चरथावल, 1 चोकड़ा, 1 दधेडू, 1 सैद नंगला, 1 आनंद पुरी, 2 आदर्श कॉलोनी, 3 जिला महिला चिकित्सालय, 3 गांधी कॉलोनी, 3 राम विहार, 1 रेनबो विहार, 1 मुज़फ्फरनगर शहर, 1 कृष्णापुरी, 1 सिविल लाइन, 2 रामलीला टिल्ला, 1 रामपुरी,


1 आर्यपुरी, 1 अग्रसेन विहार, 1 गंगारामपुरा, 4 नुमाईश कैम्प, 1 इंद्रा कॉलोनी, 1 जानसठ रोड़, 1 नई मंडी, 1 सुथरा शाही, 1 सरवट, 3 आनंद विहार, 2 केशवपुरी,


4 जिला कारागार, 1 सदर बाजार, 1 वृंदावन सिटी, 1 गौशाला नदी रोड, 1 योगेंद्रपुरी, 1 बिंदल आवास, 1 रामपुरम तथा एक गाँधी नगर से हैं। आज कुल 31 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब तक कुल 1257 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के


टोटल एक्टिव केस 515 हो गए हैं।


Date 27-08-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-321


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 72


10 Rtpcr 


43 Rapid antigen test 


07 Pvt Lab


05 ट्रू नॉट


07 मेरठ lab


= 72


---------------------------


2 पुरकाजी


1 कमहेड़ा


1 कुतुबपुर


1 बागोवाली


1 कूकड़ा


2 जड़ौदा


1 शान्ति नगर


3 शाहबुद्दीन


1 जौली रोड


1 शुक्रताल


1 रहमतपुर, मोरना


1 ककरौली


1 आदमपुर, खतौली


1 रेलवे रोड, खतौली


1 बनवाड़ा, बुढ़ाना


1 भैंसाना


2 कसियारा, चरथावल


1 चोपड़ा


1 धधेडू


1 सैद नंगला


1 आनंद पुरी


2 आदर्श कॉलोनी


3 जिला महिला चिकित्सालय


3 गांधी कॉलोनी


3 राम विहार


1 रेनबो विहार


1 मुज़फ्फरनगर शहर


1 कृष्णापुरी


1 सिविल लाइन


2 रामलीला टिल्ला


1 रामपुरी


1 आर्यपुरी


1 अग्रसेन विहार


1 गंगारामपुरा


4 नुमाईश कैम्प


1 इंद्रा कॉलोनी


1 जानसठ रोड़


1 नई मंडी


1 सुथरा शाही


1 सरवट


3 आनंद विहार


2 केशवपुरी


4 जिला कारागार


1 सदर बाजार


1 वृंदावन सिटी


1 गौशाला, नदी रोड


1 योगेंद्रपुरी


1 बिंदल आवास


1 रामपुरम


1 गाँधी नगर


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -31


टोटल डिस्चार्ज- 1257


टोटल एक्टिव केस- 515


देश के इन राज्यों में हुई कोरोंना सबसे ज्यादा मौतें

टीआर ब्यूरो l


कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने केन्द्र शासित प्रदेश और नौ राज्यों से कहा है कि वे अपने यहां पर कोरोना टेस्टिंग और ट्रेसिंग को बढ़ाए ताकि कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके। क्योंकि, पिछले दो हफ्तों के दौरान वहीं पर 89 फीसदी मौत के मामले सामने आए हैं।


राजीव गौबा ने केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बुधवार को यहां की स्थिति का आकलन किया।


प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक, इन राज्यों में पिछले दो हफ्तों के दौरान 89 फीसदी मौत के मामले सामने आए हैं। पीआईबी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश को लेकर विस्तृत प्रजेंटेशन देते हुए राज्यवार आ रहे मौत के मामलों पर फोकस किया। इसके साथ ही, टेस्टिंग, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग, सर्विलांस, कंटेनमेंट, होम आइसोलशन, एंबुलेंस की उपलब्धता, हॉस्पीटल बेड्स, ऑक्सीनज, ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल्स को लेकर रणनीति और पहुंच को मजबूत करने की जरूरत बताई।


पुरानी चीनी और गुड़ से गुड़ तैयार करने वाले कोल्हू मालिकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही

मुजफ्फरनगर । पुराने गुड़ और चीनी से गुड़ तैयार कर रहे गुड़ कोल्हुओं पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हुई है। गुड़ में सेलखडी व अन्य जहरीले पदार्थ मिला कर नया गुड तैयार करने की शिकायत पर पहुंची खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की, जिससे क्षेत्र में हडकम्प मच गया। मौके से भारी मात्रा में मिलावटी पदार्थ बरामद कर कब्जे में ले लिया गया है। भोपा थाना क्षेत्र के मोरना छछरौली मार्ग पर चल रहे सतीश व देवेन्द्र के गुड़ कोल्हू में नकली पदार्थ के मिलावट की शिकायत पर उपजिलाधिाकरी जानसठ ने संज्ञान लेते हुए कारज़्वाई के आदेश खाद्य सुरक्षा विभाग को दिये। मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचन्द, मोहित कुमार, राकेश कुमार ने भोपा पुलिस के संग गुड़ कोल्हू में छापेमारी की, जिससे हड़कम्प मच गया। मोरना भोकरहेडी क्षेत्र में ऑफ सीजन कोल्हू संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें स्टॉन पाउडर अथवा सेलखडी नामक पदार्थ के मिलाने की शिकायत ग्रामीण करते रहते हैं। आरोप है कि साफ्ट स्टोन पाउडर मिलने से गुड़ वजनी हो जाता है लेकिन यह खाने में नुकसानदेह होता है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचन्द ने बताया कि सतीश व देवेन्द्र के कोल्हू से गुड़ के सैम्पल लिये गये हैं। देवेन्द्र के कोल्हू में लगभग 20 कुन्तल सफेद चूर्ण बरामद हुआ है। जिसका सैम्पल लेकर सील करने की कार्रवाई की गयी है। सैम्पल को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है।


