शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

दिव्या काकरान को कल मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

 


मुजफ्फरनगर I जिले के पुरबालियान गांव की बेटी और देश में 68 किलोग्राम वर्ग में सर्वश्रेष्ठ महिला पहलवान दिव्या काकरान को शनिवार को खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन अवार्ड प्रदान किया जाएगा। दिव्या के पिता सूरज पहलवान ने अर्जुन अवार्ड के लिए स्पेशल रुप से पहने जाने वाले लाल ब्लेजर (कोट) के साथ दिव्या की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान के निवासी सूरज पहलवान की बेटी दिव्या काकरान ने गोल्डकोस्ट में 2018 में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों और जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में देश को कांस्य पदक दिलाया था। उसने इसी वर्ष फरवरी में लॉक डाउन से पहले सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में 68 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक देश को दिलाया था। दिव्या काकरान इस समय 68 किलोग्राम वर्ग में देश की नंबर एक महिला पहलवान है। दिव्या राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 53 बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है। अर्जुन अवॉर्ड के लिए सरकार ने 18 अगस्त को खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की थी जिसमें दिव्या काकरान को भी अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया था। प्रत्येक वर्ष खेल दिवस पर 29 अगस्त को राष्ट्रपति अर्जुन अवार्ड व खेल रत्न अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड प्रदान करते हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं मुजफ्फरनगर के सांसद संजीव बालियान, प्रदेश के राज्यमंत्री एवं नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर दिव्या काकरान व उसके पिता सूरज पहलवान को बधाई दी है। क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव पुरबालियान की निवासी दिव्या काकरान को अर्जुन अवार्ड मिलने जा रहा है। यह उनके लिए भी गौरव का क्षण है। उन्होंने आशा जताई कि एक दिन दिव्या काकरान देश को ओलंपिक में भी पदक जरूर दिलाएगी। दिव्या के पिता सूरज पहलवान ने बताया कि दिव्या काकरान इस समय ओलंपिक खेल की तैयारियों में जुटी है उसका सपना देश को ओलंपिक कुश्ती में पदक दिलाने का है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...