गुरुवार, 27 अगस्त 2020

राज्यसभा में बहुमत के लिए उत्तर प्रदेश होगा बीजेपी का गढ़

नई दिल्ली l संसद के ऊपरी सदन में बीजेपी  और एनडीए का समीकरण उत्तर प्रदेश बदलने जा रहा है. यूपी के के सहारे पहली बार राज्यसभा में एनडीए अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार करने जा रही है. अब तक महत्वपूर्ण बिल के लिए बीजेपी को राज्यसभा में दूसरी विपक्षी पार्टियों पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन सितम्बर में होने वाले राज्यसभा के एक सीट और नवंबर में होने वाले 10 सीटों से राज्यसभा में सियासी आंकड़ा पूरी तरह बदल जाएगा. एक तरफ जहां ऊपरी सदन में बीजेपी की ताकत सबसे ज्यादा बढ़ जाएगी, वहीं एनडीए के पास पर्याप्त बहुमत का आंकड़ा होगा.


 


उत्तर प्रदेश में 11 सितम्बर को राज्यसभा के एक सीट पर चुनाव होने वाले हैं. अमर सिंह के निधन से ये सीट खाली हुई है. बीजेपी ने इस सीट के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद ज़फर इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है. ज़फर इस्लाम पेशे से बैंकर रहे हैं, आर्थिक मामलों के जानकार हैं. मुस्लिम और युवा चेहरे के तौर बीजेपी के अंदर ज़फर इस्लाम ने अपनी पहचान बनाई है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के संख्या बल को देखें तो ये सीट बीजेपी निर्विरोध जीत लेगी, यानी ज़फर इस्लाम का राज्यसभा जाना तय है.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...