स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही एक बार फिर उजागर बिंदल परिवार के होम आइसोलेटेड को नहीं देखने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर  आज आए 72 कोरोंना पॉजिटिव मिले है l स्वास्थ्य विभाग  द्वारा  बिंदल परिवार  में एक मरीज  बताया गया है l जबकि बिंदल परिवार वालों का कहना है कि  उनके  सभी मरीज  पहले से ही एक दिल्ली में  तथा एक  बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में  बाकी बचे चार  घर पर ही  आइसोलेट किए गए हैं l जिस पर  स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी ने अभी तक किसी भी तरीके का कोई भी संज्ञान नहीं लिया हैl


जानकारी के अनुसार एक मरीज गाँधी कॉलोनी वाले बिंदल आवास का भी बताया गया है, जिसे लेकर बिंदल आवास पर हड़कंप मच गया है, बिंदल परिवार ने बताया कि परसों भी उनके आवास का नाम लिस्ट में था, लेकिन न तो परसो और न ही आज अभी तक किसी ने उनके आवास पर संपर्क किया , जिससे पता चल सके कि मरीज कौन है ?, उन्होंने बताया कि उनके परिवार में 6 संक्रमित आये थे ,जिनमे एक परिजन दिल्ली में भर्ती है, एक बेगराजपुर में है, जबकि 4 होम आइसोलेशन में है ,उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन वालों पर अब तक स्वास्थ्य विभाग से कोई कॉल भी नहीं आयी है जबकि प्रदेश सरकार की गाइड लाइन है कि होम आइसोलेसन वाले मरीज पर विभाग पूरी तरह वॉच रखेगा।


उन्होंने बताया कि परसों और आज उनके आवास पर कौन संक्रमित मिला है, इसकी उनके यहाँ कोई जानकारी नहीं है , अपर जिलाधिकारी का कहना है कि पता कर रहे है जबकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि हो सकता है कि किसी ने अपना पता गलत लिखवा दिया हो। समाचार लिखे जाने तक ज़िले के अफसर ये जानकारी नहीं दे पाए थे कि आखिर परसो मरीज कौन था और आज कौन है ?


प्रदेश के सभी जिलाधिकारी जिलों में सख्ती के साथ लागू कराए साप्ताहिक बंदी: योगी आदित्यनाथ

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी डीएम को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को कोविड 19 व अनलाक स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 50 लाख 80 हजार से अधिक टेस्ट किए जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सभी प्रयास जारी रखे जाएं। मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर तथा शाहजहांपुर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में वेंटीलेटर सहित सभी मेडिकल उपकरण क्रियाशील रहने चाहिए। ऑक्सीजन का 48 घण्टे का बैकअप भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहना चाहिए। सीएम ने कहा कि कोविड मरीजों में एचएफएनसी (हाई फ्लो नेजल कैन्युला) का अच्छा रिस्पाॅन्स देखने में आया है। इसके मद्देनजर इस उपचार विधि को भी क्रियाशील रखा जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोविड लाकडाउन और अनलाक के दौरान किसानों का पूरा ध्यान रखा। इस कारण कृषि कार्यों में कोई दिक्कत नहीं आई।


कल शहर के इन हिस्सों में बाधित रहेगी विद्युत सप्लाई

मुजफ्फरनगर l बिजली विभाग का निवेदन*


सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है* कि  कल दिनांक-28/08/2020 को नई 33kv लाइन का निर्माण का कार्य चलेगा जिसके कारण 33 केवी लाइन  मिमलाना रोड कि सप्लाई समय  सुबह  8:00 बजे  से 11:00बजे  तक बंद रहेगी | और  3:00 बजे से  5:00 बजे तक  बंद रहेगी प्रभावित क्षेत्र रामलीला टिल्ला, चुंगी न-2,मिमलाना रोड , बकरा मार्किट,शहाबुद्दीन पुर रोड, नियाजूपुरा,कामरेड रोड (लद्धावाला) की सप्लाई बाधित रहेगी ....होने वाली असुविधा के लिए खेद है ।


यूरिया घोटाले में तीन कर्मचारी सस्पेंड, पांच निजी बिक्री केंद्रों के लाइसेंस भी निलंबित

मुजफ्फरनगर। यूरिया घोटाले प्रकरण में एआर कॉपरेटिव योगेन्द्र पाल सिंह ने सहकारी समिति के तीन कमज़्चारियों को सस्पेंड किया है। वहीं जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने पांच निजी बिक्री केन्द्रों के लाइसेंस को निलम्बित किया है। 


यूरिया घोटाले की जांच में आरोपियों को बचाने का बडा खेल किया गया। एक बडा अधिकारी उक्त रिपोटज़् से संतुष्ट नहीं हुआ और उन्होंने मौखिक रूप से आपत्ति भी दर्ज की। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने इस मामले को बडी गंभीरता से लिया। यूरिया प्रकरण की गोलमाल रिपोटज़् पर डीएम सख्ती से पेश आयी तो अधिकारी हरकत में आ गए। एआर कॉपरेटिव ने कार्रवाई करते हुए ककरौली किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी अमित कुमार, मोरना किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी तेजपाल और सीकरी साधन सहकारी समिति के कमज़्चारी महीपाल सिंह को सस्पेंड किया है। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि पवार खाद भंडार तितावी, चौधरी एग्रो एंजेसी चरथावल, एग्रो जक्शन चरथावल, गोयल खाद भंडार शाहपुर और किसान खाद खतौली निजी बिक्री केन्द्रों के लाइसेंस का निलम्बित किया है। कृषि अधिकारी ने बताया कि इन निजी बिक्री केन्द्रों ने समितियों से भी यूरिया लिया है। वहीं बीस किसानों की सूची में इनकी भी भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि वितरण को सहीं किया गया है, लेकिन वितरण प्रक्रिया गलत अपनाई गई है। तीन सहकारी समितियों के कमज़्चारियों को सस्पेंड किया गया है। वहीं पांच निजी बिक्री केन्द्रों के लाइसेंस को निलम्बित किया गया है। इन केन्द्रों पर सामान की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक भी लगाई गई है। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि केन्द्र सरकार से आयी बीस किसानों की सूची में कर्मचारी महिपाल और अमित कुमार का नाम शामिल है। अमित कुमार ककरौली किसान सेवा सहकारी समिति और महीपाल सिंह सीकरी साधन सहकारी समिति का कमज़्चारी है। इन्होंने किसान बनकर अपना अगूठा लगाकर यूरिया लिया है। उन्होंने बताया कि यूरिया के सबसे अधिक बैग कर्मचारी महिपाल के नाम दजज़् है। महिपाल ने करीब 2040 बैग यूरिया और अमित ने करीब 863 बैग यूरिया लिया है।


