गुरुवार, 27 अगस्त 2020

यूरिया घोटाले में तीन कर्मचारी सस्पेंड, पांच निजी बिक्री केंद्रों के लाइसेंस भी निलंबित

मुजफ्फरनगर। यूरिया घोटाले प्रकरण में एआर कॉपरेटिव योगेन्द्र पाल सिंह ने सहकारी समिति के तीन कमज़्चारियों को सस्पेंड किया है। वहीं जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने पांच निजी बिक्री केन्द्रों के लाइसेंस को निलम्बित किया है। 


यूरिया घोटाले की जांच में आरोपियों को बचाने का बडा खेल किया गया। एक बडा अधिकारी उक्त रिपोटज़् से संतुष्ट नहीं हुआ और उन्होंने मौखिक रूप से आपत्ति भी दर्ज की। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने इस मामले को बडी गंभीरता से लिया। यूरिया प्रकरण की गोलमाल रिपोटज़् पर डीएम सख्ती से पेश आयी तो अधिकारी हरकत में आ गए। एआर कॉपरेटिव ने कार्रवाई करते हुए ककरौली किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी अमित कुमार, मोरना किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी तेजपाल और सीकरी साधन सहकारी समिति के कमज़्चारी महीपाल सिंह को सस्पेंड किया है। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि पवार खाद भंडार तितावी, चौधरी एग्रो एंजेसी चरथावल, एग्रो जक्शन चरथावल, गोयल खाद भंडार शाहपुर और किसान खाद खतौली निजी बिक्री केन्द्रों के लाइसेंस का निलम्बित किया है। कृषि अधिकारी ने बताया कि इन निजी बिक्री केन्द्रों ने समितियों से भी यूरिया लिया है। वहीं बीस किसानों की सूची में इनकी भी भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि वितरण को सहीं किया गया है, लेकिन वितरण प्रक्रिया गलत अपनाई गई है। तीन सहकारी समितियों के कमज़्चारियों को सस्पेंड किया गया है। वहीं पांच निजी बिक्री केन्द्रों के लाइसेंस को निलम्बित किया गया है। इन केन्द्रों पर सामान की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक भी लगाई गई है। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि केन्द्र सरकार से आयी बीस किसानों की सूची में कर्मचारी महिपाल और अमित कुमार का नाम शामिल है। अमित कुमार ककरौली किसान सेवा सहकारी समिति और महीपाल सिंह सीकरी साधन सहकारी समिति का कमज़्चारी है। इन्होंने किसान बनकर अपना अगूठा लगाकर यूरिया लिया है। उन्होंने बताया कि यूरिया के सबसे अधिक बैग कर्मचारी महिपाल के नाम दजज़् है। महिपाल ने करीब 2040 बैग यूरिया और अमित ने करीब 863 बैग यूरिया लिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...