गुरुवार, 27 अगस्त 2020

ग्राम पंचायतों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा

टीआर ब्यूरो l


 


मुजफ्फरनगर l जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के कार्यालय आदेश के अनुसार प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर समस्त ग्राम पंचायतों में चूने एवं कीटनाशकों तथा एन्टीलार्वा का छिड़काव तथा सैनीटाइजेशन व फोगिंग की व्यवस्था कराते हुए जल भराव न होने, जल निकासी की समुचित व्यवस्था कराने, ठोस अपशिष्ट को डम्पिंग स्थल तक पहुंचाने इत्यादि सहित साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हेाने बताया कि अपने विकास खण्ड के अन्तर्गत सम्मिलित समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 28 अगस्त 2020 (दिन-शुक्रवार) को विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर चूने एवं कीटनाशकों तथा एन्टीलार्वा का छिड़काव तथा सैनीटाइजेशन व फोगिंग, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट को डम्पिंग स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था कराते हुए साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बरतने पर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...