दिव्यांगों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया

टीआर ब्यूरो l


  मुजफ्फरनगर l जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के माध्यम से केन्द्र पोषित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं टाॅप क्लास छात्रवृत्ति दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु छात्रवृत्ति योजना शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए निम्नलिखित शर्तो के अधीन आॅनलाईन आवेदन पत्र ¼http://www.scholarships.gov.½ पर आमंत्रित किये जाते हैः-


यह छात्रवृत्ति प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं टाॅप क्लास में अध्ययनरत् भारतीय छात्र /छात्राओं के लिए ही अनुम्नय है। 40 प्रतिशत से कम दिव्यांगता वाले छात्र /छात्रा पात्र नही होगे। एक अभिभावक के 02 से अधिक दिव्यांग अभ्यर्थी इस योजना से आच्छादित नही होगे। छात्रवृत्ति केवल एक शैक्षणिक वर्ष के लिए देय होगी। यदि विद्यार्थी कक्षा में अनुत्तीर्ण होता है तो उसे पुनः उसी कक्षा के लिए छात्रवृत्ति नही दी जायेगी। जो विद्यार्थी किसी अन्य स्रोत से छात्रवृत्ति अथवा स्टाईपेन्ड प्राप्त कर रहे है, उन्हें यह सुविधा अनूमन्य नही होगी। जो विद्यार्थी किसी ऐसे पूर्व परीक्षा /प्रशिक्षण केन्द्र से जो केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा वित पोषित है में प्रशिक्षण /कोचिग प्राप्त कर रहें है, प्रशिक्षण में वह इस योजनान्तर्गत आच्छादित नही होगें।


प्री-मैट्रिक:- 


         दिव्यांग विद्यार्थियों को किसी शासकीय अथवा केन्द्र /राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पूर्णकालिक रूप से अध्ययनरत होना चाहिए।


पोस्ट-मैट्रिक /टाॅप क्लासः-


प्रशिक्षण से संबन्धित पाठ्यक्रम के लिए यह छात्रवृत्ति देय नही होगी। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /विद्यालय से हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही इसके आवेदन हेतु पात्र होगे। परास्नातक डिग्री /डिप्लोमा/सर्टीफिकेट के छात्र इस योजना से आच्छादित होगे। स्नातक पूर्ण कर विद्यार्थी यदि स्नातक स्तर का द्वितीय पाठ्यक्रम कर रहे हो, तो वह इय योजना से आच्छादित नही होगे। जो विद्यार्थी एक से अधिक पाठ्यक्रम कर रहे है उन्हें किसी एक पाठ्यक्रम में योजना का लाभ देय होगा। पत्राचार के माध्यम से अथवा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अध्ययनरत विद्यार्थी भी योजना के पात्र होगे।


आय सीमाः-


        प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों के अभिभावक की सभी स्रोतो से अधिकतम वार्षिक आय रू0 20.5 लाख एवं टाॅप क्लास छात्रवृत्ति के लिए दिव्यांग विद्यार्थियों के अभिभावको की सभी स्रोतो से अधिकतम वार्षिक आय रू0 6.00 लाख निर्धारित है।


नोटः-  छात्रवृत्ति की पात्रता की शर्ते एवं विस्तृत जानकारी भारत सरकार के सुंसगत दिशा-निर्देश में वर्णित प्रतिबन्धों के अनुसार होगी। विस्तृत दिशा-निर्देश भारत सरकार की वेबसाईट ;ूूूण्कपेंइपसपजलंििंपतेण्हवअण्पदद्ध पर उपलब्ध है l


ग्राम पंचायतों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा

टीआर ब्यूरो l


 


मुजफ्फरनगर l जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के कार्यालय आदेश के अनुसार प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर समस्त ग्राम पंचायतों में चूने एवं कीटनाशकों तथा एन्टीलार्वा का छिड़काव तथा सैनीटाइजेशन व फोगिंग की व्यवस्था कराते हुए जल भराव न होने, जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने, ठोस अपशिष्ट को डम्पिंग स्थल तक पहुंचाने इत्यादि सहित साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हेाने बताया कि अपने विकास खण्ड के अन्तर्गत सम्मिलित समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 28 अगस्त 2020 (दिन-शुक्रवार) को विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर चूने एवं कीटनाशकों तथा एन्टीलार्वा का छिड़काव तथा सैनीटाइजेशन व फोगिंग, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट को डम्पिंग स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था कराते हुए साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बरतने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


राज्यसभा में बहुमत के लिए उत्तर प्रदेश होगा बीजेपी का गढ़

नई दिल्ली l संसद के ऊपरी सदन में बीजेपी  और एनडीए का समीकरण उत्तर प्रदेश बदलने जा रहा है. यूपी के के सहारे पहली बार राज्यसभा में एनडीए अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार करने जा रही है. अब तक महत्वपूर्ण बिल के लिए बीजेपी को राज्यसभा में दूसरी विपक्षी पार्टियों पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन सितम्बर में होने वाले राज्यसभा के एक सीट और नवंबर में होने वाले 10 सीटों से राज्यसभा में सियासी आंकड़ा पूरी तरह बदल जाएगा. एक तरफ जहां ऊपरी सदन में बीजेपी की ताकत सबसे ज्यादा बढ़ जाएगी, वहीं एनडीए के पास पर्याप्त बहुमत का आंकड़ा होगा.


 


उत्तर प्रदेश में 11 सितम्बर को राज्यसभा के एक सीट पर चुनाव होने वाले हैं. अमर सिंह के निधन से ये सीट खाली हुई है. बीजेपी ने इस सीट के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद ज़फर इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है. ज़फर इस्लाम पेशे से बैंकर रहे हैं, आर्थिक मामलों के जानकार हैं. मुस्लिम और युवा चेहरे के तौर बीजेपी के अंदर ज़फर इस्लाम ने अपनी पहचान बनाई है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संख्या बल को देखें तो ये सीट बीजेपी निर्विरोध जीत लेगी, यानी ज़फर इस्लाम का राज्यसभा जाना तय है.


 


पुरकाजी में रहस्मय परिस्थितियों में युवक की मौत, परिवार में कोहराम

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l रहस्यमयी परिस्थितियों में युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया l


 पुरकाजी थाना क्षेत्र के मोहल्ला उत्तरी चमारीयान में एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई l बताया जा रहा है कि मृतक युवक मानसिक तनाव में परेशान चल रहा था l संदिग्ध परिस्थितियों में चारपाई पर युवक मृत मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी l मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l


 


बाइक सवार सिपाही की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर l बाइक सवार सिपाही को अज्ञात वाहन ने कुचला दिया l इससे उसकी मौत हो गई l


बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के खतौली मार्ग पर यह हादसा हुआ l बिजनौर से सिपाही अपने घर बागपत जा रहा था l मृतक सिपाही रोहित राणा बिजनौर थाने में  तैनात था l 2009 में रोहित पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ थाl पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l


कोरोना के चलते सुप्रीम कोर्ट ने मोहर्रम के जुलूस पर लगाई रोक

नई दिल्ली l देश की सर्वोच्च अदालत ने मुहर्म जुलूस निकालने के लिए अनुमित देने वाली याचिका को गुरुवार को खारिज कर दिया है। अदालत ने कहा कि वह ऐसे आदेश पारित नहीं करेगा जो इतने लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दे। इसके साथ याचिकाकर्ता को इलाहाबाद उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा है।


शीर्ष अदालत ने कहा कि इससे अराजकता हो सकती है और कोरोना वायरस को फैलाने के लिए एक समुदाय को निशाना बनाया जाएगा। चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा, अगर हम देशभर में मुहर्रम पर जुलूस निकालने की इजाजत देते हैं तो इससे अराजकता हो जाएगी और एक समुदाय को कोविड-19 महामारी फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।


सर्वोच्च अदालत में उत्तर प्रदेश के सैयद कल्बे जवाद की याचिका पर सुनवाई की जा रही थी, जो देशभर में शनिवार और रविवार को मुहर्रम जुलूस की इजाजत चाह रहे थे। याचिका पर अदालत की तरफ से रथ यात्रा फेस्टिवल की अनुमति का हवाला दिया गया था।


ठेकेदारों ने जल्द भुगतान की मांग को लेकर राज्य मंत्री का नाम सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर l खतौली नगर पालिका परिषद द्वारा 14 वित्त अनुदान के अंतर्गत कार्य आदेशो के कार्य पूर्ण करने के बाद भी भुगतान न किए जाने के संबंध में ठेकेदारों ने आज राज्य मंत्री कपिल देव के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा l


 ज्ञापन में ठेकेदार द्वारा जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की गई l


इस दौरान हारून अली ठेकेदार राकेश कुमार महेश कुमार त्यागी अश्वनी कुमार तरुण त्यागी मोहम्मद इरशाद मोहम्मद नहीं श्री वीर सहित भारी संख्या में ठेकेदार मौजूद रहे l


अशोक साहिल की याद में हर साल होगा मुशायरा  

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। देश-दुनिया में अपनी शायरी से जनपद को गौरव प्रदान करने वाले नामचीन शायर अशोक साहिल की स्मृति में हर साल उनके जन्मदिवस आठ नवम्बर को एक अजीमुश्शान मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक प्रतिभावान युवा शायर को अशोक साहिल अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।  


 साहित्यकार डाक्टर प्रदीप जैन ने बताया कि मरहूम अशोक साहिल ने अपने अदबी फन से मुजफ्फरनगर का नाम देश-विदेश में मशहूर किया, इसलिए जिले के शायर व कवियों का फर्ज बनता है कि इस अलबेले शायर को हर साल याद कर खिराजे अकीदत पेश की जाए। इसके तहत अशोक साहिल स्मृति संस्थान का गठन किया गया है। इसमें नामचीन शायर नवाज देवबंदी, डाॅक्टर प्रदीप जैन, तरुण गोयल, मधुर नागवान , खालिद जाहिद, अब्दुल हक सहर, खुर्शीद हैदर, नेमपाल प्रजापति, प्रकाश सूना और सुनील उत्सव की विशेष भूमिका होगी।


भाकियू किसान सेना ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर l द्वारा अपने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा 


भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के कार्यकर्ता महावीर चौक जीआईसी के मैदान में एकत्रित होकर डीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अवनीश कुमार तोमर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर 12 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा l


यूपी में फिर विद्युत की दरें बढ़ाने की तैयारी

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l कोरोना काल में आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहे आमलोगों को यूपी पावर कॉर्पोरेशन भी  बिजली का झटका देने की तैयारी कर रहा है. विद्युत नियामक आयोग को गुपचुप ढंग से भेजे प्रस्ताव में पावर कॉरपोरेशन ने बिजली दरों के स्लैब में बदलाव की बात कही है. प्रस्ताव के मुताबिक, मौजूद 80 स्लैब को घटाकर 53 करने का सुझाव दिया गया है. इसमें बीपीएल को छोड़कर शहरी घरेलू के लिए 3 स्लैब और कमर्शियल, लघु एवं मध्यम उद्योग के लिए 2 स्लैब बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. हालांकि, भारी उद्योग के स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा. बिजली दरों के स्लैब में बदलाव होने से शहरी उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ पड़ेगा. इससे बिजली के बिल में 3 से 4 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अब गेंद नियामक आयोग के पाले में है जो स्लैब में बदलाव पर फैसला लेगा.


कपिलदेव ने पुरकाजी में मयंक की हत्या पर दुख जताया

मुजफ्फरनगर । सदर विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मन्त्री कपिलदेव अग्रवाल जी ने पुरकाजी पहुंच कर मयंक कंसल की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी।


उन्होंने पुरकाज़ी थानाध्यक्ष को जल्द से जल्द हत्याकाण्ड को खोलकर हत्यारों को गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिये।


साथ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, पूर्व उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुच्छल, डा० देशबन्धु तोमर, मण्डल अध्यक्ष मनोज जोधा, अमित अहलावत, भारत भूषण खूल्लर, हरिराम सक्सेना, विरेन्द्र सिंह, के पी सिंह, अनिल गर्ग भटटे वाले, डा० ओ पी गौत्तम, अनूप कुमार, विकास गर्ग, अरविन्द मोल़्लाहेड़ी,पीयूष राणा आदि मौजूद रहे। 


लौट रहा मानसून आज बारिश के आसार

नई दिल्ली। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज और कल अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बीच में भारी बारिश के भी एक-दो दौर आ सकते हैं। इसके लिए ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।


मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम हवा के दबाव क्षेत्र और मानसून रेखा के करीब आने के चलते अगले दो दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है। गुरुवार के दिन कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के भी आसार हैं


खेती की जमीन का औद्योगिक भू उपयोग बदलना होगा आसान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में खेती की जमीन पर उद्योग लगाने के लिए भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क 35 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवास विभाग के इस प्रस्ताव पर सहमति जता दी है। जल्द ही कैबिनेट मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी है।


मुख्यमंत्री यूपी को औद्योगिक हब बनाना चाहते हैं। इसके लिए जमीनों की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। इसके आधार पर उद्योगों के लिए जमीन की व्यवस्था के लिए नियम सरल किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा कृषि से औद्योगिक भू-उपयोग कराने के लिए अभी अधिक शुल्क देना पड़ रहा है। उद्यमियों ने इस दर में संशोधन का सुझाव दिया था।


विचित्र बच्ची का जन्म, देखने को उमड़ी भीड़

मथुरा। वृन्दावन इलाके के राल गांव में महिला ने एक विचित्र बच्ची को जन्म दिया। बच्ची को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। 


बच्ची को देखने के बाद कोई देवी का रूप तो कोई बुरी आत्मा होने की बात कर रहा है। बच्ची को देखने के लिए लगा दूर दराज से आने वाले लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पूनम नाम की महिला ने सुबह 4 बजे उक्त बच्ची को जन्म दिया था।


आज का पंचांग तथा राशिफल 27 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 27 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - नवमी सुबह 09:25 तक तत्पश्चात दशमी*


⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा दोपहर 12:37 तक तत्पश्चात मूल*


⛅ *योग - विष्कम्भ शाम 05:38 तक तत्पश्चात प्रीति*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:02 से शाम 03:37 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:22* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:57* 


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - श्री रामदेव पीर नवरात्रि समाप्त, गौरी बलिदान-विसर्जन*


 💥 *विशेष - नवमी को लौकी नही खाना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷


➡ *28 अगस्त 2020 शुक्रवार को सुबह 08:39 से 29 अगस्त शनिवार को सुबह 08:17 तक एकादशी है ।*


💥 *विशेष - 29 अगस्त, शनिवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*


🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*


🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*


🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*


🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*


🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷


🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷


🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के जो दिन चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...* 🌞 


🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏श्राद्ध पक्ष 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां


पूर्णिमा श्राद्ध- 2 सितंबर 2020


पंचमी श्राद्ध- 7 सितंबर 2020 


एकादशी श्राद्ध- 13 सितंबर 2020 


सर्वपितृ अमावस्या- 17 सितंबर 2020


पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


एकादशी


 


इन्दिरा एकादशी - 13 सितंबर 2020


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


15 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


गुरुवार, 17 सितंबर अश्विन अमावस्या


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


बुधवार, 02 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा व्रत


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव- आज अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे। मित्रों के साथ घूमने-फिरने व मनोरंजन संबंधी कार्य में समय ज्यादा व्यतीत होगा। घर में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजना भी बनेगी।


नेगेटिव- व्यर्थ के कार्यों में खर्चों की अधिकता रहेगी। किसी मित्र की भी धन द्वारा सहायता करनी पड़ सकती हैं। बच्चों की बात को लेकर चिंता रहेगी। उनकी समस्याओं का हल निकालने के लिए भी कुछ समय निकालना आवश्यक है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों के ऊपर आप का दबदबा रहेगा और आपके सभी काम सुचारू रूप से होते जाएंगे परंतु मंद गति से। नौकरी पेशा व्यक्तियों के काम से भी उनके बॉस व अधिकारी संतुष्ट रहेंगे।


लव- पति-पत्नी के संबंधों को मधुर रहेंगे। परंतु बाहरी व्यक्तियों के हस्तक्षेप की वजह से कुछ दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं।


स्वास्थ्य- अत्यधिक क्रोध व आवेश में आने से बचें। इसकी वजह से ब्लड प्रेशर आदि की समस्या रहेगी।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1


 


वृष - पॉजिटिव- आपका पूरा ध्यान आर्थिक गतिविधियों को मजबूत बनाने में रहेगा। घर में सुधार संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। वास्तु के नियमों का भी पालन करें तो उचित रिजल्ट मिलेंगे। आध्यात्मिक क्रियाओं में रुचि बढ़ेगी।


नेगेटिव- किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति को पैसा उधार देते समय सावधान रहें क्योंकि वापसी की संभावना मुश्किल है। किसी पारिवारिक व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों से भी संबंध मधुर बनाकर रखना आवश्यक है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में ध्यान नहीं दे पाएंगे। अधिकतर काम घर में रहकर ही करें तो अच्छा रहेगा। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने स्थानांतरण के लिए जल्दबाजी ना करें। अभी शांति से बैठे रखना ही आवश्यक है।


लव- जीवनसाथी के साथ किसी व्यक्ति की वजह से कुछ कलह उत्पन्न हो सकती है। इन बातों को समय रहते सुलझा लेंगे तो ठीक रहेगा अन्यथा गलतफहमियां बढ़ सकती हैं।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु स्त्री वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5


 


मिथुन - पॉजिटिव- रोजमर्रा की दिनचर्या से उबकर आज अपना समय आराम और कलात्मक संबंधी कार्यों में व्यतीत करेंगे। अपनी दबी हुई प्रतिभाओं का इस्तेमाल करके आप अपने अंदर दोबारा एक नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी आपके मन में कुछ नकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकते हैं तथा चचेरे भाइयों से भी संबंध मधुर बनाकर रखने की आवश्यकता है, किसी तरह की अनबन होने की आशंका लग रही है। बड़े भाई या वरिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान अवश्य करें।


व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। पार्टनर की योजनाएं व कार्य क्षमता बिजनेस को एक नई गति प्रदान करेगी। आज आप मार्केटिंग संबंधी कार्यो में अधिक ध्यान लगाएं। नौकरी में ऑफिस के वातावरण में कुछ परिवर्तन आ सकता है।


लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। जीवन साथी की धार्मिक व आध्यात्मिक कार्यों में रुचि घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा बनाकर रखेगी।


स्वास्थ्य- स्वभाव में तनाव व चिड़चिड़ापन रह सकता है। मेडिटेशन व योगा पर अधिक ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6


 


कर्क - पॉजिटिव- दिल की अपेक्षा दिमाग से काम लें। आपकी आय के साधनों में सुधार आएगा। तथा आर्थिक गतिविधियां सुदृढ़ बनेगी। किसी भी योजना को बनाने से पहले जल्दबाजी ना करके उस पर पूरी तरह विचार विमर्श अवश्य करें।


नेगेटिव- भावुकता में निर्णय लेना आपके लिए नुकसानदेह रहेगा। व्यर्थ के खर्चों की भी अधिकता रहेगी। कभी-कभी आपका अधिकार पूर्ण व्यवहार दूसरों के लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है इसलिए अपने व्यवहार में कुछ लचीलापन बनाकर रखना अति आवश्यक है।


व्यवसाय- आप किसी नए काम को शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आज उचित समय है। यह काम आपको धीरे-धीरे ऊंचाइयों पर भी लेकर जाएगा। किसी उच्च पद पर आसीन व्यक्ति की मदद भी आपके लिए सहायक रहेगी।


लव- किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति में जीवनसाथी की सलाह आपके आत्मबल को बनाकर रखेगी। तथा आपसी संबंध भी मधुर रहेंगे।


स्वास्थ्य- नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं। डायबिटीज संबंधी जांच भी अवश्य करवाएं।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9


 


सिंह - पॉजिटिव- सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव आपकी राशि में विराजमान होकर आपको भरपूर ऊर्जा व आत्मविश्वास प्रदान कर रहे हैं। इस समय ग्रह स्थिति आपके पक्ष में पूरी तरह मेहरबान है, इसका भरपूर उपयोग करें।


नेगेटिव- परंतु कभी-कभी आपकी इगो और अति आत्मविश्वास आपको समाज से कुछ अलगाव भी दे सकता है। संतान की गतिविधियों व संगति पर भी नजर रखना आवश्यक है। मित्रों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें।


व्यवसाय- आज किसी के साथ भी पार्टनरशिप ना करें। क्योंकि इससे संबंधित कार्यों में अनबन होने की आशंका अधिक लग रही है। लेबर परेशान करेगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए उन्नति के बेहतरीन योग बने हुए हैं। इसलिए अपने कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित रखें।


लव- जीवन साथी के साथ कुछ तनाव रहेगा। इसका असर परिवार पर भी पड़ सकता है। परंतु आपका सहयोग व समझदारी, स्थिति को संभाल लेगी।


स्वास्थ्य- नसों व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रहेगी। अपने खान-पान व दिनचर्या को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3


 


कन्या - पॉजिटिव- आज आपका अधिकतर समय बाहर की गतिविधियों में व्यतीत होगा। कुछ नए लोगों के साथ संपर्क भी स्थापित होंगे। किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर धार्मिक आयोजन में जाने का अवसर प्राप्त होगा। परिजनों से मुलाकात खुशी प्रदान करेगी।


नेगेटिव- परंतु व्यर्थ की मित्रता से दूरी बनाकर रखें क्योंकि इसमें नुकसान के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा। कभी-कभी आपका शंकालु स्वभाव आपके घर-परिवार के लिए चिंता का कारण बन जाता है। संतान के ऊपर अधिक रोक-टोक ना करके उन्हें भी कुछ स्वतंत्रता मिलना आवश्यक है।


व्यवसाय- पारिवारिक व्यवसाय में उन्नति होगी। किसी प्रकार की भी यात्रा को स्थगित ही रखें। क्योंकि आज इससे नुकसान ही होने की आशंका है। अपनी गतिविधियों को दूसरों के समक्ष बयान ना करें। अन्यथा कोई अन्य व्यक्ति इसका फायदा उठा सकता है।


लव- अत्यधिक व्यस्तता के कारण आप परिवार में समय नहीं दे पाएंगे। परंतु जीवन साथी का परिवार की व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग रहेगा।


स्वास्थ्य- एसिडिटी व गैस जैसी समस्या रह सकती है। अत्यधिक गरिष्ठ व तला हुआ खाने भी से बचें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 8


 


तुला - पॉजिटिव- आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भरपूर मेहनत कर रहे हैं, और इसमें आप सफल भी होंगे। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी आपका पूरा ध्यान लगा हुआ है। सगे संबंधियों का भी आपकी इन योजनाओं में भरपूर सहयोग मिलेगा। किसी धार्मिक संस्थान में जाने का अवसर भी मिलेगा।


नेगेटिव- युवा वर्ग जल्दी धनी होने की चाह में किसी भी गलत रास्ते का प्रयोग ना करें। अपनी अत्यधिक उम्मीदों पर कुछ ठहराव लाएं। तथा धैर्य बनाकर अपने कार्यों को संपन्न करते चलें। घर में किसी छोटी सी बात को लेकर बड़ा इश्यू बन सकता है।


व्यवसाय- वर्तमान व्यवसाय से संबंधित कुछ नया करने की कोई योजना बन रही है तो उस पर एक बार फिर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। अनिर्णय की स्थिति में स्वजनों की राय अवश्य लें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को कार्य से संबंधित कोई तनाव उत्पन्न हो सकता है।


लव- जीवनसाथी का सहयोग आपके कई कार्यों में सहायक रहेगा। तथा घर का वातावरण भी अनुशासित और मर्यादित बना रहेगा।


स्वास्थ्य- किसी प्रकार की चोट लगने या एक्सीडेंट होने की आशंका लग रही है वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आज आप किसी भी कार्य को अपनी चाणक्य नीति द्वारा संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। आर्थिक स्थिति और भी बेहतर बनेगी। राजनीतिक व्यक्तियों के साथ संबंध आपके लिए नई उपलब्धिया प्रदान करेंगे। इन संबंधों का भरपूर फायदा उठाना आपकी क्षमता पर निर्भर करता है।


नेगेटिव- बीती हुई पुरानी बातों से संबंधित कोई मुद्दा दोबारा उठ सकता है। जिसकी वजह से तनाव के अतिरिक्त और कुछ हासिल नहीं होने वाला। अपने गुस्से व उत्तेजना पर काबू रख कर सहज तरीके से काम करें।


व्यवसाय- गवर्नमेंट से संबंधित व्यवसाय में गति आएगी। थोड़ा बहुत अगर उतार-चढ़ाव आता है तो व्यथित ना होकर अपनी कार्य संबंधी कमिंयों में सुधार लाएं। घर के बड़े बुजुर्गों व वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग आपकी कई समस्याओं का हल निकालने मे सहायता करेगा।


लव- पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा। घर के सदस्य अपनी-अपनी व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे।


स्वास्थ्य- गर्मी जनित कोई त्वचा संबंधी दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। हाइजीनिक रहना अति आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3


 


धनु - पॉजिटिव- आपका आदर्शवादी तथा मर्यादापूर्ण स्वभाव समाज में आपका मान-सम्मान बनाकर रखता है। आपका ध्यान अध्यात्म संबंधी किसी बात को गहराई में जानने के लिए उत्सुक रहेगा। और इससे आपको आत्मिक खुशी भी प्राप्त होगी।


नेगेटिव- संतान का नकारात्मक प्रभाव तथा गतिविधियां परेशानी का कारण बन सकते हैं, इसलिए उन पर नजर रखना अति आवश्यक है ताकि समय रहते स्थितियां काबू में आ जाएं। आय के साधन बने रहेंगे परंतु मंद गति से।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। साथ ही स्वजनों का सहयोग भी आपके कार्यों में सहायक रहेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों की तरक्की के लिए ग्रह स्थितियां बहुत ही अनुकूल बनी हुई है। इनका सदुपयोग करें।


लव- स्वजनों से बहुत अधिक उम्मीदें रखना आपके लिए थोड़ी परेशानी उत्पन्न कर सकता है। विवाहेत्तर संबंध से पारिवारिक जीवन में कुछ हलचल होगी इसलिए सावधान रहें।


स्वास्थ्य- किसी प्रकार की एलर्जी के इन्फेक्शन की संभावना लग रही हैं। मौसमी वातावरण से अपना बचाव रखें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9


 


मकर - पॉजिटिव- प्रत्येक कार्य को करने से पहले उसका योजनाबद्ध तरीके से विचार विमर्श करना आपके लिए सहायक सिद्ध होगा। विदेश जाने के उत्सुक व्यक्तियों के लिए शुभ सूचना प्राप्त होगी। टेक्निकल एजुकेशन से जुड़े विद्यार्थियों कोई उपलब्धि प्राप्त हो सकते हैं।


नेगेटिव- परंतु कभी-कभी बहुत अधिक सोच-विचार करने में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हाथ से निकल सकती है। इसलिए उन्हें क्रियान्वित करने में भी अपना ध्यान केंद्रित रखें। दिमाग पर अधिक जोर देने का असर आपकी नींद पर भी पड़ेगा। और घर में भी किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है।


व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी जो बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं। उसमें प्रयासरत रहें, आपको सफलता प्राप्त होगी। युवा वर्ग किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्यों में सफल रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने कार्यों के प्रति उचित परिणाम ना मिलने से कुछ परेशान रहेंगे।


लव- घर की समस्याओं को लेकर पति-पत्नी के बीच तकरार हो सकती है। परंतु आज बैठकर सुलझाने से समस्याएं जल्दी काबू में भी आ जाएंगी।


स्वास्थ्य- एलर्जी व गुप्त रोग होने की आशंका लग रही है। हाइजीनिक रहें और अपना इलाज ठीक से करवाएं।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


कुंभ - पॉजिटिव- आप रोजमर्रा की दिनचर्या से उबकर अपनी कलात्मक व खेलकूद संबंधी रूचियों में समय व्यतीत करेंगे। जिससे आपको खुशी मिलेगी और एक नई ऊर्जा अपने अंदर महसूस करेंगे। अधिकतर समय घर से बाहर व्यतीत होगा।


नेगेटिव- परंतु इस सबके साथ-साथ घर की व्यवस्था पर भी ध्यान देना अति आवश्यक है। क्योंकि आपके लापरवाही बच्चों को भी अपनी पढ़ाई से भटका सकती है। और अपने नजदीकी संबंधियों के साथ भी संबंध मधुर बनाकर रखने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- व्यवसाय में आपके संपर्क सूत्रों व मार्केटिंग से नए अनुबंध प्राप्त होंगे। तथा आर्थिक स्थिति भी अधिक बेहतर होगी। साझेदारी से जुड़े काम में किसी प्रकार की अनबन उत्पन्न हो सकती है।


लव- पति-पत्नी दोनों अपने अपने कार्यों में व्यस्तता के कारण एक दूसरे को समय नहीं दे पाएंगे। इसका असर घर के वातावरण को भी दूषित कर सकता है। प्रेम संबंधों में भी ना कामयाबी रहेगी।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम व गला खराब जैसी समस्या रह सकती है। थायराइड की भी समस्या बढ़ सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5


 


मीन - पॉजिटिव- भाग्य की अपेक्षा कर्म पर विश्वास करना आपको उपलब्धियां प्रदान करेगा। जिससे आपका भाग्य स्वतः ही मजबूत हो जाएगा। आय के स्रोत प्रशस्त होंगे। घर में मौजमस्ती व मनोरंजन भरा वातावरण रहेगा। घर की सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है।


नेगेटिव- अपने क्रोध व जिद पर काबू रखना अति आवश्यक है। मामा पक्ष के साथ भी आपके संबंधों में खटास उत्पन्न हो सकती है। अतः संबंधों को खराब होने से बचाना आपका दायित्व है।


व्यवसाय- पब्लिक डीलिंग व एजुकेशन से संबंधित व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी। आप अपनी बौद्धिक क्षमता द्वारा किसी भी कार्य को सुचारु रुप से करने में सक्षम रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज कार्य की अधिकता के कारण कुछ तनाव रहेगा।


लव- जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। परंतु आप घर और व्यवसाय दोनों में संतुलन बनाकर रखेंगे जिसकी वजह से घर का माहौल खुशहाल बना रहेगा।


स्वास्थ्य- पित्त संबंधी समस्या जैसे एसिडिटी और गैस आदि रह सकती हैं। संयमित खानपान व दिनचर्या रखें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1


 


जिनका आज जन्म दिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है।


 


अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27   


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 


 


शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


बुधवार, 26 अगस्त 2020

तारक मेहता को मिल गई नई अंजलि भाभी

मुंबई तारक मेहता की पत्‍नी अंजली मेहता के किरदार में नजर आने वाली नेहा मेहता और रोशन सिंह सोढ़ी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से खुद को अलग कर ल‍िया है. नेहा मेहता को एक्‍ट्रेस सुनैना फौजदार और सोढ़ी को एक्‍टर बलविंदर स‍िंह सूरी ने र‍िप्‍लेस कर द‍िया है और इन दोनों ही नए एक्‍टर्स ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी हैl


नेहा मेहता की जगह इस शो में लेने वाली सुनैना फौजदार का कहना है कि वह इस बात से काफी खुश हैं क‍ि वह इस सीरियल से जुड़ी हैंl


सैयद जफर इस्लाम होंगे भाजपा के उत्तर प्रदेश के राज्यसभा प्रत्याशी

नई दिल्ली lबीजेपी ने यूपी से राज्यसभा उप-चुनाव के लिए सैयद जफर इस्लाम को बनाया उम्मीदवार


दिल्ली-देहरादून हाईवे और गंगनहर पटरी पर जल्द बनेगी पुलिस चौकिया

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे और गंगनहर पटरी पर सर्दियों में कई घटनाएं होती रही हैं। ऐसी वारदातों को रोकने की योजना के तहत गाजियाबाद से लेकर उत्तराखंड बॉर्डर तक कम से कम 20 चौकी और पुलिस बूथ बनाने की योजना है।


इसके लिए मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में जमीन की तलाश भी शुरू हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर भी सरकारी जमीन का कुछ हिस्सा पुलिस चौकियों के लिए हाईवे और गंगनहर पर देने की बात कही गई है। पहले से मौजूद चौकियों के बीच इन पुलिस चौकी और नए बूथ को बनाने की योजना है। मुजफ्फरनगर से लेकर उत्तराखंड बॉर्डर तक भी पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी। गंगनहर पटरी पर भी इसी तरह से प्लानिंग की जा रही है। इन इलाकों के थाना प्रभारियों से जानकारी करते हुए पहले स्पॉट चिह्नित होंगे और इसके बाद पुलिस चौकी या बूथ बनेंगे।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी वह एसडीम खतौली ने किया कोविड-19 हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा, एसडीएम खतौली इंदुकान्त द्विवेदी और मंसूरपुर थानाध्यक्ष मनोज चाहल के साथ कोविड 19 हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में प्राचार्य डॉ कीर्ति गोस्वामी के साथ समीक्षा बैठक करते हुए। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पेशेंट का शानदार उपचार जारी है, आज भी मेडिकल कॉलेज से 35 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं,। अब तक कुल 1226 संक्रमित मेडिकल कॉलेज से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।


4 दिन से लापता ए टू जेड कॉलोनी निवासी युवक का शव खतौली गंग नहर से बरामद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l खतौली थाना इलाके के दूधली गाँव के सामने से गोताखोरों की मदद से गंग नहर से शव बरामद।


जानकारी के अनुसार विगत 4 दिन पूर्व मुज़फ्फरनगर ए टू जेड कालोनी निवासी ने गंग नहर में रात्रि के समय छलांग लगा दी थी जिससे उसकी गंग नहर में डूबने से मौत हो गयी थी।


तभी से परिजनों ने गंग नहर में तलाश जारी रखी हुई थी।


यूपी सरकार ने एक बार फिर से खारिज की लॉक डाउन की ख़बरें

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l सोशल मीडिया पर दिन भर यूपी में एक बार फिर से कम्प्लीट लॉकडाउन लगाने की चल रही खबरों को सरकार ने अफवाह बताया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कम्प्लीट लॉकडाउन लगाने के बारे में अफवाह फैलाई जा रही है। उन्हाेंने कहा कि ऐसी किसी भी खबर पर ध्यान ना दें। 


मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बढ़ते कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि जिला प्रशासन बिना जरूरी काम के घूमने वालों, चाय-पान की दुकान पर भीड़ लगाने वालों पर नियंत्रण करने में नाकाम रहा। तमाम उपायों के बावजूद कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए कोर्ट ने कहा था कि हमारी राय में लॉकडाउन से कम कोई उपाय संक्रमण रोकने में कारगर साबित नहीं होगा। परिणाम के लिए हमें चयनित तरीके से सबकुछ बंद करना होगा ताकि बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों को उनके घरों के भीतर रहने के लिए विवश किया जा सके। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने क्वारंटीन सेंटरों व अस्पतालों की हालत सुधारने की जनहित याचिका पर दिया था । कोर्ट ने कहा था कि सुरक्षा बल की कमी के कारण हर गली में पुलिस पेट्रोलिंग नहीं की जा सकती। बेहतर है कि लोग स्वयं ही घरों में रहें। जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...